/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png StreetBuzz सम्भल जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर असदुद्दीन ओवैसी व महमूद मदनी के बयान पर सम्भल के उलेमा की प्रतिक्रिया Sambhal
सम्भल जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर असदुद्दीन ओवैसी व महमूद मदनी के बयान पर सम्भल के उलेमा की प्रतिक्रिया

संभल। जमीयत उलेमा ए हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद मदनी ने सम्भल की जामा मस्जिद के सर्वे पर दिए गए बयान पर सम्भल के उलेमा मौलाना मोहम्मद मियां ने कहा कि 1991 में यह फैसला आ चुका है पार्लियामेंट में यह कानून मौजूद है 1947 में धार्मिक स्थलों में कोई बदलाव नहीं होगा, जो लोग इसमें तब्दीली पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं कानून का सहारा लेकर अपने बुरे मकसद को पूरा करना चाह रहे हैं वो मुल्क की आबोहवा को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं ।

हमें कानून और सुप्रीम कोर्ट के फैसलों को मनाना चाहिए उस सिलसिले में लोगों के बीच भ्रम पैदा करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए कानून से ऊपर कोई चीज नहीं है कानून की बुनियाद पर कोई भी धर्मस्थल जो 1947 में किसी भी धर्म के पास था उसे बदलने का कोई मौका नहीं है जो लोग गलत मुकदमे कायम करके लोगों के बीच नफरत पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए।

वही एआइएमआइएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के जामा मस्जिद पर हुए सर्वे को लेकर दिए गए बयान पर कहा कि हमारे मुल्क की राजनीति अच्छी नहीं है राजनीति से लोगों के धार्मिक जज्बात उभार कर अपने पक्ष में करने की कोशिश करते हैं राजनेताओं को मुल्क से नफरत को खत्म करके मोहब्बत पैदा करने वाले बयान देने चाहिए। इस मुल्क में सबको मिलजुल कर रहना चाहिए ऐसा कोई बयान नहीं देना चाहिए जिससे आपस में नफरत और दूरी पैदा हो।

किसान महापंचायत को सफल बनाने के लिए जन जागरण बैठक का आयोजन

संभल । भारतीय किसान यूनियन (बी आर एस एस) द्वारा ग्राम - सैंडा उर्फ सेहरा में जन जागरण बैठक का आयोजन किया गया ! बैठक की अध्यक्षता डॉ धीरेंद्र त्यागी तथा संचालन सत्येंद्र चौधरी ने किया ! युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप शर्मा द्वारा सुभाष चाहल को जिला प्रभारी संभल नियुक्त किया गया ।

बैठक में बोलते हुए जिला अध्यक्ष संभल कामेन्द्र चौधरी ने 25 तारीख को टोकरा पट्टी में होने वाली पंचायत में भारी संख्या में पहुंचकर किसान महापंचायत को सफल बनाने का आह्वान किया ।बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष संभल बृजपाल सिंह, युवा ब्लॉक अध्यक्ष डॉ. आजम, युवा ब्लॉक उपाध्‍यक्ष कन्‍हैया प्रजापति, पवांसा ब्लॉक अध्‍यक्ष प्रवेंद्र यादव, ब्लॉक उपाध्‍यक्ष नितिन कुमार, युवा तहसील उपाध्‍यक्ष अरमान अल्वी, दिनेश चौधरी, जोगेंद्र चौधरी, हरवेंद्र सिंह, मोंटी पधान, सेवक सैनी, धर्मेन्द्र यादव, साबिर अली, उदल सिंह आदि लोग उपस्थित रहे ।

विश्व दिव्यांग दिवस की जानकारी सभी लोगों को दी गई

संभल । राष्ट्रीय दिव्यांग एव महिला शक्तिकरण विकास फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद कासिम की अध्यक्ष में एक बैठक का आयोजन किया गया बैठक गाओ कमालपुर चनोरा में की गई जिसमें जिला अध्यक्ष नत्थू सैनी ने कहा कि हमारे दिव्यांगों की सरकार मांगे पूरी करें और विक्रम सिंह ने कहा कि सरकार दिव्यांगों की 1000 से पेंशन बड़ा कर 5000 पेंशन सरकार दें मंडल अध्यक्ष अशरफ ने कहा सरकार हमारे दिव्यांगों का राशन कार्ड और आयुष्मान कार्ड और बिजली फ्री सरकार करें जैसे बेरोजगारी हट सके और राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद कासिम ने कहा कि हम 19 सूत्र मांगे 3 दिसंबर को सरकार से मांगे पुरी के लिए हर साल की तरह अबकी बार भी प्रोग्राम और रेली निकालेंगे जिसे सरकार हमारे बेरोजगार दिव्यांगों की मांगे पूरी कर सकें नई तहसील से चौधरी सराय होकर नई तहसील रेली आएगी और वहां पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। नत्थू सैनी अशरफ विक्रम राठौड़ वारिस अली रशीद विजय वीर गजेन्द्र सिंह अजय सैनी अजय ठाकुर विजय वीर गरम हरिश्चंद्र सावित्री नन्नु बबिता माया कलावती आदी लोग मौजुद रहे।

जिला अस्पताल में ओटोलरींगोलॉजिस्ट की तैनाती की मांग

संभल।आजाद अधिकार सेना ने मरीजों की परेशानी को देखते हुए संयुक्त जिला चिकित्सालय में ओटोलरींगोलॉजिस्ट (ईएनटी डॉक्टर) की मांग को लेकर एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम संबोधित सीएमएस को सौंपा है।

बुधवार को आजाद अधिकार सेना के कार्यकर्ताओ ने प्रदेश महासचिव खिजर गौस के नेतृत्व में जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचे। जहां पहुंचकर उन्होंने एक ज्ञापन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम सीएमएस राजेन्द्र सिंह को सौंपकर ओटोलरींगोलॉजिस्ट (ईएनटी डॉक्टर) की मांग की है।

ज्ञापन में कहा गया कि सम्भल नगर में स्थित जिला चिकित्सालय में ओटोलरींगोलॉजिस्ट (ईएनटी डॉक्टर) न होने के कारण मरीज को अपना उपचार कराए बगैर जिला चिकित्सालय से वापस लौटना पड़ रहा है जबकि जिला चिकित्सालय में सैकड़ो की संख्या में नगर व ग्रामीण क्षेत्र के मरीज अपना उपचार करने आते हैं जिला अस्पताल में ओटोलरींगोलॉजिस्ट (ईएनटी डॉक्टर) की उत्तर प्रदेश सरकार से मांग करते हुए आम जनमानस के हित को देखते हुए जल्द तैनाती की मांग की है। इस दौरान ज्ञापन देने वालों में ज़रीफ़, नौशाद शेख, शहरोज, फैजान, रागिब हुसैन, कृष्ण पाल आदि लोग मौजूद रहे।

संभल में जामा मस्जिद के सर्वे का काम पूरा, पुलिस बल की मौजूदगी में हुआ सर्वे

संभल में जामा मस्जिद के सर्वे का काम पूरा हो गया है करीब दो घंटे सर्वे हुआ है कि ये शुरुआती सर्वे है, आवश्यकता होने पर दोबारा सर्वे होगा। संभल की जामा मस्जिद परिसर में कल सर्वे शुरु हुआ करीब दो घंटे सर्वे की कार्यवाही चली। हिंदू पक्ष की ओर से अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने सिविल जज सीनियर डिवीजन न्यायालय में रिट दायर कर जामा मस्जिद को हरिहर मंदिर बताते हुए सर्वे की मांग की थी।

कोर्ट ने सर्वे का आदेश दिया जिसके बाद कोर्ट कमिश्नर की मौजूदगी में दोनों पक्ष मस्जिद परिसर में पहुंचे जहां सर्वे हुआ।करीब दो घंटे बाद सभी मस्जिद से बाहर आ गए तथा डीएम ने आज का सर्वे पूरा होने की बात कही वहीं आवश्यकता होने पर दोबारा सर्वे कराने की बात कही है।

वहीं मौके जामा मस्जिद के अंदर और बाहर भारी संख्या में अतिरिक्त लोगों के पहुंच जाने की बात कही है। संभल की जामा मस्जिद को हिन्दू मंदिर का दावा करने के बाद मस्जिद में एडवोकेट कमिश्नर ने सर्वे किया जिसके बाद एडवोकेट विष्णु शंकर जैन ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि आज माननीय सिविल जज सीनियर संभल के ऑर्डर पर एडवोकेट कमिश्नर द्वारा कार्यवाही शुरू हुई क्या क्या मिला वो नहीं बता सकता लेकिन वहां जो माहौल बनाया गया वो सही नहीं था वहां सिर्फ सिर्फ फोटोग्राफर और कैमरा मेन अंदर गए जिलाधिकारी, एसपी और प्रशासन की टीम मौजूद थी मस्जिद कमेटी के लोग बहुत ज्यादा मात्रा में थे दोनों पक्ष सर्वे के दौरान मौजूद थे दोनों पक्षों की मौजूदगी में फोटोग्राफी ओर वीडियो ग्राफी हुई आज एक डेढ़ घंटे का सर्वे हुआ अभी कोर्ट के ऑर्डर की लीगल प्रक्रिया चल रही है इस पर कुछ भी नहीं बोलूंगा आगे भी सर्वे होगा प्रशासन पूरा सहयोग कर रहा है।

इस विषय में जानकारी देते हुए डीएम राजेंद्र पेंसिया ने बताया कि जो ऑर्डर था उसमें सर्वे एडवोकेट कमिश्नर ने किया वादी भी उपस्थित थे प्रतिवादी भी कमेटी के सदस्य उपस्थित थे हम केवल सिक्योरिटी और सुरक्षा उपलब्ध करा रहे थे आज एडवोकेट कमिश्नर ने सर्वे किया है उसकी रिपोर्ट वो कोर्ट में दाखिल करेंगे सर्वे की कार्यवाही अभी तो एक बार पूरी हो गई है यदि लगेगा तो वो कोर्ट के अंदर जायेंगे आगे सर्वे की आवश्यकता पड़ेगी तो आगे करेंगे ।

संभल जियाउर्रहमान बर्क ने कुंदरकी सीट को लेकर दिया बड़ा बयान मुस्लिम वोटर में दुविधा

संभल । यूपी विधानसभा उपचुनाव से एक दिन पहले सम्भल सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने कुंदरकी सीट को लेकर बड़ा बयान दिया है सांसद ने कहा कि मुस्लिम वोटर दुविधा में है ं्रे्रे समेत दूसरे दल मुस्लिमों को गुमराह करने की कोशिश में हैं फिर भी मुसलमान सपा के साथ है। उन्होंने कहा कि चुनाव में मुस्लिम महिलाओं की बेपर्दगी न हो वहीं कहा कि पुलिस को आईडी चैक करने का कोई अधिकार नहीं है।

कुंदरकी सीट पर उन्होंने मुस्लिम वोटर को बड़ी दुविधा में बताया। ं्रे्रे समेत दूसरे दलों पर मुसलमानों को गुमराह करने का आरोप लगाया बाबजूद उन्होंने मुसलमानों को सपा के साथ होने का भरोसा जताया है। वहीं पुलिस को आगाह करते हुए कहा कि मुस्लिम महिलाओं की बेपर्दगी न हो पुलिस को आईडी चैक करने का कोई अधिकार नहीं है। छत्तीसगढ़ में जुमे की नमाज के बाद होने वाली तकरीर का वक्फ बोर्ड अध्यक्ष से एप्रूवल लेने के आदेश पर कहा कि मस्जिद की तकरीर के लिए मुसलमान किसी का मोहताज नहीं है।

सम्भल के उलेमा ने छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष पर हमला

छत्तीसगढ़ में जुमे की नमाज में होने वाली तकरीर के अप्रूवल के कानून पर सियासी घमासान शुरु हो गया है सम्भल के मौलाना ने इसे संविधान विरोधी बताया है मौलाना ने कहा है मस्जिद से सियासी तकरीर नहीं होती उन्होंने इसे जुल्मज्यादती बताते हुए छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष पर हमला बोला है।

यहां पहले आपको बताते चलें कि आखिर पूरा मामला है क्या?दर असल छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सलीम रजा ने मस्जिद में जुमे की नमाज में होने वाली तकरीर का अप्रूवल लेने का आदेश दिया है मस्जिदों से सियासी तकरीर का आरोप है। वहीं वक्फबोर्ड के अध्यक्ष के आदेश का सम्भल के मौलाना वसी अशरफ ने विरोध किया है। उन्होंने आदेश को संविधान विरोधी बताते हुए नए कानून को मानने से इंकार किया है। मौलाना ने कहा कि मस्जिद से सियासी तकरीर नहीं होती मस्जिद से सिर्फ मजहब की बात होती है। पोलियो दवा जैसे जरूरी ऐलान मस्जिद से किए जाते हैं। छत्तीसगढ़ वक्फ ब़ोर्ड के अध्यक्ष ने अपने नंबर बनाने को ये कानून लागू किया है।

खराब स्टील शटर बेचने पर जुर्माना

संभल -दुकान में शटर लगवाना था, निर्माता से संपर्क किया उसने दुकान में शटर लगाया लेकिन शटर अटक अटक कर चल रहा था शिकायत की गई,कोई सुनवाई नहीं हुई मामला जिला उपभोक्ता न्यायालय पहुंचा उपभोक्ता न्यायालय ने शटर की क़ीमत ब्याज व क्षतिपूर्ति सहित वापस करने का आदेश सुना दिया।

उपभोक्ता मामलों के वरिष्ठ अधिवक्ता देवेंद्र वार्ष्णेय के अनुसार बड़ा बाजार चंदौसी के बाबा संस के प्रोपराइटर ने अपनी दुकान में शटर लगवाने के लिए मैसर्स बालाजी स्टील फर्नीचर मोहल्ला पीर चंदौसी के स्वामी से वर्ष 2021 के अप्रैल माह में संपर्क किया मैसर्स बालाजी के स्वामी ने शटर की कीमत 53,100/-बताई था शटर लगाई 16,756/- के भी बताए गए उपभोक्ता ने शटर के कीमत व लगाने की कीमत अदा करके अपनी दुकान में स्टील का ऑटोमैटिक शटर लगवाया शटर की 5 वर्ष की वारंटी बताई गई थी लेकिन शटर में निर्माण संबंधी दोष थे शटर अटक अटक कर चल रहा था ।

शटर की स्टील काफी कमजोर थी शटर बार बार नीचे आ रहा था शटर से जुड़ी मोटर भी बंद हो जाती थी शटर लटका रहता था दुकान बंद नहीं हो पाती थी विक्रेता से शिकायत की गई सुनवाई नहीं हुई उपभोक्ता अपने मामले को अधिवक्ता देवेंद्र वार्ष्णेय के माध्यम से उपभोक्ता न्यायालय ले गया लेकिन विक्रेता ने कोई जवाब न्यायालय में दाखिल नहीं किया जिस पर उपभोक्ता आयोग ने शटर के फोटो आदि का अवलोकन कर मैसर्स बालाजी स्टील फर्नीचर, चंदौसी के प्रोपाइटर को आदेश दिया कि वह शटर की कीमत रुपए 69,856/- व उस पर 7 प्रतिशत ब्याज व रुपए 15000/क्षतिपूर्ति सहित उपभोक्ता को अदा करे।

कबूतरबाजी करना पड़ा महंगा , अदा करनी होगी क्षतिपूर्ति

संभल -दुबई के रेस्टोरेंट सैफ की नौकरी दिलाने का वायदा किया ,1 लाख 25 रुपए हड़पे,फिर वर्क वीजा के बजाय टूरिस्ट वीजा पर संयुक्त अरब अमीरात भेज दिया, वहां पर बाथरूम की सफाई कराई गई, शिकायत करने पर भी कोई सुनवाई नहीं हुई,परिजनों के हस्तक्षेप पर वापस आया और अदा धनराशि वापस करने की मांग की लेकिन धनराशि अदा नहीं की गई जिस पर जिला उपभोक्ता आयोग ने शिकायत करने पर आयोग ने 1 लाख 75 ब्याज सहित उपभोक्ता को वापस करने के आदेश दे दिए

वरिष्ठ अधिवक्ता देवेंद्र वार्ष्णेय के अनुसार मंगलपुरा सराय तरीन जिला संभल निवासी जयकश्मीर पुत्र जयप्रकाश ने वर्ष 2023 के अगस्त माह मे मोहम्मद नूर प्रोपाइटर अलनूर एसोसिएट जोया रोड, संभल द्वारा प्रकाशित विज्ञापन को पढ़ा जिसमें उसने दुबई,शारजाह में रेस्टोरेंट में कार्य करने हेतु सैफ की भर्ती हेतु आवेदन मांगे वादी उपभोक्ता ने भी बेरोजगार होने के कारण होटल मे काम दिलाने हेतु उक्त ट्रैवल एजेंट से संपर्क किया उसने रुपए 1 लाख 25 रुपए की मांग की और कहा कि वह उसे दुबई में कार्य करने हेतु वर्क वीजा दिल देगा होटल में सैफ का कार्य करना होगा रुपए लेकर ट्रैवल एजेंट ने उपभोक्ता को संयुक्त अरब अमीरात भेज दिया लेकिन वहां उसे रसोइए का कार्य न देकर बॉथरूम की सफाई के काम पर लगा दिया।

पासपोर्ट लेकर रख लिया गया शिकायत करने पर शीघ्र ही उचित जॉब दिलाने का आश्वाशन दिया गया लेकिन 30 दिन अवधि समाप्त होने पर ज्ञात हुआ कि ट्रैवल एजेंट ने उपभोक्ता को वर्क वीजा न दिलाकर टूरिस्ट वीजा पर दुबई भेजा और परेशान होकर उपभोक्ता अतिरिक्त दिन दुबई में रहने की पेनल्टी 1785 दिरहम देकर फ्लाइट लेकर वापस लौटा और वापस आकर उपभोक्ता ने उक्त समस्त प्रकरण से ट्रैवल एजेंट को बताकर धनराशि वापस मांगी तो ट्रैवल एजेंट ने अभद्र व्यवहार करते हुए धनराशि वापस करने से इनकार कर दिया जिस पर उपभोक्ता ने उपभोक्ता मामलों के वरिष्ठ अधिवक्ता देवेंद्र वार्ष्णेय के माध्यम से जिला उपभोक्ता आयोग संभल में वाद आयोजित किया नोटिस प्राप्त करने के उपरांत भी ट्रैवल एजेंट ने अपना जवाब दाखिल नहीं किया जिस पर उपभोक्ता आयोग ने मोहम्मद नूर प्रोपाइटर अलनूर एसोसिएट जोया रोड, संभल को आदेश दिया कि वह दो माह के अंदर उपभोक्ता को रुपए 1 लाख 76 हजार 500 व उस पर 7 प्रतिशत ब्याज वादी को अदा करे

व रुपए 60 हजार वाद व्यय व क्षतिपूर्ति हेतु अदा करे समय पर धनराशि अदा ना करने पर ब्याज की दर 9 प्रतिशत मानी जाएगी।

अशरफ हामिदी को सर्वसम्मति से शाही ईदगाह संभल का इमाम नियुक्त होने पर उन्हे मुबारकबाद दी

संभल जामिया अशरफिया यूनिवर्सिटी मुबारकपुर आजमगढ़ के उस्ताद हजरत मुफ्ती जाहिद अली सलामी साहब ने पूर्व शाही इमाम ईदगाह मौलाना सुलैमान अशरफ हामिदी रह0 के निवास पहुंचकर उनके इंतेकाल पर घर वालों से ताजियत पैश की और गहरे दुख का इजहार किया ।

कहा कि मुस्लिम कौम ने एक परहेजगार सच्चा रहनुमा खो दिया मौलाना मरहूम हर वक्त कौम के दबे कुचले लोगों की मदद करते और उनका होंसला बढाते थे कौम के मिल्ली मसाइल पर गहरी नजर रखते और उलामा एवं सामाजिक लोंगों से सलाह मशवरे करके उसका हल तलाशते थे मुफ्ती जाहिद सलामी साहब ने इमाम साहब के बेटे कारी गाजी अशरफ हामिदी को सर्वसम्मति से शाही ईदगाह संभल का इमाम नियुक्त होने पर उन्हे मुबारकबाद दी ।इस मौके पर मौलाना जुबैर मिसबाही मौलाना फैजान अशरफ कारी बुरहान अशरफ कलीम अशरफ सलामी मौहम्मद आरिफ वामिक बैग मौजूद रहे ।