सामुदायिक शौचालयों की हो नियमित साफ सफाई, ताला लटका मिला तो होगी कार्रवाई : डीएम
गोण्डा। सभी निर्मित सामुदायिक शौचालयों को चालू हालत में रखा जाए, उसमें और नियमित साफ सफाई हो, साथ ही ग्रामीण और नगरीय क्षेत्र से निकलने वाले कूड़े को आरआरसी सेंटर पर भेजा जाए इसके लिए जनजागरूकता कार्यक्रम चलाया जाए। उक्त निर्देश जिला स्वच्छता समिति की बैठक में समिति की अध्यक्ष जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा ने सम्बधित अधिकारियों को दिये। मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वच्छता समिति की बैठक आहूत की गई। इसमें कहीं बिंदुओं पर चर्चा की गई।
इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक लगाई जाए साथ ही कूड़े को आरआरसी सेंटर भेजा जाए, जहां पर आरआरसी सेंटर सक्रिय नहीं है उसे सक्रिय किया जाए। डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन किया जाए लोगों को कूड़ा इधर-उधर ना फेंकने के प्रति जागरूक किया जाए। सामुदायिक शौचालय को पूरी तरह से चालू रखा जाए उसमें कोई भी टूट फूट हो तो उसे सही करा लिया जाए। किसी भी सामुदायिक शौचालय पर ताला लटकता ना मिले अन्यथा सम्बन्धित के खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।
जिलाधिकारी ने इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी लाल जी दूबे को निर्देश देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में साफ सफाई पर विशेष बल दिया जाए, ताकि बीमारियों से आम जनमानस को सुरक्षित रखा जा सके और ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति अभियान चलाकर जागरूक करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।जनपद के पांच सबसे अच्छे व्यक्तिगत शौचालय को मिलेगा सम्मान, जनपद के प्रत्येक विकासखण्डों से दो सामुदायिक शौचायलयों को किया जाएगा सम्मानित।
पीएचसी, सीएचसी, स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, एएनएम सेंटर, इत्यादि तक शौचालय की सुलभता सुनिश्चित किया जाना, तथा आवश्यकता अनुसार सीएसआर फंड, एसबीएम फंड, विभागीय फंड का उपयोग कर इसका अनुपालन किया जाना, सैनिटेशन वर्कर को अपवाद स्वरूप विशेष परिस्थिति में सहयोग की व्यवस्था की जाना, तथा इसके लिए कैंप लगाकर उनको विभिन्न सरकारी योजनाओं अंतर्गत लाभान्वित किए जाने की व्यवस्था किया जाना। ग्राम पंचायतों/ विकासखण्डों में तैनात कर्मियों को ओडीएफ की निरंतरता बनाए रखने में आवश्यक सहयोग हेतु को सम्मानित किया जाना आदि के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधानों के साथ समन्वय स्थापित करके ग्रामीणों को जागरूक किया जाए की कूड़े का प्रबंधन जैसे गीला और सूखा कूड़े का निस्तारण अलग, गांव की साफ सफाई व्यवस्था सुदृढ रखी जाए। बैठक का संचालन जिला पंचायत राज अधिकारी के द्वारा किया गया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० रश्मि वर्मा, परियोजना निदेशक चन्द्रशेखर, जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दूबे, जिला कार्यक्रम अधिकारी, समस्त बीडीओ, समस्त एडीओ पंचायत, डीपीएस अभिषेक कुमार, डीसी शलौनी सिंह स्वच्छ भारत मिशन, एडीएम, सहायक लेखाकार स्वच्छ भारत मिशन सुदर्शन त्रिपाठी व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Nov 19 2024, 22:06