/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png StreetBuzz संभल जियाउर्रहमान बर्क ने कुंदरकी सीट को लेकर दिया बड़ा बयान मुस्लिम वोटर में दुविधा Sambhal
संभल जियाउर्रहमान बर्क ने कुंदरकी सीट को लेकर दिया बड़ा बयान मुस्लिम वोटर में दुविधा

संभल । यूपी विधानसभा उपचुनाव से एक दिन पहले सम्भल सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने कुंदरकी सीट को लेकर बड़ा बयान दिया है सांसद ने कहा कि मुस्लिम वोटर दुविधा में है ं्रे्रे समेत दूसरे दल मुस्लिमों को गुमराह करने की कोशिश में हैं फिर भी मुसलमान सपा के साथ है। उन्होंने कहा कि चुनाव में मुस्लिम महिलाओं की बेपर्दगी न हो वहीं कहा कि पुलिस को आईडी चैक करने का कोई अधिकार नहीं है।

कुंदरकी सीट पर उन्होंने मुस्लिम वोटर को बड़ी दुविधा में बताया। ं्रे्रे समेत दूसरे दलों पर मुसलमानों को गुमराह करने का आरोप लगाया बाबजूद उन्होंने मुसलमानों को सपा के साथ होने का भरोसा जताया है। वहीं पुलिस को आगाह करते हुए कहा कि मुस्लिम महिलाओं की बेपर्दगी न हो पुलिस को आईडी चैक करने का कोई अधिकार नहीं है। छत्तीसगढ़ में जुमे की नमाज के बाद होने वाली तकरीर का वक्फ बोर्ड अध्यक्ष से एप्रूवल लेने के आदेश पर कहा कि मस्जिद की तकरीर के लिए मुसलमान किसी का मोहताज नहीं है।

सम्भल के उलेमा ने छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष पर हमला

छत्तीसगढ़ में जुमे की नमाज में होने वाली तकरीर के अप्रूवल के कानून पर सियासी घमासान शुरु हो गया है सम्भल के मौलाना ने इसे संविधान विरोधी बताया है मौलाना ने कहा है मस्जिद से सियासी तकरीर नहीं होती उन्होंने इसे जुल्मज्यादती बताते हुए छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष पर हमला बोला है।

यहां पहले आपको बताते चलें कि आखिर पूरा मामला है क्या?दर असल छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सलीम रजा ने मस्जिद में जुमे की नमाज में होने वाली तकरीर का अप्रूवल लेने का आदेश दिया है मस्जिदों से सियासी तकरीर का आरोप है। वहीं वक्फबोर्ड के अध्यक्ष के आदेश का सम्भल के मौलाना वसी अशरफ ने विरोध किया है। उन्होंने आदेश को संविधान विरोधी बताते हुए नए कानून को मानने से इंकार किया है। मौलाना ने कहा कि मस्जिद से सियासी तकरीर नहीं होती मस्जिद से सिर्फ मजहब की बात होती है। पोलियो दवा जैसे जरूरी ऐलान मस्जिद से किए जाते हैं। छत्तीसगढ़ वक्फ ब़ोर्ड के अध्यक्ष ने अपने नंबर बनाने को ये कानून लागू किया है।

खराब स्टील शटर बेचने पर जुर्माना

संभल -दुकान में शटर लगवाना था, निर्माता से संपर्क किया उसने दुकान में शटर लगाया लेकिन शटर अटक अटक कर चल रहा था शिकायत की गई,कोई सुनवाई नहीं हुई मामला जिला उपभोक्ता न्यायालय पहुंचा उपभोक्ता न्यायालय ने शटर की क़ीमत ब्याज व क्षतिपूर्ति सहित वापस करने का आदेश सुना दिया।

उपभोक्ता मामलों के वरिष्ठ अधिवक्ता देवेंद्र वार्ष्णेय के अनुसार बड़ा बाजार चंदौसी के बाबा संस के प्रोपराइटर ने अपनी दुकान में शटर लगवाने के लिए मैसर्स बालाजी स्टील फर्नीचर मोहल्ला पीर चंदौसी के स्वामी से वर्ष 2021 के अप्रैल माह में संपर्क किया मैसर्स बालाजी के स्वामी ने शटर की कीमत 53,100/-बताई था शटर लगाई 16,756/- के भी बताए गए उपभोक्ता ने शटर के कीमत व लगाने की कीमत अदा करके अपनी दुकान में स्टील का ऑटोमैटिक शटर लगवाया शटर की 5 वर्ष की वारंटी बताई गई थी लेकिन शटर में निर्माण संबंधी दोष थे शटर अटक अटक कर चल रहा था ।

शटर की स्टील काफी कमजोर थी शटर बार बार नीचे आ रहा था शटर से जुड़ी मोटर भी बंद हो जाती थी शटर लटका रहता था दुकान बंद नहीं हो पाती थी विक्रेता से शिकायत की गई सुनवाई नहीं हुई उपभोक्ता अपने मामले को अधिवक्ता देवेंद्र वार्ष्णेय के माध्यम से उपभोक्ता न्यायालय ले गया लेकिन विक्रेता ने कोई जवाब न्यायालय में दाखिल नहीं किया जिस पर उपभोक्ता आयोग ने शटर के फोटो आदि का अवलोकन कर मैसर्स बालाजी स्टील फर्नीचर, चंदौसी के प्रोपाइटर को आदेश दिया कि वह शटर की कीमत रुपए 69,856/- व उस पर 7 प्रतिशत ब्याज व रुपए 15000/क्षतिपूर्ति सहित उपभोक्ता को अदा करे।

कबूतरबाजी करना पड़ा महंगा , अदा करनी होगी क्षतिपूर्ति

संभल -दुबई के रेस्टोरेंट सैफ की नौकरी दिलाने का वायदा किया ,1 लाख 25 रुपए हड़पे,फिर वर्क वीजा के बजाय टूरिस्ट वीजा पर संयुक्त अरब अमीरात भेज दिया, वहां पर बाथरूम की सफाई कराई गई, शिकायत करने पर भी कोई सुनवाई नहीं हुई,परिजनों के हस्तक्षेप पर वापस आया और अदा धनराशि वापस करने की मांग की लेकिन धनराशि अदा नहीं की गई जिस पर जिला उपभोक्ता आयोग ने शिकायत करने पर आयोग ने 1 लाख 75 ब्याज सहित उपभोक्ता को वापस करने के आदेश दे दिए

वरिष्ठ अधिवक्ता देवेंद्र वार्ष्णेय के अनुसार मंगलपुरा सराय तरीन जिला संभल निवासी जयकश्मीर पुत्र जयप्रकाश ने वर्ष 2023 के अगस्त माह मे मोहम्मद नूर प्रोपाइटर अलनूर एसोसिएट जोया रोड, संभल द्वारा प्रकाशित विज्ञापन को पढ़ा जिसमें उसने दुबई,शारजाह में रेस्टोरेंट में कार्य करने हेतु सैफ की भर्ती हेतु आवेदन मांगे वादी उपभोक्ता ने भी बेरोजगार होने के कारण होटल मे काम दिलाने हेतु उक्त ट्रैवल एजेंट से संपर्क किया उसने रुपए 1 लाख 25 रुपए की मांग की और कहा कि वह उसे दुबई में कार्य करने हेतु वर्क वीजा दिल देगा होटल में सैफ का कार्य करना होगा रुपए लेकर ट्रैवल एजेंट ने उपभोक्ता को संयुक्त अरब अमीरात भेज दिया लेकिन वहां उसे रसोइए का कार्य न देकर बॉथरूम की सफाई के काम पर लगा दिया।

पासपोर्ट लेकर रख लिया गया शिकायत करने पर शीघ्र ही उचित जॉब दिलाने का आश्वाशन दिया गया लेकिन 30 दिन अवधि समाप्त होने पर ज्ञात हुआ कि ट्रैवल एजेंट ने उपभोक्ता को वर्क वीजा न दिलाकर टूरिस्ट वीजा पर दुबई भेजा और परेशान होकर उपभोक्ता अतिरिक्त दिन दुबई में रहने की पेनल्टी 1785 दिरहम देकर फ्लाइट लेकर वापस लौटा और वापस आकर उपभोक्ता ने उक्त समस्त प्रकरण से ट्रैवल एजेंट को बताकर धनराशि वापस मांगी तो ट्रैवल एजेंट ने अभद्र व्यवहार करते हुए धनराशि वापस करने से इनकार कर दिया जिस पर उपभोक्ता ने उपभोक्ता मामलों के वरिष्ठ अधिवक्ता देवेंद्र वार्ष्णेय के माध्यम से जिला उपभोक्ता आयोग संभल में वाद आयोजित किया नोटिस प्राप्त करने के उपरांत भी ट्रैवल एजेंट ने अपना जवाब दाखिल नहीं किया जिस पर उपभोक्ता आयोग ने मोहम्मद नूर प्रोपाइटर अलनूर एसोसिएट जोया रोड, संभल को आदेश दिया कि वह दो माह के अंदर उपभोक्ता को रुपए 1 लाख 76 हजार 500 व उस पर 7 प्रतिशत ब्याज वादी को अदा करे

व रुपए 60 हजार वाद व्यय व क्षतिपूर्ति हेतु अदा करे समय पर धनराशि अदा ना करने पर ब्याज की दर 9 प्रतिशत मानी जाएगी।

अशरफ हामिदी को सर्वसम्मति से शाही ईदगाह संभल का इमाम नियुक्त होने पर उन्हे मुबारकबाद दी

संभल जामिया अशरफिया यूनिवर्सिटी मुबारकपुर आजमगढ़ के उस्ताद हजरत मुफ्ती जाहिद अली सलामी साहब ने पूर्व शाही इमाम ईदगाह मौलाना सुलैमान अशरफ हामिदी रह0 के निवास पहुंचकर उनके इंतेकाल पर घर वालों से ताजियत पैश की और गहरे दुख का इजहार किया ।

कहा कि मुस्लिम कौम ने एक परहेजगार सच्चा रहनुमा खो दिया मौलाना मरहूम हर वक्त कौम के दबे कुचले लोगों की मदद करते और उनका होंसला बढाते थे कौम के मिल्ली मसाइल पर गहरी नजर रखते और उलामा एवं सामाजिक लोंगों से सलाह मशवरे करके उसका हल तलाशते थे मुफ्ती जाहिद सलामी साहब ने इमाम साहब के बेटे कारी गाजी अशरफ हामिदी को सर्वसम्मति से शाही ईदगाह संभल का इमाम नियुक्त होने पर उन्हे मुबारकबाद दी ।इस मौके पर मौलाना जुबैर मिसबाही मौलाना फैजान अशरफ कारी बुरहान अशरफ कलीम अशरफ सलामी मौहम्मद आरिफ वामिक बैग मौजूद रहे ।

किसानों में गन्ना विभाग के खिलाफ भारी रोष

संभल भारतीय किसान यूनियन असली के नेतृत्व में ग्राम भदरोला में पंचायत की गई जिसमें ग्राम भदरोला के क्रिया केंद्र को धामपुर असमोली चीनी मिल से जोड़ने को लेकर पंचायत बुलाई गई थी जिसमें गन्ने की होली जलाई गई जिसमें निर्णय लिया गया कि जब तक आसमानी चीनी मिल से जोड़ा नहीं जाता जब तक धरना चालू रहेगा और जल्द ही संभल हसनपुर रोड जाम भी किया जाएगा और गन्ना उपयुक्त मुरादाबाद के कार्यालय पर चल रहे धरने से किसान गाड़ी से अपने घर आ रहे थे।

जिसमे रास्ते में जुगाड़ू से एक्सीडेंट हो गया जिसमें कई किसानों के गंभीर चोट है और जब से किसानों में गन्ना विभाग के खिलाफ भारी रोष है अगर किसी किसान की तबीयत बिगड़ी है तो इसकी पूर्ण जिम्मेदारी गन्ना विभाग की होगी ओर गन्ना उपयुक्त मुरादाबाद के कार्यालय पर13बे दिन धरना जारी रहा ओर आने वाले समय धरने पर प्रति दिन गन्ने की होली जलाई जाएगी। आज पंचायत में मुख्य रूप से चौधरी संजय गांधी चौधरी अर्जुन सिंह अमरपाल सिंह जसपाल सिंह समरपाल सिंह, सरदार बबलू सिंह रघुवर सिंह ओमपाल सिंह गुरु बच्चन सिंह उपेंद्र सिंह नागेंद्र सिंह अमित चौधरी सुमित सिंह आदि मौजूद रहे।

सभी ANM व IO को दिशानिर्देश दिये गए

संभल।चिकित्सा अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सम्भल द्वारा आज ANM की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में मिजिल्स रुबेला केसों की रोकथाम संबंधित केचअप टीकाकरण के संबंध में सभी ANM व IO को दिशानिर्देश दिये व नियमित टीकाकरण में ज्यादा से ज्यादा बच्चों को टीकाकरण करने के लियें कहा गया व छुटे हुए सत्र जल्द से जल्द आयोजित करने के निर्देश दिये गये।

चिकित्सा अधिकारी डॉ नीरज शर्मा को नियमित टीकाकरण का नोडल बनाते हुए आदेशित किया गया कि अपने कार्यों के साथ साथ नियमित टीकाकरण से सम्बंधित कार्य व टीकाकरण की गुणवत्ता बढ़ाने व सुधारात्मक कार्य करें।

भारतीय किसान यूनियन बीआरएसएस की आने वाली 25 तारीख में हो रही मीटिंग को लेकर की गई चर्चा

संभल । चांदपुर तहसील के गांव बून्दरा के पेट्रोल पंम्प पर भारतीय किसान यूनियन बीआरएसएस की आने वाली 25 तारीख में हो रही मीटिंग को लेकर के किसानों को लेकर चर्चा की गई जी चर्चा को करने के लिए राष्ट्रीय कार्यकर्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अशोक कुमार अधाना प्रदेश अध्यक्ष पश्चिमी उत्तर प्रदेश दिनेश चंद्र नागर जी व प्रदेश महामंत्री सुमित गुर्जर उपस्थित हुए जिसमें प्रदेश मंत्री सुमित गुर्जर ने संचालन किया तथा प्रदेश अध्यक्ष पश्चिम उत्तर प्रदेश दिनेश चंद्र नागर जी ने 25 तारीख में होने वाली मीटिंग के बारे में चर्चा की ।

जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अशोक कुमार अधाना ने संगठन की विस्तार पूर्वक कार्य शैली नीति नियम अनुशासन व विचार धारा पर प्रकाश डाला जिसमें किसने की संतुष्टि हुई सभी बैठे किसान संगठन से संतुष्ट होकर 25 तारीख में आने का वादा किया तथा संगठन असली को छोड़कर भारतीय किसान यूनियन बी आर एस एस संगठन में जुड़ने का भी निर्णय लिया जिसमें नवनियुक्त कोशिंदर कुमार गुर्जर को मंडल सचिव युवा मोर्चा नियुक्त किया गया रामपाल सिंह पाल को तहसील अध्यक्ष चांदपुर नियुक्त किया गया दोनों पदाधिकारीयों ने चांदपुर तहसील के प्रत्येक गांव से 25 तारीख में आने के लिए तथा संगठन का विस्तार करने का वादा किया तो भारतीय किसान यूनियन बी आर एस एस ने टोपी व पटके से सम्मान देकर सभी किसान भाइयों का तहे दिल से आभार वंदन व अभिनंदन किया ।

28 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं 04 नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आरोग्य मेले का आयोजन

सम्भल में 28 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं 04 नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर 175वें मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। उक्त मेला सत्रों पर 37 चिकित्सकों एवं 105 पैरा-मेडिकल स्टाफ द्वारा कुल 3481 रोगियों पुरुष रोगी 1330 महिला रोगी- 1217 एवं 934 बच्चों का नि:शुल्क उपचार किया गया। समस्त मेला सत्रों पर आयुष्मान भारत जन-आरोग्य योजना के अन्तर्गत 140 लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाये गये।

जनपद में आयोजित समस्त मेला सत्रों पर बुखार के 213 चर्म रोग के 439 दमा के 234 मधुमेह रोग के 46 नेत्र रोग से सम्बन्धित 18 तथा अन्य रोगों के मरीज देखे गये। उक्त के सम्बन्ध में 68 रोगियों की मलेरिया जाँच की गयी तथा 25 रोगियों की डेंगू की जाँच की गयी सभी मरीज नेगेटिव पाये गये।

जनपद के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर परिवार नियोजन (फैमिली प्लॉनिंग) सम्बन्धी परामर्श व परिवार नियोजन सम्बन्धी सामग्री (चॉइस आॅफ बॉस्केट) के लिये अलग से काउन्टर बनाये गये।

जिलाधिकारी महोदय के निदेर्शों के अनुपालन में जनपद की समस्त आशाओं के द्वारा सोर्स रिडक्सन एवं संचारी रोगों से बचाव के प्रति जागरुक किया गया। 

जनपद में आयोजित समस्त मेला सत्रों का मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा॰ तरूण पाठक एवं अन्य जनपद एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारियों द्वारा आरोग्य मेला सत्रों का निरीक्षण किया गया।

अंतर्राष्ट्रीय छात्र दिवस छात्रों को सम्मान देने का एक बेहतरीन अवसर: मौलाना इमरान क़ासमी

संभल। उपनगरी सराय तरीन मुहल्ला भूड़ा स्थित मदरसा इशातुल कुरान में अंतर्राष्ट्रीय छात्र दिवस के अवसर मदरसे के प्रिंसिपल इमरान क़ासमी ने छात्रों को तालीम हासिल करने के लिए जागरूक करते हुए कहा कि

छात्र जीवन हर किसी की ज़िंदगी का एक अहम हिस्सा होता है। जहां हम ज़िंदगी के हर पहलू को सीखते है। छात्र ही देश का मुस्तकबिल होते हैं। ये वे लोग और दिमाग हैं। जो हमारे देश को आगे ले जाने वाले हैं। चाहे उनकी पृष्ठभूमि या उनके अध्ययन का क्षेत्र कुछ भी हो। हमें हमेशा उन लोगों का सम्मान करना चाहिए। जो अपने ज्ञान को और देश को आगे बढ़ाना चाहते हैं, और बहुत से छात्र ऐसा करने के लिए बहुत कुछ करते हैं।

अंतर्राष्ट्रीय छात्र दिवस हमारे लिए छात्रों को सम्मान देने का एक बेहतरीन अवसर है। दुनिया के हर कोने से छात्र अपने करियर के लक्ष्यों को प्राप्त करने और बदलाव लाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। कुछ छात्र अपने परिवारों को छोड़कर दूर-दूर तक यात्रा करते हैं ।ताकि उन्हें एक विश्वविद्यालय में जगह मिल सके ।जो उन्हें बेहतर जीवन जीने और अपने प्रियजनों की देखभाल करने में मदद करे। यह कुछ ऐसा है। जिसका हमें निश्चित रूप से सम्मान और जश्न मनाना चाहिए।

वैसे तो छात्र जीवन सभी के लिए कठिन होता है लेकिन इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि अंतर्राष्ट्रीय छात्रों को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। इसमें घर की याद, सांस्कृतिक अंतर, मुद्रा अंतर, वित्तीय परेशानियाँ और भाषा संबंधी बाधाएँ शामिल हैं।हर साल 17 नवंबर को अंतरराष्ट्रीय छात्र दिवस मनाया जाता है। जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि प्रत्येक छात्र की शिक्षा तक पहुंच हो। शिक्षा हर छात्र का बुनियादी अधिकार है। किसी भी छात्र को शिक्षा से वंचित नहीं रखा जा सकता है।

जागरूकता और मतभेदों को स्वीकार करना हमारे बच्चों के सफल व्यक्ति बनने के लिए आवश्यक है। जो समस्याओं को हल कर सकते हैं और काम करने के नए तरीके ढूंढ सकते हैं। इसलिए जब हम अंतर्राष्ट्रीय छात्र दिवस मनाते हैं तो आइए हम सभी को याद दिलाएं कि विविधता ही हमें इंसान बनाती है। अपने जीवन के हर दिन, हम विभिन्न संस्कृतियों और पृष्ठभूमी के लोगों से जुड़ते और बातचीत करते हैं। ये बातचीत हमें अन्य लोगों के लिए सहानुभूति और समझ विकसित करने में भी मदद करती है।

जागरूकता और मतभेदों को स्वीकार करना हमारे बच्चों के सफल व्यक्ति बनने के लिए आवश्यक है जो समस्याओं को हल कर सकते हैं और काम करने के नए तरीके ढूंढ सकते हैं। इसलिए जब हम अंतर्राष्ट्रीय छात्र दिवस मनाते हैं तो आइए हम सभी को याद दिलाएं कि विविधता ही हमें इंसान बनाती है। अपने जीवन के हर दिन हम विभिन्न संस्कृतियों और पृष्ठभूमियों के लोगों से जुड़ते और बातचीत करते हैं। ये बातचीत हमें अन्य लोगों के लिए सहानुभूति और समझ विकसित करने में भी मदद करती है।अंत मे छात्रो को कापी पेन बांटी गई।इस अवसर पर मुहम्मद रूमान मौलाना इमरान क़ासमी क़ारी अरमान हाफ़िज़ रुमान मास्टर नाज़िश मियां आदि मौजूद रहे।