पत्रकार पर जानलेवा हमले के विरोध में DM को पत्रकारों ने सौंपा ज्ञापन
सुल्तानपुर।आल इंडिया पत्रकार सुरक्षा एवं अधिकार संगठन के बैनर तले प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों ने कलेक्ट्रेट में राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन में "अपराधी भूरा" पर अविलम्ब कार्यवाही एवं पत्रकारों को आत्मसुरक्षा के लिए शस्त्र लाइसेंस निर्गत किये जाने की माँग की।
सुल्तानपुर-बीते दिनों मथुरा में एक न्यूज़ चैनल के पत्रकार वीर नारायण शर्मा के ऊपर जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर गुंडे भूरा द्वारा किये गए जानलेवा हमले के विरोध में सुल्तानपुर में सोमवार को आल इंडिया पत्रकार सुरक्षा एवं अधिकार संगठन के बैनर तले काफी संख्या में पत्रकारों ने हाथों में काली पट्टी बांधकर कलेक्ट्रेट में राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्स्ना को सौंपा।
राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन में पत्रकारों ने मथुरा जनपद में के पत्रकार वीर नारायण शर्मा के ऊपर गुंडे भूरा द्वारा किये गए जानलेवा हमले को लेकर अपराधी भूरा पर अविलम्ब कार्यवाही करवाये जाने एवं पत्रकारों को सुरक्षा के बावत शास्त्र लाइसेंस निर्गत किये जाने के संदर्भ में माँग की है।



 
						





 सुल्तानपुर बीजेपी नेता एवं ब्लाक प्रमुख शिवकुमार सिंह की दंबगई।
सुल्तानपुर बीजेपी नेता एवं ब्लाक प्रमुख शिवकुमार सिंह की दंबगई। 
   अधिकारियों ने पुलिस की मौजूदगी में रोकना चाहा तो दिखा रहे दंबगई।
अधिकारियों ने पुलिस की मौजूदगी में रोकना चाहा तो दिखा रहे दंबगई। 
   
 
   कटका क्लब सामाजिक संस्था के ओर से एंबुलेंस को रास्ता दे अभियान के तहत सीताकुंड धाम पर एंबुलेंस की रंगोली बनाकर लोगों से अपील किया गया एंबुलेंस को रास्ता दें। रंगोली बनाने का कार्य सलिल धुरिया ने किया। कार्यक्रम की अगुवाई संस्था अध्यक्ष सौरभ मिश्र विनम्र ने किया।
कटका क्लब सामाजिक संस्था के ओर से एंबुलेंस को रास्ता दे अभियान के तहत सीताकुंड धाम पर एंबुलेंस की रंगोली बनाकर लोगों से अपील किया गया एंबुलेंस को रास्ता दें। रंगोली बनाने का कार्य सलिल धुरिया ने किया। कार्यक्रम की अगुवाई संस्था अध्यक्ष सौरभ मिश्र विनम्र ने किया। 
   इस मौके पर उपस्थित संरक्षक राजकुमार मिश्रा ने बताया कि एंबुलेंस में जब कोई मरीज होता है तो उसे जल्द से जल्द अस्पताल लेकर जाना होता है जिसके लिए एंबुलेंस तेज भी चलती है और लोग उसे रास्ता भी देना चाहिए। शिक्षक साहित्यकार सर्वेश कांत वर्मा ने बताया कि अगर आप सड़क पर अपना वाहन लेकर चल रहे हैं और आपको दिखता है कि कोई एंबुलेंस सायरन देकर आ रही है, तो आपको उसे रास्ता देना चाहिए। प्रतिम मिश्रा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा निर्देशित इमरजेंसी गाड़ियों का रास्ता बाधित करने पर लागू होता है। इसलिए अगर कभी भी एंबुलेंस सायरन बजाते हुए दिखे तो उसे रास्ता दें। न देने वाले लोगों के खिलाफ नियमों के तहत कार्रवाई हो सकती है।
इस मौके पर उपस्थित संरक्षक राजकुमार मिश्रा ने बताया कि एंबुलेंस में जब कोई मरीज होता है तो उसे जल्द से जल्द अस्पताल लेकर जाना होता है जिसके लिए एंबुलेंस तेज भी चलती है और लोग उसे रास्ता भी देना चाहिए। शिक्षक साहित्यकार सर्वेश कांत वर्मा ने बताया कि अगर आप सड़क पर अपना वाहन लेकर चल रहे हैं और आपको दिखता है कि कोई एंबुलेंस सायरन देकर आ रही है, तो आपको उसे रास्ता देना चाहिए। प्रतिम मिश्रा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा निर्देशित इमरजेंसी गाड़ियों का रास्ता बाधित करने पर लागू होता है। इसलिए अगर कभी भी एंबुलेंस सायरन बजाते हुए दिखे तो उसे रास्ता दें। न देने वाले लोगों के खिलाफ नियमों के तहत कार्रवाई हो सकती है। 
   आए अतिथियों के प्रति संस्था अध्यक्ष सौरभ मिश्र विनम्र आभार व्यक्त किया। इस मौके पर माडल प्राथमिक स्कूल वैदहा की प्रधानाध्यापिका कांति सिंह, प्राथमिक विद्यालय तमेहड़ी की प्रधानाध्यापिका सुनीता श्रीवास्तव, शीतला प्रसाद पांडेय, नफीसा खातून, गुलफुल बेगम, पम्मी बानो, वीर विक्रम सिंह, बृजेंद्र मिश्र, अंकित मौर्य, हर्षित वर्मा आदि लोग उपस्थित रहें।
आए अतिथियों के प्रति संस्था अध्यक्ष सौरभ मिश्र विनम्र आभार व्यक्त किया। इस मौके पर माडल प्राथमिक स्कूल वैदहा की प्रधानाध्यापिका कांति सिंह, प्राथमिक विद्यालय तमेहड़ी की प्रधानाध्यापिका सुनीता श्रीवास्तव, शीतला प्रसाद पांडेय, नफीसा खातून, गुलफुल बेगम, पम्मी बानो, वीर विक्रम सिंह, बृजेंद्र मिश्र, अंकित मौर्य, हर्षित वर्मा आदि लोग उपस्थित रहें।
 
 सुल्तानपुर गोमती मित्र मंडल परिवार ने जिस धैर्य के साथ विगत 12 वर्षों से मुख्य तौर पर श्री सीताकुंड धाम की स्वच्छता,सुरक्षा, सुंदरता के लिए तन-मन-धन से प्रयास किया उसका परिणाम अब नगर वासियों को स्पष्ट तौर पर दिखने लगा है,नगर ही नहीं पूरे जनपद में किसी के यहाँ अगर नातेदार रिश्तेदार आते हैं और पूछते हैं कि सुल्तानपुर में कुछ देखने लायक है तो मुख्य तौर पर सभी श्री सीता कुंड धाम का ही नाम लेते हैं और यह गोमती मित्रों की बहुत बड़ी सफलता है,यहां तक की स्थानीय पर्वों पर या बड़े स्नान पर्वों पर ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले श्रद्धालु भी गोमती मित्रों की मेहनत के आगे नतमस्तक होते दिखते हैं। साप्ताहिक श्रमदान में अब नगर वासी भी शामिल होते हैं।
सुल्तानपुर गोमती मित्र मंडल परिवार ने जिस धैर्य के साथ विगत 12 वर्षों से मुख्य तौर पर श्री सीताकुंड धाम की स्वच्छता,सुरक्षा, सुंदरता के लिए तन-मन-धन से प्रयास किया उसका परिणाम अब नगर वासियों को स्पष्ट तौर पर दिखने लगा है,नगर ही नहीं पूरे जनपद में किसी के यहाँ अगर नातेदार रिश्तेदार आते हैं और पूछते हैं कि सुल्तानपुर में कुछ देखने लायक है तो मुख्य तौर पर सभी श्री सीता कुंड धाम का ही नाम लेते हैं और यह गोमती मित्रों की बहुत बड़ी सफलता है,यहां तक की स्थानीय पर्वों पर या बड़े स्नान पर्वों पर ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले श्रद्धालु भी गोमती मित्रों की मेहनत के आगे नतमस्तक होते दिखते हैं। साप्ताहिक श्रमदान में अब नगर वासी भी शामिल होते हैं।
   रविवार 17 नवंबर को होने वाला साप्ताहिक श्रमदान मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह मदन,मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी, संत कुमार प्रधान,राकेश सिंह दद्दू,पप्पू शर्मा,मुन्ना पाठक,मुन्ना सोनी,दिनकर प्रताप सिंह,ओम प्रकाश कसौधन,राजीव कसौधन, सुजीत कसौधन,सोनू सिंह,अनुज सिंह,श्याम,अर्जुन, अभय,आयुष, प्रांजल,आभास,यश आदि गोमती मित्रों की उपस्थिति के साथ संपन्न हुआ, श्रमदान के पश्चात उपस्थित नगर वासियों व श्रद्धालुओं ने मां गोमती के जयकारों से पूरे तट को गुंजायमान कर दिया।
रविवार 17 नवंबर को होने वाला साप्ताहिक श्रमदान मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह मदन,मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी, संत कुमार प्रधान,राकेश सिंह दद्दू,पप्पू शर्मा,मुन्ना पाठक,मुन्ना सोनी,दिनकर प्रताप सिंह,ओम प्रकाश कसौधन,राजीव कसौधन, सुजीत कसौधन,सोनू सिंह,अनुज सिंह,श्याम,अर्जुन, अभय,आयुष, प्रांजल,आभास,यश आदि गोमती मित्रों की उपस्थिति के साथ संपन्न हुआ, श्रमदान के पश्चात उपस्थित नगर वासियों व श्रद्धालुओं ने मां गोमती के जयकारों से पूरे तट को गुंजायमान कर दिया।
 
 सुलतानपुर,तिकोनिया पार्क में भगवान बिरसा मुंडा की याद में गौरव दिवस के रूप में मनाया गया। इसमें बड़ी संख्या में गौड़ समाज के लोग एकत्रित होकर हिस्सा लिया। भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ.आर.ए वर्मा कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा से जुड़े कार्यक्रम राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर पर आयोजित किए जाएंगे।
सुलतानपुर,तिकोनिया पार्क में भगवान बिरसा मुंडा की याद में गौरव दिवस के रूप में मनाया गया। इसमें बड़ी संख्या में गौड़ समाज के लोग एकत्रित होकर हिस्सा लिया। भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ.आर.ए वर्मा कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा से जुड़े कार्यक्रम राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर पर आयोजित किए जाएंगे।
   इसके लिए भारत सरकार और प्रदेश सरकार ने आदेश जारी किया है। एक साप्ताहिक कार्यक्रम जो 15 नवम्बर से 20 नवम्बर तक चलेगा।सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से भगवान बिरसा मुंडा जनजातीय कल्याण के लिए अपना प्राण नौछावर कर दिया था।
इसके लिए भारत सरकार और प्रदेश सरकार ने आदेश जारी किया है। एक साप्ताहिक कार्यक्रम जो 15 नवम्बर से 20 नवम्बर तक चलेगा।सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से भगवान बिरसा मुंडा जनजातीय कल्याण के लिए अपना प्राण नौछावर कर दिया था। 
   इस गौड़ समाज को हम बताना चाहते हैं कि इनके समाज के लिए हमारी सरकार का संकल्प है उसे पूरा किया जाएगा। गौड़ समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष छंगूराम गौड़ ने कहाकि अखिल भारतीय गौड़ महासभा के जिलाध्यक्ष ने उनके द्वारा प्रस्तुत जनजातीय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन को पास किया जाए।
इस गौड़ समाज को हम बताना चाहते हैं कि इनके समाज के लिए हमारी सरकार का संकल्प है उसे पूरा किया जाएगा। गौड़ समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष छंगूराम गौड़ ने कहाकि अखिल भारतीय गौड़ महासभा के जिलाध्यक्ष ने उनके द्वारा प्रस्तुत जनजातीय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन को पास किया जाए। 
   प्रमाण पत्र जारी किया जाए जिससे जनजाति की रक्षा हो सके। जनजातीय समुदाय है इस जाति का प्रमाण पत्र नहीं मिलने से जाति का हनन हो रहा है।
प्रमाण पत्र जारी किया जाए जिससे जनजाति की रक्षा हो सके। जनजातीय समुदाय है इस जाति का प्रमाण पत्र नहीं मिलने से जाति का हनन हो रहा है।
 
 सुल्तानपुर,
सुल्तानपुर,
   
   
   संस्कार भारती दीपोत्सव मुख्य अतिथि डॉ जयंत खोत (अध्यक्ष संगीत नाटक एकेडमी उत्तर प्रदेश ) विशिष्ट अतिथि डॉ अरुण कुमार सिंह प्रख्यात सर्जन सुल्तानपुर डॉ सलिल श्रीवास्तव प्राचार्य मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर विशिष्ट उपस्थित पूज्य श्री बृज भूषण बापू श्री धाम वृंदावन सीताराम वर्मा विधायक लंभुआ सोनम किन्नर पुर्व राज्यमंत्री कार्यक्रम संयोजक प्रवीण अग्रवाल अध्यक्ष नगर पालिका सुल्तानपुर कार्यक्रम अध्यक्षता चंद्र भूषण द्विवेदी संचालन चिंता मणि शर्मा सहयोगी मदन सिंह अध्यक्ष गोमती मित्र मंडल वनवासी कल्याण आश्रम के बच्चे
संस्कार भारती दीपोत्सव मुख्य अतिथि डॉ जयंत खोत (अध्यक्ष संगीत नाटक एकेडमी उत्तर प्रदेश ) विशिष्ट अतिथि डॉ अरुण कुमार सिंह प्रख्यात सर्जन सुल्तानपुर डॉ सलिल श्रीवास्तव प्राचार्य मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर विशिष्ट उपस्थित पूज्य श्री बृज भूषण बापू श्री धाम वृंदावन सीताराम वर्मा विधायक लंभुआ सोनम किन्नर पुर्व राज्यमंत्री कार्यक्रम संयोजक प्रवीण अग्रवाल अध्यक्ष नगर पालिका सुल्तानपुर कार्यक्रम अध्यक्षता चंद्र भूषण द्विवेदी संचालन चिंता मणि शर्मा सहयोगी मदन सिंह अध्यक्ष गोमती मित्र मंडल वनवासी कल्याण आश्रम के बच्चे 
   गनपत सहाय की बच्चियां संस्था के सदस्य राम चरित्र पांडे, रघुवंश मणि, प्रवीण अंजनेय, वीरेन्द्र भार्गव, नेहा तिवारी, गोपाल सोनी, दीपक दुबे, चंदन पांडे सच्चिदानंद सिंह, बसंत पांडे राम प्रकाश शर्मा, संत कुमार सोनकर, देवेंद्र उपाध्याय, सुनील चौधरी सिंगार ,अनमोल चौधरी, सुरेंद्र , विकास शर्मा, विनोद मिश्र आदि लोग शामिल रहे
गनपत सहाय की बच्चियां संस्था के सदस्य राम चरित्र पांडे, रघुवंश मणि, प्रवीण अंजनेय, वीरेन्द्र भार्गव, नेहा तिवारी, गोपाल सोनी, दीपक दुबे, चंदन पांडे सच्चिदानंद सिंह, बसंत पांडे राम प्रकाश शर्मा, संत कुमार सोनकर, देवेंद्र उपाध्याय, सुनील चौधरी सिंगार ,अनमोल चौधरी, सुरेंद्र , विकास शर्मा, विनोद मिश्र आदि लोग शामिल रहे
 
 सुल्तानपुर कूरेभार बीते दिन कूरेभार थाना क्षेत्र के सेमरी रोड पर हुए भीषण सड़क हादसे में जहाँ एक की मौके पर मौत हुई थी वहीं 9 लोग घायल हो गए थे जिनको कूरेभार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से सुल्तानपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया था वही कूड़े भार निवासी रमेश मोदनवाल उम्र 55 वर्ष को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने लखनऊ के लिए रेफर किया था वही आज रविवार को कूरेभार निवासी रमेश मोदनवाल 55 वर्ष की इलाज के दौरान लखनऊ में मौत हो गई।
सुल्तानपुर कूरेभार बीते दिन कूरेभार थाना क्षेत्र के सेमरी रोड पर हुए भीषण सड़क हादसे में जहाँ एक की मौके पर मौत हुई थी वहीं 9 लोग घायल हो गए थे जिनको कूरेभार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से सुल्तानपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया था वही कूड़े भार निवासी रमेश मोदनवाल उम्र 55 वर्ष को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने लखनऊ के लिए रेफर किया था वही आज रविवार को कूरेभार निवासी रमेश मोदनवाल 55 वर्ष की इलाज के दौरान लखनऊ में मौत हो गई।
 
Nov 18 2024, 20:53
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
24.9k