/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png StreetBuzz 8 दिसंबर को मानव मिलन समारोह धूमधाम से मनाने का लिया निर्णय Sambhal
8 दिसंबर को मानव मिलन समारोह धूमधाम से मनाने का लिया निर्णय

संभल । मानवाधिकार एवं सामाजिक सुरक्षा प्रहरी के तत्वाधान में घंटा घर स्थित सनातन धर्म पुस्तकालय पर एक बैठक संपन्न हुई जिसमें आगामी 8 दिसंबर को मानव मिलन समारोह धूमधाम से मनाने का निश्चय किया गया। कार्यक्रम के स्वरूप स्थल एवं बजट पर चर्चा हुई।

स्वच्छ निर्मल गंगा अभियान भारत सरकार के कार्यक्रम को समर्पित होते हुए इसके अंतर्गत गंगा की स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता बृजेश सिंह चौहान राष्ट्रीय अध्यक्ष ने की कार्यक्रम की अध्यक्षता की। विनय कुमार अग्रवाल तथा संचालन डॉक्टर जयशंकर दुबे ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अंकित जैन कोषाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी और विशेष अतिथि दिनेश पाल सिंह तोमर प्रधानाचार्य आर.एस. इंटर कॉलेज रहे। संस्था के अध्यक्ष एवं मुख्य प्रवक्ता बृजेश सिंह चौहान साहब ने बताया कि गंगा को स्वच्छ रखना प्रत्येक भारतवासी का कर्तव्य है।गंगा का प्रभाव सतत अविरल बना रहे, गंगाजल अमृत के जैसा माना गया है।

मुख्य अतिथि पंकज जैन कोषाध्यक्ष भाजपा ने कहा कि निर्मल गंगा में मूर्तियों का विसर्जन नहीं करें तथा मृतक शवों का अवशेष नहीं डालना चाहिए और वस्त्र आदि न धोएं कूड़ा करकट ना डालें।

इस दौरान सुभाष चंद्र भोलेनाथ डॉ योगेंद्र मोहन शास्त्री मुकेश अग्रवाल एडवोकेट संजय कुमार एडवोकेट नरेश राघव सुरेश चंद्र लक्ष्मी नारायण गुप्ता अरविंद कुमार शर्मा संदीप कुमार सिंह मनोज कुमार रस्तोगी कुंती ठाकुर शिल्पा शर्मा रईस कुरैशी मंजू जी उपस्थित रहे।

*उदा देवी की पुण्यतिथि आज,दी गई श्रद्धांजलि*

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर आज सराय तरीन के मोहल्ला चकली में फ्रीडम फाइटर उदा देवी जी की पुण्यतिथि पर शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की।शहर अध्यक्ष तौकीर अहमद के नेतृत्व में फ्रीडम फाइटर स्वर्गीय उदा देवी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर उनके चित्र पर मालय अर्पण किया गया तथा उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए शहर अध्यक्ष तौकीर अहमद ने कहा कि स्वर्गीय उदा देवी ने देश की स्वतंत्रता के लिए महत्वपूर्ण योगदान किया उन्होंने आजादी के लिए अपने प्राणों तक की आहुति दी।

फ्रीडम फाइटर ऊदा देवी ने 16 नवम्बर 1857 को 36 अंग्रेज़ सैनिकों को मौत के घाट उतारकर वीरगति को प्राप्त हुई थीं। ब्रिटिश सैनिकों ने उन्हें जब वो पेड़ से उतर रही थीं तब गोली मार दी थी। उसके बाद जब ब्रिटिश लोगों ने जब बाग़ में प्रवेश किया, तो उन्होने ऊदा देवी पासी का पूरा शरीर गोलियों से छलनी कर दिया। स्वर्गीय उदा देवी जी का यह देश युगो युगांतर तक स्मरण करता रहेगा

इस अवसर पर हकीम जिलानी, सफी सैफी, सुभानी, सलमान तुर्की, अकील अहमद, मौअजजम हुसैन, फिरासत खान, सरफराज सैफी, मोहम्मद नदीम, मो रिजवान, कमल चौधरी, सुनील कुमार आदि उपस्थित रहे।

*नहीं हटाया अवैध अतिक्रमण तो देना होगा जुर्माना, डीएम-एसपी ने दिए बाजार से कब्जा हटाने के निर्देश*

संभल- डीएम एसपी संपूर्ण समाधान दिवस के बाद सम्भल कोतवाली स्थित मुख्य बाजार पहुंचे। जहां उन्होंने अतिक्रमण कर रहे लोगों को चेतावनी देते हुए जल्द अतिक्रमण हटाने के साथ अतिक्रमण न हटाने वालों पर दस हज़ार रुपये का जुर्माना लगाने की भी बात कही है।

शनिवार को डीएम राजेंद्र पेंसिया व एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई संपूर्ण समाधान दिवस के बाद सम्भल कोतवाली क्षेत्र स्थित मुख्य बाजार पहुंचे। जहां दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए दुकानदारो को चेतावनी दी गई। डीएम एसपी के साथ सीओ अनुज चौधरी, एसडीएम वंदना मिश्रा के अलावा नगर पालिका परिषद की रही। एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने अतिक्रमण न हटने पर दस हज़ार रुपए जुर्माना लगाने की बात कही है।

इस दौरान डीएम राजेंद्र पेंसिया ने कहा कि साढ़े चार महीने में तीसरी बार हम भ्रमण कर रहे हैं अभी भी गलियों में नालियों के ऊपर किया गया अतिक्रमण नहीं हटाया गया है। रोड को लगभग 30 प्रतिशत तक ब्लॉक किया गया है। आज अंतिम चेतावनी दी गई है। पूर्व में मुनादी कर दी गई है। अगर अतिक्रमण नहीं हटाया तो जिस तरह चंदौसी में अतिक्रमण हटाओ अभियान चल रहा है। इसी तरह सम्भल में भी अगले सप्ताह से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलेगा।

गंगा स्नान करके लौट रहे श्रद्धालुओं को खिचड़ी वितरण किया गया

संभल कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर नारी उत्थान समिति द्वारा गंगा स्नान करके लौट रहे श्रद्धालुओं को खिचड़ी वितरण किया गया। इसमें सैकड़ो लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।

शुक्रवार को आदमपुर रोड स्थित आर्य फिलिंग स्टेशन पर नारी उत्थान समिति की अध्यक्ष सीमा आर्य तथा उनके सदस्यों ने कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर गंगा स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं को खिचड़ी का प्रसाद वितरण किया। इस दौरान आशा आर्य प्रियंका दक्ष स्नेह आर्य विनीता बबली आर्य काजल आदि मौजूद रहीं।

आम आदमी पार्टी का सदस्य्ता अभियान की शुरूआत की

संभल के नव निर्मित जिला अध्यक्ष शहजाद खान के जिला कार्यालय पर पहुँच कर आम आदमी पार्टी का सदस्य्ता अभियान की शुरूआत की गई जिसमें प्रांतीय अध्यक्ष जनाब इंजीनियर हैदर साहब और प्रांतीय उपाध्यक्ष और जिला प्रभारी मोहम्मद काशिफ खान साहब ने लोगो को आम आदमी पार्टी की सदस्य्ता दिलाई इस मौके पर हाजी एहतेशाम साहब मुशहीद खान साहब वआसिफ खान साहब और अन्य सभी आम आदमी पार्टी के साथी शामिल रहे।

सम्भल बहजोई रोड पर बढ़ती दुर्घटनाओं को लेकर उठी मांग

सम्भल बहजोई मार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं को लेकर कांग्रेसियों व स्थानीय नागरिकों ने चौधरी सराय से लेकर हयातनगर तक डिवाइडर की मांग की है जिससे की दुर्घटनाओं में कमी आ सके।

शुक्रवार की शाम कांग्रेस कार्यकर्ता शहर अध्यक्ष तौकीर अहमद व आरिफ तनवीर अपने साथियों के साथ लाडम सराय पहुंचे जहां उन्होंने स्थानीय नागरिकों से मुलाकात कर वहां की समस्या जानी स्थानीय नागरिकों ने वहां हो रही दुर्घटनाओं के बारे में कांग्रेसियों को अवगत कराया कांग्रेसियों ने उच्च अधिकारियों से मिलकर चौधरी सराय से हयातनगर तक डिवाइडर लगवाने के प्रयास की बात कही है स्थानीय निवासियों ने लगातार हो रही घटनाओं के कारण लोगों के आवागमन की परेशानियां को बताया साथ ही कहां की लगभग 8 दिन में यहां चार पांच एक्सीडेंट हो चुके हैं इसलिए चौधरी सराय से हयातनगर तक डिवाइडर लगाने से दुर्घटनाओं में कमी आएगी और इससे आमजन को राहत मिलेगी। स्थानीय लोगों ने सीएम योगी से दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए डिवाइडर लगाने की मांग की है।

गुरुद्वारा साहिब के मुख्य भवन में धार्मिक समागम का आयोजन

संभल । सिखों के प्रथम गुरु नानक देव जी का 555 वां प्रकाश पर्व पर शहर के सम्भल कोतवाली क्षेत्र स्थित श्री गुरुद्वारा में समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में संगत ने शामिल होकर सत्य, सौहार्द और भाईचारे की शिक्षा देने वाले श्री गुरुनानक देव का ध्यान करते हुए गुरुओं का आशीष प्राप्त किया। कार्यक्रम में जहां गुरुद्वारा साहिब के मुख्य भवन में धार्मिक समागम का आयोजन किया गया। वहीं, परिसर में गुरु सेवकों ने लंगर कर अपनी खुशी का इजहार किया।

शुक्रवार को आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के लिए विशेष रूप से सजाए गुरुद्वारा में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। विशेष तौर पर दीवान सजाए गए थे। इस दौरान गुरुद्वारे में सुबह से ही संगतों का तांता लगना शुरू हो चुका था। कार्यक्रम में गुरुनानक जी को समर्पित भजन कीर्तन से संगत ने गुरु के चरणों में शीश नवां कार आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम का शुभारंभ अखंड पाठ के भोग के साथ किया गया। इस दौरान शबद कीर्तन कर गुरु की महिमा का बखान किया। इसके बाद अपने मधुर कंठ से गुरु की महिमा का बखान किया। अंत में सभी को लंगर खिलाया गया।

मनचले ने छेड़खानी के विरोध पर छात्रा को मारा थप्पड़, भीड़ ने पकड़कर पीटा

जनपद संभल की चंदौसी कोतवाली क्षेत्र में मनचले ने छेड़खानी के विरोध पर छात्रा को मारा थप्पड़, भीड़ ने पकड़कर पीटा

नगर की आवास विकास कॉलोनी में कोचिंग से लौट रही छात्रा से बाइक सवार युवकों ने छेड़खानी कर दी। विरोध करने पर आरोपी ने छात्रा को थप्पड़ मार दिया। भीड़ ने एक आरोपी को पकड़ लिया और जमकर पीटने के बाद पुलिस को सौंप दिया। मामले में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है।

नगर के मोहल्ला निवासी कक्षा नौ की छात्रा आवास विकास कॉलोनी में कोचिंग करके लौट रही थी। इसी दौरान बाइक सवार तीन युवकों ने उसे रोक लिया और एक युवक ने छात्रा को अंगूठी देने का प्रयास किया। छात्रा ने विरोध किया तो आरोपी ने उसे थप्पड़ मार दिया। शोर सुनकर लोगों ने युवक को दबोच लिया। जबकि उसके दोनों साथी बाइक लेकर भाग गए।

इस दौरान लोगों ने युवक को बुरी तरह पीटा। इसके बाद कोचिंग सेंटर में बंद कर दिया। सूचना पर छात्रा के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। वह आरोपी को पीटते हुए कोतवाली तक ले गए। यहां उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

हसीना बेगम हॉस्पिटल में सम्भल का पहला प्रोलैप्स्ड डिस्क ऑपरेशन सफल

सम्भल के लोगों के लिए खुशखबरी है कि प्रोलैप्स्ड डिस्क का सफल ऑपरेशन सम्भल में हुआ है अब सम्भल के लोगों को मुरादाबाद या दिल्ली जाने की आवश्यकता नहीं है सम्भल के लोग सम्भल में ही अपना इलाज कर सकते हैं।

पूरा मामला सम्भल के हसीना बेगम हॉस्पिटल का है जहां मुरारी लाल के परिजनों ने उन्हें चलने में होने वाली तकलीफ के कारण कई जगह दिखाया मगर कहीं से कोई फर्क नहीं हुआ आखिरकार मुरारी लाल के परिजन मुरारी लाल को लेकर हसीना बेगम हॉस्पिटल पहुंचे जहां उनका प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत डॉक्टर अदनान के नेतृत्व में तीन सदस्य टीम ने सफल ऑपरेशन किया इस ऑपरेशन करने के लिए टीम को ढाई घंटे का वक्त लगा। लगातार हसीना बेगम हॉस्पिटल में सुविधाओं की बढ़ोतरी हो रही है अब सम्भल के लोगों को बाहर जाने की आवश्यकता नहीं है उनका इलाज सम्भल के ही हसीना बेगम हॉस्पिटल में हो रहा है। एक छत के नीचे ही हसीना बेगम हॉस्पिटल में सारी सुविधाएं मिल रही है। इस दौरान पेशेंट मुरारी लाल ने बताया कि कई महीनो से वह अपनी समस्या से परेशान थे मगर हसीना बेगम हॉस्पिटल में आने के बाद पाँच दिन में ही ऑपरेशन के कारण उन्हें राहत मिली है।

यहाँ बताते चले कि प्रोलैप्स्ड डिस्क एक ऐसी स्थिति है जब डिस्क का अंदरूनी नरम हिस्सा डिस्क के बाहरी हिस्से में कमज़ोरी के कारण बाहर निकल आता है। यह उभरी हुई डिस्क आस-पास की नसों पर दबाव डाल सकती है जिससे असुविधा और दर्द होता है। इसके लक्षणों में शामिल हैं पीठ दर्द हाथ या पैर में दर्द और पैरों पंजों और हाथों में चुभन महसूस होना।

गाजियाबाद में हुई घटना को लेकर अधिवक्ताओं में आक्रोश

सम्भल। जिला बार एसोसिएशन सम्भल के तत्वाधान में गाजियाबाद में हुई घटना को लेकर अधिवक्ताओं में आक्रोश दिखा है अधिवक्ताओं ने जिला गाजियाबाद का पुतला दहन कर पुलिस व जिला जज के खिलाफ नारेबाजी की है।

बुधवार को नगर के शंकर कॉलेज चौराहे पर जिला बार एसोसिएशन सम्भल के बैनर तले अधिवक्ताओं ने गाजियाबाद में हुई घटना को लेकर निंदा की इसके साथ ही गाजियाबाद जिला जज का पुतला दहन किया गया। गाजियाबाद पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं के साथ की गई बर्बरता की निंदा के साथ दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही की मांग अधिवक्ताओं के विरुद्ध दर्ज एफआईआर को रद्द करने की मांग तथा जिला जज गाजियाबाद के स्थानांतरण किए जाने की मांग की गई।