/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png StreetBuzz *अक्षय नवमी पर करके पूजन ध्यान,गोमती मित्रों ने संपन्न किया श्रमदान* sultanpur
*अक्षय नवमी पर करके पूजन ध्यान,गोमती मित्रों ने संपन्न किया श्रमदान*
सुल्तानपुर गोमती मित्र मंडल भले ही एक सामाजिक संगठन है और समाज हित कार्यों से अपने आप को जोड़े रखता है लेकिन धार्मिक परंपराओं का भी निर्वहन करता ही है,हर वर्ष कथा का आयोजन,हर रविवार मां गोमती की आरती,वर्ष में पड़ने वाली धार्मिक तिथियों एवं पर्वों पर सीता कुंड धाम पर आयोजन। रविवार साप्ताहिक श्रमदान के दिन अक्षय नवमी का पवित्र पावन पर्व था और गोमती मित्र मंडल महिला प्रकोष्ठ की सभी सदस्यों ने सीता उपवन में लगे हुए आँवला वृक्ष के नीचे विधिवत पूजन अर्चन करते हुए परिवार के श्रमदान कार्यक्रम व सामाजिक कार्यक्रमों को अक्षय रखने की प्रभु से प्रार्थना की, गोमती मित्रों ने प्रातः 7:00 बजे से 9:00 तक अनवरत श्रमदान करके पूरे तट परिसर को साफ सुथरा किया। एक बार फिर नदी के अंदर से प्रतिमाओं, कलश,कपड़े आदि निकालना जारी रखा,,श्रमदान में बाल मण्डल का जबरदस्त योगदान रहा,उपरोक्त कार्यक्रमों में मुख्य रूप से मिथलेश पाण्डेय,सपना शर्मा, शारदा शर्मा,राधा मौर्य,अन्नपूर्णा शर्मा,सीता देवी,वीनू कसौंधन, नेहा, बेबी कसौधन,मोनी,बबली जायसवाल,रजनी जायसवाल,ज्योति दुबे,किरन कसौधन,आयुष, श्याम, सूरज,यश,आदर्श,रोशन,सक्षम,अनुभव,अभय,माही रुद्रा आदि उपस्थित थे।
*अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद काशी प्राप्त की वार्षिक प्रतिनिधि सभा आज*
सुबह 10 बजे शुरू होगा कार्यक्रम पूर्व सैनिकों का होगा जमावड़ा शहर के विवेकानंद नगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में होगा भव्य आयोजन,

काशी प्रांत के प्रचारक रमेश जी होंगे मुख्य अतिथि,

परिषद के प्रदेश अध्यक्ष मेजर जनरल राजीव पंत करेंगे,

अध्यक्षता विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मेजर जनरल आर के गुप्ता व जिला विभाग संघचालक डॉक्टर एके सिंह रहेंगे मौजूद।

आयोजन की तैयारी को लेकर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद काशी प्रांत के महासचिव पूर्व सैनिक रेवती रमण तिवारी जुटे
*श्रीमद्भागवत कथा के सातवें दिन सुदामा चरित्र और परीक्षित मोक्ष प्रसंगों का किया वर्णन*
लंभुआ तहसील के शंकरपुर ग्राम आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के सातवें दिन कथा व्यास पंडित सुधांशु तिवारी जी महाराज ने सुदामा चरित्र और परीक्षित मोक्ष आदि प्रसंगों का सुंदर वर्णन किया। सुदामा जी जितेंद्रिय एवं भगवान कृष्ण के परम मित्र थे। भिक्षा मांगकर अपने परिवार का पालन पोषण करते । गरीबी के बावजूद भी हमेशा भगवान के ध्यान में मग्न रहते। पत्नी सुशीला सुदामा जी से बार बार आग्रह करती कि आपके मित्र तो द्वारकाधीश हैं उनसे जाकर मिलो शायद वह हमारी मदद कर दें। सुदामा पत्नी के कहने पर द्वारका पहुंचते हैं और जब द्वारपाल भगवान कृष्ण को बताते हैं कि सुदामा नाम का ब्राम्हण आया है। कृष्ण यह सुनकर नंगे पैर दौङकर आते हैं और अपने मित्र को गले से लगा लेते । उनकी दीन दशा देखकर कृष्ण के आंखों से अश्रुओं की धारा प्रवाहित होने लगती है। सिंघासन पर बैठाकर कृष्ण जी सुदामा के चरण धोते हैं। सभी पटरानियां सुदामा जी से आशीर्वाद लेती हैं। सुदामा जी विदा लेकर अपने स्थान लौटते हैं तो भगवान कृष्ण की कृपा से अपने यहां महल बना पाते हैं लेकिन सुदामा जी अपनी फूंस की बनी कुटिया में रहकर भगवान का सुमिरन करते हैं। अगले प्रसंग में शुकदेव जी ने राजा परीक्षित को सात दिन तक श्रीमद्भागवत कथा सुनाई जिससे उनके मन से मृत्यु का भय निकल गया। तक्षक नाग आता है और राजा परीक्षित को डस लेता है। राजा परीक्षित कथा श्रवण करने के कारण भगवान के परमधाम को पहुंचते है। इसी के साथ संकीर्तन से कथा को विराम दिया गया।
*गेहूँ एवं दलहनी/तिलहनी फसलों की बुवाई के दृष्टिगत किसानों को गुणवत्तायुक्त फास्फेटिक उर्वरकों की उपलब्ता ससमय कराये जाने के उद्देश्य*
सुलतानपुर,जिला कृषि अधिकारी एस0एन0 चौधरी ने अवगत कराया कि वर्तमान रबी 2024 में जनपद में गेहूँ एवं दलहनी/तिलहनी फसलों की बुवाई के दृष्टिगत किसानों को गुणवत्तायुक्त फास्फेटिक उर्वरक एवं वैकल्पिक उर्वरकों की उपलब्ता ससमय कराये जाने के उद्देश्य है रासायनिक/जैविक/नैनो उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित की गयी है। जनपद में उक्त सीजन में कुल डी0ए0पी0 लक्ष्य 15064 मी0टन के सापेक्ष 5717 मी०टन डी0ए0पी0 अभी तक आप चुकी है, जिसमें से सहकारिता में 2947 मी०टन एवं निजी में 2770 मी०टन प्राप्त हुई, एन०पी०के० जनपद के कुल लक्ष्य 4739 मै०टन के सापेक्ष 2995 मी०टन प्राप्त हुई है। किसानों द्वारा अभी तक कुल 3704 मी0टन डी0ए0पी0 एवं 1094 मी०टन एन0पी0के0 क्रय की गयी है। इस प्रकार आज की तिथि को जनपद में 2013 मी०टन डी0ए0पी0 एवं 1901 मी०टन एन०पी०के० उपलब्ध है। इस प्रकार डी0ए0पी0 की मांग के दृष्टिगत ऐसा प्रतीत हो रहा है कि कतिपय किसान भाई यह मानते हुये कि डी0ए0पी0 बिना पैदावार घट सकती है तथा वे डी०ए0पी0 का अधिक प्रयोग करते हैं। जनपद में गेंहू की अधिकांश बुवाई 15 नवम्बर से 15 दिसम्बर के मध्य किसानों द्वारा की जाती है, उक्त हेतु माह में निदेशालय द्वारा 6330 मी०टन डी०ए0पी० एवं 2980 मी०टन एन०पी०के० जनपद को आपूर्ति किये जाने का प्लान है। पी०्पी०एल० एवं कोरोमण्डल कंपनी की डी0ए0पी0 एवं एन0पी०के0 की रैक अयोध्या में अगले 03 दिवस के अन्दर लग रही है जहाँ से जनपद को आवंटन के सापेक्ष फॉस्फेटिक उर्वरक एन0पी0के0 एवं डी0ए0पी0 प्रप्त होगी। इसी प्रकार इफको एवं कृभकों की रैक 15 नवम्बर के बाद जनपद में लगनें की सूचना है, जिससे समस्त सहकारी समितियों अर्थात बी०पैक्स एवं आई०एफ०एफ०डी०सी० केन्द्रों एवं इफको ई बाजार पर डी0ए0पी0 एवं एन०पी0के० की उपलब्धता कराई जायेगी। जनपद में डी0ए0पी० के अतिरिक्त एन०पी०के 1901 मी0टन एस०एस०पी0 5845 मी0टन, नैनो डी०ए0पी0 20000 बोतल, तथा वायोफर्टिलाइजर्स की पर्याप्त उपल्धता है, जिसका प्रयोग किसान भाई डी0ए0पी0 के विकल्प के रूप में अपने खेतों पर कर के डी0एपी0 की कमी को पुरा सकते है। नैनो डी0ए0पी0 का प्रयोग किसान भाई बीज उपचार एवं खड़ी फसल पर छिड़काव के रूप में करके अधिक लाभ प्राप्त कर सकते है, किसान भाई 05 मि0 लीटर नैनो डी0ए0पी0 को 01 किलोग्राम बीज में गुड़के शीरे अथवा पानी में मिलाकर उपचारित करें तथा उसकी बुवाई करें, तो इससे पौधों को सीधा उर्वरक का लाभ प्राप्त होगा एवं अच्छी पौध उगेगी साथ ही उर्वरक वेस्ट नही होगी। जनपद में पर्याप्त मात्रा में नैनो डी०ए0पी० बी0पैक्स एवं प्राइवेट दुकानों पर उपलब्ध है, जो डी0ए0पी0 के विकल्प के रूप में प्रयोग में लाई जाती है। किसान भाइयो से अनुरोध है कि जनपद में बुवाई की समय सीमा के तहत फास्फेटिक उर्वरक की पर्याप्त मात्रा प्राप्त होना है, किसान भाई अपने खेत की बुवाई के समय ही जितनी आवश्यकता हो उतनी ही मात्रा में उर्वरक क्र करेगें तो किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न नही होगी, 15 नवम्बर के बाद जनपद को वांछित मात्रा के सापेक्ष फास्फेटिक उर्रक प्राप्त हो जायेगी, अतः डी0ए0पी0 बिना आवश्यकता के क्रय कर डम्प न करें। किसान भाइयों से यह भी आग्रह है कि डी0ए0पी0 के विकल्प में रूप में स्थानीय बाजार में उपलब्ध अन्य उर्वरक एन0पी0के0, नैनो डी0ए0पी0,एस०एस0पी० एवं वायोफर्टिलाइजर्स का भी प्रयोग करें, जो स्थानीय बाजार एवं समितियों पर कम कीमत में उपलब्ध है तथा अधिक लाभादायक है। यदि किसी भी सहकारिता क्षेत्र /निजी क्षेत्र के व्यवसाई द्वारा उर्वरक होने के बाद भी नही दिया जा रहा है अथवा निर्धारित मूल्य से अधिक लिया जा रहा हो या कहीं पर कालाबाजारी का अंदेशा हो, तो उसकी तत्काल सूचना सहकारिता क्षेत्र की सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक को एवं निजी क्षेत्र के जिला कृषि अधिकारी अथवा उप कृषि निदेशक सुलतानपुर, कार्यालय में भी कर सकते हैं।
*पटाखा विस्फोट से एक की मौत दो लोग गंभीर घायल अस्पताल में भर्ती,राजस्व व पुलिस विभाग अपनी गर्दन फंसता देख जांच पड़ताल में जुटी*
सुल्तानपुर में आज संदिग्ध परिस्थितियों में पूर्व पटाखा व्यवसाई के यहां धमाका हो गया। इस घटना में जहां घर की छत गिर गई तो वहीं चपेट में आने से दो महिलाओं समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन फानन घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, वहीं पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है। दरअसल यह मामला है कुड़वार थाना क्षेत्र के सरैया पूरे बिसेन गांव का। इसी गांव के रहने वाले नवी हसन पूर्व में पटाखे के थोक व्यापारी थे। वर्तमान में इनका लाइसें निरस्त चल रहा है। आज शाम उनके घर पर जोरदार धमाका हुआ तो आस पड़ोस के लोगों में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे लोगों ने देखा तो उनके होश उड़ गए,घर की छत धमाके से उड़ गई थी। आनन फानन पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने और फायर ब्रिगेड की टीम ने मलबे में दबे नूर हसन,उनकी पत्नी नाजिया बानो और भाभी अनिशा बानो को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। आनन फानन सभी को इलाज के गंभीरावस्था में इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया जहां उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। वहीं घायलों की हालत गंभीर देख उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया है। वहीं सूचना पर तहसीलदार समेत तमाम राजस्व कर्मी मौके पर पहुंचे हुए हैं और मामले की पड़ताल कर रहे हैं। हालांकि आशंका जताई जा रही है पटाखे में विस्फोट के बाद ये घटना हुई है, जबकि पुलिस विभाग के अनुसार गैस सिलेंडर फटने से ये हादसा हुआ है। बहरहाल आलाधिकारी जांच पड़ताल में जुट गए हैं। दरअसल हम आपको बताते चलें कि अभी एक सप्ताह पहले दीपावली का पर्व था जिसमें राजस्व विभाग और पुलिस विभाग तथा अग्निशमन विभाग ने मिलकर खेला था खेल। जिसके बाद अग्निशमन विभाग का एक कर्मचारी निलंबित भी हुआ था और जिसका नतीजा देखने को मिला यदि यह विभागे अपनी जिम्मेदारीयों को समझता,तो इतना बड़ा हादसा ना होता।
*श्रीमद् भागवत कथा श्रवण करने मात्र से जन्म जन्मांतर के पाप से मुक्त हो जाता है- पं सुधांशु तिवारी*
सुल्तानपुर के लंभुआ विधानसभा के अंतर्गत शंकरपुर ग्राम में अयोजित श्रीमद्भागवत कथा महोत्सव सप्ताह के पांचवे दिन कृष्ण जी की लीलाओं और गोवर्धन महाराज की पूजा का वर्णन किया कथा वाचक पंडित सुधांशु तिवारी जी महाराज ने श्रोताओं को कथा सुनाई। उन्होंने कहा कि गुरु ही मोक्ष के द्वार खोलते हैं गुरु के बिना ईश्वर की प्राप्ति संभव नहीं है। भगवान श्रीकृष्ण ने जन्म लेते ही कर्म का चयन किया। नन्हें कृष्ण द्वारा जन्म के छठे दिन ही शकटासुर का वध कर दिया, सातवें दिन पूतना को मौत की नींद सुला दिया। तीन महीने के थे तो कान्हा ने व्योमासुर को मार गिराया। प्रभु ने बाल्यकाल में ही कालिया वध किया और सात वर्ष की आयु में गोवर्धन पर्वत को उठा कर इंद्र के अभिमान को चूर-चूर किया। गोकुल में गोचरण किया तथा गीता का उपदेश देकर हमें कर्मयोग का ज्ञान सिखाया। प्रत्येक व्यक्ति को कर्म के माध्यम से जीवन में अग्रसर रहना चाहिए। मुख्य यजमान जोखनलाल गुप्ता पत्नी प्रभावती देवी सपरिवार प्रदीप गुप्ता, संदीप गुप्ता, संतोष गुप्ता के सभी सदस्य शिवांग, वेदांग, अद्विक, शिवम के साथ-साथ भारी संख्या में महिलाएं एवं पुरुष मौजूद थे। पांचवे दिन कथावाचक पंडित सुधांशु तिवारी जी ने श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं और कंस वध का भजनों सहित विस्तार से वर्णन किया.उन्होंने कहा कि मनुष्य जन्म लेकर भी जो व्यक्ति पाप के अधीन होकर इस भागवत रुपी पुण्यदायिनी कथा को श्रवण नहीं करते तो उनका जीवन ही बेकार है और जिन लोगों ने इस कथा को सुनकर अपने जीवन में इसकी शिक्षाएं आत्मसात कर ली हैं तो मानों उन्होंने अपने पिता, माता और पत्नी तीनों के ही कुल का उद्धार कर लिया है. उन्होंने कहा कि श्रीकृष्ण ने गौवर्धन की पूजा करके इद्र का मान मर्दन किया. भगवान श्रीकृष्ण को प्रसन्न करने का साधन गौ सेवा है. श्रीकृष्ण ने गो को अपना अराध्य मानते हुए पूजा एवं सेवा की. याद रखो, गो सेवक कभी निर्धन नहीं होता.श्रीमद्भागवत कथा साक्षात भगवान श्रीकृष्ण का दर्शन है। यह कथा बड़े भाग्य से सुनने को मिलती है। इसलिए जब भी समय मिले कथा में सुनाए गए प्रसंगों को सुनकर अपने जीवन में आत्मसात करें, इससे मन को शांति भी मिलेगी और कल्याण होगा। कलयुग में केवल कृष्ण का नाम ही आधार है जो भवसागर से पार लगाते हैं। परमात्मा को केवल भक्ति और श्रद्धा से पाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि परिवर्तन इस संसार का नियम है यह संसार परिवर्तनशील है, जिस प्रकार एक वृक्ष से पुराने पत्ते गिरने पर नए पत्तों का जन्म होता है, इसी प्रकार मनुष्य अपना पुराना शरीर त्यागकर नया शरीर धारण करता है।ज्ञान यज्ञ में भक्तगण बाल कृष्ण गोपाल की लीलाओं को सुन आनंद से झूम रहे थे, उत्सव मना रहे थे. बृहस्पतिवार को श्रीमद् भागवत कथा के पांचवें दिन भगवाताचार्य ने कृष्ण की बाल लीलाओं का व गोवर्धन पूजा का वर्णन किया. उन्होंने शृद्धालुओं को बताया कि बाल गोपाल ने अपनी अठखेलियों से अपने बाल स्वभाव के तहत मंद-मंद मुस्कान व तुतलाती भाषा से सबका मन मोह रखा था. उन्होंने अपने सखाओं संग मटकी फोड कर चोरी छुपे माखन खात हुए यशोदा मैया एवं गोपियों को अपनी शरारतों से प्रेम व वात्सल्य से बांधे रखा. कृष्ण ने अपनी अन्य लीलाओं से पूतना, बकासुर, कालिया नाग, कंस जैसे राक्षसों का वध करते हुए अवतरण को सार्थक किया तथा त्रेतायुग में धर्म का प्रकाश फैलाया. साथ ही गोवर्धन महाराज की पूजा हेतु उससे संबंधित पूरे वृतान्त को भी उपस्थित भक्तगणों को बताया. इस अवसर पर भक्तों ने छप्पन भोगों का अर्पण किया और झांकियों सहित धूमधाम से गोवर्धन की पूजा-अर्चना की। श्रीमद्भागवत कथा में व्यास पीठ पर विराजित आचार्य सुधांशु तिवारी जी ने पांचवे दिन भागवत कथा में कहा कि मानव मात्र का कल्याण परमात्मा की शरण में आये बिना सम्भव नही है। प्रभू कथा, मर्यादा व शुद्ध आचरण जीना सिखाती है। विपरीत व संकट से भरी परिस्थितियों में धैर्य पूर्वक सामना करने से संकट दूर हो जाते है। इन्द्र के प्रकोप से बचाने के लिए भगवान श्रीकृष्ण ने बृजवासियो को धैर्य व मिलजुलकर सामना करने की शिक्षा दी। जिससे उन्होने गिरीराज की शरण लेकर साक्षात् देव दर्शन किये। कथा में गोर्वधन पुजा पर छपन भोग की आकर्षक मनमोहक झांकिया की प्रस्तुति काबिले तारिफ थी। भागवत कथा में भगवाताचर्य ने लोगों को उपदेश देते हुए कहा मानव के कष्ट हरण करने के लिए भगवान ने अनेक लीलाएं कीं, काम, क्रोध, लोभ, मोह व अहंकार ही शरीर के शत्रु हैं. भक्ति की शक्ति अथवा सत्संग के प्रभाव से इन पर काबू पाया जा सकता है. सत्संग रूपी कथा अमृत जीवन से परिवर्तन आता है. भागवत कथा जीने की कला सिखाता है. धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष की कला सत्संग के प्रभाव से मिलते हैं. यदि व्यक्ति धर्म का आचरण करता है, तो धर्म द्वारा अर्जित अर्थ से धन से अपनी कामनाओं की पूर्ति करता है, तो उसकी सहज मुक्ति होती है, लेकिन अधर्म से कमाए धन से जीव तामसिक वृद्धि होती है. काम, क्रोध, लोभ, मोह व अहंकार ये तीनों नरक गामी बनाता है. कथा के पश्चात् छप्पन भोग लगाया गया एवं लोगों ने संगीतमयी कथा पर जमकर नाचे एवं भगवाताचार्य ने लोगों से अनुरोध किया ज्ञान यज्ञ के कुछ दिन ही शेष हैं इस लिये ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग पधार कर ज्ञानयज्ञ का लाभ लें और जीवन को सफल बनाए.
*जिलाधिकारी के गैर मौजूदगी में प्रवीण कुमार सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा*
सुल्तानपुर,कटका क्लब सामाजिक संस्था के द्वारा बीते दिनों हुई व्यापारी के साथ लुट व हमले के संबध में जिलाधिकारी के गैर मौजूदगी में प्रवीण कुमार सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा कर दोषियों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई की मांग कि। कार्यक्रम की अगुवाई संस्था अध्यक्ष सौरभ मिश्र विनम्र ने की और बताया कि थाना गोसाईगंज क्षेत्र में सुदनापुर बाजार में एक व्यक्ति सुरेश चन्द्र सोनी है इनकी यहां ज्वैलर्स की दुकान है शाम को यह अपनी दुकान बन्द करके अपने घर जा रहे थे। तो इनके द्वारा सूचना दी गयी कि इनके साथ में चार लोगो ने पीछे से गाडी लगाकरके टक्कर मर दी और इनके हाथ में दो झोले थे वो लूट कर भाग गये। इनके सिर में चोट आई है । मिली जानकारी के अनुसार 25 लाख रुपय की उसके साथ लुट हुई है। जिससे आम जनमानस में भय का माहौल है । कटका क्लब के महिला प्रकोष्ठ की महामंत्री गुल फूल बेगम ने कहा कि जिले में आए दिन हो रहे व्यापारियों के साथ लूट की घटना की संस्था निंदा करती है और व्यापारियों के ऊपर हो रहे हमले पर रोक लगे। प्रदेश प्रभारी आकाश सिंह ने कहा कि पीड़ित के दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। पीड़ित को सुरक्षा मुहैया कराई जाए। कटका क्लब के सदस्य अतुल यादव ने कहा कि लूट की घटना जल्द खुलासा हो। दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। ज्ञापन देने में पम्मी बनो, मोनू यादव, सुधीर यादव, सूरज विश्वास, रहे।
*CM का ड्रीम प्रोजेक्ट,सुल्तानपुर समेत यूपी के 10 जिलों में बाल संरक्षण गृहों का निर्माण और संचालन किया जाएगा*
यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में महिला कल्याण विभाग ने बच्चों के सर्वांगीण विकास और सुरक्षा के लिए एक और महत्वपूर्ण नई पहल की है। इस पहल के तहत यूपी के विभिन्न जनपदों में 10 नए बाल संरक्षण गृहों का निर्माण और संचालन किया जाएगा। इन संरक्षण गृहों का उद्देश्य बच्चों को सुरक्षित और स्वस्थ वातावरण प्रदान करना है,जहाँ वे अच्छे नागरिक के रूप में विकसित हो सकें।
वाराणसी,गोरखपुर,अयोध्या समेत  नए बाल संरक्षण गृह प्रयागराज, मथुरा,कानपुर नगर,आजमगढ़, झांसी,अमेठी, फिजाबाद,देवरिया, सुल्तानपुर,तथा ललितपुर में इन संरक्षण गृहों की स्थापना की जाएगी। हर संरक्षण गृह में 100-100 बच्चों को रखने की क्षमता होगी,जिससे अधिक से अधिक बच्चों को लाभान्वित किया जा सके। अब समाज में बदलाव लाने की दिशा में एक बड़ा कदम होगा। इस योजना के तहत राज्य सरकार ने बाल संरक्षण गृहों के निर्माण के लिए आवश्यक फंड भी निर्धारित किए हैं। इन गृहों के संचालन के साथ ही मुख्यमंत्री बाल आश्रय योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में 100 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान किया गया है।
*स्मार्टफोन की भरोसे चल रहा सुल्तानपुर मेडिकल कॉलेज एक्सरे रुम*
सुल्तानपुर,मेडिकल कॉलेज में एक्सरे कराने आए हैं तो आपको स्मार्ट फोन लाना होगा। एक्सरे विभाग में Ofline रिपोर्ट देने के लिए लगा प्रिंटर आज चार दिनों से खराब है। इसलिए काम चलाऊ तरीका अपनाया जा रहा है। ऐसे इस सरकारी अस्पताल में स्मार्ट मोबाइल से कंप्यूटर स्क्रीन की फोटो खींचकर जांच रिपोर्ट दी जा रही है। यह कहने में और सुनने में अजीबो गरीब लग रहा है,जिसे मरीज व तीमारदार चिकित्सक को दिखाकर इलाज करा रहे हैं। जिनके पास स्मार्ट फोन नहीं है,उन्हें बैरंग लौटा दिया जाता है।
ओपीडी भवन में डिजिटल एक्सरे विभाग है। एक्सरे विभाग के कर्मचारी ने बताया कि एक्सरे रिपोर्ट प्रिंट करने के लिए लगे प्रिंटर का सॉफ्टवेयर कई दिनों से खराब है। लेकिन इन सब मामलों पर यहां के जिम्मेदार अधिकारी जिम्मा लेने से कतरा रहे हैं
*ईमानदार पुलिस ने 24 घंटे बाद पीड़ित सर्राफा व्यवसाई की लिखी एफआईआर*
सुल्तानपुर,सराफा लूटकांड के 24 घंटे बाद पुलिस ने एफआईआर नहीं दर्ज की। पीड़ित कारोबारी ने सुबह द्वारिकागंज चौकी में तहरीर दे दी, लेकिन पीड़ित को दिनभर दौड़ाया गया। बार-बार घर से चौकी बुलाया गया और फिर तहरीर बदलने का बनाया गया दबाव। कारोबारी के मना करने से शाम सात बजे तक केस नहीं लिखा गया। व्यापारियों के आक्रोश के चलते रात सवा नौ बजे रात अज्ञात बदमाशों के खिलाफ शरीफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।