अयोध्या जनपद की चाणक्य परिषद की कार्यकारिणी भंग
अयोध्या।अखिल भारतीय चाणक्य परिषद की मासिक बैठक का आयोजन हुआ । रामपति बलभद्र प्रसाद शुक्ला इंटर कॉलेज मिल्कीपुर में आयोजित हुई । इस अवसर पर जनपद अयोध्या के परिषद के समस्त पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
बैठक में मिल्कीपुर ब्लॉक का गठन करके अध्यक्ष वृषकेतु पांडे मंत्री अंशुमान शुक्ल मीडिया प्रभारी विश्वामित्र त्रिपाठी और मिल्कीपुर ब्लॉक के संरक्षक शिव बहादुर दुबे को सर्वसम्मत से जिम्मेदारी दी गई। नवनियुक्त पदाधिकारियो ने समाज के उत्थान और ब्राह्मणों के ध्वजवाहक पंडित कृपा निधान तिवारी के हाथों को मजबूत करने और चाणक्य परिषद के साथ-साथ श्री श्री परशुराम सेवा ट्रस्ट को मजबूत करने का संकल्प दोहराया।
इस अवसर पर जनपद के संगठन को भंग करके दोबारा गठन करने का निर्णय लिया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में परिषद के राष्ट्रीय संरक्षक पंडित कृपा निधान तिवारी तथा विशिष्ट अतिथि राष्ट्रपति पुरस्कृत आचार्य डॉ राम तेज पांडे इंद्रप्रकाश तिवारी पूर्व कमिश्नर जीएसटी ने भी अपने विचार रखते हुए ब्राह्मण समाज को एकजुट करने का अपना संकल्प दोहराया । इस बात की जानकारी जिला अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद तिवारी आफत ने दिया । बैठक में परिषद को मजबूत करने और उसके विकास एवं समाज की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए सवर्ण समाज की निरंतर ह्रास और समाज के लगातार हो रहे पतन और संस्कार विहीन समाज पर चिंता जतायी गई । जनपद अयोध्या की भंग कार्यकारिणी का पुनर्गठन पहली दिसम्बर को कामाख्या माता मंदिर रुदौली पर 12:00 बजे करने का सर्व सम्मति से निर्णय लिया।अध्यक्षता दुर्गा प्रसाद तिवारी आफत व संचालन राजकुमार तिवारी सरल ने किया।
बैठक में आगामी 9 नवंबर शाम 6:00 बजे से सूरजकुंड पर 14 कोसी परिक्रमा सेवा कैंप लगाने के साथ रामपति बलभद्र प्रसाद शुक्ला मिल्कीपुर इंटर कॉलेज की बाउंड्री वॉल को वर्तमान एसडीएम द्वारा नियम विरुद्ध तुड़वा कर कब्जा शासन सत्ता के दबाव में कब्जा कर कर नई बाउंड्री वॉल बनवाने के आदेश को वापस कर कर बाउंड्री वॉल दोबारा बनवाने की जिला प्रशासन से मांग की गई ऐसा न होने पर क्षेत्र के नब्बे हजार ब्राह्मण चुनाव में अपने उत्पीड़न का वोट के रूप में मिल्कीपुर उपचुनाव में शासन सत्ता धारी पार्टी को करारा जवाब देने का निर्णय लिया गया। बैठक मे डॉक्टर राम तेज पांडे उमाशंकर तिवारी दीपांशु दुबे अश्वनी तिवारी सूर्य प्रकाश पांडे दुखहरण शुक्ल राजकुमार तिवारी सरल पार्थ तिवारी राकेश कुमार तिवारी एडवोकेट पवन तिवारी एडवोकेट उमाशंकर दुबे विनोद तिवारी प्रशांत पांडे शेर बहादुर दुबे रोहित दुबे शिव बहादुर दुबे जयप्रकाश तिवारी विक्रमजीत तिवारी द्वारका प्रसाद शुक्ल राजबहादुर शुक्ल विश्वामित्र त्रिपाठी भास्कर दत्त मिश्र आयुष उपाध्याय गुरु प्रसाद तिवारी अनुराग विमल अंशुमान शुक्ल वृषकेतु पांडे नीरज चौबे अनुभव मिश्र गिरिजा प्रसाद तिवारी पीयूष कैप्टन हनुमान दत्त मिश्र राज नारायण दुबे फौजी सूबेदार अशोक कुमार तिवारी कैप्टन आरके शर्मा वैष्णो दत्त मिश्र श्री प्रकाश पाठक आदि भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
Nov 04 2024, 17:04