समाजसेवी राजन पांडे ने किया बहुत सराहनीय कार्य,गरीबों के साथ मनाई दीपावली
अयोध्या।जनपद के चर्चित समाजसेवी हमेशा से कुछ अलग करने के लिए जाने पहचाने जाने वाले राजन पांडेय ने इस बार भी दीपावली पर विशेष कार्य कर समाज के लिए एक नजीर पेश की ।
समाजसेवी राजन पांडेय ने इस बार दीपावली के शुभ अवसर पर अपने शिवनाथपुर स्थित आवास पर लगभग डेढ़ सौ से अधिक गरीब महिलाओं को साड़ी का पूरा सेट मिठाई और सभी को नगद राशि देकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर समाजसेवी राजन ने कहा कि मजबूत तबके के साथ हर कोई खुशियों का त्योहार मनाना चाहता है लेकिन गरीबों के साथ खुशियों का त्योहार मनाए तभी हमारा देश मजबूत होगा।
उन्होंने कहा कि समाज के हर सक्षम व्यक्ति को गरीबों के साथ त्योहारों को मनाना चाहिए ताकि उनके माध्यम से गरीब लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ सके । इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए समाजसेवी राजन पांडेय ने कहा कि उनके द्वारा मरते दम तक गरीबों की सेवा भगवान मानकर की जाती रहेगी इसलिए उनके घर का दरवाजा गरीबों के लिए हमेशा खुला रहता है ।
इस दौरान उपस्थित आम जनमानस के मध्य ये चर्चा हो रही थी कि राजन पांडेय पहले भी अनेक त्योहारों के अवसर पर ऐसी अनोखी पहल के माध्यम से चर्चा का विषय रहे है । समाजसेवी राजन पांडे के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में उनकी धर्मपत्नी डॉ तृप्ति पांडेय छोटे भाई बम बहादुर पांडे त्रिलोकी नाथ पांडे हरि नाथ पांडे, विंध्या पांडेय, पुत्री अर्चिता पांडेय,पुत्र अमित पांडेय,जिला पंचायत सदस्य अंकित पांडेय,अर्पित पांडेय आदर्श पंडेय अमन पांडेय रोहित,संतराम विश्वकर्मा गयादीन रैदास,देवा खान ,शुभम गुप्ता आदर्श यादव, रोहित पांडेय सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।
Nov 04 2024, 16:59