रंगोली कार्यक्रम के आयोजन से बच्चो में आती है रचनात्मकता - जेपी सिंह
मयाबाजार अयोध्या । सी0बी0एस0 इंटर कालेज मयाबाजार अयोध्या में दीपावली पर्व को बड़े ही धूम धाम से मनाया गया । भगवान प्रभु श्रीराम के आगमन के अवसर पर प्रथम दीपावली होने पर बच्चों में असीम उत्साह था और रंगोली प्रतियोगिता के कार्यक्रम का आयोजन किया गया । रंगोली कार्यक्रम के अवसर पर प्रधानाचार्य जे0पी0 ने दीप प्रज्ज्वलित किया ।
दीपावली पर रंगोली कार्यक्रम का आयोजन किया गया इसमें छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सुंदर कलाकृति का प्रदर्शन करते हुए अदभुत रंगॉली बनाए बच्चों को विद्यालय परिवार की ओर से शुभकामनाएं दी गई दीपावली उत्सव प्रकाश पर्व होने के साथ ही सुंदरता का अद्भुत नजारा भी देख ने को मिला । इस मौके पर प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्र छात्राओं ने एक से बढ़कर एक रंगोली बनाकर अपनी बेहतरीन कलाकारी का प्रदर्शन किया इस तरह की प्रतियोगिता से बच्चों में छिपी प्रतिभा उभर कर सामने आती है रंगोली प्रतियोगिता कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिका अभिभावक एवं छात्र-छात्राएं प्रतियोगिता को सफल बनाने में मौजूद रहें।
प्रधानाचार्य जे0पी0 सिंह कहा की बच्चे दीपावली का पर्व इको फ्रेंडली मनाएं। पटाखे का उपयोग नही करें। लोकल फार वोकल पर जोर देते हुए कहा की बच्चे कुम्हार से मिट्टी का दीप खरीदकर उनके घर को रौशन करें । इस अवसर पर शिक्षक / शिक्षिकाओं में जे0पी0 सिंह प्रधानाचार्य , दिनेश सर , हरि कृष्ण उप्पाध्याय , आशुतोष सिंह, रश्मि यादव , राज लक्ष्मी सिंह , लाजों , ज्योति विश्वकर्मा, शालू मौर्या , रूबी मौर्या , आकाक्षा दूबे , प्रिया वर्मा , बंदना वर्मा, अंकित बारी सहित विद्यालय के छात्र छात्राएं मौजूद रहे।
Nov 04 2024, 16:59