बभनियावा गांव की रामलीला का हुआ सफल मंचन
अयोध्या ।सोहावल छेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बभनियावा में आदर्श रामलीला समिति के 75 वे वर्ष के आयोजन का भव्य समापन हुआ । इस अवसर पर रामलीला में मंचन करने वाले सभी 81 मित्रो वा बच्चों को पुरस्कार वितरित किया गया । इस अवसर पर जे ई आशीष तिवारी ने कहा कि हम सभी समिति के साथियों द्वारा कलाकारों को सम्मानित किया गया ।
उन्होने बताया कि इस दौरान दीवाल घड़ी कैलेंडर मां लक्ष्मी गणेश जी का,व बच्चों को एक बैग,जामेत्री बॉक्स वा लेखन की किट कलेंडर वितरित किया गया।। श्री तिवारी ने बताया कि जितने बच्चे डेली रामलीला देखने आते थे 200 के करीब उन सभी को भी लेखन सामग्री वितरित किया गया और सभी को मां लक्ष्मी गणेश का कलेंडर धनतेरस को ही पूजा करने के लिए वितरित किया गया । उन्होने बताया कि रामलीला के आयोजन के चारों दिन प्रसाद में बदल बदल कर बूंदी,जलेबी वितरित होती रही ।
इस अवसर पर चाट,चाय व आयोजन में भाग लेने वालों साथियों के लिए भोजन की भी व्यवस्था समिति द्वारा की गई थी। जे ई आशीष तिवारी ने बताया कि बहुत ही दिव्य आयोजन रहा । उन्होने बताया कि एक जगह पूरा गांव 95% प्रतिदिन इकठ्ठा रहा, सभी एक साथ बैठे बाते की रामलीला का आनंद लिया,सभी लोगो ने अपनी अपनी भूमिका निभाई । उन्होने बताया कि जहा आज के भाग दौड़ व अति स्वार्थ की जिंदगी में लोग हंसना भूल गए है वहां गांव में सबके चेहरे पर मुस्कान और प्रसन्नता बनी रही ऐसा कार्यक्रम बहुत ही कम देखने को मिलता है।
उन्होने बताया कि ये आयोजन दुर्गा प्रसाद सिंह काका ज्ञान स्वरूप सिंह मास्टर साहब,व अमित गुप्ता प्रधान,अभिनव तिवारी आदर्श तिवारी,भद्दे निषाद,रिशु सिंह,रामजी काका,ओमप्रकाश सिंह माताबदल गौड़ ,त्रिभवन सिंह,दिनेश सिंह अवधेश सिंह अनुभव सिंह आदि बहुत से मित्रो के सहयोग व समर्पण से संपन्न हो सका । जे ई आशीष तिवारी ने इसके लिए ग्राम पंचायत के सभी साथियों व समिति के सभी पदाधिकारियों का हृदय की गहराइयों से आभार व्यक्त करते है । उन्होने बताया कि मैं प्रयास लगातार करता रहूंगा कि ये आयोजन प्रतिवर्ष इसी तरह होता रहे और जो भी कमियां रही है उनमें और भी सुधार हो सके । जे ई आशीष तिवारी ने बताया कि मेरा मानना है ऐसे आयोजन बिना रामजी की कृपा,शिव जी केदारनाथ महराज जी कृपा के संभव ही नहीं हो सकता,सामूहिक आयोजन बिना कृपा के संभव ही नहीं। जय सियाराम जय केदारनाथ। उन्होने कहा कि जिन मित्रो को कुछ कमियां नजर आई हो अपना सुझाव दे सकते है जिससे सुधार किया जा सके आगे।
Nov 03 2024, 17:56