*बलिदानी कारसेवकों को हिंदू महासभा ने दी पुष्पांजलि, 2 नवंबर 1990 में हुआ था गोलीकांड*
अयोध्या - दो नवंबर 1990 को कारसेवकों के ऊपर हुए गोलीकांड में बलिदान कारसेवकों को हिंदू महासभा द्वारा भावभीनी श्रद्धांजलि प्रदान करते हुए उन्हें नमन किया गया।इस अवसर पर 1992 के कारसेवक एवं हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अधिवक्ता मनीष पांडेय के नेतृत्व में वीर बलिदानी कारसेवक रमेश पांडेय के आवास पर पहुंचकर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की तथा राम अचल गुप्ता, कोठारी बंधु सहित अन्य हुतात्मा कार्य सेवकों को दिगंबर अखाड़ा स्थित बलिदान स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित की, साथ ही राम मंदिर की शलाका पुरुष महंत रामचंद्र दास परमहंस जी महाराज की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनीष पांडेय ने कहा कि ऐसे में जब अयोध्या में आठवें दीपोत्सव कार्यक्रम की भव्यता अपने चरम पर है किंतु बलिदानी कारसेवकों के घरों में मायूसी का अंधेरा छाया हुआ है , न्याय पाने की आसानी उनके आंखों के आंसू सूख चुके हैं, इन बलिदानी कार सेवकों के घरों में ना तो बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हैं ना ही किसी सरकारी योजना का लाभ मिल पा रहा है और आर्थिक स्थिति भी बेहद कमजोर है। ऐसे में बलिदानी कार सेवकों के नाम पर सत्ता की शीर्ष पर पहुंचने वाले व्यक्तियों और संगठनों को इन कारसेवकों की ओर ध्यान देना चाहिए, श्री पांडेय ने कहा कि सरकार को तत्काल प्रभाव से सभी बलिदानी कारसेवकों के घरों पर जाकर उन्हें बुनियादी सुविधाएं सरकारी योजनाओं का लाभ एवं आर्थिक सहायता प्रदान करनी चाहिए, तथा इसके साथ ही साथ राम जन्मभूमि परिसर में बलिदानी कारसेवकों के लिए बलिदान स्थल का निर्माण करवाया जाना चाहिए तभी सच्चे अर्थों में भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम की सार्थकता बनी रहेगी।
हिंदू महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष महंत रामलोचन शरण शास्त्री राजन बाबा ने कहा कि योगी सरकार से यह अपेक्षा है कि इन कारसेवकों के परिवारों की स्थिति को सुधारने के लिए उचित कदम उठाएंगे 34वर्षों के कालखंड में परिवार ने जो दुख सहे हैं उसका कोई मोल नहीं है किंतु फिर भी मोदी और योगी सरकार को इन परिवारों के लिए कुछ करना चाहिए, पुष्पांजलि श्रद्धांजलि कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बलिदानी कार सेवक रमेश पांडेय की पत्नी गायत्री पांडेय, पुत्र सुरेश पांडेय, बाबा अखिलेश दास जी महाराज,विपिन पुरोहित,गोविंद पुजारी, हिंदू महासभा के जिला महामंत्री चंद्रहास दीक्षित, सुशील मिश्रा, अवनी शास्त्री, अक्षय शुक्ला, अशोक कुमार पाठक, जितेंद्र कुमार, इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
Nov 02 2024, 19:49