/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz *शिक्षक पद पर चयन होने पर किया गया सम्मानित* Ayodhya
*शिक्षक पद पर चयन होने पर किया गया सम्मानित*

अयोध्या- अंशुमान सिंह पुत्र केशव सिंह निवासी पूरे अभयराज सिंह अरथर को केंद्रीय विद्यालय में शिक्षक पद पर चयन होने के पर क्षत्रिय महासंघ भारत की तरफ से सम्मान पट्टीका एवं स्वामी विवेकानंद जी की पुस्तक व्यक्तित्व विकास प्रदान कर उत्साह वर्धन व सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अध्यक्ष प्रवीण सिंह एडवोकेट, पिंकू सिंह, सक्षम सिंह एवं संतोष समेत अन्य कई लोग मौजूद रहे।

*बलिदानी कारसेवकों को हिंदू महासभा ने दी पुष्पांजलि, 2 नवंबर 1990 में हुआ था गोलीकांड*

अयोध्या - दो नवंबर 1990 को कारसेवकों के ऊपर हुए गोलीकांड में बलिदान कारसेवकों को हिंदू महासभा द्वारा भावभीनी श्रद्धांजलि प्रदान करते हुए उन्हें नमन किया गया।इस अवसर पर 1992 के कारसेवक एवं हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अधिवक्ता मनीष पांडेय के नेतृत्व में वीर बलिदानी कारसेवक रमेश पांडेय के आवास पर पहुंचकर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की तथा राम अचल गुप्ता, कोठारी बंधु सहित अन्य हुतात्मा कार्य सेवकों को दिगंबर अखाड़ा स्थित बलिदान स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित की, साथ ही राम मंदिर की शलाका पुरुष महंत रामचंद्र दास परमहंस जी महाराज की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।

इस अवसर पर हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनीष पांडेय ने कहा कि ऐसे में जब अयोध्या में आठवें दीपोत्सव कार्यक्रम की भव्यता अपने चरम पर है किंतु बलिदानी कारसेवकों के घरों में मायूसी का अंधेरा छाया हुआ है , न्याय पाने की आसानी उनके आंखों के आंसू सूख चुके हैं, इन बलिदानी कार सेवकों के घरों में ना तो बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हैं ना ही किसी सरकारी योजना का लाभ मिल पा रहा है और आर्थिक स्थिति भी बेहद कमजोर है। ऐसे में बलिदानी कार सेवकों के नाम पर सत्ता की शीर्ष पर पहुंचने वाले व्यक्तियों और संगठनों को इन कारसेवकों की ओर ध्यान देना चाहिए, श्री पांडेय ने कहा कि सरकार को तत्काल प्रभाव से सभी बलिदानी कारसेवकों के घरों पर जाकर उन्हें बुनियादी सुविधाएं सरकारी योजनाओं का लाभ एवं आर्थिक सहायता प्रदान करनी चाहिए, तथा इसके साथ ही साथ राम जन्मभूमि परिसर में बलिदानी कारसेवकों के लिए बलिदान स्थल का निर्माण करवाया जाना चाहिए तभी सच्चे अर्थों में भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम की सार्थकता बनी रहेगी।

हिंदू महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष महंत रामलोचन शरण शास्त्री राजन बाबा ने कहा कि योगी सरकार से यह अपेक्षा है कि इन कारसेवकों के परिवारों की स्थिति को सुधारने के लिए उचित कदम उठाएंगे 34वर्षों के कालखंड में परिवार ने जो दुख सहे हैं उसका कोई मोल नहीं है किंतु फिर भी मोदी और योगी सरकार को इन परिवारों के लिए कुछ करना चाहिए, पुष्पांजलि श्रद्धांजलि कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बलिदानी कार सेवक रमेश पांडेय की पत्नी गायत्री पांडेय, पुत्र सुरेश पांडेय, बाबा अखिलेश दास जी महाराज,विपिन पुरोहित,गोविंद पुजारी, हिंदू महासभा के जिला महामंत्री चंद्रहास दीक्षित, सुशील मिश्रा, अवनी शास्त्री, अक्षय शुक्ला, अशोक कुमार पाठक, जितेंद्र कुमार, इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

*अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद भारत सरकार में पेट्रोलियम और गैस मंत्रालय कमेटी का सदस्य बने*

अयोध्या- अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद को भारत सरकार में पेट्रोलियम और गैस मंत्रालय कमेटी का सदस्य बनाया गया है। इससे कार्यकर्ताओं में ख़ुशी का माहौल है। कमेटी में सदस्य नामित किए जाने पर सांसद अवधेश प्रसाद ने आभार जताया और कहा कि हमारे लिए बड़े सम्मान की बात है। 

सांसद अवधेश प्रसाद को हाल ही में रेल मंत्रालय समिति का भी सदस्य बनाया गया था। सांसद अवधेश प्रसाद,भारत सरकार में अब चार कमेटियों के सदस्य हैं सांसद अवधेश प्रसाद। जिला पंचायत सदस्य रेनू रावत ने अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद को भारत सरकार में पेट्रोलियम और गैस मंत्रालय कमेटी का सदस्य बनाए जाने पर मिठाई खिलाकर खुशी जताई है।

*स्व. रामकृपाल सिंह की आठवीं पुण्यतिथि पर रोली सिंह ने विभिन्न योजनाओं का किया लोकार्पण*

अयोध्या- ग्राम सभा सुभाष इंटर कॉलेज सरैया वा सरस्वती बालिका विद्यालय सरैया में स्व: रामकृपाल सिंह के आठवीं पुण्यतिथि पर रोली सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उनके प्रतिनिधि आलोक कुमार सिंह रोहित ने श्रद्धांजलि अर्पित कर सरैया ग्राम सभा से क्षेत्र की करोडों रुपए की छह विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण किया। जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह ने कहा कि स्व: रामकृपाल सिंह की सोच और विचारधारा को जीवित रखने के लिए हर साल उनके पुण्यतिथि पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित होना चाहिए।

जिला अध्यक्ष रोली सिंह एवं प्रतनिधि आलोक कुमार सिंह रोहित को भगवान श्रीराम जी कि स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्र भेंट किया। तथा विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत गाकर उनका स्वागत किया। इस मौके पर रोली सिंह ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के आदर्शों के अनुरुप सरकार से प्राप्त संसाधनों द्वारा देव तुल्य जनता जनार्दन के हित को ध्यान में रखते हुए मैने अपने कार्यकाल के प्रथम दिन से आज तक अपनी जिला पंचायत में जो भी कदम उठाये है और उनका जो भी निष्कर्ष रहा है उन सबके बारे में आपसे जानकारी साझा करना ही आज की वार्ता का मुख्य उद्देश्य है।

जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह ने कहा कि ग्रामीण जनता के लिए सड़कों, नालों, आदि के निर्माण के साथ-साथ अमृत सरोवरों का निर्माण हर द्वार पर स्ट्रीट लाइटों का लगावाये जाने का कार्य, मेरे द्वारा पूरे मनोयोग से अपने अधिकारी और कार्मिकों के सहयोग से किया जा रहा है। यही नही आप सब यह भी जानते है कि अपने क्षेत्र की जनता जनार्दन की समस्याओं के निदान के लिए नियमित तौर पर मेरे द्वारा समय दिया जा रहा है और व्यक्तिगत समस्याओं से सम्बधित विभागों के अधिकारियों को न केवल समस्याओं के बारे में अवगत कराया जाता है बल्कि समस्या के निस्तारण होने तक उनकी कार्यवाही के बारे में भी लगातार पूछा जाता है जिससे मेरे पास आने वाले लोगों को समुचित राहत मिल सके।

उन्होंने कहा कि मैं विश्वास से कह सकती हूँ कि प्रभु राम की कृपा से कार्य करने के मिले अवसर को मैने प्रतिदिन जनता जनार्दन के हित मे लगाया है। जिला पंचायत, अयोध्या को नई उचाँईयों की तरफ ले जाने के लिए लगातार प्रयत्नशील रही हूँ। जिसका परिणाम है कि मेरे अब तक के कार्यकाल में ग्रामीण क्षेत्रों में जिला पंचायत, अयोध्या से कराये गये कार्यों के अनेक उपलब्धियां हैं। अंत में आलोक सिंह ने गोसाईगंज मीडिया प्रभारी दिनेश जायसवाल को माला एवं शाल देकर स्वागत किया।

*राम भजन बजाने को लेकर विवाद,राम मंदिर समर्थक बबलू खान पर हुआ जानलेवा हमला*

अयोध्या- दर्शन नगर चौकी क्षेत्र के मिर्जापुर माफी गांव में राम मंदिर समर्थक बबलू खान पर जानलेवा हमला हुआ है। जानकारी के अनुसार दिवाली के मौके पर राम भजन बजाने को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद मुस्लिम समाज के कुछ लोगों ने किया बबलू खान और उनके परिवार पर हमला कर दिया।बताया जा रहा है कि आरोपियों ने कुल्हाड़ी और बांके से हमला किया। हमले की वजह से बबलू खान घायल हो गए हैं। सिर में गंभीर चोटे आई हैं।

फिलहाल पीड़ित परिवार कोतवाली अयोध्या में पहुंचा है, जहां मामले की शिकायत की गई है।भाजपा नेता और राम समर्थक बबलू खान पर शुक्रवार देर शाम जानलेवा हमला हुआ। जिसमे उनके तीन बेटे सहित कुल चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। इस मामले मे बबलू खान का कहना है कि दीपावली के मौके पर भगवान राम से समर्थित अपनी गाड़ी में गाना बजा रहे थे जिसका उनके समुदाय ने पहले फोन पर विरोध किया फिर ज़ब हमें अकेला पाया तो जानलेवा हमला क़र दिया जिसमे मेरे तीन बेटे और मै घायल हो गए।

उन्होंने कहा कि हमले में बड़े बेटे कुंवर अदनान खान, कुंवर अयान खान और कुंवर आशिफ खान को गंभीर चोटे आई हैं। आरोप ने तीनों के सर पर हमला जान से मारने की नियत से किया था, लेकिन प्रभु श्री राम कि कृपा से मेरी जान बच गई। इस हमले में 8 से 10 लोग शामिल थे l इस मामले मे पुलिस ने भाई गुड्डू खान समेत तीन पर नामजद व 5 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा अयोध्या कोतवाली मे ममाला दर्ज कर लिया है।

*शंकर फाउंडेशन ट्रस्ट ने नेत्रहीन बच्चों के साथ मनाई खुशियो की दिवाली*

अयोध्या - दीपावली तथा हनुमान जयंती के अवसर पर शंकर फाउंडेशन  ट्रस्ट के सभी सदस्यों ने नेत्रहीन व दिव्यांग बच्चों के साथ दीपावली मनाया l आज जहां पूरी  अयोध्या व पूरा देश प्रभु श्री राम के अयोध्या आगमन के उपलक्ष्य में  दीपोत्सव मना रहा है एक दूसरे को बधाइयां दे रहा है ऐसे में ट्रस्ट द्वारा इन वंचित बच्चों के साथ दिवाली मना कर उनके अंधेरे जीवन में उजाला करने का प्रयास कर रहा है l कार्यक्रम का संचालन अनिल सिंह जी द्वारा किया गया।

इस अवसर पर ट्रस्ट की कनिष्ठ सदस्य प्रियांशी शंकर मौर्य तथा खुशी श्रीवास्तव ने बच्चों के साथ रंगोली बनाई, वैभव शंकर मौर्य द्वारा फुलझड़ी जलवाया गया। ट्रस्ट प्रमुख डॉक्टर विजय शंकर मौर्य ने बच्चों को नित्य प्रयोग में आने वाले बर्तन तथा मिठाइयां वितरित किया। ट्रस्ट के वरिष्ठ सदस्य शोभित जी ने बच्चों से बातचीत करके उनकी समस्याओं को समझा तथा समाज किस आयोग से निदाने होगा का आश्वासन दिया।

*जमील खान मेमोरियल दंगल प्रतियोगिता का आयोजन, सपा नेता अनूप सिंह ने किया शुभारंभ*

अयोध्या- मरहूम जमील खान मेमोरियल दंगल प्रतियोगिता का आयोजन जगनपुर स्थित एआईटी खेल मैदान जगनपुर अयोध्या में किया गया।इस अवसर पर दंगल प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन बीकापुर के वरिष्ठ नेता राघवेन्द्र प्रताप सिंह अनूप ने किया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन ग्रामीण अंचल में करने से ग्रामीण अंचल के पहलवानों को आगे बढ़ने का सुअवसर मिलता है । उन्होंने दंगल के आयोजक वरिष्ठ समाजसेवी जावेद खान की भव्य दंगल आयोजित करवाने के लिए बहुत सराहना किया।

इस अवसर पर उन्होंने पहलवानों से हाथ मिलाकरके शुभारंभ कराया। इस अवसर पर पर दंगल आयोजक जावेद खान संरक्षक अदील खान एहरार खान वाकर खान बाबा रामदीन यादव अरशद आलम मोनू रूबील खान विकास वर्मा सहित स्थानीय और सुदूर इलाकों से भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

*स्वास्तिक प्रोडक्शन ने अयोध्या में हनुमानगढ़ी मंदिर पर म्यूजिक वीडियो लॉन्च किया*

अयोध्या- स्वास्तिक प्रोडक्शन ने हनुमानगढ़ी मंदिर में "वीर हनुमान" कार्यक्रम के तहत एक अनूठा म्यूजिक वीडियो लॉन्च किया। इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध गायक हर्षित सक्सेना द्वारा भगवान हनुमान की लीलाओं, बाल हनुमान की कथाओं और लंका यात्रा को दर्शाया गया।

इस शाम का सबसे खास हिस्सा रोमांचकारी नया म्यूजिक वीडियो रहा, जो कि प्रभु हनुमान को समर्पित है और उनके जीवन काल की और बाल हनुमान के रूप में उनकी लीलाओं का वर्णन करता है, साथ ही लंका की उनकी यात्रा को बताता है और प्रभु श्रीराम द्वारा उन्हें अयोध्या के कोतवाल के रूप में स्थापित करने जैसे अद्भुत दृश्यों को प्रस्तुत करता है, जो कि उनके साहस और उनकी भक्ति को स्वास्तिक प्रोडक्शन की ओर से दी गई एक आदरांजलि है। स्वास्तिक प्रोडक्शन परंपराओं और नए कलात्मक माध्यमों को जोड़ने का काम सालों से करता आया है। लेकिन यह पहला और एकमात्र प्रोडक्शन हाउस है, जिसने इतने भव्य स्तर पर हनुमानगढ़ी पर गाना रचा है। हनुमान जयंती पर होने वाला यह विशेष कार्यक्रम परंपरा और आधुनिक कथा। कथन को एक मंच पर लाने का प्रयास है। भक्तिमय मनोरंजन के क्षेत्र में इस प्रकार का भव्य प्रदर्शन पहले कभी नहीं किया गया है और ये भक्ति मनोरंजन के लिए एक नया कीर्तिमान है।

इस मंदिर की भव्य दीवारें भी हनुमान जी की गौरवशाली गाथा को सजीव करने में बड़ा योगदान देने और इस पल को ऐतिहासिक बनाने में भागीदार बनीस्वास्तिक प्रोडक्शन ने परंपरा और आधुनिकता को मिलाकर इस भव्य आयोजन का आयोजन किया, जिसमें 4K प्रोजेक्शन और उच्च गुणवत्ता वाले सराउंड साउंड का उपयोग किया गया। कार्यक्रम में नर्तकों की कोरियोग्राफ्ड परफॉर्मेंस भी शामिल थी।

फाउंडर सिद्धार्थ कुमार तिवारी ने बताया कि यह कार्यक्रम भगवान हनुमान की चिरकालिक कथा को समर्पित है और इसका उद्देश्य दर्शकों को एक भावनात्मक और दर्शनात्मक अनुभव प्रदान करना है। स्वास्तिक प्रोडक्शंस और अयोध्या की जनता के साथ इस भव्य उत्सव का हिस्सा बने, जहां भक्ति और नवाचार मिलकर भगवान हनुमान की कथा को तकनीक और परम्परा के साथ जीवंत बनाकर प्रस्तुत किया गया।

ब्लॉक प्रमुख संघ जिलाध्यक्ष शिवेंद्र सिंह ने किया वितरित

अयोध्या: रामनगरी में दूसरे दिन भी रही दीपावली की धूम।जिले के मांडवी धाम मडना में ब्लॉक प्रमुख संघ अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह की अगुवाई में शुक्रवार को बेहद उत्साह और उल्लास के साथ मनाई गई दीपावली।मांडवी धाम वही धाम है जहां प्रभु श्रीराम जी के भाई भारत जी की पत्नी ने की थी तपस्या।

कार्यक्रम के आयोजन को लेकर ब्लॉक प्रमुख संघ अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह बोले, प्रभु श्रीराम के सपरिवार अयोध्या वापसी के उल्लास में हुई थी दीपावली मनाने की शुरुआत। इसी परंपरा को भव्य रूप देने और रामनगरी के हर कोने को इस उत्साह से प्रफुल्लित करने के लिए प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार कर रहे हैं प्रयास। मुख्यमंत्री के आह्वान पर पूरा ब्लॉक के सभी धर्मस्थलों और प्रमुख स्थानों पर भव्यता के साथ मनाई गई दीपावली तथा लोगों को वितरित किए गए दीप और उपहार।

*कान्हा गौशाला में गो पूजन और विचार गोष्ठी का हुआ आयोजन*

अयोध्या- उत्तर प्रदेश सरकार के नगर मंत्रालय की योजना के अंतर्गत आज कान्हा गौशाला, वैसिंह में नगर निगम द्वारा गोवंश संरक्षण को लेकर एक विशाल विचार गोष्ठी, गो पूजन और भोजन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महापौर गिरीश पति त्रिपाठी उपस्थित रहे।

महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने अपने संबोधन में सभी क्षेत्रवासियों से गौशाला के विकास और गोवंश संरक्षण के लिए सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की गोवंश संरक्षण की विचारधारा को आत्मसात करते हुए हम सभी को अपनी सहभागिता निभानी चाहिए। उन्होंने सभी से वैदिक धर्मानुसार गौशाला के विकास हेतु सहयोग करने की बात कही।

इस अवसर पर अन्य गणमान्य व्यक्तियों में पी.सी.एफ. के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह, पूर्व प्रमुख रणविजय सिंह, जगदम्बा तिवारी, सुरेश उपाध्याय, वरुण चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह, आलोक सिंह रोहित, देवता पटेल, दिनेश मिश्रा, नगर निगम आयुक्त संतोष शर्मा, अपर आयुक्त वागीश शुक्ला, विनोद पाठक, श्रीनिवास शास्त्री, रोहित शर्मा, अशोक तिवारी और चाणक्य परिषद के संरक्षक कृपानिधान तिवारी, प्रधानाचार्य अमित सिंह सोनू, शैलेंद्र विक्रम सिंह, राम तेज रावत, सियाराम वर्मा, अनिल सिंह, सहित कई सम्मानित लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन युवा भाजपा नेता राधवेंद्र प्रताप तिवारी ने किया और गौ संरक्षण के प्रति जनसामान्य में जागरूकता लाने पर बल दिया।