चलो रे मन पावन अयोध्या धाम 21 कुण्डलीय हवन पूजन के बाद शुरु हुआ नंदीग्राम महोत्सव
बीकापुर अयोध्या । भगवान भरत की तपोस्थली भरतकुंड में चल रहे नंदीग्राम महोत्सव के आठवे दिन 21 कुण्डलीय कुंड की हवन पूजन प्रति दिन होने के बाद जगत गुरु रामानुजाचार्य ने कार्यक्रम की शुरुवात करते हुए कार्यक्रम में आये साधु संतों भक्तों को भगवान राम की कथा सुनाई उन्होंने भगवान राम के चारो भाइयो के आपसी प्रेम एवम बड़े भाई राम के प्रति भरत के प्रेम और त्याग की कथा का रसपान कराया भक्त भाई- भाई के प्रेम और त्याग की कथा सुन कर भावुक हो गए और जय श्री राम के नारे लगने लगे।
उक्त महोत्सव की अध्यक्षता कर रहे मेधा आश्रम के महन्थ भागवत शरण दास जी महराज के देख रेख मे चल रहे। महोत्सव की श्रोताओं ने भूरि - भूरि प्रशंसा करते हुए कार्यक्रम में आये भक्तो ने कहा कि महन्थ जी की देख रेख मे हो रहे कार्यक्रम से पूरा नन्दी ग्राम भक्ति के रस से सराबोर होता देखा जा रहा है। कार्यक्रम से जनता को प्रसन्न कर देने बली कलाओं की जानकारी होने पर उन बच्चों या बड़े कलाकारो को भी सम्मानित करने मे कसर नहीं रख रहे है। जिससे कलाकारों का उत्साह बढता जा रहा है। सभी कलाकार मेधा आश्रम के महन्थ द्वारा कलाओं पर नजर रखने और प्रोत्साहित करने की प्रशंसा करते रहे है।
जगत गुरु रामानुजाचार्य के कथा उपरांत शुरु हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम कार्यक्रम में बलिया से आये प्रसिद्ध बिरहा गायक राम कृपाल यादव ने अपनी बिरहा में "चलो रे मन पावन अयोध्या धाम " प्रमुख संगीत रहा जो प्रशंशा का विषय बना हुआ है वही कार्यक्रम में सिद्धार्थ गौतम ने अपना कार्यक्रम प्रस्तुत किया वही कार्यक्रम में करम चंद्र देहाती का " चारो मैया तीनो भैया को खेलावे अंगना " ने लोगो मे भक्ति भाव जागृत कर दिया और कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया वही सीतापुर विस्वा से चलकर आये कलाकारों ने भगवान शिव एवम पार्वती एवम नंदी के रूप में भजनों पर नृत्य कर लोगो में उत्साह भर दिया वही कार्यक्रम में शिवम मिश्रा ,चंदा देहाती ,आदि कलाकरों ने अपनी शानदार प्रस्तुति दी वही कार्यक्रम में विदेशी दर्शक भी नजर आए
कार्यक्रम में कार्यक्रम के दौरान महंत परमात्मा दास , भाजपा मंडल अध्यक्ष अमरनाथ वर्मा ,गुड्डू सोनी,रमाकांत पांडेय ,सूर्यकांत पांडेय सत्य प्रकाश दुबे दिवाकर पांडेय बब्बन पांडेय संजीत गुप्ता अमरजीत वर्मा मंजू निषाद बाबा राम सेवक दास ,वही सुरक्षा की कमान संभाले थाना प्रभारी पूराकलंदर देवेंद्र सिंह चौकी इंचार्ज भदरसा कमलेश साहनी सिपाही विपिन सिंह ,गैरी क्रिस्टन ,सोहेल सिंह ,दरोगा आलोक श्रीवास्तव सुरक्षा की कमान सम्भाले हजारों दर्शकों के बीच मौजूद रहें।
Oct 30 2024, 19:48