/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz दीपोत्सव-2024 के अवसर पर विशेष डाक आवरण जारी Ayodhya
दीपोत्सव-2024 के अवसर पर विशेष डाक आवरण जारी

अयोध्या। आठवें दीपोत्सव-2024 पर डाक विभाग के माध्यम से पोस्टमास्टर जनरल, वाराणसी, प्रवर अधीक्षक डाकघर अयोध्या तथा प्रयाग फिलेटलिक सोसायटी के अध्यक्ष ने प्रधान डाकघर अयोध्या में जारी किया दिव्यदीपोत्सव विशेष डाक आवरण व विरूपण जारी किया ।

वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कर्नल विनोद कुमार तथा प्रवर अधीक्षक डाकघर श्री एच के यादव, तथा प्रयाग फिलेटलिक सोसायटी के अध्यक्ष प्रमोद कुमार बन्सल ने विशेष आवरण का विरूपण किया। मुख्य विपणन अधिकारी सत्येन्द्र प्रताप सिंह, प्रयाग फिलेटलिक सोसायटी के राहुल गांगुली, अशोक मित्तल, भी साथ मे मौजूद रहे।

इस विशेष आवरण का विमोचन अयोध्या प्रधान डाकघर में पोस्टमास्टर जनरल, प्रवर अधीक्षक डाकघर के द्वारा जारी किया गया । यह विशेष आवरण भारतीय डाक विभाग और प्रयाग फिलेटलिक सोसायटी, प्रयागराज के संयुक्त तत्वाधान में जारी किया गया।

वाराणसी के पोस्टमास्टर जनरल कर्नल विनोद कुमार ने बताया कि प्रकाश ज्ञान का प्रतीक है, दीपोत्सव के विशेष आवरण से ज्ञान के प्रकाश का संचार सम्भव है । दिव्यदीपोत्सव 2024 पर जारी किए गए विशेष आवरण पर अयोध्या में दीपावली की पूर्व-संध्या पर भव्य दीपोत्सव का आयोजन त्रेता-युग के उन जीवन-मूल्यों, लोक-आस्थाओं और प्राचीन धर्म-संस्कृति के सारवान तत्वों की जीवंत पुनर्स्थापना है जो हमारी भारतीय चेतना परम्परा के अजस्र प्रवाह व उसकी प्राणमयता को व्यंजित करती है। भगवान राम का विग्रह सनातन भारतीय जीवन-परम्परा की संश्लिष्टता व लोकजीवन में उसकी अर्थच्छवियों को समेटने वाला सर्वाधिक महत्वपूर्ण उपादान है ।

इस दौरान प्रयाग फिलेटलिक सोसायटी के श्री बन्सल ने बताया कि दिव्यदीपोत्सव के विशेष आवरण से देश विदेश के पर्यटक अयोध्या दर्शन करने को बढ़ावा मिलेगा । प्रवर अधीक्षक डाकघर श्री यादव ने बताया कि विशेष आवरण का मूल्य रु. 25/- रखा गया है तथा ये फिलेटलिक ब्यूरो के माध्यम से बिक्री किये जायेंगे।

इस दौरान प्रयाग फिलेटलिक सोसायटी के श्री गांगुली ने बताया कि राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के पश्चात यह दीपोत्सव और खास है प्रयाग फिलेटलिक सोसाइटी प्रयागराज अयोध्या की संस्कृति धरोहर को विश्व पटल पर लाने के लिए विशेष कवर के माध्यम से तत्पर है तथा सोसायटी की ओर से अतिथियों को श्री बन्सल और अशोक मित्तल ने स्मृति चिन्ह भेंट किया । सहायक अधीक्षक ओमेश्वर सिंह, प्रभारी सीनियर पोस्टमास्टर सुमन पाण्डेय, ज्योतिरादित्य सिंह, जितेन्द्र यादव, जयशंकर प्रसाद वर्मा, डिप्टी पोस्टमास्टर दीपक तिवारी आदि मौजूद रहे ।

अयोध्या में तीन दिवसीय कार्यक्रम में हुई जोरदार प्रस्तुति

अयोध्या । संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित तीन दिवसीय दीपोत्सव कार्यक्रम अयोध्या में धूमधाम से आयोजित किया गया इस कार्यक्रम के द्वितीय दिवस 29 अक्टूबर को लखनऊ की आकाशवाणी कलाकार सुप्रसिद्ध लोक गायिका श्रीमती रश्मि उपाध्याय द्वारा गुप्तार घाट स्थित दीपोत्सव मंच पर लोक गायन विधा के अंतर्गत प्रस्तुति दी गई , जो कि अत्यंत सराहनीय रहीं , उन्होंने गणेश स्तुति से अपने कार्यक्रम का शुभारंभ करके कई राम भजन एवं दीपावली गीत प्रस्तुत किए ।

जिनमें से मोरे रामा अवध घर आए , भर लाई गगरिया मैं राम रस की , है मंगल त्यौहार सखी आई दिवाली आदि प्रमुख हैं , साथी कलाकार थे सत्यम शिवम सुंदरम सिंह ( तबला ) राजकुमार ( ढोलक ) , श्रीमती विमला कठेरिया ( हारमोनियम ) कार्यक्रम उपस्थित जनसमूह द्वारा अत्यंत सराहा गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रत्यूष आनंद मिश्रा और सिविल जज सोनल उपाध्याय रही । इस अवसर पर अयोध्या के अनेक प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस अधिकारी एवं संस्कृति विभाग के अनेक अधिकारी गण उपस्थित थे , कार्यक्रम का संचालन अयोध्या की निधि पांडेय द्वारा किया गया । इस अवसर पर परिवीक्षा अधिकारी शिवाकांत तिवारी मीरन घाट चौकी प्रभारी जितेन्द्र कुमार सिंह अरुण कुमार मिश्रा के के शुक्ला आदि समेत काफी संख्या में लोगो की मौजूदगी रही।

महाराणा प्रताप स्थल पर हुआ भव्य दीपदान का आयोजन

अयोध्या।महाराणा प्रताप स्थल पर भव्य दीपदान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह

जिलाध्यक्ष अम्बरीश सिंह,जिला महामंत्री डी पी सिंह,जिला संरक्षक आर डी सिंह,जिला उपाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह,जितेंद्र सिंह मुन्ना, सन्तोष सिंह,जिला महासचिव समर बहादुर सिंह, पृथ्वीराज सिंह, जिला कोषाध्यक्ष रवींद्र कुमार सिंह,नगर अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, नगर उपाध्यक्ष अनिल सिंह, मीडिया प्रभारी अमरदीप सिंह, परिक्रमा सिंह, सुरेश कुमार सिंह, साकेत के पूर्व प्राचार्य डॉ अभय कुमार सिंह,भास्कर सिंह,अरुण कुमार सिंह,चाणक्य परिषद जिलाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद तिवारी आफत सहित सैकड़ों लोग।

अयोध्या में दीपोत्सव: रामलला के मंदिर में सीएम ने जलाए श्रद्धा के दीप, हजारों दियों से रोशन हुआ मंदिर प्रांगण

अयोध्या। 22 जनवरी 2024 को रामलला 500 वर्ष बाद अपने दिव्य-भव्य मंदिर में विराजमान हुए। इसके बाद 30 अक्टूबर को पहला दीपोत्सव हुआ, जब लला स्वयं के महलों में विराजमान होकर अपनी नगरी को अपलक निहारते रहे। अयोध्या का सौंदर्य देख रामलला खुद भी भाव-विह्वल हो उठे। योगी सरकार के आठवें दीपोत्सव में राममंदिर की अनुपम छटा हर किसी को आह्लादित कर रही थी।

रामलला की मौजूदगी में बुधवार को पहला दीपोत्सव मनाया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार शाम श्रीराम मंदिर भी पहुंचे। मुख्यमंत्री ने सर्वप्रथम मयार्दा पुरुषोत्तम श्रीराम का दर्शन किया, फिर उनके चरणों में श्रद्धा निवेदित की। इसके पश्चात मुख्यमंत्री ने प्रभु के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किए। बाहर भी मुख्यमंत्री ने पांच-पांच दीप जलाए। वहीं मंदिर प्रांगण में हजारों दीप प्रज्ज्वलित किए गए। श्रीराम मंदिर में दीप प्रज्ज्वलन के दौरान केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, प्रमुख सचिव संजय प्रसाद, श्रीराम तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, ट्रस्टी अनिल मिश्र, गोपाल जी, विनोद जी आदि भी रहे।

दीपोत्सव 2024 : पुष्पक विमान से उतरे राम, मुख्यमंत्री योगी ने खींचा रथ

अयोध्या। अपने 'लला' के आगमन की खुशी में अयोध्या नगरी झूम रही है। अब इंतजार हो रहा है तो सिर्फ दीपोत्सव का। 500 वर्ष बाद 'रामलला की मौजूदगी' में बुधवार को रामनगरी में 35 लाख से अधिक व राम की पैड़ी पर 25 लाख से अधिक दीप प्रज्ज्वलित किय्े गए। बुधवार को दीपों के कीर्तिमान बनने से पहले ही अध्यात्म, संस्कृति व परंपरा का अनूठा संगम देखने को मिल रहा है।

इन आयोजनों के साक्षी बनने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय पर्यटन-संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठक, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही और पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह अयोध्या पहुंच चुके हैं । मुख्यमंत्री के साथ इन सभी नेताओं ने पहले पर्यटन विभाग द्वारा लगाई गई झांकी का अवलोकन किया। इसके बाद भगवान राम, माता सीता और लक्ष्मण की अगुआनी की। इसके बाद भगवान राम, माता सीता व लक्ष्मण लक्ष्मण को रथ पर बैठाकर कार्यक्रम स्थल तक मुख्यमंत्री योगी समेत सरकार के मंत्रियों ने खींचा।

साकेत महाविद्यालय से कुल 18 झांकियां निकाली गईं। इसमें 11 सूचना व सात पर्यटन विभाग की हैं। यह झांकियां रामायण के प्रसंगों पर आधारित हैं। इस दौरान विभिन्न प्रदेशों के कलाकारों ने अपनी संस्कृति का भी परिचय दिया। फरुआही, बमरसिया, मयूर, बहरूपिया, अवधी, थारू समेत अनेक लोकनृत्य कर लोगों को अपनी संस्कृति का परिचय दिया। मुख्यमंत्री की मौजूदगी में बनेगा महाआरती का रिकॉर्डमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में इस बार एक और बड़ा रिकॉर्ड बनने जा रहा है। यह रिकॉर्ड है सरयू तट पर महाआरती का। शाम को सरयू आरती में 1100 बटुक, 157 संत व मुख्यमंत्री मौजूद रहे। सभी बटुक एक ही वेशभूषा में नजर आएंगे। तकरीबन 15 मिनट तक होने वाली आरती में इतनी संख्या में बटुकों का जुटना भी रिकॉर्ड है।

25 लाख दीपों को जगमग करने के लिए राम की पैड़ी समेत 55 घाटों पर 28 लाख दीये बिछाए गए हैं। इन्हें प्रज्ज्वलित करने की जिम्मेदारी अवध विश्वविद्यालय के 30 हजार वॉलंटियर्स को दी गई है। दीप जलने के बाद गिनीज बुक की टीम ड्रोन से गिनती कर आठ बजे तक रिजल्ट घोषित कर देगी। 500 ड्रोन दिखाएंगे श्रीराम की वीर मुद्रा, आतिशबाजी भी दिखेगीअयोध्या के आकाश में रंग-बिरंगी रोशनी युक्त 500 ड्रोन के जरिए भव्य एरियल ड्रोन शो का आयोजन होगा। शो के जरिए प्रभु श्रीराम, लक्ष्मण और हनुमान जी की वीर मुद्रा का लोग दिव्य दर्शन कर सकेंगे। इस कार्यक्रम में खासतौर से लेजर लाइट्स, वॉयस ओवर और म्यूजिकल नैरेशन लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करता नजर आयेगा।

दीपोत्सव के दौरान मुख्य कार्यक्रम में 15 मिनट तक एरियल ड्रोन शो का आयोजन होगा। इसमें मेड इन इंडिया ड्रोन्स का इस्तेमाल किया जाएगा। ड्रोन शो के जरिए रावण वध, पुष्पक विमान, दीपोत्सव, राम दरबार वाल्मीकि, तुलसीदास व राम मंदिर को भी अयोध्या के आकाश में ड्रोन के जरिए दशार्या और दिखाया जाएगा। पुराने सरयू पुल पर भव्य आतिशबाजी भी की जाएगी।

शिक्षक के घर लाखों के आभूषण चोरी, रिपोर्ट दर्ज

अयोध्या । शहर के कौशलपुरी में रहने वाले सरकारी अध्यापक अमर बहादुर के घर में ताला तोड़कर 10 लाख से ज्यादा आभूषण व नगदी की चोरी होने की घटना में पुलिस ने पीड़ित पक्ष द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज करके जांच शुरू किया है । पीड़ित परिवार ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके जांच शुरू किया है । पीड़ित पक्ष का कहना है कि पुलिस की जांच हो रही है अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है । बताया जाता है कि यह घटना तब हुई जब जब शिक्षक परिवार काशी दर्शन करने के लिए गया था । यह घटना कैंट अंतर्गत कौशलपुरी फेस टू में घटित हुई थी ।

बताया जाता है कि जब शिक्षक परिवार दर्शन करके आया तो देखा उनके घर का ताला टूटा था घर के अंदर गेट देखा कि लाकर और अलमारी का ताला टूटा है और लाकर में रखे सोने चांदी के ज्वेलरी और नगदी चोरी हो चुकी थी । पीड़ित ने इसकी सूचना तत्काल थाना कैंट और 112 नंबर पुलिस को दी । सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज सहादतगंज थाना प्रभारी के एवं एस ओ जी की टीम भी जांच में लग गई ।

पीड़ित अमर बहादुर ने बताया कि उनके घर की अलमारी में रखे सोने चांदी के जेवरात पांच सोने की चेन कान का झाला करधन वाली माथे की बिंदिया कान की बाली सोने के मंगलसूत्र पांच अंगूठी कंगन 20 जोड़ा बिछिया अलमारी का ताला तोड़कर चोट उठा ले गए । पीड़ित अमर बहादुर ने बताया कि उनके लगभग 10 लाख के आसपास का सामान चोरी होने की घटना की तहरीर देने के बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके घटना की जांच शुरू कर दिया है । कौशलपुरी कालोनी के लोगो में चर्चा तेज है कि जिस जगह पर चोरी की घटना घटित हुई है उसी के कुछ ही दूरी पर रूदौली विधायक रामचंद्र यादव का भी आवास है ।

घटना की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने इसकी जांच तेज किया है । पीड़ित पक्ष ने जांच कर रही पुलिस टीम के कार्य पर संतोष व्यक्त किया है। पीड़ित का कहना है कि पुलिस जांच कर रही है अभी तक इस घटना में किसी की गिरफ्तारी नही हो सकी है ।

अयोध्या दीपोत्सव समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन 30 को

अयोध्या। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का अष्टम दीपोत्सव 2024 के भव्य कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए 30 अक्टूबर 2024 को दोपहर लगभग 2:40 बजे अयोध्या आगमन होगा। मुख्यमत्री अपने राजकीय विमान से रामकथा पार्क में बने हेलीपैड पर उतरेंगे, इसके पश्चात मुख्यमंत्री रामकथा पार्क में संस्कृति विभाग द्वारा बनाई गई प्रदर्शनी एवं झांकियों का अवलोकन करेंगे तथा रामकथा पार्क हेलीपैड पर भरत मिलाप कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।

इसके बाद मुख्यमंत्री रामकथा पार्क में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे। तत्पश्चात मुख्यमंत्री राम की पैड़ी सरयू तट पर सरयू आरती में शामिल होंगे इसके बाद वहां से निकलकर राम की पैड़ी अयोध्या में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग कर वहां पर फायर केकर शो का अवलोकन करेंगे। मुख्यमंत्री जी राम की पैड़ी से निकलर मुख्य मंच रामकथा पार्क में अन्तर्राष्ट्रीय/भारतीय रामलीलाओं का मंचन को देखेंगे इसके बाद वह सरयू अतिथि गृह में रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन मुख्यमंत्री जी सरयू अतिथि गृह से निकलकर हनुमानगढ़ी व श्रीराम जन्मभूमि परिसर में दर्शन पूजन करेंगे। तत्पश्चात मणिरामदास छावनी, कारसेवकपुरम में पूज्य संतगणों के साथ बैठक करेंगे। तत्पश्चात वहां से निकलकर रामकथा पार्क हेलीपैड से गोरखपुर के लिए रवाना हो जायेंगे।

कुम्हारों के दीयों की कीमत चाइनीज सामान से अधिक : मंडलायुक्त गौरव दयाल

अयोध्या। दिल्ली से आए 15 सदस्यीय राष्ट्रीय मीडिया प्रतिनिधिमंडल ने आज अयोध्या में विकास कार्यों का अवलोकन किया। मंडलायुक्त श्री गौरव दयाल ने मीडिया दल को संबोधित करते हुए कहा, "कुम्हारों द्वारा बनाए गए दीयों की कीमत हमारे लिए चाइनीज सामान से अधिक है," जो स्थानीय कला और स्वदेशी उत्पादों के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दशार्ता है।

सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी देते हुए, आईजी प्रवीण कुमार ने बताया कि अयोध्या में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 10,000 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए ए आई तकनीक का भी सहारा लिया जा रहा है।प्रतिनिधिमंडल ने अयोध्या में विकास परियोजनाओं का अवलोकन किया और केंद्र और राज्य सरकार के प्रयासों की जानकारी ली।

प्रतिनिधिमंडल में राष्ट्रीय स्तर के कई मीडियाकर्मी शामिल है और इस यात्रा का उद्देश्य उनके माध्यम से देश की जनता को अयोध्या की विरासत, राम मंदिर निर्माण की प्रगति और दीपोत्सव के दौरान आयोजित कार्यक्रमों के बारे में जानकारी साझा करना है।इससे क्षेत्र में पर्यटन और आर्थिक विकास को प्रोत्साहन मिलेगा। पीआईबी दिल्ली के अपर महानिदेशक संतोष कुमार के नेतृत्व में आया यह दल अयोध्या और राजधानी लखनऊ में केंद्र सरकार के प्रयासों द्वारा उत्तर प्रदेश में हुए विकास कार्यों का अवलोकन कर रहा है।

संस्था की समीक्षा बैठक में दीपावली के अवसर पर उपहार एवं सम्मान पत्र से सम्मानित हुए सदस्य

अयोध्या। मां शांति सेवा फाउंडेशन की समीक्षा बैठक संस्था सदस्य के निवास महाजनी टोला पर संपन्न हुई। संस्था के स्थापना दिवस समारोह कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न होने के उपरांत समीक्षा बैठक समाजसेवी राजकमल राजा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। संस्थापक बसंत राम ने बताया कि संस्था का स्थापना दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

कार्यक्रम के समीक्षा एवम आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा तय करने के लिए बैठक संपन्न हुई जिसमें विभिन्न प्रकार की चर्चा हुई अन्य कार्यक्रम एवं आगामी बड़े कार्यक्रम की रूपरेखा के लिए सभी सदस्यों का विचार मत लिया गया और साथ ही प्रोत्साहन हेतु सदस्यों को प्रशंसा प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया तथा दीपावली के अवसर पर कार्यक्रम के अतिथि राजकमल राजा के नेतृत्व में सदस्यों को उपहार देकर बधाई दिया गया। अतिथि राजकमल राजा एवं संस्थापक बसंत राम ने सभी सदस्यों को बधाई आशीर्वाद देते हुए अच्छे कार्य के लिए प्रोत्साहित किया बैठक में विनय प्रकाश मौर्य, सुषमा श्रीवास्तव, प्रज्ञा श्रीवास्तव, विकास रस्तोगी, शाश्वत सिन्हा, साधना गुप्ता, एकता रस्तोगी, अमरेश सिन्हा, राज सिन्हा सहित आदि लोग उपस्थित रहे ।

सरदार पटेल जयंती पर हुआ आयोजन

अयोध्या।सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर रन फार यूनिटी का आयोजन किया गया। 31 अक्टूबर को सरदार पटेल की जयंती होती है परन्तु इस वर्ष दीपावली के होने के कारण दो दिन पूर्व ही पूरे प्रदेश में रन फॉर यूनिटी आयोजित की गई। गांधी पार्क स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण के उपरान्त रन फार यूनिटी रवाना हुई। गांधी पार्क से निकलने के बाद इसका चौक स्थित शहीद स्मारिका पहुंचने के उपरान्त समापन हुआ।

विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन चरित्र का अध्ययन हमें अखण्डता व एकता का पाठ पढ़ाता है। हम उन्हे लौह पुरुष के रुप में याद करते है।

महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल को देश की एकता व अखण्डता के लिए शिल्पकार की भूमिका में उन्हें याद करते है। स्वतंत्रता के बाद रियासतों के बटे भारत को एक करके उसे आंतरिक रुप से उन्होनें मजबूत किया। उनकी जयंती पर हम भारत की एकता व अखंडता के लिए अपना सब कुछ न्यौछावर करने का संकल्प लेते है।

जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने कहा कि राष्ट्रहित सर्वोपरि के भाव को आत्मसात करते हुए सरकार लगातार काम कर रही है। सरदार पटेल की जयंती पर हम उनके सपनों के भारत निर्माण का संकल्प लेते है।

इस अवसर पर शक्ति सिंह, आलोक सिंह रोहित, कृष्ण कुमार पाण्डेय खुन्नू, वासुदेव मौर्या, राघवेन्द्र पाण्डेय दिनेश मिश्र, शैलेन्द्र कोरी, तिलकराम मौर्या, देवता पटेल, करूणाकर पाण्डेय, गिरीश पाण्डेय डिप्पुल, अमल गुप्ता, बब्लू मिश्र सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।