दिल्ली में हवा की गुणवत्ता खतरनाक श्रेणी में, 13 इलाकों में सांस लेने में परेशानी,जानें कौनसे इलाके हैं सबसे ज्यादा प्रदूषित
दिल्ली की हवा की गुणवत्ता अब भी खतरनाक श्रेणी में बनी हुई है. हालांकि, रविवार के मुकाबले सोमवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स में थोड़ा सुधार हुआ है. सोमवार की सुबह दिल्ली का ओवरऑल औसत AQI 330 दर्ज किया गया. वहीं, राजधानी के कई इलाकों में एक्यूआई 350 के पार चला गया है. दिल्ली में सोमवार को अधिकतम एक्यूआई 380 बवाना का दर्ज किया गया है.
रविवार के मुकाबले सोमवार को दिल्ली की हवा की गुणवत्ता में सुधार है. दिल्ली के सबसे ज्यादा प्रदूषित इलाकों में बवाना (380), जहांगीरपुरी (370), मुंडका (367), सोनिया बिहार (366), नेहरू नगर (362) और अशोक विहार (361) हैं. इन इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 350 के पार दर्ज किया गया. हवा की गुणवत्ता इन इलाकों में बेहद खतरनाक श्रेणी में है. यह समस्या कोई पहली बार नहीं है. हर साल दिल्ली में प्रदुषण की वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
इन 13 इलाकों में खतरनाक स्तर
पर AQI
दिल्ली ओवरऑल- 330
आनंद विहार- 358
अशोक विहार- 361
बवाना- 380
बुराड़ी- 364
जहांगीरपुरी- 370
मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम- 350
मुंडका- 367
नेहरू नगर- 359
आरके पुरम- 362
रोहिणी- 357
सोनिया विहार- 366
विवेक विहार- 356
वजीरपुर- 362
सांस लेने में हो रही परेशानी
लगातार बिगड़ती हवा से लोग परेशान हो रहे हैं. बुजुर्ग और बच्चों को सांस लेने में तकलीफ और खांसी जैसी समस्याओं से गुजरना पड़ रहा है. दिवाली के बाद से हालात और बिगड़ने की आशंका है. दिल्ली में पीजीडीएवी कॉलेज के इलाके में एक्यूआई-05 दर्ज किया गया है, जो कि सबसे कम है. वहीं, इस एरिए की हवा की गुणवत्ता अच्छी है. दिल्ली से सटे गाजियाबाद के सूर्य नगर में अधिकतम एक्यूआई 236 दर्ज किया गया है.
Oct 28 2024, 10:55