छात्रवृत्ति योजना का हुआ शुभारंभ
अयोध्या।संस्कृत विद्यालयों/महाविद्यालयों में अध्ययनरत् अभ्यर्थियों के लिए छात्रवृत्ति योजना का शुभारम्भ माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी में दिनांक 27.10.2024 को किया गया । तत्क्रम में जनपद अयोध्या में कार्यक्रम का शुभारम्भ विधायक, सदर विधान सभा वेद प्रकाश गुप्त के द्वारा राजकीय इण्टर कालेज के विवेकानंद सभागार में संस्कृत विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों/छात्राओं, प्राचार्य एवं अध्यापकों की उपस्थिति में किया गया । मुख्यमंत्री जी के शुभारम्भ कार्यक्रम का सजीव प्रसारण विवेकानंद सभागार में प्रदर्शित कराते हुए उपस्थित छात्रों/छात्राओं को प्रेरित किया गया । जनपद अयोध्या के 54 संस्कृत विद्यालयों/महाविद्यालयों में पंजीकृत 7089 छात्रों/छात्रओं में से 4684 छात्र/छात्राओं को रू038,90,550.00 की धनराशि उनके खातों में स्थानान्तरित की जा रही है।जनपद अयोध्या में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वेद प्रकाश गुप्त, विधायक सदर, के द्वारा अपने उद्बोधन में राज्य सरकार द्वारा संस्कृत विद्यालयों के लिए छात्रवृत्ति के माध्यम से बच्चों की मूल-भूत शैक्षिक आवश्यकताओं की पूर्ति के साथ ही साथ इन्फ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र के अन्तर्गत प्रोजेक्ट अलंकार के अन्तर्गत किये जा रहे कार्याें के साथ-साथ प्राचीन परम्परा को आगे बढ़ाने में संस्कृत विद्यालयों की उपादेयता के सम्बन्ध में विस्तार से विचार व्यक्त किया गया । कार्यक्रम का आयोजन जिला विद्यालय निरीक्षक, अयोध्या डा0 पवन कुमार तिवारी के द्वारा किया गया । जिला विद्यालय निरीक्षक ने अपने उद्बोधन के माध्यम से संस्कृत शिक्षा की दिशा में कक्षा-शिक्षण प्रक्रिया एवं पुस्तकालय की स्थापना के माध्यम से शैक्षिक गुणवत्ता संवर्द्वन के सम्बन्ध में विचार किये गये । कार्यक्रम में सह जिला विद्यालय निरीक्षक, अवनीश कुमार पाण्डेय, उपनिरीक्षक संस्कृत पाठशालाएं , अयोध्या मण्डल,अयोध्या , सतीश कुमार त्रिपाठी एवं राजकीय इण्टर कालेज ,अयोध्या के उप प्रधानाचार्य ,रामनिहोर आदि उपस्थित थे ।
Oct 27 2024, 18:24