साकेत प्राचार्य प्रो दानपति तिवारी ने दीपोत्सव की तैयारी का लिया जाएगा
अयोध्या। अयोध्या के दिव्य दीपोत्सव 2024 की तैयारी के लिए साकेत महाविद्यालय के यशस्वी प्राचार्य प्रो दानपति तिवारी ने राम की पैड़ी पर घाट संख्या 1 से 7 तक सघन निरीक्षण किया।
दीपोत्सव कार्य को संपन्न करने के लिए डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय ने साकेत महाविद्यालय को घाट संख्या 01 से 07 तक जिम्मेदारी सौंपी है। जिसके पर्यवेक्षक प्रो० अशोक कुमार मिश्र हैं। घाट संख्या एक के प्रभारी- डॉ० योगेन्द्र प्रसाद त्रिपाठी, प्रो आशुतोष त्रिपाठी, प्रो अंजनी कुमार सिंह समन्वयक- डॉ० अवधेश कुमार शुक्ल, डॉ० सन्दीप कुमार श्रीवास्तव, डॉ० पीयूष कुमार, डॉ० देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, डॉ० कनक बिहारी पाठक, डॉ रीता सिंह, डॉ० रीता दूबे, डॉ० सरोज शुक्ला घाट 2 के प्रभारी- डॉ पूनम जोशी, डा० अखिलेश कुमार घाट 3 के प्रभारी- डॉ० मनीष कुमार सिंह समन्वयक- डॉ० संतलाल, डॉ० वेद प्रकाश वेदी, डॉ० अखिलेश सिंह, घाट 4 के प्रभारी- प्रो आशुतोष सिंह , डा रिचा पाठक समन्वयक- डॉ बाल गोविन्द, डॉ० प्रशान्त पाण्डेय, डॉ० अजीत कुमार वर्मा, डॉ० शशि कुमार, डॉ रीमा सोनकर, डॉ० शिप्रा सिंह डॉ० प्रतिभा सिंह घाट 5 के प्रभारी- डॉ० असीम त्रिपाठी, डा० उमापति समन्वयक- डॉ रामलाल विश्वकर्मा घाट 6 के प्रभारी- प्रो शिवकुमार तिवारी डॉ बृजेश सिंह समन्वयक- डॉ० इंदु प्रताप मिश्र, डॉ० अनामिका माथुर, डा पार्थ सारथि पाण्डेय, डॉ० अजय मिश्र घाट 7 के प्रभारी- डॉ रवि कुमार चौरसिया समन्वयक- विपिन कुमार सिंह, डॉ कृष्ण कुमार पाल, डॉ सुरेन्द्र कुमार जयसवाल, डॉ० बुशरा खातून आदि उपस्थित रहे। घाट 01 पर 65000 दीपकों के लिए 757 स्वयंसेवक, घाट 02 पर 38000 दीपकों के लिए 466 स्वयंसेवक, घाट 03 पर 48000 दीपकों के लिए 555 स्वयंसेवक, घाट 04 पर 61000 दीपकों के लिए 740 स्वयंसेवक, घाट 05 पर 24000 दीपकों के लिए 282 स्वयंसेवक, घाट 06 पर 31000 दीपकों के लिए 358 स्वयंसेवक तथा घाट 07 पर 68000 दीपकों के लिए 692 स्वयंसेवक लगाए गए हैं।
Oct 27 2024, 18:04