/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png StreetBuzz Mirzapur : अन्तर्राज्यीय चोर गैंग का पर्दाफाश mirzapur
Mirzapur : अन्तर्राज्यीय चोर गैंग का पर्दाफाश

मीरजापुर। जिले की थाना लालगंज कोतवाली पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने

अन्तर्राज्यीय चोर गैंग का पर्दाफाश करते हुए 5G नेटवर्क से सम्बन्धित उपकरणों की चोरी करने वाले 8 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 5G नेटवर्क सम्बन्धित उपकरण, बाइक व अवैध तमंचा बरामद किया है।

पुलिस अनुसार

12 अक्टूबर 2023 को प्रदीप कुमार श्रीवास्तव पुत्र जुग्गी लाल श्रीवास्तव निवासी सैदपुर थाना सैदपुर, जनपद गाजीपुर द्वारा अज्ञात के विरूद्ध इण्डस टावर में लगे जियो 5G के इलेक्ट्रानिक उपकरणों की चोरी के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दिया गया था। तहरीर के आधार पर थाना लालगंज पर धारा 303(3) बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई।

इसी क्रम में 26 अक्टूबर 2024 को थाना लालगंज, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के सूचना के आधार पर थाना लालगंज क्षेत्र से संदीप पटेल पुत्र सुदर्शन पटेल निवासी ग्राम जमुहरा थाना संतनगर, मीरजापुर, राम बाबू उर्फ विक्की पटेल पुत्र लक्ष्मन प्रसाद पटेल निवासी ग्राम जमुहरा थाना संतनगर, रामराज पुत्र राधेश्याम पटेल निवासी ग्राम जमुहरा थाना संतनगर, सोहन लाल उर्फ सोनू यादव पुत्र बद्रीनाथ यादव निवासी ग्राम जमुहरा थाना संतनगर, सतीश उर्फ बुल्लू पटेल पुत्र शिवशंकर पटेल निवासी ग्राम जमुहरा थाना संतनगर, योगेश चन्द पुत्र धर्मेन्द्र सिंह चौहान निवासी ग्राम जमुहरा थाना संतनगर, कमलेश पटेल पुत्र स्व. राममूरत पटेल निवासी ग्राम सरैया कमरहटा थाना पड़री व मनोज कुमार पुत्र पारसनाथ निवासी ग्राम ओबराडीह थाना संतनगर को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से 5 जी नेटवर्क से सम्बन्धित उपकरण 2 अदद अजना कार्ड, 6 अदद माड्यूल सिस्टम, 4 अदद सिपरी केबल व चोरी के सामानों की बिक्री का 10,000 रूपये तथा घटना में प्रयुक्त 4 बाइक, 2 अदद अवैध तमंचा (315 बोर) मय कारतूस व चाकू बरामद किया गया।

घटना में प्रयुक्त उपरोक्त मोटर साइकिलों (बिना नम्बर प्लेट) को 207 एम.वी. एक्ट में सीज किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना लालगंज पुलिस द्वारा नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को जेल भेजा गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि उन लोगों का एक संगठित गिरोह है, जो 5G नेटवर्क टावरों से 5 जी नेटवर्क में प्रयुक्त उपकरणों की चोरी कर पार्सल पैक कर प्राइवेट बस के माध्यम से नागपुर (महाराष्ट्र) अपने अन्य साथियों को भेज देते है तथा गूगल पे के माध्यम से अपने खातो में पैसे मगांकर आपस में बाट लेते है। घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिलों को उन लोगों द्वारा चोरी के पैसे से ही खरीदा गया है। पुलिस के मुताबिक इन लोगों ने जनपद मीरजापुर, सोनभद्र, वाराणसी, चन्दौली, प्रयागराज में करीब 50 से ऊपर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है।

प्रोजेक्ट मिलन के तहत परिवार परामर्श केन्द्र मीरजापुर को मिली बड़ी सफलता

मिर्जापुर। पुलिस अधीक्षक मीरजापुर अभिनन्दन के निर्देशन में जनपद में चलायें जा रहे प्रोजेक्ट मिलन में महिला परिवार परामर्श केन्द्र मीरजापुर को बड़ी सफलता मिली है। रविवार को जनपद मीरजापुर के विभिन्न थाना क्षेत्रों के 09 बिछड़े दम्पत्तियों को परिवार परामर्श केन्द्र में हुई काउन्सिलिंग के माध्यम से एक साथ रहने हेतु राजी कर लिया गया। उक्त विवाहित दम्पत्ति विभिन्न कारणों से अलग-अलग रह रहे थे। परिवार परामर्श केन्द्र, मीरजापुर में प्रोजेक्ट मिलन काउंसिलिंग में होने वाली समस्त कार्यवाही के दौरान प्रभारी परिवार परामर्श केन्द्र महिला उपनिरीक्षक रीता यादव, महिला उपनिरीक्षक शशि तिवारी, महिला मुख्य आरक्षी ममता तिवारी व सावित्री यादव, महिला आरक्षी सपना व ओपी सुनीता देवी सहित सदस्यगण में डा0 कृष्णा सिंह, निर्मला राय, पार्वती पाण्डेय, सुरेश जायसवाल व कृष्ण कुमार श्रीवास्तव मौजूद रहें ।
*धड़ल्ले से ओवर लोड सवारी लादकर चल रही पिकप जिम्मेदार मौन?*

मिर्जापुर - हलिया से मतवार देवरी जाने वाली रोड पर डग्गामार वाहन बेझिझक छतरी के ऊपर केबिन में सवारी लादकर फर्राटा भर रहे है। जिम्मेदार मौन बने हुए है। इस दौरान जहां सवारियों को दिक्कतों का सामना करना पड रहा है वही हर समय दुर्घटना का खतरा का डर बना हुआ है।

इसके लिए जिम्मेदार कार्रवाई करने के बजाय मौन साधे हूए है। हलिया क्षेत्र के हलिया से देवरी हलिया से मतवार वाली रोड पर पिकप, मैजिक ओवरलोड सवारियों को लादकर फर्राटा भर रहे है बिना परमिट के चल रही पीकप और मैजिक यात्रियों के साथ बेखौफ खिलवाड़ कर रहे है। बेखौफ रोड पर चल रहे अधिकतर वाहन के पास न तो रजिस्ट्रेशन हुआ है न ही परमिट है।

हालत यह है की नाबालिक बच्चे भी ऑटो चला रहे है। जिनका लाइसेन्स भी नहीं है। अगर कोई दुर्घटना हो जाये तो इसका जिम्मेदार कौन होगा। इसके बाद भी जिम्मेदार कार्रवाई नही कर रहे है। वे चुप्पी साधे हुए है। इस संबंध में सिओ लालगंज अशोक सिह ने बताया की जल्द ही अभियान चलाकर कार्रवाई की जायेगी।

आगामी त्यौहारों को लेकर घाटों पर हटाई जा रही सिल्ट


मीरजापुर।नगर पालिका अध्यक्ष श्री श्यामसुंदर केशरी एवं अधिशासी अधिकारी जी लाल के निर्देश पर आगामी त्यौहारों छठ ,दीपावली आदि के मद्देनजर घाटों पर जमी शिल्ट की सफाई की जा रही है।

जिसमे पालिका के कर्मचारियों द्वारा मैन्युअल और पंप मशीन लगाकर सीढ़ियों पर जमी शिल्ट को हटाया जा रहा है।अधिशासी अधिकारी ने इस मौके पर कहा की गंगा के घटते जलस्तर और आगामी त्यौहारों को देखते हुये नगर के सभी घाटो को क्रमवार शिल्ट हटाने के साथ ही कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराने का निर्देश दिया गया है।नगर के फतहा घाट,नारघाट,सुन्दरघाट,संकठाघाट सहित अन्य घाटो पर सफाई करने के निर्देश दिए गए है

कांग्रेस नेता के पत्र का निर्वाचन अधिकारी ने लिया संज्ञान

मीरजापुर। पूर्व छात्रसंघ महामंत्री व कांग्रेस पार्टी के नेता मनीष दुबे ने जनपद में चल रहे उपचुनाव को निष्पक्षता पूर्वक संपन्न कराने के लिए जनपद में वर्षों से कुंडली मारकर बैठे स्वास्थ विभाग के अधिकारियों का गैर जनपद में स्थानान्तरण करने को लेकर पत्र लिखा है। कांग्रेस नेता ने उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को भेजे पत्र के माध्यम से बताया कि शासन द्वारा जारी स्थानान्तरण नीति से इतर मिजार्पुर जिले में स्वास्थ विभाग में तैनात कुछ अधिकारी कई वर्षों से जमे है, वर्षों से जमे रहने के कारण अधिकारियों ने जिले के कई नामचीन नेताओं तथा जनप्रतिनिधियों के बीच अच्छी पकड़ बना ली है। वर्षों से जमे ये अधिकारी इस नेताओं के इशारे पर काम करते है, स्वास्थ विभाग में निकलने वाले ज्यादातर टेंडर आदि कार्य अधिकारियों द्वारा इन्हीं नेताओ के इशारे पर आवंटित किए जाते है।

 गौरतलब है कि जनपद की मझवां विधानसभा सीट पर उपचुनाव चल रहा है ऐसे में वर्षों से जमें अधिकारियों और नेताओं के गठजोड़ के चलते निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव संभव नहीं है। कांग्रेस नेता ने पत्र के माध्यम से स्वास्थ विभाग में विभिन्न पदों पर वर्षों से जमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सीएल वर्मा, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मुकेश प्रसाद, डिप्टी सीएमओ डॉ अवधेश कुमार सिंह, लालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ संजय सिंह, सीएचसी कछवा प्रभारी डॉ चंद्रबली पटेल, पीएचसी चुनार पर कार्यरत डॉ राकेश पटेल, सीएचसी जमालपुर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ राजन, डा. अमल दत्त मिश्रा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विजयपुर प्रभारी डा रत्नाकर मिश्र सहित डा राजेंद्र प्रसाद जैसल आदि अधिकारियों सहित 5 वर्षों से अधिक समय से जमें उनके अधीनस्थ कर्मचारियों के ट्रांसफर गैर जनपद अथवा मंडल में करने की मांग की। कांग्रेस नेता मनीष दुबे के पत्र पर उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जिला निर्वाचन अधिकारी, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन को तत्काल ऐसे अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही कर कृत कार्यवाही से अवगत कराने के निर्देश दिए।

मीरजापुर: तालाब में गिरकर 4 वर्षीय बालिका की मौत

मीरजापुर। राजगढ़ थाना क्षेत्र के राजगढ़ बहिकटवा गांव में बृहस्पतिवार को तालाब में फिसल कर गिर जाने से एक चार वर्षीय बालिका की मौत हो गई परिवार वालों ने बिना पुलिस को सूचना दिए उसका अंतिम संस्कार कर दिया। बहिकटवा गांव निवासी बृजेश यादव की पत्नी संगीता यादव बृहस्पतिवार को घर घर में मिट्टी लगाने के लिए गांव के तालाब से मिट्टी लेने के लिए गई थी साथ में अपनी 4 वर्षीय पुत्री आर्या यादव को भी ले गई थी।

बेटी को तालाब के भीटे पर छोड़कर मां मिट्टी खोदने लगी तभी किसी प्रकार बेटी का पैर फिसल गया और वह तालाब में गिर गई और डूबने लगी।

तब तक मां मिट्टी खोदकर खाली हुई तो बच्ची को देखने लगी तो वह दिखाई नहीं दी तो तालाब में देखा तो बच्ची डूबती हुई नजर आई बच्ची को डूबता देख मा ने तालाब में छलांग लगा दी लेकिन वह भी तालाब में डूबने लगी संयोग था कि उसी समय उसके ससुर रामजी यादव 65 वर्ष पशुओं के लिए चारा लेकर आ रहे थे तो उन्होंने देखा कि एक महिला तालाब में डूब रही है तो उन्होंने घास को भीटे पर रखकर तालाब में कूद गए और डूबती हुई महिला को निकाल तो उसने बताया कि बेटी आर्या भी इसी में डूब गई है उसे भी खोज कर निकाला तो वह मर चुकी थी।

ग्राम प्रधान एवं परिवार वालों की सहमति से बिना पुलिस को सूचना दिए बालिका का अंतिम संस्कार कर दिया गया। बालिका की मृत्यु से मां और परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है।

कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने एनडीए प्रत्याशी बनाए जाने पर सूचिस्मिता मौर्य को दी बधाई

मिजार्पुर। एनडीए मझवां विधानसभा की एनडीए प्रत्याशी पूर्व विधायक सूचिस्मिता मौर्या ने जनपद के सरदार पटेल चौराहा स्थित संसदीय जनसंपर्क कार्यालय में पहुंचकर कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल से शिष्टाचार मुलाकात की। कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने एनडीए प्रत्याशी बनाए जाने पर सुचिस्मिता मौर्य को मां विंध्यवासिनी चित्र भेंट कर अपनी शुभकामनाएं और बधाई दिया। उन्होंने ने कहा कि अपना दल एस के प्रत्येक कार्यकर्ता एनडीए गठबंधन के साथ हैं।

उन्होंने ने कहा कि कार्यकर्ता इस दिन का इंतजार कर रहे थे कि जल्द से जल्द एनडीए प्रत्याशी की घोषणा हो जिससे हम डोर टू डोर जाकर प्रचार प्रसार करें और जन जन तक डबल इंजन वाले सरकार की उपलब्धता व महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में बताएं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व व सांसद अनुप्रिया पटेल के प्रयास से जल्द ही कई उद्योग जनपद मिजार्पुर में लगाया जा रहा है जिसका संपूर्ण लाभ मिजार्पुर की सम्मानित जनता को मिलेगा।

उन्होंने कहा कि सुचिस्मिता मौर्य पहले भी मझवां विधायक रह चुकी हैं और माता विंध्यवासिनी की कृपा से फिर वो भारी मतों से विजई होंगी। मझवां की जनता जानती है कि सूचिस्मिता मौर्य के कार्यकाल में उन्हें डबल इंजन सरकार की सारी योजनाओं का लाभ सुलभता से मिला है और आगे भी मिलेगा। उक्त आशय कि जानकारी जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चौहान ने दी।

इफको नैनो यूरिया प्लस एवं नैनो डीएपी तरल पर आधारित क्षेत्र दिवस का आयोजन

मीरजापुर। जनपद मिर्ज़ापुर के विकास खंड नारायणपुर के नैनों क्लस्टर विलेज से संबंधित समिति बी-पैक्स जलालपुर माफी में इफको नैनो यूरिया प्लस एवं नैनो डीएपी तरल पर आधारित क्षेत्र दिवस का आयोजन इफको लखनऊ से आये वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं सलाहकार डॉ. के. एन. तिवारी सर जी की अध्यक्षता में किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समिति के अध्यक्ष सौरभ सिंह, एडीसीओ चुनार ओम प्रकाश, एडीओ नारायणपुर राजेश कुमार सिंह, बी-पैक्स जलालपुरमाफी के सचिव श्री प्रवीण सिंह एवं श्री धर्मेंद्र सिंह सहित चुनार तहसील के लगभग 150 किसानों ने भाग लिया। वरिष्ठ वैज्ञानिक इफको लखनऊ डॉ. केएन तिवारी सर द्वारा नैनो यूरिया प्लस, नैनो डीएपी, सागरिका, लिक्विड कंसोर्टिया, जल विलय उर्वरक एवं इफको के अन्य उत्पादों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई, और किसानो को प्रोत्साहित किया गया कि आगामी रबी सीजन में गेहूं, सरसों, आलू की बुवाई के समय बीज को इफको नैनो डीएपी से 5 मिलीलीटर प्रति किलोग्राम की दर से बीज को शोधित कर बुवाई करे एवं जब पत्तियां आ जाए तो 4 मिली लीटर प्रति लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करे एवं दानेदार डीएपी की मात्रा आधी प्रयोग करें। सूक्ष्म पोषक तत्व के बारे में भी किसानों को जानकारी दी गई।

क्षेत्र प्रबंधक इफको मिर्ज़ापुर द्वारा फसलों के लिए आवश्यक पोषक तत्वों के बारे में जानकारी दी गई साथ ही नैनों क्लस्टर विलेज की प्रगति से किसानों को अवगत कराया। किसानों को बुवाई, रोपाई के समय नैनो डीएपी का प्रयोग अवश्य करे साथ ही यूरिया एवं डीएपी के अत्याधिक प्रयोग से जल, मृदा एवं पर्यावरण को होने वाले नुकसान से अवगत कराया गया। एडीसीओ द्वारा उपस्थित सभी किसानों को संतुलित मात्रा में उर्वरक उपयोग के साथ वैकल्पिक उर्वरक नैनो यूरिया प्लस एवं नैनो डीएपी के प्रयोग के लिए प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम में एसएफए रूपेन्द्र सिंह, एसएफए हॉटस्पॉट अनुराग पाल, राहुल यादव, दिनेश लाल, रणजीत कुमार, मनोहर लाल आदि लोग उपस्थित रहे।

मनमाने ढंग से क्रय केंद्र केन्द्रों का निर्धारण एवं खरीदारी नहीं होगी:भारतीय किसान संघ

मीरजापुर‌ नगर केशव भवन में आज बिना किसानों के अनुमति के किसी भी क्रय केंद्र का निर्धारण नहीं किया जाएगा।एवं सरकार द्वारा बनाई गई मानक के अनुसार किसानों के उपज की बिक्री नहीं होगी। यदि ऐसा नहीं हुआ तो भारतीय किसान संघ आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा।

उक्त बातें भारतीय किसान संघ के काशी प्रांत के उपाध्यक्ष कृष्णानंद सिंह ने दुर्गा बाजार स्थित केशव भवन में भारतीय किसान संघ की बैठक में कहा उन्होंने कहा कि क्रय केदो के निर्धारण में सरकारी अधिकारी मनमाने ढंग से कार्य कर रहे हैं। जिससे किसानों को परेशानी हो रही है। राजगढ़ ब्लाक के सरसों सेमरी में खुला क्रय केंद्र 3 सालों से बंद कर दिया गया है। बिना कारण बताएं जिससे किसानों को 15 किलोमीटर दूर गोल्हनपुर में जाना पड़ता है।

संघ के जैविक प्रमुख रामनारायण सिंह ने कहा कि भारतीय किसान संघ को आगे बढ़ाने के लिए कार्यकर्ताओं को गांव में कार्य करना पड़ेगा और अधिक से अधिक गांव के नौजवानों को संघ में जोड़ना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि अगले 3 साल में 10 हजार नए सदस्यों को जोड़कर संघ को मजबूत किया जाएगा। इस समय पूरे भारत में 40 लाख सदस्य बनाए जा चुके हैं।। काशी प्रांत के पूर्व महासचिव अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि दीपावली पर सभी घरों में गो पूजन किया जाएगा और किसानो की समस्याओं पर कहां की चंदौली में प्रति किसान से 100 कुंतल धान खरीद जाता है।धन जबकि मिर्जापुर में 14 कुंतल प्रति एकड़ के दर से खरीदने का फरमान जारी किया गया है। जो कि किसानों के हित में नहीं है।

इसके लिए किसान अपनी समस्याओं को लेकर चुनाव बाद जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपेंगे कि किसानों का उत्पादन पूरा का पूरा खरीदा जाए एवं सही क्रय केदो का निर्धारण कर उसका भुगतान समय से किया जाए। इस मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह राकेश सिंह सूर्य प्रकाश सिंह प्रद्युम्न सिंह मस्तराम सिंह लाल अजय कुमार उपाध्याय सुनील कुमार सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

उपेंद्र बहादुर सिंह जिला अध्यक्ष एवं ओमप्रकाश दुबे जिला मंत्री चुने गए

निवर्तमान जिला अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह के प्रदेश कार्यकारिणी में चले जाने से मिर्जापुर जिला अध्यक्ष का पद खाली चल रहा था जिसे भरने के लिए बुधवार को संघ कार्यालय केशव भवन दुर्गा बाजार मिर्जापुर में पदाधिकारी की चुनाव अधिकारी राम नारायण सिंह कृष्णानंद सिंह और अखिलेश सिंह के देखरेख में चुनाव हुआ। जिसमें सर्वसम्मत से जमालपुर के अध्यक्ष उपेंद्र बहादुर सिंह को जिला अध्यक्ष एवं राजगढ़ के ओमप्रकाश दुबे को जिला मंत्री एवं राजगढ़ जौगढ के रहने वाले बसंत लाल बिंद को कोषाध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया। सभी सदस्यों ने हर्सोल्लास से उनका स्वागत किया।

भारतीय संगीत हमारी संस्कृति का सजग प्रहरी है : पद्मश्री उर्मिला श्रीवास्तव

मिर्जा़पुर। उत्तर प्रदेश सरकार के संस्कृति मंत्रालय के प्रमुख आयाम राज्य संगीत नाटक अकादमी के तत्वावधान में नगर के एस एन पब्लिक स्कूल के सभागार में दो दिवसीय संगीत की सम्भागीय प्रतियोगिता आयोजित हुई। कार्यक्रम का शुभारम्भ देवी सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित करने के साथ हुआ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि पद्मश्री उर्मिला श्रीवास्तव ने कहा कि संगीत कला मानवीय भावों की हृदयस्पर्शी अभिव्यक्ति है। यह हमारी अमूल्य धरोहर है, जो हमें विरासत के रूप में अपने पूर्वजों से प्राप्त हुई है। भारत आदिकाल से ही अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विविधता एवं परंपराओं के कारण विश्व पटल पर विशेष पहचान बनाए हुए है। देश में संस्कृति की मुख्य धरोहर शास्त्रीय संगीत ही है।

उन्होंने कहा कि शास्त्रीय संगीत हमारे शास्त्रों से निकली ताल है। जो कि भारतीय संस्कृति की पहचान है। इसको जीवित रखना हमारी जिम्मेदारी है। सरकार भी शास्त्रीय संगीत को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। शास्त्रीय संगीत से भाईचारे को भी बढ़ावा मिलता है।

विशिष्ट अतिथि द्व जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कनौजिया व नगरपालिका अध्यक्ष श्याम सुन्दर केशरी ने कहा कि शास्त्रीय संगीत से भाईचारे को भी बढ़ावा मिलता है। संगीत और संस्कृति का संरक्षण आज की जरूरत है। अनेकता में एकता भारतीय संस्कृति की विशेषता है। भारत में विविध धर्म, भाषाएं, बोलियां, रीति-रिवाज़ तथा भौगोलिक विभिन्नताएं हैं, बावजूद इसके भी एक अखंड राष्ट्र के रूप में अडिग खड़ा है।

संगीत पुरातन काल से ही भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग रहा है। वर्तमान में भारत में बहुत से ऐसे शहर अस्तित्व में आ चुके हैं जिनका भारतीय परंपरा एवं संस्कृति से कोई वास्ता नहीं है। भारतीय संस्कृति के संरक्षण के लिए भारतीय संगीत का संरक्षण बहुत ज़रूरी है। विद्यालय स्तर से बच्चों को संस्कृति से जुड़े विषय पाठ्यक्रम में अनिवार्यता के साथ पढ़ाए जाने चाहिए। सरकार संगीत विधा को विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है। साथ ही साथ नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुन्दर केशरी ने मिर्ज़ापुर शहर में आयोजित ऐसे वृहद व पारम्परिक आयोजन की सराहना की।

कार्यक्रम की सम्भागीय संयोजिका पूजा केशरी ने कहा कि वैदिक काल में संगीत के सात स्वरों का आविष्कार हो चुका था। भारतीय महाकाव्य रामायण तथा महाभारत की रचना में भी संगीत का मुख्य प्रभाव रहा। भारत में सांस्कृतिक काल से लेकर आधुनिक युग तक आते-आते संगीत की शैली एवं प्रकृति में अत्यधिक परिवर्तन हुआ। भारतीय संगीत के इतिहास के महान संगीतकारों जैसे कि तानसेन, स्वामी हरिदास, अमीर खुसरो आदि ने संगीत की उन्नति एवं विकास के लिए अत्यधिक योगदान दिया। वर्तमान में शास्त्रीय की विभिन्न शैलियां प्रचलित हैं। शास्त्रीय तथा उपशास्त्रीय संगीत के अंतर्गत भारत में ख्याल, ध्रुपद, धमार, चतुरंग, तराना, ठुमरी, दादरा इत्यादि गायन शैलियां प्रचलित हैं। भारतीय संगीत एवं संस्कृति की इस धरोहर के उत्थान एवं संरक्षण के लिए प्रयास किए जाने चाहिए।

अकादमी की ओर से अतिथियों का स्वागत विभाग संयोजिका पूजा केशरी ने बुके व गीता की पुस्तिका दे कर किया।

उक्त अवसर पर विजयी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र वितरित किया गया सम्भाग में बाल, किशोर व युवा वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त अभ्यर्थियों को लखनऊ की प्रांतीय स्तर की प्रतियोगिता में शामिल होने का मौका मिला।

निर्णायक मण्डल में प्रतापगढ़ से पुरुषोत्तम प्रसाद पाण्डेय, लखनऊ से अनंत कुमार प्रजापति, लखनऊ से ही विकास पाण्डेय, अकादमी प्रतिनिधि के रूप में लखनऊ से पवन कुमार तिवारी शामिल रहे।

प्रतियोगिता के बाद अकादमी की ओर से पुरस्कार व सर्टिफिकेट का वितरण किया गया। विजयी प्रतिभागियों के हर वर्ग से प्रथम स्थान पर रहे प्रतिभागी लखनऊ में होने वाली प्रदेशस्तरीय प्रतियोगिता का हिस्सा होंगे।

जहां किशोर वर्ग गायन में हंशिका प्रथम, कन्हैया पाण्डेय द्वितीय, अर्चिता सिंह तृतीय स्थान पर रहे। तबला में हेमंत कुमार प्रथम स्थान पर रहे।

बांसुरी वादन में मयंक कुमार प्रथम, अवनद्य वाद्य में हेमंत कुमार, शास्त्रीय गायन ख्याल तराना में ऋत्विका सिंह, युवा वर्ग में पूजा बसाक प्रथम रही। अनंदिता, सिमरन मिश्रा, अकुल, वर्षा, भव्या गुप्ता, दिव्या गुप्ता, चिराग कुशवाहा, आदर्श कुमार, राजवीर शर्मा ने बेहतर प्रस्तुति दी, इनके बीच कडा़ संघर्ष रहा।

इस दौरान वरिष्ठ समाजसेवी शैलेन्द्र अग्रहरि, सिविल डिफेन्स की चीफ वार्डन डॉ मधुलिका सिंह, जिला जुडो संघ के अध्यक्ष नित्यान्द प्रसाद, अधिवक्ता अतिन गुप्ता, डॉ संतोष सिंह, हर्षित सिंह, राम आसरे कैंथवास, सुरेश केशरी सभासद अमित मिश्रा आदि रहे।