/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1731842629357826.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1731842629357826.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1731842629357826.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1731842629357826.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1731842629357826.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1731842629357826.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1731842629357826.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1731842629357826.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1731842629357826.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1731842629357826.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1731842629357826.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1731842629357826.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1731842629357826.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1731842629357826.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1731842629357826.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1731842629357826.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1731842629357826.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1731842629357826.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1731842629357826.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1731842629357826.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1731842629357826.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1731842629357826.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1731842629357826.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1731842629357826.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1731842629357826.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1731842629357826.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1731842629357826.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1731842629357826.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1731842629357826.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1731842629357826.png StreetBuzz रायपुर में एसी ब्लास्ट: भाजपा नेता के भाई समेत दो लोगों की दर्दनाक मौत veer
रायपुर में एसी ब्लास्ट: भाजपा नेता के भाई समेत दो लोगों की दर्दनाक मौत

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एसी फटने से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. ब्लास्ट इतना ज्यादा भयानक था कि घर की खिड़की के कांच तक टूट गए. वहीं, मरने वालों में भाजपा नेता का भाई भी शामिल है. बताया जा रहा है कि दोनों लोगों की मौत एसी ब्लास्ट के बाद कमरे में धुआं भरने की वजह से हुई है. घटना की जानकारी होते ही पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंच कर रहात वचाव के कार्य में जुट गई.

रायपुर के देवेंद्र नगर थाना क्षेत्र से एक बड़ा हादसा सामने आया है. यहां AC ब्लास्ट होने से दो लोगों की मौत हो गई है. एसी ब्लास्ट इतना ज्यादा तेज था कि घर में मौजूद सभी चीजें चकनाचूर हो गई. साथ ही खिड़की के कांच भी टूट गए. एसी ब्लास्ट में भाजपा नेता के भाई आरिफ समेत दो लोगों की मौत हो गई है. AC ब्लास्ट होते ही आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों ने AC ब्लास्ट की जानकारी पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम को दी.

भाजपा नेता के भाई की मौत

घटना की जानकारी होते ही पुलिस और फायर बिग्रेड की टीमें आनन-फानन में मौके पर पहुंची और राहत बचाव के कार्य में जुट गई. फायर बिग्रेड की टीम ने रेस्क्यू कर कमरे में मौजूद बाकी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला और इलाज के लिए तुरंत अस्पताल भेज दिया. वहीं इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है. जिनकी पहचान आरिफ मंजूर खान (48) और मशरत खान (26) के रूप में हुई है. दोनों लोगों की मौत एसी फटने के बाद कमरे में धुंआ भरने की वजह से हुई है.

इवेंट का काम करता था आरिफ

मृतक आरिफ के बड़े भाई मखमूर खान छत्तीसगढ़ भाजपा के नेता है. उनके पास अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश महामंत्री की जिम्मेदारी है. मृतक आरिफ इवेंट ऑर्गेनाइज कराने का काम करते थे. उन्होंने रायपुर सहित कई जिलों में फैशन शो जैसे कार्यक्रम आयोजित करवाए थे.

राजेंद्र पाटनी के बेटे ज्ञायक पाटनी ने छोड़ा बीजेपी का साथ, एनसीपी में हुए शामिल

दिवगंत बीजेपी विधायक राजेंद्र पाटनी के बेटे ज्ञायक पाटनी एनसीपी (शरद पवार) में शामिल हो गए हैं. ज्ञायक पाटना आगामी विधानसभा चुनाव भी लड़ेंगे. वाशिम जिले से ताल्लुक रखने वाले पाटनी परिवार ने आनन फानन मुंबई पहुंचकर शरद पवार से मुलाकात की और एनसीपी (शरद गुट) जॉइन कर लिया. इस दौरान शरद पवार और जयंत पाटिल ने उनका स्वागत किया.

कारंजा विधानसभा में महाविकास अघाड़ी और महायुति का गणित अब 360 डिग्री के कोण में बदल गया है. दिवंगत विधायक राजेंद्र पाटनी के बेटे ज्ञायक पाटनी, जो बीजेपी से चुनाव लड़ने के इच्छुक थे, उन्होंने कमल का साथ छोड़कर एनसीपी (शरद पवार) का दामन थाम लिया है. शनिवार को मुंबई में शरद पवार की मौजूदगी में वह एनसीपी में शामिल हो गए.

कारंजा सीट से लड़ना चाहते थे चुनाव

दरअसल ज्ञायक पाटनी दिवंगत बीजेपी विधायक राजेंद्र पाटनी के बेटे हैं. राजेंद्र पाटनी के निधन के बाद वह बीजेपी से कारंजा सीट से चुनाव लड़ने के इच्छुक थे. राजेंद्र पाटनी उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के करीबी माने जाते थे. उनके निधन के बाद ज्ञायक पाटनी को फडणवीस ने ताकत दी और विधानसभा के लिए तैयार होने को कहा. देवेंद्र फडणवीस ने सोचा कि ज्ञायक को उनके पिता की मृत्यु के बाद सहानुभूति मिलनी चाहिए.

बीजेपी ने नहीं दिया टिकट

लेकिन चुनाव की घोषणा होने के बाद पाटनी को अचानक इंतजार करने के लिए कहा गया और बीजेपी उनकी जगह एनसीपी से आए साई दहाके को मैदान में उतारने की तैयारी कर ली. वहीं बीजेपी से उम्मीदवारी नहीं मिलने से नाराज ज्ञायक पाटनी ने कार्यकर्ताओं की बैठक ली. इस दौरान देखा गया कि उनके कार्यकर्ता काफी आक्रामक हो गये. इस बैठक में कार्यकर्ताओं ने पाटनी से जिद की कि उन्हें चुनाव लड़ना चाहिए.

मनमाने ढंग से काम करने का आरोप

इसके बाद पाटनी ने शरद पवार, सुप्रिया सुले और अन्य प्रमुख नेताओं से मुलाकात के बाद एनसीपी में शामिल होने का फैसला किया. उन्होंने बीजेपी पर बिना किसी का विचार किए मनमाने ढंग से काम करने का आरोप लगाया है. जयंत पाटिल ने पाटनी का पार्टी में स्वागत किया और कहा कि यह निर्वाचन क्षेत्र हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है.

शरद पवार ने भी की तारीफ

वहीं शरद पवार ने भी दिवंगत विधायक राजेंद्र पाटनी के काम की सराहना की और ज्ञायक पाटनी को शुभकामनाएं दीं. साथ ही महाविकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं ने भी अपना काम करने का अनुरोध किया है. कारंजा निर्वाचन क्षेत्र में अचानक हुए फेरबदल से कार्यकर्ता और मतदाता भी असमंजस में हैं और चुनाव में इसका परिणाम देखना महत्वपूर्ण होगा.

आपकी एक गलती से WhatsApp अकाउंट हो सकता है बैन ,इन गलतियों को करने से बचें, ऐसे करे रिकवर

WhatsApp चलाते वक्त एक छोटी सी गलती आपका अकाउंट तक बैन करवा सकती है. प्लेटफॉर्म पर यूजर्स सेफ महसूस करें इसलिए कंपनी हर महीने लाखों अकाउंट्स के लिए खिलाफ एक्शन लेते हुए उन्हें बैन कर देती है. व्हॉट्सऐप अकाउंट्स यूं ही बैन नहीं किए जाते, यूजर्स कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जिस वजह से कंपनी को ये सख्त कदम उठाना पड़ता है. व्हॉट्सऐप ने अपनी आधिकारिक साइट पर FAQ सेक्शन में इस बात को स्पष्ट किया हुआ है कि कंपनी यूजर्स के अकाउंट पर क्यों ‘ताला’ लगा देती है.

इन गलतियों को करने से बचें

अगर आप व्हॉट्सऐप पर किसी यूजर को बिना उनकी परमिशन में जोड़ते हैं, अनजान लोगों को व्हॉट्सऐप पर मैसेज करते हैं, फॉरवर्ड या फिर प्रमोशनल मैसेज को लोगों के साथ शेयर करते हैं. यही नहीं, अगर आप कंपनी के बनाए नियमों को तोड़ते हैं तो भी आप बैन हो सकते हैं. व्हॉट्सऐप के जरिए अगर कोई व्यक्ति समाज में नफरत फैलाने वाला का काम करता है या फिर अश्लील कंटेंट को शेयर करता है तो भी अकाउंट को बैन किया जा सकता है.

ऐसे होगा अकाउंट रिकवर

कई बार लोगों को ऐसा लगता है कि व्हॉट्सऐप ने गलती से उनका अकाउंट बैन कर दिया है, अगर आपका भी अकाउंट बैन हो गया है और आपको भी ऐसा लगता है तो आइए जानते हैं कि आपको क्या करना होगा.

https://www.whatsapp.com/contact/?subject=messenger पर जाएं और मैसेज में अपनी बात लिखकर कंपनी को रिक्वेस्ट भेज दें.

ध्यान दें कि रिक्वेस्ट को सबमिट करने से पहले ईमेल, मोबाइल नंबर, व्हॉट्सऐप यूज करने का तरीका (आईफोन, वेब, एंड्रॉयड या डेस्कटॉप) और अपना मैसेज लिखना होगा. कंपनी को रिकेस्ट मिलने के बाद आपके शिकायत को रिव्यू किया जाएगा, अगर कंपनी को लगा वाकई गलती से अकाउंट बैन हुआ है तो कंपनी आपका अकाउंट अनलॉक कर देगी.

दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी: पुलिस ने IGI एयरपोर्ट पर बम की धमकी के मामले में एक शख्स को किया गिरफ्तार

पिछले कुछ दिनों से लगातार देश में अलग-अलग एयरलाइन कंपनियों के विमानों को बम की धमकी मिल रही है, जिससे करोड़ों रुपए का नुकसान हो रहा है. इस बीच दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने IGI एयरपोर्ट पर बम की धमकी के मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि शख्स का नाम शुभम उपाध्याय है. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने टेलीविजन पर इसी तरह की खबरें देखने के बाद महज अटेंशन पाने के लिए सोशल मीडिया के जरिए एयरपोर्ट पर बम होने की धमकी दी थी.

दरअसल 25/26 अक्टूबर की देर रात में सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए से IGI एयरपोर्ट पर दो संदिग्ध और बम की धमकी वाले msg मिले थे. जिससे हड़कंप मच गया था. इस मामले में पुलिस ने एसयूए एससीए अधिनियम 1982 और 351(4) बीएनएस की धारा 3(1)(डी) के तहत मामला दर्ज किया गया और तफ्तीश शुरू की थी.

धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार

इस दौरान सभी प्रोटोकॉल का पालन किया गया था, लेकिन बम की धमकी होक्स निकली थी, एक बार फिर से गलत साबित हुई.वहीं जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि ये मैसेज राजधानी दिल्ली के उत्तम नगर में रहने वाले शख्स ने भेजे हैं, जिसका नाम शुभम उपाध्याय है. इसके बाद पुलिस ने बिना देर किए मैनुअल इंटेलिजेंस और टेक्निकल इंटेलिजेंस की मदद से 25 वर्षीय आरोपी शुभम को धरदबोचा.

अटेंशन पाने के लिए दी थी धमकी

आरोपी शुभम से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कुबूल कर लिया. आरोपी ने पुलिस को बताया कि टीवी पर इसी तरह की खबरें देखने के बाद सिर्फ अटेंशन पाने के लिए उसने सोशल मीडिया के जरिए एयरपोर्ट पर बम होने की धमकी दी थी. मामले की जांच जारी है. वहीं पुलिस का कहना है कि हम जनता को आश्वस्त करते हैं कि सभी आवश्यक सुरक्षा उपाय मौजूद हैं, और चिंता की कोई बात नहीं है. पुलिस ने सभी को सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना अधिकारियों को देने का आग्रह किया है.लगातार मिल रही इन फर्जी बम की धमकियों से एयरलाइन कंपनियों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है साथ ही यात्रियों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं सरकार इस मामले में सख्त कदम उठाने की बात कर रही है.

नीतीश कुमार ने बख्तियारपुर काली मंदिर का किया उद्घाटन, मंदिर में पूजा – अर्चना कर राज्य की सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना की

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को पटना जिला के बख्तियारपुर स्थित काली मंदिर (महारानी स्थान) के जीर्णोद्धार और सौन्दर्यीकरण कार्य का शिलापट्ट अनावरण कर उद्घाटन किया.

उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री ने काली मंदिर में पूजा-अर्चना कर राज्य की सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना की. मुख्यमंत्री नीतीश ने इसके बाद राधे कृष्ण मंदिर में भी पूजा अर्चना की.

जानकारी के मुताबिक इस प्रसिद्ध काली मंदिर की स्थापना करीब दो सौ वर्ष पहले हुई थी. मंदिर का पौराणिक नाम महारानी स्थान, बख्तियारपुर है. मंदिर में काली मां की मूर्ति के साथ-साथ मां दुर्गा के नौ रूपों की मूर्ति स्थापित है. साथ ही अन्य देवी देवताओं की मूर्ति भी एक ही मंदिर में स्थापित है. यह पटना रेलवे स्टेशन से करीब 45 किलोमीटर दूरी पर स्थित है.

मंदिर में स्थानीय लोगों का योगदान

स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं द्वारा करीब दो वर्ष में इस पौराणिक मंदिर का जीर्णोद्धार एवं सौन्दर्यीकरण कार्य कराया गया है. इसके तहत मंदिर की संरचना का मजबूतीकरण, पत्थर एवं टाईल्स का कार्य, गेट का निर्माण, पेंटिंग, लाईटिंग इत्यादि कार्य कराए गए हैं. बख्तियारपुर पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के तहत आता है. इस जगह का नाम कुतुबुद्दीन बख्तियार के नाम पर रखा गया है. वो चिश्ती संप्रदाय के एक सूफी संत थे.

सीएम ने आम लोगों से भी की बात

इसके बाद मुख्यमंत्री ने बख्तियारपुर काली मंदिर से सटे राधा-कृष्ण मंदिर में भी पूजा-अर्चना की. मुख्यमंत्री ने इस मौके पर क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को भी सुने तथा इसके निराकरण के लिए वरीय अधिकारियों को निर्देश भी दिए. बख्तियारपुर से सीएम नीतीश कुमार को विशेष लगाव रहता है. इस मौके पर तमाम नेता और वरीय अधिकारी उपस्थित थे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (28 अक्टूबर) को स्पेन के पीएम पेड्रो सांचेज के साथ गुजरात का दौरा,एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स का करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार (28 अक्टूबर) को स्पेन के पीएम पेड्रो सांचेज के साथ गुजरात का दौरा करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी अपने समकक्ष पेड्रो के साथ वडोदरा में सी-295 विमान के निर्माण के लिए टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स का संयुक्त रूप से उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से शनिवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में इसकी पुष्टि की गई है.

यह भारत में सैन्य विमानों के लिए निजी क्षेत्र की पहली फाइनल असेंबली लाइन होगी. इससे पहले अक्टूबर 2022 में प्रधानमंत्री ने वडोदरा फाइनल असेंबली लाइन (एफएएल) की आधारशिला रखी थी. सी-295 विमान के निर्माण के तहत कुल 56 एयरक्राफ्ट बनाने की योजना हैं. जिनमें से 16 स्पेन से सीधे एयरबस द्वारा डिलीवर किए जा रहे हैं. वहीं, बाकी 40 का निर्माण भारत में किया जाना है.

40 विमानों के निर्माण की जिम्मेदारी टाटा की है

पीएम मोदी अपने स्पेनिश समकक्ष के साथ सुबह करीब 10 बजे टीएएसएल परिसर में सी-295 विमान के निर्माण के लिए टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन करेंगे. सी-295 कार्यक्रम के तहत कुल 56 विमान में से 40 का निर्माण भारत में होगा. इन 40 विमानों के भारत में निर्माण की जिम्मेदारी टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड की है.

यह सुविधा भारत में सैन्य विमानों के लिए निजी क्षेत्र की पहली फाइनल असेंबली लाइन (एफएएल) होगी. इसमें विमान के निर्माण से लेकर असेंबली, परीक्षण और योग्यता, डिलीवरी और रखरखाव तक का पूरा विकास शामिल होगा. टाटा के अलावा भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड और भारत डायनेमिक्स लिमिटेड के साथ-साथ निजी एमएसएमई उद्यम भी इस कार्यक्रम में योगदान देंगे.

4,800 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

पीएम मोदी टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स के उद्घाटन के बाद सुबह करीब 11 बजे वडोदरा के लक्ष्मी विलास पैलेस जाएंगे. वडोदरा से प्रधानमंत्री अमरेली जाएंगे, जहां दोपहर करीब 2:45 बजे वे अमरेली के दुधाला में भारत माता सरोवर का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद दोपहर करीब 3 बजे वह अमरेली के लाठी में 4,800 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.

भारत माता सरोवर परियोजना को गुजरात सरकार और ढोलकिया फाउंडेशन के बीच सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल के तहत विकसित किया गया था. ढोलकिया फाउंडेशन ने एक चेक डैम में सुधार किया है. इससे 4.5 करोड़ लीटर पानी रखने की क्षमता बढ़कर 24.5 करोड़ लीटर हो गई है. इस सुधार से आस-पास के कुओं और बोरों में पानी का स्तर बढ़ गया है, जिससे स्थानीय गांवों और किसानों को बेहतर सिंचाई सुविधाएं मिलने से मदद मिलेगी.

इन परियोजना की भी रखेंगे आधारशिला

वहीं, इस दौरान पीएम मोदी 2,800 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इसमें एनएच 151, एनएच 151ए और एनएच 51 के विभिन्न खंडों को फोर-लेन करना और जूनागढ़ बाईपास शामिल हैं. पीएम जामनगर जिले के ध्रोल बाईपास से मोरबी जिले के अमरान तक फोर-लेनिंग परियोजना की आधारशिला भी रखेंगे.

इसके साथ ही करीब 1,100 करोड़ रुपये की लागत से पूरी हुई भुज-नलिया रेल आमान परिवर्तन परियोजना को भी राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा. इस व्यापक परियोजना में 24 बड़े पुल, 254 छोटे पुल, 3 सड़क ओवरब्रिज और 30 सड़क अंडरब्रिज शामिल हैं.

महाराष्ट्र चुनाव: भाजपा ने किया 22 उम्मीदवारों का ऐलान, जानें किसे मिला टिकट

भारतीय जनता पार्टी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. लिस्ट में 22 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. बीजेपी ने लातूर ग्रामीण विधानसभा सीट रमेश कराड को मैदान में उतारा है. यहां से कांग्रेस ने दिग्गज नेता विलासराव देशमुख के बेटे धीरज विलासराव देशमुख को मैदान में उतारा है. इस सीट पर लड़ाई अब रमेश कराड और धीरज देशमुख के बीच देखने को मिलेगी.

पार्टी ने धुले ग्रामीण से भदाणे. मलकापुर से चैनसुख मदनलाल संचेती, अकोट से प्रकाश गुणवंतराव को उम्मीदवार घोषित किया है. पार्टी ने वाशिम सीट से श्याम रामचरणजी खोड़े, मेलघाट से केवलराम तुलसीराम काले को उम्मीदवार बनाया है. दूसरी सूची की खास बात यह है कि इसमें पार्टी की ओर से मुंबई से किसी भी उम्मीदवार की घोषणा नहीं की गई है.

किसे कहां से मिला टिकट?

पार्टी ने धुले ग्रामीण से राम भदाणे से, मलकापुर से चैनसुख संचेती, अकोट से प्रकाश शृंखला, अकोला पश्चिम से विजय अग्रवाल, वाशिम से श्याम खोडे, मेलघाट से केवलराम काले, गढ़चिरौली से मिलिंद नरोटे, राजुला से देवराम भोगले, ब्रह्मपुरी से कृष्णलाल सहारे, वरोरा से करण देवताले, नासिक सेंट्रल से देवयानी फरांडे को मैदान में उतारा है.

वहीं, विक्रमगढ़ से हरिश्चंद्र भोये, उल्हासनगर से कुमार आयलानी, कलम से रवीन्द्र पाटिल, खडकवासला से भीमराव तपकीर, पुणे छावनी से सुनील कांबले, कस्बा पेठ से हेमंत रासने, लातूर ग्रामीण से रमेश कराड, सोलापुर सिटी सेंटर से देवेन्द्र कोठे, पंढरपुर से समाधान अवताडे, शिराला से सत्यजीत देशमुख, जाट से गोपीचंद पडलकर को उम्मीदवार घोषित किया है.

माना जा रहा है कि महाराष्ट्र

विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए घटक दलों के बीच 276 सीटों पर बातचीत पूरी हो चुकी है, लेकिन अब भी करीब 12 सीटों पर चर्चा और उम्मीदवारों के नामों को तय किया जाना बाकी है. जैसे-जैसे सीटों पर बात पूरी हो रही है वैसे-वैसे उम्मीदवारों के नाम का ऐलान भी हो रहा है.

गठबंधन में बीजेपी 155-156 सीट पर लड़ सकती है चुनाव

चर्चा है कि इस बार के चुनाव में बीजेपी राज्य की 288 विधानसभा सीटों में से करीब 155-156 सीट पर मैदान में उतरेगी. वहीं, शिंदे गुट की शिवसेना 82-83 और अजित पवार गुट की एनसीपी 50-51 सीट पर चुनाव लड़ेगी. अगर यह फॉर्मूल सही रहा तो फिर बीजेपी की ओर से अभी करीब 35 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए जाने हैं.

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: एनसीपी शरद पवार गुट की दूसरी सूची में 22 उम्मीदवारों की घोषणा,देखे लिस्ट

राष्ट्रवादी शरद पवार गुट के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने शनिवार को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी.दूसरी सूची में कुल 22 उम्मीदवारों की घोषणा की गई है. पहली सूची में एनसीपी शरद पवार गुट के 45 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई. इसके बाद एक और लिस्ट सामने आई है.

दूसरी सूची में अकोल्या से अमित भांगरे को उम्मीदवार घोषित किया गया है. एरंडोल से सतीश पाटिल को उम्मीदवार बनाया गया है. गंगापुर से सतीश चव्हाण की उम्मीदवारी की घोषणा की गई है. पार्वती से अश्विनी कदम, बीड से संदीप क्षीरसागर, मालशिर उत्तम जानकर की घोषणा की गई है.

जयंत पाटिल ने सरकार पर हमला बोला

इस अवसर पर जयंत पाटिल ने महायुति सरकार पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा किकेवल चुनाव के लिए प्यारी बहनों को खुश करने का काम चल रहा है.

उन्होंने कहा किजयश्री थोराट को लेकर दिया गया बयान बेहद दुर्भाग्यपूर्ण था. राज्य ने देखा कि प्यारी बहनों के साथ कैसा व्यवहार किया गया.

उन्होंने कहा कि कपास और सोयाबीन को भारी नुकसान हुआ है, लेकिन महायुति सरकार ने किसानों की मदद नहीं की, आज दो किसान आत्महत्या कर रहे हैं.

बता दें कि एनसीपी शरद पवार गुट की ओर से पहली सूची में कुल 45 उम्मीदवारों की घोषणा की गई थी, जबकि दूसरी सूची में 22 उम्मीदवारों की घोषणा की गई है. एनसीपी शरद पवार गुट की ओर से अब तक कुल 67 उम्मीदवारों की घोषणा की जा चुकी है.

एनसीपी के उम्मीदवारों की सूची

1. एरंडोले – सतीश अन्ना पाटिल

2. गंगापुर – सतीश चव्हाण

3. शाहपुर – पांडुरंग बरोरा

4. परंदा – राहुल मोटे

5. बीड – संदीप क्षीरसागर

6. आर्वी – मयूरा काले

7. बगलान – दीपिका चव्हाण

8. येवला – माणिकराव शिंदे

9 सिन्नर – उदय सांगले

10. डिंडोरी – सुनीता चारोस्कर

11. नासिक पूर्व – गणेश गीते

12. उल्हासनगर – ओमी कालानी

13. जुन्नर – सत्यशील शेरकर

14. पिंपरी सुलक्षणा – शीलवंत

15. खड़कवासला – सचिन दोडके

16. पार्वती – अश्विनीताई कदम

17. अकोले – अमित भांगरे

18. अहिल्या नगर शहर – अभिषेक कलमकर

19. मालशिरस – उत्तमराव जानकर

20. फलटण – दीपक चव्हाण

21. चंदगड नंदिनीताई – भाबुलकर कुपेकर

22. इचलकरंजी – मदन करांडे

मंत्री लेसी सिंह का पूर्णिया स्कूल निरीक्षण के दौरान सीढ़ियों से फिसलने से लगीं गंभीर चोट,अस्पताल में भर्ती

बिहार सरकार में खाद्य और उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह चोटिल हो गई हैं. वो आज सुबह पूर्णिया के जिला स्कूल में निरीक्षण करने पहुंची थीं, जहां सीढ़ियों से फिसल गईं. उन्हें हाथ, पैर और सिर में चोट लगी है. आनन-फानन में उन्हें पूर्णिया के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जिले में बीस सूत्री समिति की बैठक होने वाली थी, जिसमें भाग लेने के लिए पूर्णिया के प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी आए हुए थे. बैठक से पहले सभी विधायक, मंत्री जिला स्कूल स्थित उन्नयन क्लास के निरीक्षण करने के लिए पहुंचे थे. निरीक्षण के बाद वापस लौटते वक्त मंत्री लेसी सिंह सीढ़ियों से फिसल गईं. सिर के बल गिरने से दाहिने हाथ की कलाई और कोहनी में चोट गई.

हाथ में फ्रैक्चर, सिर में चोट

डॉक्टरों के मुताबिक, गिरने की वजह से मंत्री लेसी सिंह का हाथ फ्रैक्चर हुआ है. उन्हें अभी आईसीयू में रखा गया है. घटना के बाद पूर्णिया के जिलाधिकारी कुंदन कुमार और प्रभारी मंत्री विजय चौधरी अस्पताल पहुंचकर उनसे मुलाकात की और उनका हालचाल जाना.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी फोन पर मंत्री लेसी सिंह का हालचाल जाना है. घटना कैसे हुई और कब हुई इसकी जानकारी भी मुख्यमंत्री को दी गई. वहीं, घटना के बाद से उनके समर्थक भी उनका हालचाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचने लगे हैं.

धमदाहा से विधायक हैं लेसी सिंह

लेसी सिंह बिहार के पूर्णिया जिले की धमदाहा विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं और बिहार सरकार में खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री है. अभी हाल ही में उनकी गौरव ग्राम यात्रा खत्म हुई है, जिसमें वे अपने विधानसभा में जनता के बीच यात्रा पर निकल कर समस्याओं को जाना था.

मुजफ्फरपुर में साइबर फ्रॉड गिरोह का खुलासा, पांच गिरफ्तार,ठगों ने कैसे बनाई अकूत संपत्ति?, जानें

बिहार के मुजफ्फरपुर में पुलिस ने साइबर फ्रॉड करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है. ये सभी टेलीग्राम और अन्य माध्यमों से लोगों से ठगी किया करते थे. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में साइबर फ्रॉड सिखाने वाले दो प्रशिक्षक भी शामिल हैं. ये कमीशन का लालच देकर कम पढ़े लिखे लोगों के नाम पर बैंकों में करंट अकाउंट खुलवाते हैं. उनके अकाउंट को टेलीग्राम ग्रुप पर एक से पांच लाख रुपये में बेच देते हैं. इस मामले का खुलासा साइबर थाना पुलिस ने किया है.

केदारनाथ रोड में बैंक ऑफ बड़ौदा में फर्जी कंपनी का नाम पर चालू खाता खोलने के प्रयास करते हुए 3 साइबर शातिरों को गिरफ्तार किया. उनकी निशानदेही पर साइबर थाने की पुलिस टीम ने मोतिहारी से दो ट्रेनर को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 8.40 लाख रुपए मिले हैं. यह रुपए साइबर फ्रॉड कर फर्जी तरीके से खोले गए बैंक खातों से लेनदेन पर कमीशन में मिले हैं.

ये आरोपी किए गिरफ्तार

गिरफ्तार शातिरों की पहचान पूर्वी चंपारण के दरमाह गांव निवासी आशीष चंद्र, छोटन सिंह, संग्रामपुर थाना के इनर गाछी के विक्की कुमार, तुर्किलिया गांव के मोहब्बत, छपरा गांव के देवा कुमार और पतौरा मठिया निवासी आलोक शुक्ला के रूप में की गई है. इनके पास से 8.40 लाख कैश, सोने की अंगूठी, सोने की घड़ी, नौ मोबाइल, एक लैपटॉप, एक चेन, फर्जी मुहर, एक पासबुक बरामद किया गया है. मामले में दरोगा रविकांत के बयान पर साइबर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. गिरफ्तार शातिरों से पुलिस ने पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.

ठगी की रकम से खरीदी लग्जरी गाड़िया और संपत्ति

सिटी एसपी विक्रम सिहाग ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि केदारनाथ रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा में फर्जी कंपनी के नाम पर चालू खाता खोलने के प्रयास करते हुए तीन शातिरों को शक के आधार पर हिरासत में लिया गया. थाने पर पूछताछ में साइबर फ्रॉड सदस्य होने की जानकारी मिली. एसएसपी राकेश कुमार के निर्देश पर एक टीम गठित कर तीनो की निशानदेही पर पूर्वी चंपारण में छापेमारी कर दो ट्रेनर को गिरफ्तार किया. इनके पास से 8.40 लाख रुपये सोने के आभूषण समेत अन्य सामान बरामद किए . पूछताछ में पता चला कि ये रुपये साइबर फ्रॉड फर्जी तरीके से खोले गये बैंक खातों से लेनदेन पर कमिशन में मिले हैं. साइबर अपराधी ने लग्जरी गाड़िया, मकान और 12 बीघा जमीन खरीदी है.

ऐसे करते थे सीधे-साधे लोगों से ठगी

सिटी एसपी ने बताया कि ये लोग टेलीग्राम पर अपना ग्रुप बनाकर रखे हुए हैं. इसके माध्यम से कम पढ़े लिखे बेरोजगार व ग्रामीण इलाकों के लोगों को टारगेट बनाते हैं. उनका पहले बैंक अकाउंट खुलवाते हैं. फिर पैसों का लालच देकर बैंक अकाउंट की डिटैल ले लेते हैं. इस डिटैल से फर्जी कंपनियां खुलवाते हैं. फिर अकाउंट में जो भी जालसाजी से पैसे रिसीव होते हैं, उसे निकाल लेते हैं.