*जनसमाज विद्या पीठ इण्टर कालेज में आयोजित पीएम खेल प्रतियोगिता का हुआ समापन*
अयोध्या- जनसमाज विद्यापीठ इण्टर कालेज सोहावल में चल रही पीएम खेल प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हुआ। समापन सत्र के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद लल्लू सिंह थे। मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्जवलन तथा झंडारोहरण करके प्रतियोगिता की शुरूआत की। छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। मुख्य अतिथि ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साह वर्धन किया।
प्रतियोगिता कबड्डी की 10, रस्साकसी की 8 तथा वालीबॉल की 10 टीमों ने भाग लिया। कबड्डी की प्रतियोगिता में सरायनामू ने दिगम्बरपुर को हराया। वालीबॉल में सोहावल की टीम को हर कर अरथर की टीम विजेता बनी। रस्सा कसी में दिनकर क्लासेज ने सरायनामू को हराया।
पूर्व सांसद ने कहा कि खेल से व्यक्ति का शरीर व मस्तिष्क दोनों स्वस्थ रहते है। खेल भावना के साथ खिलाडियों में टीम वर्क का भाव जाग्रत होता है। केन्द्र व प्रदेश सरकार ने खेलों को बढ़ावा देने के लिए अनेक योजनाएं बनाई है। जिससे अब युवा खेलों को कैरियर के रूप में ले रहे है।
मौके पर ओम प्रकाश सिंह, कमला शंकर पाण्डेय, राघवेन्द्र पाण्डेय, कृष्ण कुमार पाण्डेय खुन्नू, विनोद गौड, चन्द्रभान सिंह, भूपेन्द्र सिंह बल्ले, सीमा सिंह, सुरेन्द्र कोरी, राज नारायण तिवारी, सुरेन्द्र सिंह, प्रदीप वर्मा सहित भाजपा पदाधिकारी व स्थानीय ग्रामीणों की उपस्थिति रही।
महानगर में चल रही पीएम खेल प्रतियोगिता के तीसरे दिन क्रिकेट प्रतियोगिता के चार मैच खेले गए। पहला मैच में बड़ी देवकाली ने सरदार भगत सिंह वार्ड को हराया। दूसरे मैच में कबीर नगर वार्ड ने लक्ष्मी सागर वार्ड को पराजित किया। तीसरा मैच जय प्रकाश नारायण वार्ड और संत रविदास नगर वार्ड के बीच हुआ। जिसमें जयप्रकाश नारायण वार्ड विजयी हुआ। ककरही बाजार तथा दर्शन नगर के बीच खेल गए चौथे मैच में ककरही बाजार विजयी रहा।
पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने प्रतियोगिता स्थल पर पहुंच कर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया तथा उनका उत्साह वर्धन किया। मौके पर आयोजन समिति के संरक्षक पूर्व चेयरमैन विजय गुप्ता, शीतला पांडेय, आयोजन सचिव विशाल सिंह, जय सिंह, किशन मौर्या, ओमप्रकाश सिंह, राकेश सिंह, सुरेंद्र यादव, अमित श्रीवास्तव, नन्दन तिवारी, अनुभव जायसवाल सहित अन्य लोगों की उपस्थित रही।
Oct 26 2024, 18:19