/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz *एसडीएम के नेतृत्व में फूड विभाग ने मिष्ठान भण्डार पर मारा छापा,लगभग पाँच कुन्तल मिलावटी खोवा व 2500 का दस किलो नकली छेना के साथ मीठी चटनी नष्ट* Ayodhya
*एसडीएम के नेतृत्व में फूड विभाग ने मिष्ठान भण्डार पर मारा छापा,लगभग पाँच कुन्तल मिलावटी खोवा व 2500 का दस किलो नकली छेना के साथ मीठी चटनी नष्ट*

अयोध्या- दीपावली त्योहार के मद्देनजर फूड विभाग ने मिलावट करने वाले दुकानदारों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में सोहावल तहसील क्षेत्र के सोहावल रेलवे स्टेशन के निकट अमर नाथ मिष्ठान भण्डार पर उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में छापेमारी किया गया इसमें लगभग तीन कुन्तल मिलावटी खोवा बरामद हुआ जिसे जप्त करते हुए खोवे को विभाग के कर्मचारियों की मौजूदगी में नष्ट किया गया है।

बता दें कि शनिवार को उपजिलाधिकारी अशोक सैनी सीओ सदर योगेन्द्र कुमार व मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार, सुमित चौधरी, रुदौली सन्तोष कुमार साहू, नगर पालिका खाद्य सुरक्षा अधिकारी हिमांशु जैन, ने मिलावटी व नकली खाद्य पदार्थों को लेकर छापेमारी की गई जिसमें अमर नाथ मिष्ठान भण्डार पर पाँच कुन्तल मिलावटी मावा 10 किलो नकली छेना मिठाई पाँच किलो फफूंदी लगे लड्डू नकली टोमैटो शास बरामद किया गया है। इसी क्रम में सोहावल चौराहा स्थित परम् मिष्ठान भण्डार पर पनीर काजू परवर और बतीशा का नमूना लिया गया। इस सम्बंध में पूछे जाने पर मुख्य खाद्य सुरक्षा प्रवीण कुमार ने बताया कि दीपावली त्यौहार को देखते हुए मिष्ठान की दुकानों पर चेकिंग की जा रही है ताकी इन नकली मिठाइयों के कारण आम लोगो के जीवन से खिलवाड़ न हो सके आगामी त्यौहार तक यह छापेमारी जारी रहेगी।

*जनसमाज विद्या पीठ इण्टर कालेज में आयोजित पीएम खेल प्रतियोगिता का हुआ समापन*

अयोध्या- जनसमाज विद्यापीठ इण्टर कालेज सोहावल में चल रही पीएम खेल प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हुआ। समापन सत्र के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद लल्लू सिंह थे। मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्जवलन तथा झंडारोहरण करके प्रतियोगिता की शुरूआत की। छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। मुख्य अतिथि ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साह वर्धन किया।

प्रतियोगिता कबड्डी की 10, रस्साकसी की 8 तथा वालीबॉल की 10 टीमों ने भाग लिया। कबड्डी की प्रतियोगिता में सरायनामू ने दिगम्बरपुर को हराया। वालीबॉल में सोहावल की टीम को हर कर अरथर की टीम विजेता बनी। रस्सा कसी में दिनकर क्लासेज ने सरायनामू को हराया।

पूर्व सांसद ने कहा कि खेल से व्यक्ति का शरीर व मस्तिष्क दोनों स्वस्थ रहते है। खेल भावना के साथ खिलाडियों में टीम वर्क का भाव जाग्रत होता है। केन्द्र व प्रदेश सरकार ने खेलों को बढ़ावा देने के लिए अनेक योजनाएं बनाई है। जिससे अब युवा खेलों को कैरियर के रूप में ले रहे है।

मौके पर ओम प्रकाश सिंह, कमला शंकर पाण्डेय, राघवेन्द्र पाण्डेय, कृष्ण कुमार पाण्डेय खुन्नू, विनोद गौड, चन्द्रभान सिंह, भूपेन्द्र सिंह बल्ले, सीमा सिंह, सुरेन्द्र कोरी, राज नारायण तिवारी, सुरेन्द्र सिंह, प्रदीप वर्मा सहित भाजपा पदाधिकारी व स्थानीय ग्रामीणों की उपस्थिति रही।

महानगर में चल रही पीएम खेल प्रतियोगिता के तीसरे दिन क्रिकेट प्रतियोगिता के चार मैच खेले गए। पहला मैच में बड़ी देवकाली ने सरदार भगत सिंह वार्ड को हराया। दूसरे मैच में कबीर नगर वार्ड ने लक्ष्मी सागर वार्ड को पराजित किया। तीसरा मैच जय प्रकाश नारायण वार्ड और संत रविदास नगर वार्ड के बीच हुआ। जिसमें जयप्रकाश नारायण वार्ड विजयी हुआ। ककरही बाजार तथा दर्शन नगर के बीच खेल गए चौथे मैच में ककरही बाजार विजयी रहा।

पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने प्रतियोगिता स्थल पर पहुंच कर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया तथा उनका उत्साह वर्धन किया। मौके पर आयोजन समिति के संरक्षक पूर्व चेयरमैन विजय गुप्ता, शीतला पांडेय, आयोजन सचिव विशाल सिंह, जय सिंह, किशन मौर्या, ओमप्रकाश सिंह, राकेश सिंह, सुरेंद्र यादव, अमित श्रीवास्तव, नन्दन तिवारी, अनुभव जायसवाल सहित अन्य लोगों की उपस्थित रही।

*न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में उच्च प्राथमिक विद्यालय सिधौना की टीम बनी विजेता*

अयोध्या- परिषदीय विद्यालयों में नामांकित छात्र छात्राओं की खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता कंपोजिट विद्यालय तेन्धा के परिसर में संपन्न हुई। प्रतियोगिता में पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिधौना की टीम ओवरऑल चैंपियन रही। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि डीबीएस इंटर कॉलेज हनुमानगंज के प्रधानाचार्य डॉ राजेश कुमार सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया।

प्रतियोगिता का समापन जिला पंचायत सदस्य बबलू पासी ने प्रतियोगिता में विजई छात्र-छात्राओं को मेडल एवं पुरस्कार वितरित करके किया। प्राथमिक स्तरीय बालिका वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय बसापुर तथा जूनियर वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता बालक वर्ग में उच्च प्राथमिक विद्यालय सिधौना प्रथम और उच्च प्राथमिक विद्यालय बरईपारा और बालिका वर्ग में उच्च प्राथमिक विद्यालय मितौरा प्रथम रहा। 100 मी दौड़ प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय सराय धनेठी की छात्रा नैंसी प्रथम, सिधौना की छात्रा रुखसार द्वितीय और मितौरा की छात्रा सृष्टि तृतीय रही। उच्च प्राथमिक स्तरीय 200 मी बालिका वर्ग की प्रतियोगिता में उच्च प्राथमिक विद्यालय मितौरा की छात्रा अनामिका प्रथम और तेन्धा की छात्रा ज्योति द्वितीय तथा मितौरा की ही छात्रा मधु तृतीय स्थान पर रही। 100 मीटर बालक वर्ग प्राथमिक स्तरीय दौड़ प्रतियोगिता में मितौरा के छात्र आयुष प्रथम, पूरब गांव के छात्र शिवम द्वितीय और बरईपारा के छात्र हिमांशु तृतीय स्थान पर रहे। उच्च प्राथमिक स्तरीय बालक वर्ग की 200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में मितौरा के छात्र राहुल प्रथम सिधौना के छात्र सोन द्वितीय और मितौरा के ही छात्र आशीष तृतीय स्थान पर रहे। बालक वर्ग के 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में मितौरा के छात्र राहुल प्रथम, सिधौना के छात्र अनुज और मितौरा के ही छात्र बादल तृतीय स्थान पर रहे। इसके अलावा समूह गायन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, सुलेख प्रतियोगिता, खो-खो सहित अन्य प्रतियोगिताओं में उच्च प्राथमिक विद्यालय सिधौना के प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया जिसके चलते न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में उन्होंने अपना दबदबा बनाते हुए चैंपियनशिप हासिल की प्रतियोगिता का समापन जिला पंचायत सदस्य बबलू पासी ने विजेता एवं उपविजेता छात्र-छात्राओं को मेडल तथा पुरस्कार किया।

न्याय पंचायत के नोडल शिक्षक एवं कंपोजिट विद्यालय तेन्धा के प्रधानाध्यापक विजय कुमार सिंह ने मौजूद अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद व्यापित किया। प्रतियोगिता में शिक्षक रेफांशु सिंह, आलोक सिंह, उषा यादव रवींद्र वर्मा, नागेंद्र, विकास सिंह, निशा सिंह, ज्योति सिंह, गणेश शंकर दुबे, सुरेंद्र वर्मा एवं रोहित पांडे ने निर्णायक की भूमिका निभाई। इस मौके पर ग्राम प्रधान राजू कनौजिया, जमींदार ओम प्रकाश सिंह पिंटू, राजू पासी, शिक्षक रविशंकर पाठक सहित छात्र-छात्राओं के अभिभावक एवं विद्यालयों के शिक्षक एवं शिक्षामित्र प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

*समाधान दिवस मे पहुँचे एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी, पहले से आई शिकायतों का निस्तारण न होने पर लगाई फटकार*

अयोध्या - कोतवाली परिसर में शनिवार को आयोजित समाधान दिवस में कुल 17 शिकायतें आई। जिसमें 13 शिकायतें राजस्व विभाग की और 4 शिकायतें पुलिस विभाग से संबंधित थी। मौके पर एक भी शिकायत का निस्तारण नहीं हो सका। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बलवंत चौधरी द्वारा भी समाधान दिवस में पहुंचकर निरीक्षण किया गया और कुछ फरियादियों की शिकायत भी सुनी गई।

पिछले समाधान दिवस की लंबित पड़ी शिकायतों के संबंध में उनके द्वारा नाराजगी भी जताई गई तथा समय पर शिकायतों का निस्तारण करने का दिशा निर्देश दिया गया। तथा समाधान शिकायत रजिस्टर में समाधान दिवस के दौरान आने वाली शिकायतों को दर्ज करने और निस्तारित होने वाली शिकायतों को भी दिनांक के साथ दर्ज करने के लिए कहा गया।

भूमि संबंधित विवादों में पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीम गठित करके शिकायत का निस्तारण करने के लिए कहा गया। समाधान दिवस में नायब तहसीलदार दीपंकर, प्रभारी निरीक्षक लालचंद सरोज के अलावा कोतवाली स्टाफ और राजस्व कर्मी शामिल रहे। जब की तारुन थाना परिसर में आयोजित समाधान दिवस में आयोजित समाधान दिवस में कुल 7 शिकायतें आई जिसमें 6 शिकायत राजस्व और एक शिकायत पुलिस विभाग से संबंधित थी।

मौके पर एक भी शिकायत का निस्तारण नहीं हो सका। समाधान दिवस का निरीक्षण करने पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बलवंत चौधरी ने समाधान रजिस्टर का निरीक्षण करने के दौरान लंबी शिकायत होने पर पूछताछ किया। स्थानीय पुलिस द्वारा 16 शिकायतों में समझौता होना बताया लेकिन रजिस्टर में उसके निस्तारण के लिए कुछ दर्ज नहीं था। जिसके लिए नाराजगी जताई। कई मामलों में अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ जो कानून को नहीं मानते हैं तत्काल मुकदमा पंजीकृत करके कानूनी कार्यवाही की जानी चाहिए। चक मार्ग पर अवैध कब्जा करके अवरोध उत्पन्न करने की शिकायत टिंकू द्वारा की गई थी। लेकिन कार्रवाई न होने पर फिर समाधान दिवस में शिकायत की गई। अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा समाधान दिवस की शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने का दिशा निर्देश दिया। और कहा कि शिकायतों का निस्तारण एक सप्ताह के अंदर हो जाना चाहिए। समाधान दिवस में पड़ी शिकायतों का समाधान न होने पर फरियादी को थाने से लेकर जिला और प्रदेश मुख्यालय तक दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। समाधान दिवस में इंस्पेक्टर सुमित श्रीवास्तव राजस्व अधिकारी राजस्व कर्मी एवं पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

*डाभासेमर में खेल प्रतियोगिता का आयोजन*

अयोध्या- डाॅ भीमराव अम्बेडकर अन्तर्राष्ट्रीय क्रीड़ा संकुल, डाभासेमर, अयोध्या में आयोजित ’’ पं0 दीनदयाल उपाध्याय जी के जन्मशताब्दी वर्ष के अवसर पर जिला स्तरीय जूनियर वर्ग एथलेटिक्स बालक/बालिका एवं भारोत्तोलन/कुश्ती बालक वर्ग प्रतियोगिता सम्पन्न। खेल निदेशालय उ0प्र0, लखनऊ के तत्वाधान में क्षेत्रीय खेल कार्यालय अयोध्या द्वारा डाॅ भीमराव अम्बेडकर अन्तर्राष्ट्रीय क्रीड़ा संकुल डाभासेमर, अयोध्या में पं दीनदयाल उपाध्याय जी के जन्मशताब्दी वर्ष के अवसर पर जिला स्तरीय जूनियर भारोत्तोलन बालक वर्ग एवं जूनियर बालक/बालिका वर्ग एथलेटिक्स प्रतियोगिता आयाजित करायी गयी जिसका उद्घाटन चंचल मिश्रा, क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी द्वारा किया गया।

कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन हनुमानगढी अयोध्या में किया गया जिसका उद्घाटन महंत श्री संजय दास जी महराज द्वारा किया गया। जूनियर बालको की कुश्ती प्रतियोगिता 10 भार वर्ग में आयोजित हुयी जिसमें लगभग 70 बालक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।

समापन व पुरस्कार वितरण श्री राजेश दास जी द्वारा किया गया। भारोत्तोलन बालक वर्ग में 10 भार वर्ग में व जूनियर एथलेटिक्स बालक/बालिका वर्ग में 12 इवेन्ट आयोजित हुए। विजेताओं को श्रीमती चंचल मिंश्रा क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी एवं श्री परमेन्द्र सिंह सचिव जिला ओलम्पिक संघ अयोध्या द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय खेल कार्यालय अयोध्या के समस्त उपक्रीड़ाधिकारी स्टाफ आदि सब उपस्थित रहे।

*एनीमिया से बचाव के लिए करें खट्टे फलों का सेवन*

आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय में दीक्षा आरंभ कार्यक्रम के अंतर्गत “एनीमिया रोकथाम हेतु फोर्टीफाइड चावल” विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ सभी अतिथियों ने जल भरो के साथ किया। इस संगोष्ठी में देवरिया, अयोध्या सहित आसपास की लगभग 100 महिलाएं मौजूद रहीं जिन्हें एनीमीया से रोकथाम के लिए जागरूक किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने कहा कि मनुष्य को स्वस्थ रहने के लिए दैनिक दिनचर्या एवं पौष्टिक आहार में बदलाव लाने की जरूरत है। कहा कि हमें एनीमिया को दूर करने के लिए खट्टे फलों को अपने भोजन में शामिल करना होगा। विटामिन सी रोगरोधक क्षमता होती है जो इंसान को विभिन्न रोगों से बचाती है। महिलाओं में विटामिन सी का विशेष महत्व है।

कुलपति ने कहा कि गर्भावस्था में महिलाओं को अपने भोजन का विशेष ध्यान देना चाहिए। बच्चों को जन्म से लगभग तीन वर्षों तक विटामिन व खनिज लवणयुक्त पौष्टिक भोजन मिले तो वह जीवनभर स्वस्थ रहेगा। उन्होंने भोजन में पौष्टिक तत्वों की कमी को दूर करने के लिए जैविक खेती पर भी जोर दिया।

संयुक्त राष्ट्र विश्व खाद्य कार्यक्रम के मुख्य सहायक मयंक भूषण ने कहा कि विभाग द्वारा 19 करोड़ लोगों को फोर्टीफाइड चावल दिया जा रहा है। उन्होंने फोर्टीफाइड चावल से जुड़ी भ्रांतियों से भी महिलाओं को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि महिलाएं फोर्टीफाइड चावल को प्लास्टिक का चावल न समझें। कहा कि अधिकतम पौष्टिक लाभ के लिए फोर्टीफाइड चावल को पर्याप्त पानी में पकाना चाहिए। फोर्टीफाइड चावल को हर बार प्रयोग करने के बाद साफ और बंद डिब्बे में रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि कुपोषण के दरों में कमी लाने के लिए भारत में चावल के अलावा नमक, तेल और दूध को भी फोर्टीफाई किया जाता है।

डा. भीमराव अंबेडकर विवि के खाद्य एवं पोषण विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. नीतू सिंह ने बताया कि फोर्टीफाइड चावल के मनुष्य के लिए बहुत ही लाभदायक है। इसके सेवन से लौह लवण कमी को पूरा कर एनीमिया के खतरा से बचा जा सकता है।

कार्यक्रम योजना अधिकारी निरंजन बरियार व डा. साधना सिंह ने एनीमिया के लक्षण व उसे दूर करने के लिए हरी सब्जियों, मोटे अनाज, गुड़ तथा अन्य आयरन युक्त भोज्य पदार्थों पर विस्तार से चर्चा की। अधिष्ठाता डा. साधना सिंह के संयोजन में कार्यक्रम आयोजित किया गया। धन्यवाद ज्ञापन डा. श्वेता चौधरी व संचालन डा. तृप्ती बर्मा ने किया। इस मौके पर विवि के समस्त अधिष्ठाता, निदेशक, शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

*जय श्रीराम के उदघोष के साथ वालंटियर राम की पैड़ी हुए रवाना, प्राण प्रतिष्ठा के बाद का पहला दीपोत्सव बनायेंगे भव्य*

अयोध्या- डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रान्तीयकृत दीपोत्सव को भव्य बनाने के लिए शनिवार को वालंटियर प्रातः 10 बजे टी-शर्ट व कैप लगाकर बसो से राम की पैड़ी के लिए रवाना हुए। कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के दिशा-निर्देशन में दीपोत्सव को ऐतिहासिक बनाने के लिए दीपोत्सव यातायात समिति केे संयोजक प्रो0 अनूप कुमार की निगरानी में चार बसे जय श्रीराम उद्घोष के साथ दीपोत्सव स्थल के लिए रवाना हुए। इन वालंटियर द्वारा राम की पैड़ी के घाटों पर दीए बिछाने का कार्य शुरू किया गया। दीपों को बिछाते समय वालंटियर का उत्साह देखते ही बन रहा है।जय श्रीराम के नाम जपते हुए प्राण प्रतिष्ठा के बाद का पहला दीपोत्सव भव्य बनायेंगे।

दीपोत्सव नोडल अधिकारी प्रो0 संत शरण मिश्र ने बताया कि दीपोत्सव की भव्यता के लिए 55 घाटों पर दीयों के खेप की सप्लाई पूरी हो गई है। शनिवार से घाटों पर दीए बिछाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। रविवार से 55 घाटों पर युद्धस्तर पर दीए बिछाने का कार्य शुरू होकर जो 28 अक्टूबर तक पूरी कर ली जायेगी। 29 से दीपों की गणना गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड टीम द्वारा की जायेगी। दीपोत्सव के दिन 30 अक्टूबर को वालंटियर्स द्वारा दीपों में तेल डालने, बाती लगाने व प्रज्ज्वलित करने का कार्य करेंगे। उन्होंने बताया कि इस दीपोत्सव में विवि परिसर, 14 महाविद्यालय, 37 इण्टर कालेज व 40 स्वयंसेवी संस्थायें लगाये गए है।

इन संस्थानों द्वारा वालंटियर को बसों से राम की पैड़ी व अन्य दीपोत्सव स्थल पर भेजे जा रहे है। वहीं विवि परिसर से बसे प्रातः 10 बजे रवाना की गई। विभागों द्वारा सभी वालंटियर को आईकार्ड उपलब्ध करा दिया गया है। इसके साथ ही इन्हें टी-शर्ट व कैप वितरित कर दिया गया है। आईकार्ड व टी-शर्ट व कैप के बिना घाटों पर प्रवेश वर्जित रहेगा। मीडिया प्रभारी डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि कुलपति द्वारा दीपोत्सव की सफलता के लिए विभिन्न समितियों द्वारा दिशा-निर्देश प्रदान किया जा रहा है। सभी समितियां अपने कार्यदायित्वों का निवर्हन करते हुए पुनः गिनीज बुक आमऑफ वल्र्ड रिकार्ड में नाम दर्ज करेंगे।

*प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने दीपोत्सव मेला 2024 की तैयारियों का लिया जायजा*

अयोध्या- दीपोत्सव मेला 2024 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जनपद के प्रभारी मंत्री/कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने विधायक सदर वेद प्रकाश गुप्ता, जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आहूत की गयी। बैठक में जनपद के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप सिंह ने कहा कि अष्टम् दीपोत्सव को दिव्य एवं भव्यता से सम्पन्न कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा दीपोत्सव को नया कीर्तिमान स्थापित करने के लिए 25 लाख दीप प्रज्जवलित किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके साथ ही इस दीपोत्सव के अवसर पर सरयू घाट पर 1100 लोगों द्वारा एकसाथ आरती की जायेगी, इसको इस बार ऐतिहासिक बनाना है।

उन्होंने कहा कि दीपोत्सव में अयोध्या परिक्षेत्र के रामपथ, भक्ति पथ, जन्मभूमि पथ पर जितने मंदिर, चौराहे बड़ी बिल्डिंग, होटल आदि है सभी को सजाया जाय तथा अन्य संगठनों को जोड़ते हुए शहर के सभी चैराहों पर अच्छे तरीके से सजावट के साथ दीप प्रज्ज्वलन और आकर्षक रंगोली सजाने तथा चौराहों पर दीया का सिम्बल की सजावट की जाए तथा प्रमुख चैराहे जैसे सहादतगंज हनुमानगढ़ी, शहर में बड़े बड़े चैराहें पर प्रकाश/लाइट की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। दीपोत्सव 2024 को दिव्य एवं भव्यता से सम्पन्न कराते हुये शांति व्यवस्था व सुरक्षा मानकों का अनुपालन किया जाए। बैठक में विधायक अयोध्या वेद प्रकाश गुप्ता ने भी दीपोत्सव को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने प्रभारी मंत्री, विधायक से महत्वपूर्ण सुझाव/परामर्श प्राप्त हुए उनका पालन करने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिये तथा जनपदवासियों से सामाजिक संगठनों के माध्यम से अपील की कि दीपोत्सव 2024 को दिव्य एवं भव्यता से सम्पन्न कराते हुये शांति व्यवस्था व सुरक्षा मानकों का अनुपालन किया जाए। इस अवसर पर बैठक में मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह सहित दीपोत्सव से सम्बंधित विभाग के अधिकारी एवं उनके प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

*प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने दीपोत्सव मेला 2024 की तैयारियों का लिया जायजा*

अयोध्या- दीपोत्सव मेला 2024 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जनपद के प्रभारी मंत्री/कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने विधायक सदर वेद प्रकाश गुप्ता, जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आहूत की गयी। बैठक में जनपद के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप सिंह ने कहा कि अष्टम् दीपोत्सव को दिव्य एवं भव्यता से सम्पन्न कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा दीपोत्सव को नया कीर्तिमान स्थापित करने के लिए 25 लाख दीप प्रज्जवलित किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके साथ ही इस दीपोत्सव के अवसर पर सरयू घाट पर 1100 लोगों द्वारा एकसाथ आरती की जायेगी, इसको इस बार ऐतिहासिक बनाना है।

उन्होंने कहा कि दीपोत्सव में अयोध्या परिक्षेत्र के रामपथ, भक्ति पथ, जन्मभूमि पथ पर जितने मंदिर, चौराहे बड़ी बिल्डिंग, होटल आदि है सभी को सजाया जाय तथा अन्य संगठनों को जोड़ते हुए शहर के सभी चैराहों पर अच्छे तरीके से सजावट के साथ दीप प्रज्ज्वलन और आकर्षक रंगोली सजाने तथा चौराहों पर दीया का सिम्बल की सजावट की जाए तथा प्रमुख चैराहे जैसे सहादतगंज हनुमानगढ़ी, शहर में बड़े बड़े चैराहें पर प्रकाश/लाइट की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। दीपोत्सव 2024 को दिव्य एवं भव्यता से सम्पन्न कराते हुये शांति व्यवस्था व सुरक्षा मानकों का अनुपालन किया जाए। बैठक में विधायक अयोध्या वेद प्रकाश गुप्ता ने भी दीपोत्सव को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने प्रभारी मंत्री, विधायक से महत्वपूर्ण सुझाव/परामर्श प्राप्त हुए उनका पालन करने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिये तथा जनपदवासियों से सामाजिक संगठनों के माध्यम से अपील की कि दीपोत्सव 2024 को दिव्य एवं भव्यता से सम्पन्न कराते हुये शांति व्यवस्था व सुरक्षा मानकों का अनुपालन किया जाए। इस अवसर पर बैठक में मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह सहित दीपोत्सव से सम्बंधित विभाग के अधिकारी एवं उनके प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

*बड़ा भक्त महल के महंत अवधेश दास ने मयंक दास को नया महंत घोषित किया*

अयोध्या- भगवान प्रभु श्रीराम की नगरी में गुरु शिष्य की परंपरा का निर्वहन हमेशा से होती रही है इसी क्रम में आज बड़ा भक्त महल मंदिर के महंत अवधेश दास जी ने विजय भक्तमाल महंत विजय रामदास जी के चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित कर और मयंकदास जी को नया महंत घोषित किया।

अयोध्या धाम मे विजय रामदास जी महाराज के स्वर्गवास हो जाने पर सभी संतो ने जताया दुख l और कहा कि ऐसे संत ऐसे महंत लाखों में कहीं एक दो ही होते हैं, हम सभी परम पूज्य महंत विजय रामदास जी के बताये मार्ग पर चलकर संत समाज की सेवा के साथ मानवता और धर्म का कार्य कर सकते है l उनको हमेशा हम सब याद रखेंगे और उनके बताए हुए पदचिन्हों पर चलने का प्रयास करेंगे।

आगे बताया गया कि अपने जीवन काल में ही उन्होंने अपना उत्तराधिकारी मयंक रामदास को घोषित किया था। जिसका आज औपचारिक ऐलान कर दिया गया और सारी औपचारिकताएं पूरी की गई और इस कार्यक्रम मे बाहर के साधु संत और अयोध्या के बड़े छोटे मठ मंदिरो के साधु संत बड़े भक्तमाल मंदिर के महंत अवधेश दास जी, राजकुमार दास वेदांती, अयोध्या तीर्थ पुरोहित धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश महाराज, पूर्व महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, राम जन्म भूमि के मीडिया प्रभारी शरद शर्मा सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।