*न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में उच्च प्राथमिक विद्यालय सिधौना की टीम बनी विजेता*
अयोध्या- परिषदीय विद्यालयों में नामांकित छात्र छात्राओं की खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता कंपोजिट विद्यालय तेन्धा के परिसर में संपन्न हुई। प्रतियोगिता में पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिधौना की टीम ओवरऑल चैंपियन रही। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि डीबीएस इंटर कॉलेज हनुमानगंज के प्रधानाचार्य डॉ राजेश कुमार सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया।
प्रतियोगिता का समापन जिला पंचायत सदस्य बबलू पासी ने प्रतियोगिता में विजई छात्र-छात्राओं को मेडल एवं पुरस्कार वितरित करके किया। प्राथमिक स्तरीय बालिका वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय बसापुर तथा जूनियर वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता बालक वर्ग में उच्च प्राथमिक विद्यालय सिधौना प्रथम और उच्च प्राथमिक विद्यालय बरईपारा और बालिका वर्ग में उच्च प्राथमिक विद्यालय मितौरा प्रथम रहा। 100 मी दौड़ प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय सराय धनेठी की छात्रा नैंसी प्रथम, सिधौना की छात्रा रुखसार द्वितीय और मितौरा की छात्रा सृष्टि तृतीय रही। उच्च प्राथमिक स्तरीय 200 मी बालिका वर्ग की प्रतियोगिता में उच्च प्राथमिक विद्यालय मितौरा की छात्रा अनामिका प्रथम और तेन्धा की छात्रा ज्योति द्वितीय तथा मितौरा की ही छात्रा मधु तृतीय स्थान पर रही। 100 मीटर बालक वर्ग प्राथमिक स्तरीय दौड़ प्रतियोगिता में मितौरा के छात्र आयुष प्रथम, पूरब गांव के छात्र शिवम द्वितीय और बरईपारा के छात्र हिमांशु तृतीय स्थान पर रहे। उच्च प्राथमिक स्तरीय बालक वर्ग की 200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में मितौरा के छात्र राहुल प्रथम सिधौना के छात्र सोन द्वितीय और मितौरा के ही छात्र आशीष तृतीय स्थान पर रहे। बालक वर्ग के 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में मितौरा के छात्र राहुल प्रथम, सिधौना के छात्र अनुज और मितौरा के ही छात्र बादल तृतीय स्थान पर रहे। इसके अलावा समूह गायन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, सुलेख प्रतियोगिता, खो-खो सहित अन्य प्रतियोगिताओं में उच्च प्राथमिक विद्यालय सिधौना के प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया जिसके चलते न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में उन्होंने अपना दबदबा बनाते हुए चैंपियनशिप हासिल की प्रतियोगिता का समापन जिला पंचायत सदस्य बबलू पासी ने विजेता एवं उपविजेता छात्र-छात्राओं को मेडल तथा पुरस्कार किया।
न्याय पंचायत के नोडल शिक्षक एवं कंपोजिट विद्यालय तेन्धा के प्रधानाध्यापक विजय कुमार सिंह ने मौजूद अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद व्यापित किया। प्रतियोगिता में शिक्षक रेफांशु सिंह, आलोक सिंह, उषा यादव रवींद्र वर्मा, नागेंद्र, विकास सिंह, निशा सिंह, ज्योति सिंह, गणेश शंकर दुबे, सुरेंद्र वर्मा एवं रोहित पांडे ने निर्णायक की भूमिका निभाई। इस मौके पर ग्राम प्रधान राजू कनौजिया, जमींदार ओम प्रकाश सिंह पिंटू, राजू पासी, शिक्षक रविशंकर पाठक सहित छात्र-छात्राओं के अभिभावक एवं विद्यालयों के शिक्षक एवं शिक्षामित्र प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
Oct 26 2024, 18:17