*दीपावली से " एक हाथ में शस्त्र दूसरे हाथ में शास्त्र " वितरण अभियान आरंभ करेगी हिन्दू महासभा*
अयोध्या- अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने दीपावली पर्व पर शस्त्र और शास्त्र वितरण आरंभ करने की घोषणा की है। उन्होंने यह घोषणा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को ज्ञापन देने के बाद की। यह जानकारी हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय मंत्री अधिवक्ता राकेश दत्त मिश्र ने आज जारी बयान में दी।अधिवक्ता मिश्र ने बताया कि हिन्दू समाज शस्त्र और शास्त्र से विमुख होकर हिंदुओं के पतन की पटकथा स्वयं लिख रहा है, जो वर्तमान परिप्रेक्ष्य में अत्यंत चिंताजनक है। हिन्दू महासभा समय समय पर एक हाथ में शस्त्र और दूसरे हाथ में शास्त्र धारण कर अपने देश, अपने समाज, अपने परिवार और मानवता की रक्षा करते हुए शांति, सौहार्द और भाईचारा की भावना को मजबूत करने का आह्वान करती रही है। अब शस्त्र और शास्त्र वितरित कर हिंदुओं को इस अभियान से प्रत्यक्ष जोड़ने का निर्णय लिया गया है।अधिवक्ता मिश्र के अनुसार हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने दीपावली से आरंभ होने वाले शस्त्र और शास्त्र वितरण अभियान की जानकारी ज्ञापन में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को ज्ञापन देते हुए केंद्रीय गृहमंत्री से इस अभियान में हिन्दू महासभा का सहयोग करने की अपील की है।
ज्ञापन में कहा गया है कि धार मुक्त तलवार का वितरण पूजा पाठ करने हेतु पूजा स्थल में रखने और विषम परिस्थितियों में चोर डकैत और हमलावरों से आत्मरक्षा के लिए घर में रखने हेतु किया जाएगा। तलवार के साथ तलवार धारक को एक प्रमाण पत्र/ अनुज्ञा पत्र भी जारी करेगी। शस्त्र के साथ शास्त्र वितरण हिंदुओं को उनकी प्राचीन परंपराओं, सभ्यता , संस्कृति, धार्मिक ज्ञान और अध्यात्म से हिंदुओं को जोड़ने में निर्णायक सिद्ध होगा। हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता बी एन तिवारी ने बताया कि शस्त्र और शास्त्र वितरण अभियान का राष्ट्रीय प्रभारी पवन कुमार शर्मा को बनाया गया है।
बी एन तिवारी ने इस अभियान को भारत के नागरिकों के हित में हिन्दू महासभा का एक महत्वपूर्ण निर्णय घोषित किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय प्रभारी पवन कुमार शर्मा को पूरे देशों का भ्रमण कर हर राज्य में शस्त्र और शास्त्र वितरण अभियान को गति प्रदान करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह अभियान देश के प्रत्येक परिवार को आत्म सुरक्षा और धार्मिक शिक्षा से जोड़ने में महत्वपूर्ण सिद्ध होगा। इस अभियान को प्रत्येक हिन्दू तक पहुंचाने का लक्ष्य हासिल करने के लिए हिन्दू महासभा प्रांतीय और जिला स्तर पर प्रभारियों की नियुक्ति करेगी।
Oct 26 2024, 18:03