भाजपा जिला उपाध्यक्ष खुन्नु पांडेय का रतनपुर गांव में आयोजित भव्य रामलीला में हुआ भव्य स्वागत
रतनपुर अयोध्या।रतनपुर गांव में आयोजित भव्य रामलीला मंचन समारोह का शुक्रवार को आखिरी दिन भाजपा जिला उपाध्यक्ष खुन्नु पांडेय का आगमन हुआ । इस अवसर पर रामलीला कमेटी के सभी सदस्यों और पदाधिकारियों द्वारा भाजपा जिला उपाध्यक्ष खुन्नु पांडेय का भव्य स्वागत किया गया।
इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष खुन्नु पांडेय ने रामलीला कमेटी के सभी सदस्यों और पदाधिकारियों की सराहना करते हुए कहा कि रतनपुर गांव में काफी लंबे समय से बहुत सुंदर रामलीला मंचन समारोह का आयोजन किया जा रहा है जिसकी जितनी सराहना की जाए वह कम है । श्री पांडे ने रामलीला मंचन के द्वारा प्रभु श्री राम के आदर्शो पर चलने का आह्वान किया ।
उन्होंने कमेटी को सहयोग दिया और सभी कलाकारों की सराहना किया । इस अवसर पर देवराकोट ग्राम सभा के पूर्व प्रधान डा विजय बहादुर सिंह ने फीता काट करके राम लीला मंचन समारोह का शुभारंभ किया । उन्होंने इस अवसर पर कमेटी को सहयोग प्रदान करते हुए आयोजक मंडल को बधाई दी।
गन्ना डायरेक्टर प्रगतिशील किसान संजीव कुमार सिंह का भी कमेटी के सभी लोगो द्वारा भव्य स्वागत किया गया। श्री सिंह ने भी रामलीला मंचन समारोह में कमेटी के उत्साहवर्धन के लिए सहयोग दिया । इस अवसर पर रामलीला मंचन समारोह में शामिल कलाकारों को सम्मानित किया गया । इस अवसर पर काफी संख्या में लोगो मौजूद रहे ।
रतनपुर में चल रहे रामलीला में शुक्रवार को भगवान श्रीराम के राज्याभिषेक का मंचन हुआ। विधि विधान पूर्वक भगवान राम का राज्याभिषेक दु:खहरण नाथ राजगद्दी पर किया गया। राज्याभिषेक में गुरु वशिष्ठ, देवगण, अयोध्या के नर-नारी उपस्थित हुए। हर्ष ध्वनि के बीच रामराज की स्थापना हुई। 18 अक्टूबर से चल रहे रामलीला के कार्यक्रम का समापन शुक्रवार को हुआ। भरत ने भगवान राम को राज ¨सहासन सौंप कर अपना भातृ प्रेम व आदर्श प्रस्तुत किया। चित्रकूट धाम से आई मंडली ने भगवान राम के जन्म से लेकर वनागमन, असुरों का वध, सीता हरण, लंका दहन, सेतुबंध का निर्माण, मेघनाद-लक्ष्मण युद्ध, रावण वध, राम-भरत मिलन तक के कार्यक्रमों का मंचन कर दर्शकों की वाहवाही बटोरी।
Oct 25 2024, 17:17