भारत स्काउट गाइड ने संस्कृत विद्यालयों के प्रधानाचार्यो की कार्यशाला आयोजित की
अयोध्या।भारत स्काउट गाइड जनपद अयोध्या के तत्वावधान में शुक्रवार को स्काउट गाइड से जोड़ने के लिए संस्कृत माध्यमिक एवं महाविद्यालयों की पहली बार कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में प्रधानाचार्य को पहली बार प्रशिक्षित भी किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन उप निरीक्षक संस्कृत सतीश कुमार तिवारी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर तथा दीप प्रज्वलित करके किया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचें प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक अवनीश पांडेय ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि संस्कृत के माध्यमिक विद्यालय तथा महाविद्यालयों में स्काउट गाइड के गठन से बच्चों में शारीरिक मानसिक तथा चारित्रिक विकास को बढ़ावा मिलेगा। तथा इसके दूरगामी प्रभाव भी विद्यालयों में दिखाई पड़ेंगे ।प्रधानाचार्य अपने-अपने विद्यालयों में इसका तत्काल प्रभाव से गठन करावे।
संस्कृत उप निरीक्षक सतीश तिवारी ने प्रधानाचार्य को संबोधित करते हुए कहा कि मंडल में पहली बार संस्कृत विद्यालयों में भी स्काउट तथा गाइड का गठन होने जा रहा है जो संस्कृत विद्यालयों के बच्चों के लिए बहुत ही लाभकारी है।
कार्यशाला में स्काउट गाइड के प्रादेशिक संगठन आयुक्त हीरा लाल यादव ने प्रोजेक्टर के माध्यम से स्काउट गाइड के बारे में विशेष जानकारी भी दी। इस अवसर पर जिला स्काउट कमिश्नर रमेश मिश्रा, मुख्यालय आयुक्त आलोक तिवारी अनुपम कुमार,सहायक संगठन आयुक्त प्रज्ञा सिंह, प्रधानाचार्य संजीव चतुर्वेदी, महानगर अध्यक्ष अनूप पांडेय, प्रधानाचार्य जयंत पाठक, प्रधानाचार्य केहर सिंह प्रधानाचार्य आनंद शास्त्री प्रधानाचार्य विजय शंकर दुबे, डॉ रंजीत वर्मा, गौरव श्रीवास्तव, राजेश्वर मिश्र ,कुलदीप मिश्रा, नारायण द्विवेदी ,लल्लन तिवारी ,पंकज उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।
Oct 25 2024, 17:16