तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण का समापन
अयोध्या । खंड शिक्षाधिकारी बीकापुर के दिशा निर्देश में शिक्षा क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय मलेथू कनक में आयोजित किए जा रहे तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हो गया। समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्रधानाध्यापिका चंद्रा कुमारी ने किया। कार्यक्रम के प्रथम दिन बच्चों ने झंडारोहण किया। गाइड को प्रतिज्ञा दिलाई गई। स्काउट गाइड का झंडा गीत प्रस्तुत किया गया। दूसरे दिन बिना बर्तन के बच्चों ने भोजन बनाया तथा सभी को चखाया।
तीसरे दिन गाइड के बच्चियों ने तंबू बनाकर रहना सिखाया एवं कुछ योग के माध्यम से विशेष कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। स्काउट गाइड प्रशिक्षण के दौरान परिषदीय स्कूलों के बच्चों द्वारा अपने-अपने तंबू को गुब्बारे तौलिया चुनरियों आदि से सजाया गया था। स्काउट गाइड का समापन राष्ट्रगान करवा कर तथा झंडे को उतार कर उसको सेल्यूट देकर किया गया। तथा बच्चों ने महापुरुषों के याद में नारे भी लगाए गए। समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि न्याय पंचायत नोडल संकुल प्रभारी राधे श्याम, अंबेश, पूर्व नोडल संकुल आनंद कुमार एवं विशिष्ट अतिथि प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह मौजूद रहे। इस दौरान सहायक अध्यापक महेश कुमार मौर्य, यूनिट लीडर रुपाली शर्मा, सविता, लक्ष्मी, एवं नीलम तथा अभिभावक मौजूद रहे।
Oct 24 2024, 19:17