राष्ट्रीय लोक दल की बैठक बुलाई गई
अयोध्या । राष्ट्रीय लोकदल जिला कार्यकारिणी की बैठक जिलाध्यक्ष बलराम यादव की अध्यक्षता व जिला उपाध्यक्ष राजेश तिवारी के संचालन में प्रेस क्लब में आयोजित हुई। बैठक में संगठन विस्तार पर चर्चा के बाद जिले की पांचों विधानसभाओं के विधानसभा अध्यक्षों की घोषणा हुई अयोध्या विधानसभा से श्रीनाथ कोरी, बीकापुर से अनिल पांडेय, गोसाईंगंज से रामजी राम यादव, मिल्कीपुर से रामगोपाल रावत व रूदौली से शोभाराम यादव विधानसभा अध्यक्ष बनाए गये।
शिवप्रसाद यादव (बब्लू यादव) को जिला उपाध्यक्ष, अजीत वर्मा को जिला सचिव का पदभार दिया गया। बैठक में सभी पदाधिकारियों ने चर्चा करते हुए गन्ना डायरेक्टर के चुनाव नामांकन के दौरान हुए घटनाओं की कड़े शब्दों में निन्दा की। बैठक को सम्बोधित करते हुए अवध जोन अध्यक्ष चौधरी रामसिंह पटेल ने संगठन विस्तार पर चर्चा करते हुए कहा कि पार्टी बूथ स्तर तक संगठन बनाएगी पटेल ने जिला पंचायत व पार्षद के चुनाव की तैयारी करने की बात कही उन्होंने सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दिया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष बलराम यादव ने कहा कि तलवार के बल पर लड़ाई करके सत्ता हांसिल करने की प्रथा राजा रजवाड़ों के समय की है लोकतंत्र में इसका कोई स्थान नहीं है इससे जनता में रोष पैदा होता है जिससे आम चुनाव में पार्टियों को नुकसान उठाना पड़ता है गन्ना डायरेक्टर के चुनाव में जिस प्रकार से सत्ता पक्ष के गठबंधन दल रालोद को नामांकन करने से रोककर लोकतंत्र का गला घोंटा गया उसकी जितनी निंदा की जाय कम है।
इस मौके पर एससी-एसटी प्रकोष्ठ अवध जोन अध्यक्ष बेचूलाल ज्ञान, अवध जोन सचिव नेतराम वर्मा, जिला महासचिव संगठन रामशंकर वर्मा, युवा रालोद जिलाध्यक्ष अनिल वर्मा अवध जोन सचिव हरिश्चंद्र यादव, महानगर अध्यक्ष अरविंद सिंह महन्थ, देवी सरन वर्मा,अवधेश रावत, राम-लक्ष्मण कोरी, राम जियावन वर्मा, डा0 शांति देवी,करियाराम वर्मा, राममिलन वर्मा, प्रमोद श्रीवास्तव, रामकुमार वर्मा, शिवमंगल वर्मा,पारस नाथ विश्वकर्मा, आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
Oct 23 2024, 18:27