कमिश्नर गौरव दयाल की अध्यक्षता मे हुई बैठक
अयोध्या। मण्डलायुक्त गौरव दयाल की अध्यक्षता में विकास कार्यों की मंडलीय समीक्षा बैठक उ0प्र0 मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के माध्यम से आयुक्त सभागार में आयोजित की गयी। जिसमें जिलाधिकारी अयोध्या चन्द्र विजय सिंह, जिलाधिकारी अमेठी निशा अनन्त, बाराबंकीसत्येन्द्र कुमार, सुल्तानपुर कृत्तिका ज्योत्सना सहित मण्डल के सभी जनपदों के मुख्य विकास अधिकारी एवं सभी मंडलीय अधिकारी उपस्थित रहे।
मण्डलायुक्त ने कहा कि जनपद अयोध्या को प्रथम सोलर सिटी के रूप में विकसित किया जाना है। इसके लिए यूपीनेडा विभाग के अन्तर्गत संचालित पीएम सूर्य घर योजना का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाय तथा सभी जिलाधिकारियों एवं मुख्य विकास अधिकारियों से इस योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए कॉमन सर्विस सेन्टर व ग्राम स्तर पर ग्राम स्तरीय अधिकारियों का सहयोग लिया जाय। मण्डलायुक्त ने दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि दिव्यांगजन पेंशन में फैमिली आईडी से संबंधित लम्बित कार्यों के निस्तारण के लिए मुख्य विकास अधिकारी प्राथमिकता पर कार्य करें। उन्होंने हर घर जल योजना की समीक्षा के दौरान कहा कि जल जीवन मिशन के अन्तर्गत कंट्रोल रूम से मॉनिटरिंग का कार्य जारी रखा जाए तथा जो कटिंग की गयी है उसको यथाशीघ्र सही कराया जाय। उन्होंने समीक्षा के दौरान कौशल विकास एवं ओडीओपी में नामित संस्थाओं के द्वारा दिये जा रहे युवाओं के प्रशिक्षण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिये जाने के निर्देश दिये तथा सिंचाई विभाग को सिल्ट की सफाई समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिये। मण्डलायुक्त ने आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त हो रही विभिन्न प्रकार की शिकायती सन्दर्भो का निस्तारण गुणवत्ता के साथ स्थलीय निरीक्षण कर निस्तारित किया जाय। मण्डल में लोक निर्माण विभाग के कार्यो की समीक्षा की तथा कार्यो को गुणवत्ता के अनुसार निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिये।
Oct 23 2024, 18:07