आज से यज्ञ, पूजन, कलश यात्रा के साथ हुआ शुरू
बीकापुर अयोध्या । नंदीग्राम महोत्सव के अध्यक्ष महंत भागवत दास जी महाराज मेधा श्री आश्रम अयोध्या ने सोमवार साम महोत्सव स्थल पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया।महराज जी के साथ जौनपुर के समाज सेवी राजेश सिंह ने कार्यक्रम स्थल पर बताया कि मेरा पूरा प्रयास रहेगा कि दस दिन कार्यक्रम में रह कर प्रभु की सेवा भरत तपस्थली से की जाय।
इस बीच महोत्सव के व्यवस्थापक श्री भरत हनुमान मिलन मंदिर के महंत परमात्मा दास से बिहार से आ रहे कलाकारों के ठहरने व खाने के इंतजाम सहित धार्मिक अनुष्ठानों के बाबत जानकारी चाही। जिस पर महंत परमात्मा ने 10 दिवसीय नंदीग्राम महोत्सव के कार्यक्रम की विधिवत रूपरेखा से अवगत कराया। बताया कि 28 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय सुविख्यात कवि कुमार विश्वास, सुप्रसिद्ध अभिनेत्री ड्रीम गर्ल सांसद हेमा मालिनी, भोजपुरी एक्टर्स गोलू राजा, आर्यन बाबू, भोजपुरी सिने स्टार विनय बिहारी सहित डेढ़ दर्जन से अधिक कलाकारों का आना सुनिश्चित हो चुका है।
नंदीग्राम महोत्सव का आगाज मंगलवार सुबह भव्य कलश यात्रा से शुरू हुआ है। यात्रा में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। सैकड़ो की तादात में महिलाएं एक परिधान में सिर पर कलश लिए भरत कुंड के ऐतिहासिक सरोवर की परिक्रमा कर बिबियापुर, नेवादा ,जेरूआ, दशरथपुर ,पिपरी होते हुए , तमसा नदी शत्रुघ्न कुंड का भ्रमण करते हुए मंगलवार दोपहर नंदीग्राम महोत्सव स्थल पहुंची है। जहां धार्मिक अनुष्ठानों के बीच हवन पूजन के बाद महोत्सव के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ किया गया।
नंदीग्राम महोत्सव के प्रथम दिन सुबह कलश यात्रा के उपरांत 21 कुंडिया श्री राम महायज्ञ के साथ धार्मिक अनुष्ठानों का शुभारंभ किया गया। महोत्सव व्यवस्थापक महंत परमात्मा दास ने बताया कि 21 कुंडीय महायज्ञ में 21 जजमान एक स्वर में अनुष्ठान करके मंत्रोंच्चारण के साथ यज्ञ में आहुति देंगे। तत्पश्चात जजमान 1100 हनुमान चालीसा का पाठ एवं नवपरायण पाठ करेंगे। शांयकालीन कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ 7:00 बजे से शुरू होगा। जिसमें प्रसिद्ध भोजपुरी गायिका अनुपमा यादव टीम के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगी।
Oct 22 2024, 19:02