पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने किया शुभारंभ
अयोध्या। ब्लाक स्तर की प्रधानमंत्री खेल प्रतियोगिता एमजेएस विद्यालय भरत कुंड में आयोजित हुई। दीप प्रज्जवलन तथा झंडारोहरण कर प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने किया। प्रतियोगिता के उद्घाटन के अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां की गई। बुधवार को प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर एमएलसी डॉ. हरिओम पाण्डेय मौजूद रहेंगे। प्रतियोगिता में वालीबॉल, रस्सीकसी तथा कबड्डी की र्स्पधाएं हुईं।
इस दौरान पूर्व सांसद ने कहा कि पीएम मोदी ने देश में खेलों का बढावा दिया है। खेल तथा खिलाड़ियों को मिलने वाली सुविधाओं के कारण आज युवाओं का खेलों के प्रति लगाव बढ़ा है। उन्होंने कहा खेल से हमारा शरीर चुस्त दुरूस्त रहता है। खेलों से टीम वर्क की भावना का विकास होता है। हमारे गांवों तथा कस्बे में प्रतिभाएं हैं। इस प्रकार के आयोजनों से ऐसी प्रतिभाओं को मंच मिलता है। जिससे वे अपने कौशल का प्रर्दशन कर पाते है।
मौके पर ज्ञान प्रकाश वर्मा, ऋषि मिश्र, माता प्रसाद वर्मा, विनोद पाण्डेय, अरविन्द सिंह, संतोष सोनी, इंद्रभान सिंह, ओम प्रकाश सिंह, कमला शंकर पाण्डेय, राघवेन्द्र पाण्डेय, अमर नाथ वर्मा, कमलेश सिंह, अजय गुप्ता, समीर खान, विश्वनाथ सिंह सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।
Oct 22 2024, 18:59