दो दिवसीय सुगौली महोत्सव आयोजन प्रथम दिन,
![]()
![]()
सुगौली, : नगर स्थित राजकीय कृत+2नन्द उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में शनिवार को दो दिवसीय सुगौली महोत्सव व प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। बाहर से आए अतिथि जन सुराज पार्टी के नेता अजय झा,विकास शर्मा उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधी,डॉ श्रवण कुमार,जितेंद्र तिवारी समाज सेवी,पुष्कर झां,एसआई दिलीप सिंह,रामकिशोर सिंह,डॉ विनय शंकर सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। वही दौड़ और कबड्डी में भाग लिए बच्चों को हरी झंडी दिखा कर खेल की शुरुआत किया गया। बच्चों ने खेलकूद प्रतियोगिता में अपने अंदर छुपे हुए टैलेंट का प्रदर्शन कर अपना परचम लहराया। कार्यक्रम में समाज के गणमान्य अतिथियों ने शिरकत कर प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाया। आयोजक कुंदन मिश्रा ने बताया कि सुगौली का एक पुराना इतिहास रहा है,सुगौली सन्धि भूमि रही हैं। इस अवसर पर खेल कुद का भी आयोजन किया जाता हैं जो युवाओं के लिए अत्यंत आवश्यक होता है। सुगौली महोत्सव व प्रतिभा सम्मान समारोह में आज दौड़ और कब्बड्डी का आयोजन किया गया। वहीं इस आयोजन को संबोधित करते हुए जन सुराज के नेता अजय झा ने बताया कि बच्चों के बीच इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन होते रहना चाहिए। जिससे उनलोगो का आगे बढ़ने मे काफी मजबूती मिलती है।वही उपस्थित गणमान्य लोगों ने बताया कि सुगौली संधि के इस पावन स्थल पर इस तरह की प्रतियोगिता होता रहना चाहिए। इससे बच्चों के बीच छिपे प्रतिभा को दिखाने के लिए एक अच्छा मंच मिल पाता हैं। प्रतियोगिता में भाग लिये सौ मीटर बालिका दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त की अननैया कुमारी,द्वितीय स्थान रिभा कुमारी,तृतिय स्थान कनिता कुमारी,सौ मीटर दौड़ बालक में प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी गौतम कुमार, द्वितीय स्थान प्राप्त प्रतिभागी सागर कुमार,तृतिय स्थान प्राप्त प्रतिभागी रंजन कुमार, दो सौ मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी हिमांशु कुमार,द्वितीय स्थान प्राप्त प्रतिभागी मेराज आलम,तृतिय स्थान प्राप्त प्रतिभागी राहुल कुमार,चार सौ मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी कन्हैया कुमार,द्वितीय स्थान प्राप्त प्रतिभागी रंजित कुमार,तृतिय स्थान प्राप्त प्रतिभागी अर्जून कुमार रहे। वहीं कबड्डी जूनियर टीम प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी सरस्वती विद्या मंदिर की टीम, कबड्डी सीनियर टीम में प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी छपरा बहास की टीम विजेता रही।


रामगढ़वा रामगढ़वा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अपराध की योजना बना रहे एक युवक को देशी पिस्तौल व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है ।छापेमारी के नेतृत्व थानाध्यक्ष अमरजीत कुमार ने किया ।पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष अमरजीत कुमार ने करते हुए बताया कि गिरफ्तार युवक योगेश कुमार कुशवाहा थाना क्षेत्र के धनहर दिहुली पंचायत के बौधा गांव का निवासी बताया जाता है ।थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार युवक ने पूछताछ के क्रम में बताया कि वह अपने दो अन्य सहयोगियों के साथ किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा था तभी वह पुलिस गिरफ्त में आ गया ।थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ के बाद युवक का मेडिकल चेक अप करा कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया ।बता दे कि पुलिस ने पर्व त्योहार को लेकर सघन गश्ती अभियान चला कर असमाजिक तत्व पर विशेष नजर रखे हुए है।छापेमारी के दौरान अपर थानाध्यक्ष विवेक कुमार,सहित पुलिस बल शामिल थे ।
*सुगौली पुलिस ने मेला में शांति व्यवस्था बनाने के लिए निकाला गया फ्लैग मार्च, * असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर पुलिस की पैनी नजर, * * सभी पूजा पंडालों सहित मेला में भी पर्याप्त संख्या में लगाया गया सीसी टीवी कैमरा , सुगौली। सुगौली नगर और प्रखंड में हो रहे दुर्गा पूजा मेला के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुगौली थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह के नेतृत्व में सुगौली थाना से मुख्य बाजार होते हुवे बस स्टैंड चौक, अस्पताल रोड स्टेशन रोड, छपवा चौक सुंगाव , छपरा बहास, सेमरा वनसप्ती स्थान सहित विभिन्न सड़को से होते हुवे विभिन्न पूजा स्थलों पर मोटर साइकिल से फ्लैग मार्च किया गया।थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि दुर्गा पूजा मेला के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए फ्लैग मार्च किया गया है। पर्व त्योहार को लेकर असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर पुलिस की पैनी नजर है. पर्वों के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी. सभी पूजा पंडालों और मेला में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल सहित पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं.जिससे निगरानी की जा रही है मेला के दौरान विभिन्न पूजा पंडाल के अलावा सड़क पर सादे ड्रेस में पुलिस चारो तरफ असमाजिक तत्वों पर निगरानी करती रहेगी।
सुगौली ... सुगौली नगर मे दुर्गा पूजा को लेकर काफी चहल पहल रहा है। दुर्गा पूजा को लेकर सुगौली स्थित जयराम दास मार्केट स्थित दुर्गा पुजा समिति द्वारा 7.30 बजे ही मां का डोला शोभायात्रा निकल कर बेल बृक्ष पहुच कर विद्वान आचार्य द्वारा वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ बेल वृक्ष का पूजा अर्चना कर डोल यात्रा पुन: पूजा पंडाल पहुंचा जहां आचार्य द्वारा पूजा अर्चना कर मां का पट खोला गया में.वही विभिन्न आयोजन समिति द्वारा सुबह में हर्षोल्लास माहौल में गाजे बाजे के साथ मां की आगमन को लेकर डोली यात्रा निकाली गई। जिसमें बडे संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया।
प्रखंड के बिभिन्न पूजा समिति द्वारा आयोजित दुर्गा पूजा के अवसर पर निकली मां के डोली में आस्था का सैलाब उमड पड़ा। जहां भक्तिभावना के बीच मां दुर्गा के गूंज व पूजा अर्चना के साथ डोली यात्रा गांव का परिक्रमा कर पूजा स्थल पहूंचा। जहां विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना का शुभारंभ हुआ। भटहां दुमदुमवा में मां की आगमन को लेकर भव्य डोली यात्रा का आयोजन किया गया।
इसके पूर्व बेलवा निमंत्रण किया गया। जिसके बाद विधिवत पूजन के बाद पूजा स्थल पर डोलीयात्रा के साथ मां का बुलावा किया गया। इसके साथ हीं माहौल पूरी तरह से भक्तिमय बन उठा है। इस दौरान श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखा गया।
वहु पुजा समिति के प्रियांशु सर्राफ. अकूर चौधरी ।. संदीप आग्रवाल. बाबा मनीष दास.अरूण कुमार . अजय कुमार .गनूप आग्रवाल. रंजीत सर्राफ. मनोज कसेरा. बेचु साह. सुरेश कुमार .अजय कुमार शर्मा. मनोज वरनवाल .कृष्ण कसेरा. साहेब सर्राफ. दिलीप पासवान.सहित बडी संख्या मे सदस्य एंव पुलिस प्रशासन के अधिकारी मेला मे आयोजन समिति के द्धारा बनाये गए कंट्रोल रूम के पास दिखे
म
ोतिहारी मंगलवार को संध्या 5:00 बजे के बाद जिलाधिकारी,पुलिस अधीक्षक, नगर आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी सदर के द्वारा मोतिहारी शहर स्थित विभिन्न पूजा पंडालो का निरीक्षण किया गया। इस दौरान पूजा समिति के अध्यक्ष/सचिव से मिलकर पूजा पंडालो में की गई व्यवस्था की जानकारी ली गई एवं जरूरी निर्देश दिए गए। यहां से निकल कर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक चकिया और पिपरा गए जहां अनुमंडल पदाधिकारी चकिया तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,चकिया के साथ चकिया नगर क्षेत्र,सीताकुंड एवं पिपरा में स्थापित पूजा पंडालो का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पूजा समिति के लोगों को पंडाल प्रबंधन से संबंधित आवश्यक निर्देश दिए गए। विशेष रूप से सभी बड़े पंडालों में CCTV कैमरे का अधिष्ठापन, महिलाओं तथा पुरुषों के लिए अलग अलग प्रवेश एवं निकास की व्यवस्था के साथ साथ पूजा पंडालो के सेफ्टी मेजर के संबंध में निर्देश दिए गए। लौटते समय जिलाधिकारी ने जीवधारा में स्थापित पूजा पंडाल का निरीक्षण किया एवं वहां भी पूजा समिति के लोगों से मिलकर सभी जरूरी निर्देश दिए गए।
मोतिहारी। दुर्गा पूजा के अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी सिकरहना ढाका एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिकरहना ढाका द्वारा मनोकामना माई मंदिर गोढिया हराज पूजा पंडाल का निरीक्षण किया गया किया।
निरिक्षण के क्रम में पूजा समिति के सदस्यों को शांति एवं सुरक्षा के मद्देनज़र निम्न निर्देश दिया गया - 1. पंडाल में सी०सी०टी०वी० कैमरा उसके मॉनिटरिंग की भी व्यवस्था की जाए। 2. पूजा पंडाल मे वोलेटियर की तैनाती की जाय। उसकी परिचय पत्र भी निर्गत किया जाए। 3. आपातकालीन स्थिति में निकास के लिए अलग व्यवस्था की जाए। 4. पंडाल में महिलाएं एवं पुरुष दर्शनार्थियों के लिए प्रवेश /निकास के लिए अलग-अलग रास्ते बनाया जाए साथ ही प्रवेश एवं निकास द्वारा की चौड़ाई प्राप्त रखी जाए साथ ही प्रवेश एवं निकास द्वार की चौड़ाई भी प्राप्त रखी जाए। 5. पंडाल के निकट अथवा पंडाल में ज्वलनशील पदार्थों को एकत्रित नहीं किया जाए। 6. मूर्ति विसर्जन के दौरान थाना, स्कूल अस्पताल एवं सरकारी संस्थान के सामने ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग नहीं किया जाए। 7. आयोजन स्थल पर विसर्जन तक शांति एवं विधि -व्यवस्था बनाए रखने की सारी जिम्मेवारी आयोजन समिति के सदस्य की होगी। किसी प्रकार की अशांति होने पर आयोजक एवं सम्बद्ध व्यक्तियों पर स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी। 8. प्रखंड विकास पदाधिकारी चिरैया मंदिर में जाने वाले पथ के विभाग से बात कर मरम्मती करायेगे। 9. पूजा समिति के सदस्यों वाहन पार्किक की व्यवस्था सुनिश्चित करेगे।
Oct 22 2024, 16:47
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
5.2k