भेड़िये की दस्तक से डर के साये में स्थानीय ग्रामीण
अयोध्या। सोहावल तहसील रौनाही थाना क्षेत्र तराई क्षेत्र मे बकरी पालको की बकरियो एव मुर्गी पालक की मुर्गियो को दिन दहाडे भेडिया द्वारा अपना शिकार बनाने को लेकर क्षेत्र भय का महौल बना हुआ है। रौनाही तहसीनपुर शफीपुर बुधौलिया के गांव मे विगत एक सप्ताह पूर्व सोमवार को दिन मे भेडिया देखे जाने तथा बकरियो को शिकार बनाने की चर्चाए रही।दिनदहाडे तराई क्षेत्र मे उक्त हिंसक प्राणी को देखे जाने की शिकायतो के बाद भी वन विभाग कर्मी अंजान बने रहे।
मामला सुर्खियो मे आने पर हरकत मे आए विभागीय कर्मी वन रक्षक मिश्रीलाल ,रामराज मौके पर पहुंचे।लेकिन हिंसक,जानवर किस प्रजाति का है।बता पाने की स्थिति मे नही है।हालांकि नित्य बकरियो और मुर्गियो को निशाना बनाने से गांव के आसपास भारी मात्रा मे बकरियो के कंकाल मिले।ग्राम वासी इमरान आदि का आरोप है कि दिन मे बकरियो का निवाला बनाए जाने तथा मिले अवशेष की उस ओर आना जाना बंद कर दिया। दबाव डालने पर बुधौलिया गांव मे एक पिंजरा लगाकर तालाश के नाम पर खाना,पूर्ति की जा रही है।धन्नीपुर के मजरे सरजूपुर निवासी बकरी पालक शहबान ने बताया कि रात विभाग पिंजरा मे मुर्गी बंद कर चले गये।जिसका नतीजा रहा कि मुर्गी पिंजरा मे तथा बाहर दो भेडिया सुबह बैठे हुए थे ।
इसी गांव निवासी सरवरी ने बताया कि दो दिन पहले बकरी लेकर गयी थी।मौका मिलते ही एक बकरी पर धावा बोल कर उठा ले गये। विरोध करने पर हम पर भी हमला करने का प्रयास किया। गुहार लगाने पर बमुश्किल अपनी जान बचाई।दुसरी ओर वनरक्षक राम राज तथा मिश्री लाल भेडिये का कही भी निशान नही मिलने किसी बंदर को हिंसक होकर मुर्गियो बकरियो को अपना शिकार बनाने का दावा कर रहे हैं।बकरी, मुर्गी पालक भेडिया, तथा वन विभाग बंदर बता रहा है।इस बाबत मे डिप्टी रेंजर रतेंद्र त्रिगुणायत ने कहा कि जो भी हो हिंसक जानवर को पकड़े के लिए बुधौलिया मे पिंजरा लगाकर जिंदा पकड़े जाने के लिए निगरानी की जा रही है।
Oct 21 2024, 19:45