/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz अयोध्या में सिंधी समाज की प्रथम गौशाला में प्रथम पूजन नौ नवंबर को Ayodhya
अयोध्या में सिंधी समाज की प्रथम गौशाला में प्रथम पूजन नौ नवंबर को

अयोध्या। परमपिता महादेव जी के आशीर्वाद से प्रभु झूलेलाल की आज्ञा से ब्रह्मलीन महाराज श्री काशी राय, ब्रह्मलीन महाराज श्री शिवराय जी के निदेर्शानुसार अयोध्या की पावन धरती पर सिंधी समाज की प्रथम गौशाला में प्रथम गौ पूजन का शुभ कार्य 9 नवंबर 2024 (शनिवार) गोपाष्टमी के शुभ अवसर पर पूज्य सतगुरु देव भगवान श्री बाबा साई जी के स्वरूप द्वारा होना निश्चित हुआ है।

इस शुभ अवसर पर शिवालय परिवार के महंत गणेश दास जी ने पूज्य बाबा साइन जी को मिष्ठान समर्पित कर अंग वस्त्र पहनकर उनका आशीर्वाद लिया और समाज के सभी लोगों को कोटि-कोटि धन्यवाद दिया जिन्होंने शुभ कार्य को निरंतर आगे बढ़ाने में सहयोग करते आ रहे हैं और सबसे यही विनती की की प्रभु के ऐश्वर्य कार्य को समाज के सहयोग के बिना संभव नहीं किया जा सकता ।

किसानों ने सीखे श्रीअन्न की खेती के गुण

कुमारगंज अयोध्या। आचार्य नरेंद्र कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के प्रसार निदेशालय एवं आत्मा औरंगाबाद, बिहार के संयुक्त तत्वाधान में चल रहे पांच दिवसीय श्रीअन्न उत्पादन तकनीक प्रसंस्करण एवं विपरण पर कृषक प्रशिक्षण का समापन हुआ। समारोह की अध्यक्षता अपर निदेशक प्रसार डॉ आर.आर सिंह ने की। इस अवसर पर उन्होंने किसानों को श्रीअन्न उत्पादन हेतु प्राकृतिक विधि से पोषक तत्व उपलब्धता के बारे में विस्तृत जानकारी दी। औरंगाबाद से आए प्रशिक्षार्थियों को अपर निदेशक प्रसार ने प्रमाण पत्र भी दिया।

वरिष्ठ प्रसार अधिकारी डॉ के एम सिंह ने किसानों को श्री और उत्पादन हेतु नवीन तकनीकियां लेजर लैंड लेबलर, ड्रिप इरीर्गेशन, ड्रोन तकनीक को श्रीअन्न प्रयोग कर अधिक उत्पादन करने हेतु सलाह दी। प्रजापत डॉ आर के आनंद श्री उत्पादन उपरांत घरेलू स्तर पर प्रसंस्करण एवं उपयोग के बारे में बताया। इस दौरान कनोसा कान्वेंट इंटर कालेज की 11 व 12वीं कक्षा की लगभग 80 छात्राओं ने प्रसार निदेशालय एवं विश्वविद्यालय के विभिन्न महाविद्यालय एवं इकाइयों का भ्रमण किया। कनोसा कॉलेज से आई हुई अध्यापिकाएं एवं छात्रों ने कुलपति से मिलकर विश्वविद्यालय में चल रही विभिन्न गतिविधियों पर चर्चा की और उनका धन्यबाद ज्ञापित किया।

समाजसेवी पवन पटेल ने जन्मदिन पर किया रक्तदान

सोहावल अयोध्या। अयोध्या जिले के सोहावल ब्लाक निवासी सामाजिक संस्था दि आयुष्मान फाउंडेशन के संस्थापक पवन पटेल ने अपने जन्मदिन पर दर्शन नगर अयोध्या मेडिकल कालेज पहुँच कर रक्तदान किया । पटेल ने रक्तदान कर युवाओ को एक शानदार संदेश दिया है । जिससे सभी युवा अपने जन्मदिन या किसी की आवश्यकता के समय रक्तदान करें ।

युवा समाजसेवी पवन पटेल अपने हर जन्मदिन पर रक्तदान करने के साथ किसी को जरूरत पड़ने पर हर तीसरे माह रक्तदान करते है ! इसी से प्रभावित हो कर उनके साथियों में सत्यप्रकाश गांधी पांडेय, रजत जायसवाल, सुरेंद्र कुमार ने भी पवन पटेल के जन्मदिन पर रक्तदान किया ।

प्रशांत, नीरज मिस्टर फ्रेशर और वैभवी, शगुन मिस फ्रेशर चुनी गई

अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग में शनिवार को सीनियर छात्रों द्वारा जूनियर छात्रों के स्वागत में फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें एमए एमसीजे के छात्र प्रशांत पांडेय व बीवोक एमसीजे के नीरज मौर्य को मिस्टर फ्रेशर और बीवोक की छात्रा वैभवी आहूजा और शगुन जायसवाल को मिस फ्रेशर चुना गया।

इस कार्यक्रम में एमए एवं बीवोक के प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने कई मनोहारी प्रस्तति दी। जिसमें छात्रा शगुन जायसवाल ने स्वागत गीत पर नृत्य कर सभी को मंत्रगुग्ध कर दिया। इसके उपरांत छात्रों के बीच शायरी, स्पीच, संगीत और डांस प्रतियोगिता कराई गई। इसके पश्चात मिस्टर फ्रेशर एवं मिस फ्रेशर चुनी गई । इस कार्यक्रम के शुभारम्भ में विभाग समन्वयक डॉ. विजयेंदु चतुवेर्दी व विभाग के शिक्षक डॉ. राज नारायण पांडे और डॉ. अनिल विश्वा ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन किया।

मौके पर डॉ0 चतुवेर्दी ने विद्यार्थियों को बताया कि अनुशासन और दृढ़ता से ही लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। आज मीडिया का काम बहुत ही चुनौती पूर्ण हो गया है। इसके लिए स्वयं को अपडेट रखना होगा। सटीक और सही जानकारी देना ही मीडिया का मुख्य ध्येय है। मीडिया के विद्यार्थी होने के नाते आपके पास शब्दों का भंडार होना चाहिए। इसके लिए रोजाना नए शब्द और साहित्यिक किताबों का अध्ययन करते रहना चाहिए। इस कार्यक्रम का संयोजन गीताजंलि मिश्रा, आशु शुक्ला, दिवाकर पाण्डेय, आदित्य शुुक्ला, प्रशांत मिश्रा, तन्या सिंह, दिवाकर चैरसिया, कामिनी चैरसिया, गौरव त्रिपाठी, सृष्टि त्रिपाठी ने किया।

एक लाख मंदिरों को बनाएंगे शक्ति केंद्र: मेजर रमेश उपाध्याय

अयोध्या/शाश्वत हिंदू प्रतिष्ठान द्वारा आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकर्ता सम्मेलन सह प्रशिक्षण कार्यक्रम आज अयोध्या प्रस्ताव के साथ सम्पन्न हो गया। कार्यक्रम के उपरांत राष्ट्रीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में बंगाल और जम्मू कश्मीर में हिंदुओ की स्थितियों पर विशेष चर्चा विमर्श किया गया। अयोध्या के हनुमान बाग सेवा संस्थान के सभागार में तीन दिन चले इस कार्यक्रम का उदघाटन हैदराबाद से भाजपा की प्रत्याशी माधवी लता ने उदघाटन किया था। तीन दिनों तक शाश्वत हिंदू के विभिन्न प्रांतों से आए प्रतिनिधियों ने अपने अपने राज्यों में हिंदुओं की स्थिति पर चर्चा की गई। शाश्वत देवालय प्रकल्प के माध्यम से देश के एक लाख मंदिरों को शाश्वत देवालय के रुप में विकसित करने का संकल्प लिया गया।

समापन समारोह में बोलते हुए संगठन के उपाध्यक्ष मेजर रमेश उपाध्याय ने कहा कि मदिरों से सामाजिक गतिविधियों को गति प्रदान करने की जरूरत है उन्होंने कनवर्जन की बढ़ती हुई परिस्थितियों के प्रति चिंता व्यक्त करते हुए सरकार को भी इस सम्बंध में गंभीर निर्णय लेने की मांग की।कार्यक्रम में बंगाल से पधारे ममता बनर्जी के खिलाफ अकेला प्रतिरोध करने वाले संन्यासी बलराम बोस की उपस्थिति भी तीन दिनों तक बनी रही उन्होंने बंगाल में हिंदुओ की हो रही दुर्दशा को विस्तार से जानकारी दिया। मंदिरो के माध्यम से स्वालंबन, रोजगार,आर्थिक विकास, शिक्षा,चिकित्सा, योग, जैसे विषयों के माध्यम से समाज को शक्ति शाली बनाने का संकल्प लिया गया।

सड़क दुर्घटना मे तीन स्कूटी सवार छात्र घायल जिसमें एक की हुई मौत

सोहावल अयोध्या । रौनाही थाना क्षेत्र में नेशनल हाई वे जुबेर गंज के सामने लखनऊ के राम स्वरुप इंजीनियरिंग कालेज के छात्र अयोध्या धाम दर्शन के लिए स्कूटी से जाते समय ट्रेक्टर ट्राली की चपेट मे आ गये। और गंभीर रुप से घायल हो गये।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलो को इलाज के लिए जिलास्पताल भिजवाया।

जहां गंभीर रूप से घायल 20 वर्षीय दिव्यांश पुत्र अजय श्रीवास्तव को डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया ।दो अन्य छात्र 19 वर्षीय अराध्य सिंह पुत्र सिद्धार्थ सिंह निवासी मुंशीपुलिया लखनऊ तथा 22 वर्षीय यशवर्धन पटेल पुत्र पंकज पटेल की हालत गंभीर बनी हुई है।इस बाबत मे थाना प्रभारी पंकज सिंह ने बताया कि कालेज के प्रबंधक से संपर्क कर घटना की सूचना दे दी गयी है।घायलो की हालत गंभीर बनी हुई है।

दो मोटरसाइकिलों के आमने - सामने टकराने से हुआ भीषण हादसा

अयोध्या । जनपद के बाबा बाजार पावर हाउस के पास दो बाइकों में आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने घायल युवक को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच चल रही है। पुलिस का कहना है कि अभी किसी भी पक्ष की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस चौकी सैदपुर के गनेशपुर गांव निवासी सुनील कुमार तिवारी पुत्र जगदीश तिवारी (26) मोटरसाइकिल से मुजफ्फरा जा रहे थे। जैसे ही बाबा बाजार पावर हाउस के पास पहुंचे ही थे कि सामने से तेज रफ्तार मोटरसाइकिल लेकर सारिक पुत्र वकील अपने साथी सुनील पुत्र वंशी के साथ आ रहा था। बाइक की तेज स्पीड होने के चलते आमने-सामने दोनों बाइकों में टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की जानकारी मिलने के बाद थाना बाबा बाजार पुलिस मौके पर पहुंचकर तीनों घायलों को इलाज के लिए एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुदौली पहुंचाया गया। पुलिस ने बताया कि अस्पताल में डॉक्टरों ने देखने के बाद सुनील तिवारी (26) और सारिक पुत्र वकील (28) निवासी पारा पहाड़पुर को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल सुनील पुत्र वंशी (30) निवासी भैसौली का प्राथमिक उपचार का डॉक्टर ने इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां उसकी भी हालत गंभीर बनी हुई है।

थानाध्यक्ष बाबा बाजार शैलेंद्र कुमार आजाद का कहना है कि दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं घायल युवक का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने बताया कि अभी कोई तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय विधायक रामचंद्र यादव सीएससी रुदौली पहुंचकर पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए हर संभव मदद दिलाने की बात कहीं। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

दवा उपचार के अभाव में प्रसूता की हुई मौत,जांच में लीपा पोती

अयोध्या । मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर में अगस्त महीने में बीकापुर ब्लॉक क्षेत्र के बल्लीपुर पातूपुर निवासी गर्भवती महिला की दवा उपचार में की गई लापरवाही के चलते मौत हो जाने के मामले में मृतका के पिता द्वारा जांच में लीपा पोती का आरोप लगाया है। घटना के बाद पीड़ित पिता द्वारा मुख्यमंत्री सहित जिलाधिकारी से उपचार में लापरवाही किए जाने की शिकायत शिकायत पत्र देकर की गई थी। उसके बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिकायत की जांच पड़ताल शुरू की गई है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा 6 सितंबर 2024 को शिकायत की जांच के लिए अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पुष्पेंद्र कुमार की अध्यक्षता में तीन सदस्यों की जांच का गठन किया गया था। जांच कमेटी में डॉक्टर पुष्पेंद्र कुमार के अलावा डॉक्टर राजेश चौधरी और डॉक्टर वेद प्रकाश त्रिपाठी शामिल थे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा पांच कार्य दिवस के भीतर जांच आख्या रिपोर्ट देने का आदेश दिया गया था। मृतका के पिता तथा उनके साथ गए एक अन्य गवाह को मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर बुलवाकर गठित की गई टीम द्वारा पूछताछ और बयान दर्ज किया गया। लेकिन घटना को डेढ़ महीना से अधिक समय हो जाने के बावजूद अभी तक जांच कमेटी द्वारा अपनी रिपोर्ट नहीं तैयार की जा सकी है। नहीं जांच रिपोर्ट के बारे में उन्हें कोई जानकारी दी गई है।

बीकापुर विकासखंड क्षेत्र के पातूपुर ग्राम पंचायत निवासी अशफीर्लाल द्वारा जनसुनवाई शिकायत पोर्टल पर मुख्यमंत्री, के अलावा जिलाधिकारी कार्यालय में भी शिकायत पत्र देकर मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर में गर्भवती पुत्री के उपचार में उदासीनता एवं लापरवाही का आरोप लगाया था। बताया गया है कि उनकी 28 वर्षीय पुत्री संगीता करीब 9 माह की गर्भवती थी। सांस लेने में दिक्कत होने पर 23 अगस्त की रात करीब 11 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर लाया गया था वहां से मेडिकल कल दर्शन नगर रेफर कर दिया गया। मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर ले गया। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक तथा स्वास्थ्य कर्मियों की घोर उदासीनता और मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर पहुंचने पर समय पर दवा उपचार न मिलने के कारण 25 अगस्त की सुबह उनकी पुत्री की मौत हो गई। यदि समय से उपचार मिल जाता तो शायद उनके पुत्री की जान बच सकती थी। पीड़ित अशफीर्लाल ने बताया कि जांच कमेटी द्वारा अभी तक जांच प्रगति रिपोर्ट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है उन्होंने जांच कमेटी का अध्यक्ष डॉक्टर पुष्पेंद्र कुमार से फोन द्वारा जांच के संबंध में जानकारी देने के लिए भी कहा गया लेकिन सिर्फ टालमटोल किया जाता रहा है। बताया कि कोई कार्रवाई न होने पर वह मुख्यमंत्री जनता दरबार में पेश होकर अपनी शिकायत दर्ज कराएंगे।

रामनगरी का दीपोत्सव अद्भुत और अलौकिक होगा: कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल

अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल ने रामनगरी के दीपोत्सव को भव्य बनाने के लिए विश्वविद्यालय के दीपोत्सव नोडल अधिकारी प्रो0 संत शरण मिश्र के संग रविवार को प्रात: 7:30 बजे राम की पैड़ी के घाटों सहित अन्य स्थलों का निरीक्षण किया। उन्होंने 28 लाख दीए बिछाने के लिए किए गए मार्किंग स्थलों का मुआयना किया। इसके साथ ही उन्होंने दीपोत्सव सामग्री स्टोर का भी जायजा लिया।

कुलपति प्रो0 गोयल ने बताया कि प्रभु श्रीराम के विराजमान होने के बाद का पहला दीपोत्सव होगा। आठवां दीपोत्सव होने के साथ सातवीं बार विश्व रिकार्ड बनाने जा रहे है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्याथ के मंशानुरूप रामनगरी का दीपोत्सव अद्भुत और अलौकिक होगा। पूरी दुनियां की नजर अयोध्या पर रहेगी। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा युद्ध स्तर पर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

कुलपति प्रो0 गोयल ने बताया कि दीपोत्सव को ऐतिहासिक बनाने के लिए सरयू के 55 घाटों पर 28 लाख दीयों को सजाने के लिए 30 हजार वालंटियर्स लगाये जा रहे है। सभी के सहयोग से छोटी दीपावली पर 25 लाख दीयों को प्रज्ज्वलित करके विश्व रिकार्ड बनायेंगे। उन्होंने बताया कि इस बार के दीपोत्सव में विवि परिसर सहित 14 महाविद्यालय, 37 इण्टर कालेज, 40 एनजीओ के वालंटियर्स लगाये गये है। इन्हें इनके माध्यम से प्रशिक्षित किया जा रहा है। इन्हीं के सहयोग से पिछला रिकार्ड तोड़ते हुए विश्व कीर्तिमान बनायेंगे। कुलपति ने बताया कि 25 अक्टूबर से घाटों पर दीपों की खेप पहुॅचनी शुरू हो जायेगी।

26 से वालंटियर्स द्वारा दीए लगाने का कार्य शुरू हो जायेगा। 29 अक्टूबर से घाटो पर लगे दीए की गणना होगी। वही 30 अक्टूबर को घाटों पर लगे दीयों में बाती, तेल डालना व प्रज्ज्वलन करके विश्व रिकार्ड बनायेंगे। मौके पर चिन्हाकंन समिति के संयोजक डॉ0 रंजन सिंह, डॉ0 विजयेन्दु चतुवेर्दी, डॉ0 त्रिलोकी यादव, डॉ0 अंशुमान पाठक, रवि प्रकाश मालवीय, इंजीनियर अंकित श्रीवास्तव, आशीष मिश्रा, शैलेश मिश्रा, ज्ञान चौधरी कृष्ण, भानू सिंह, पियूष पाण्डेय सहित अन्य मौजूद रहे।

*भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय सदस्य बने गिरीश पति त्रिपाठी*

अयोध्या- भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता अभियान के क्रम को आगे बढ़ाते हुए अयोध्या महानगर के महापौर गिरीश पति त्रिपाठी को सक्रिय सदस्यता सत्यापन प्रभारी महेश मिश्रा ने सक्रिय सदस्य बनाने की औपचारिकताएं पूरी की।

इस अवसर पर महानगर के महामंत्री शैलेंद्र कोरी, रवि तिवारी, सुनील तिवारी शास्त्री, श्रीनिवास शास्त्री, आलोक सिंह राणा, एकता भटनागर, स्वप्निल श्रीवास्तव, प्रवीण सिंह आदि लोग मौजूद रहे।