किसानों ने सीखे श्रीअन्न की खेती के गुण
कुमारगंज अयोध्या। आचार्य नरेंद्र कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के प्रसार निदेशालय एवं आत्मा औरंगाबाद, बिहार के संयुक्त तत्वाधान में चल रहे पांच दिवसीय श्रीअन्न उत्पादन तकनीक प्रसंस्करण एवं विपरण पर कृषक प्रशिक्षण का समापन हुआ। समारोह की अध्यक्षता अपर निदेशक प्रसार डॉ आर.आर सिंह ने की। इस अवसर पर उन्होंने किसानों को श्रीअन्न उत्पादन हेतु प्राकृतिक विधि से पोषक तत्व उपलब्धता के बारे में विस्तृत जानकारी दी। औरंगाबाद से आए प्रशिक्षार्थियों को अपर निदेशक प्रसार ने प्रमाण पत्र भी दिया।
वरिष्ठ प्रसार अधिकारी डॉ के एम सिंह ने किसानों को श्री और उत्पादन हेतु नवीन तकनीकियां लेजर लैंड लेबलर, ड्रिप इरीर्गेशन, ड्रोन तकनीक को श्रीअन्न प्रयोग कर अधिक उत्पादन करने हेतु सलाह दी। प्रजापत डॉ आर के आनंद श्री उत्पादन उपरांत घरेलू स्तर पर प्रसंस्करण एवं उपयोग के बारे में बताया। इस दौरान कनोसा कान्वेंट इंटर कालेज की 11 व 12वीं कक्षा की लगभग 80 छात्राओं ने प्रसार निदेशालय एवं विश्वविद्यालय के विभिन्न महाविद्यालय एवं इकाइयों का भ्रमण किया। कनोसा कॉलेज से आई हुई अध्यापिकाएं एवं छात्रों ने कुलपति से मिलकर विश्वविद्यालय में चल रही विभिन्न गतिविधियों पर चर्चा की और उनका धन्यबाद ज्ञापित किया।
Oct 20 2024, 18:56