दवा उपचार के अभाव में प्रसूता की हुई मौत,जांच में लीपा पोती
अयोध्या । मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर में अगस्त महीने में बीकापुर ब्लॉक क्षेत्र के बल्लीपुर पातूपुर निवासी गर्भवती महिला की दवा उपचार में की गई लापरवाही के चलते मौत हो जाने के मामले में मृतका के पिता द्वारा जांच में लीपा पोती का आरोप लगाया है। घटना के बाद पीड़ित पिता द्वारा मुख्यमंत्री सहित जिलाधिकारी से उपचार में लापरवाही किए जाने की शिकायत शिकायत पत्र देकर की गई थी। उसके बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिकायत की जांच पड़ताल शुरू की गई है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा 6 सितंबर 2024 को शिकायत की जांच के लिए अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पुष्पेंद्र कुमार की अध्यक्षता में तीन सदस्यों की जांच का गठन किया गया था। जांच कमेटी में डॉक्टर पुष्पेंद्र कुमार के अलावा डॉक्टर राजेश चौधरी और डॉक्टर वेद प्रकाश त्रिपाठी शामिल थे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा पांच कार्य दिवस के भीतर जांच आख्या रिपोर्ट देने का आदेश दिया गया था। मृतका के पिता तथा उनके साथ गए एक अन्य गवाह को मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर बुलवाकर गठित की गई टीम द्वारा पूछताछ और बयान दर्ज किया गया। लेकिन घटना को डेढ़ महीना से अधिक समय हो जाने के बावजूद अभी तक जांच कमेटी द्वारा अपनी रिपोर्ट नहीं तैयार की जा सकी है। नहीं जांच रिपोर्ट के बारे में उन्हें कोई जानकारी दी गई है।
बीकापुर विकासखंड क्षेत्र के पातूपुर ग्राम पंचायत निवासी अशफीर्लाल द्वारा जनसुनवाई शिकायत पोर्टल पर मुख्यमंत्री, के अलावा जिलाधिकारी कार्यालय में भी शिकायत पत्र देकर मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर में गर्भवती पुत्री के उपचार में उदासीनता एवं लापरवाही का आरोप लगाया था। बताया गया है कि उनकी 28 वर्षीय पुत्री संगीता करीब 9 माह की गर्भवती थी। सांस लेने में दिक्कत होने पर 23 अगस्त की रात करीब 11 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर लाया गया था वहां से मेडिकल कल दर्शन नगर रेफर कर दिया गया। मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर ले गया। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक तथा स्वास्थ्य कर्मियों की घोर उदासीनता और मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर पहुंचने पर समय पर दवा उपचार न मिलने के कारण 25 अगस्त की सुबह उनकी पुत्री की मौत हो गई। यदि समय से उपचार मिल जाता तो शायद उनके पुत्री की जान बच सकती थी। पीड़ित अशफीर्लाल ने बताया कि जांच कमेटी द्वारा अभी तक जांच प्रगति रिपोर्ट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है उन्होंने जांच कमेटी का अध्यक्ष डॉक्टर पुष्पेंद्र कुमार से फोन द्वारा जांच के संबंध में जानकारी देने के लिए भी कहा गया लेकिन सिर्फ टालमटोल किया जाता रहा है। बताया कि कोई कार्रवाई न होने पर वह मुख्यमंत्री जनता दरबार में पेश होकर अपनी शिकायत दर्ज कराएंगे।
Oct 20 2024, 18:48