/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz *दीपोत्सव में प्रभु श्रीराम के जीवन पर आधारित 18 प्रसंगों की झांकियां बनेंगी आकर्षण का केंद्र* Ayodhya
*दीपोत्सव में प्रभु श्रीराम के जीवन पर आधारित 18 प्रसंगों की झांकियां बनेंगी आकर्षण का केंद्र*

अयोध्या- मंडलायुक्त गौरव दयाल ने बताया कि अयोध्या में लगातार सात वर्ष से भव्य दीपोत्सव का आयोजन कर गिनीज बुक में रिकॉर्ड दर्ज कराया जाता रहा है। पिछले वर्षों में आयोजित हुए दीपोत्सव के सभी रिकॉर्ड को तोड़ते हुए आठवें दीपोत्सव को हर बार के दीपोत्सव से और अधिक भव्य बनाने की तैयारी की जा रही है। उल्लेखनीय है कि दीपोत्सव ने केवल देश बल्कि पूरी दुनिया में यूनीक इवेंट की तौर पर अपनी पहचान सशक्त कर चुका है जिसे देखने के लिए देश विदेश से दर्शक अयोध्या आते हैं। उन्होंने बताया कि दीपोत्सव के लिए हर कार्यक्रम को अनूठा बनाने की व्यापक तैयारी की जा रही है। दीपोत्सव में विभिन्न प्रकार की लाइटिंग से अयोध्या को सजाया जा रहा है। इनमें प्रभु श्रीराम के आदर्श चरित्र से जुड़े 18 प्रसंगों पर आधारित झांकियां रहेंगी। इनमें 11 झांकियां सूचना विभाग की ओर से और सात झांकियां पर्यटन विभाग की ओर से तैयार की जा रही हैं।

इन प्रसंगों पर आधारित होंगी झांकियां

आठवें दीपोत्सव पर आयोजित होने वाली झांकियों में श्रीराम की शिक्षा, सीता- राम विवाह , राम- वन गमन , भरत मिलाप, शबरी प्रसंग , अशोक वाटिका, हनुमान का लंका गमन, शक्तिबाण लगने से लक्ष्मण का मूर्छित होना, रावण वध, राम का पुनः अयोध्या आगमन और दीपोत्सव पर आधारित झांकियां निकाली जाएगी। ट्रकों पर यह झांकियां सजाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

राम चरित मानस के कांडों पर आधारित होंगी झांकियां

साकेत महाविद्यालय में रामायण कालीन प्रसंग मंचन करने के लिए 18 झांकियां सजाई जा रही हैं, जिसमें 11 झांकियां सूचना विभाग और सात झांकियां पर्यटन विभाग की ओर से तैयार की जाएंगी। पर्यटन विभाग की ओर से दीपोत्सव पर सात झांकियां निकाली जाएगी। जिसमें तुलसीकृत राम चरित मानस के सात अध्याय बाल काण्ड, अयोध्या काण्ड, अरण्य काण्ड, सुन्दर काण्ड,किष्किंधा काण्ड, लंका काण्ड व उत्तर काण्ड पर आधारित सात झांकियां निकाली जाएगी।

*अयोध्या के रतनपुर गांव में रामलीला मंचन समारोह शुरू, पूर्व प्रधान ने किया शुभारंभ*

अयोध्या- सोहावल छेत्र की प्राचीन राम लीलाओं में शुमार ग्राम सभा हाजीपुर बरसेंडी मजरे रतनपुर गांव की राम लीला का शुक्रवार को फीता काट करके पूर्व प्रधान शिव बक्श सिंह पिंटू ने किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ शिक्षक कुलदीप कांत शुक्ला एवम् ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अमन प्रताप गुड्डू समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

इस अवसर पर राम लीला कमेटी के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने मुख्य अतिथि शिव बक्श सिंह पिंटू, विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ शिक्षक कुलदीप कांत शुक्ला एवम् ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अमन प्रताप गुड्डू समेत अन्य अतिथियों का भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर आए हुए मुख्य अतिथि समेत अन्य सभी अतिथियों ने रामलीला मंचन समारोह मे शिरकत करने वाले सभी कलाकारों का उत्साहवर्धन करते हुए आर्थिक सहयोग प्रदान किया।

आगामी त्यौहारों को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर की बैठक

सोहावल अयोध्या । आगामी त्योहारो को ध्यान मे रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नैय्यर ने रौनाही थाना परिसर मे बैक कर्मियो तथा व्यापार मंडल के व्यापारियों के साथ रुबरु हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता थाना प्रभारी पंकज सिंह संचालन क्राईम इंस्पेक्टर अब्दुल रहमान ने किया।व्यापार मंडल की ओर से एसएसपी को पुष्प,गुच्छ देकर सम्मानित करते हुए सुचिता गंज बाजार सोहावल चौराहा पर लगने वाली जाम की समस्या तथा जन समाज विद्यापीठ इंटर कालेज मुबारकगंज के प्रधानाचार्य प्रदीप यादव ने स्कूल के आसपास असमाजिक तत्वो के होने से छात्र छात्राओ के साथ होने वाली समस्या से अवगत कराया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी को क्षेत्र गश्त बढाने तथा त्योहार को ध्यान मे रखते हुए जन समस्याओ को हर संभव हल करने का निर्देश दिया।व्यापारियों से चर्चा करते हुए नैय्यर ने व्यापारियो से सुरक्षित एवं कानून व्यवस्था के बीच काम करने किसी असमाजिक तत्वो को आसपास पाए जाने पर तत्काल सूचना तथा व्यापारियों को दीपावली के अवसर पर अधिक धनराशि को बैक अथवा घर तक,पहुचने मे असुरक्षित महसूस होने पर जोखिम न उठाते हुए विभाग से पुलिस गार्ड की मदद लेने की सलाह दी। दुकानो एवं घरो मे अग्निशमन सेवा लगाए जाने तथा बचाव से संबधित उपाय करने तथा जन सुरक्षित जीवन उपलब्ध कराने का वादा किया।दुकानो मे सीसीटीवी कैमरे का संचालन एवं रिकार्डिग चैक करते रहने की सलाह दी। जिससे घटनाओ को अंजाम देने वालो की पहचान कर आरोपित को जेल भेजने मे आसानी हो। इस मौके पर कारी जलालुद्दीन ,फरीद अहमद, विकास वर्मा , सभासद आशीष श्रीवास्तव, व्यापार मंडल अध्यक्ष वीरभद्गुप्ता , प्रधान नदीम मलिक

राजकमल मिश्र, मेराज अहमद प्रेम जायसवाल, संतोष,जायसवाल, लाल मोहम्मद, सहित स्थानीय पुलिस कर्मी बैठक मे मौजूद रहे।

सेल्फ फाइनान्स शिक्षकों के वेतन निर्धारण के लिए उच्च स्तरीय समिति गठित

अयोध्या।डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के सेल्फ फाइनान्स शिक्षकों का वेतन निर्धारण शासनादेश के अनुरूप सेवानिवृत्त न्यायाधीश की अध्यक्षता में किया जायेगा। विश्वविद्यालय के सेल्फ फाइनान्स पाठ्यक्रमों में लगभग 35 पाठ्यक्रम घाटे में चल रहे है जिनमें करीब 75 शिक्षक कायर्रत है।

उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षा के शासनादेश संख्या-2/2020/226/सत्तर-2-2020-18 (31) के 6 (1) के प्रावधानों के अनुसार किसी भी पाठ्यक्रम में छात्रों के शिक्षण शुल्क से प्राप्त होने वाली आय का कम से कम 75 प्रतिशत अंश उस पाठ्यक्रम विशेष के शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के वेतन आदि पर खर्च किया जायेगा। शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को देय वेतन उस पाठ्यक्रम के लिए निर्धारित शिक्षण शुुल्क तथा सीटों की संख्या पर निर्भर करेगा।

इस शासनादेश के परिणामस्वरूप इन शिक्षकों का वेतन/मानदेय अत्यधिक कम हो जाता है अथवा ऐसे पाठ्यक्रम बन्द भी करने पड़ सकते है। इस स्थिति में शासनादेश, शिक्षक, विद्यार्थी, समाज, शिक्षा को ध्यान रखते हुए सभी विन्दुओं का समग्र विचारार्थ विश्वविद्यालय की वित्त समिति, जिनमें उत्तर प्रदेश शासन के दो प्रतिनिधि भी शामिल है, द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सेवानिवृत्त न्यायाधीश की अध्यक्षता में समिति का गठन कर आख्या ली जाये। ताकि न्यायसंगत एवं विधि संगत दिशा-निर्देश मिल सके।

कुर्मी समाज की बैठक में हुई विभिन्न मुद्दों पर चर्चा

अयोध्या ।कुर्मी समाज की बैठक सिविल लाइन स्थिति प्रेस क्लब में संपन्न हुई। बैठक में कुर्मी समाज के लोगों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। समाज की एकता, जागरूकता ,प्रतिनिधित्व व शक्ति प्रदर्शन के लिए एक गैर राजनीतिक महासम्मेलन आयोजित करने का निर्माण हुआ।

बैठक में कई सुझाव आने के बाद तय हुआ कि महासम्मेलन अयोध्या शहर में 29 दिसम्बर को कुर्मी महाकुंभ के नाम से किया जायेगा। कार्यक्रम का संचालन रामशंकर वर्मा ने किया। बैठक में जयकरन वर्मा, कृष्ण कुमार पटेल, चौधरी रामसिंह पटेल, अशोक वर्मा, प्रेमकुमार वर्मा, ओमदत्त पटेल, कमला प्रसाद बागी, योगेन्द्र वर्मा, कृष्ण देव वर्मा,के पी वर्मा, बसंत वर्मा, अवधेश वर्मा, प्रवेश वर्मा, रामसागर वर्मा, विकास पटेल घनश्याम वर्मा देवता पटेल,अनूप वर्मा, इन्द्रभूषण वर्मा, शिवपूजन वर्मा, शिवप्रसाद वर्मा, संग्राम सिंह पटेल , स्वामीनाथ वर्मा, विजय वर्मा,दिग्विजय पटेल, जगन्नाथ पटेल, रामशिला पटेल,रामनेवल वर्मा, राजेन्द्र वर्मा आदि ने अपने विचार रखे।

इस मौके पर विवेक वर्मा, सुरजीत वर्मा, अजीत वर्मा,राम भरोस वर्मा, राम जियावन वर्मा,विनय वर्मा, लवकुश वर्मा, लालजी वर्मा, श्यामलाल वर्मा, रामसूरत वर्मा, भोला वर्मा, धर्मेंद्र वर्मा, राजेन्द्र वर्मा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

सपा मिल्कीपुर में नही चाहती है चुनाव, जनता को बना रही बेवकूफ : बाबा गोरखनाथ

अयोध्या।बाबा गोरखनाथ पूर्व विधायक मिल्कीपुर ने सपा सांसद अवधेश प्रसाद पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सांसद अवधेश प्रसाद जनता को बेवकूफ बना रहे हैं । उन्होने कहा कि सांसद अवधेश प्रसाद मिल्कीपुर में चुनाव नहीं करवाना चाहते है ।

उन्होने कहा कि एक दिन पूर्व जब वे अपनी याचिका उठाने केलिए हाईकोर्ट में गए तो सपा की तरफ से एक दर्जन अधिवक्ता पेश होकर विरोध कर अगली डेट लगवा दिया । जबकि सांसद अवधेश प्रसाद क्षेत्र में झूठ बोलते है कि भाजपा चुनाव नहीं चाहती है। पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा ने कहा कि अगर मैं चुनाव नहीं चाहता तो कोर्ट से अर्जी उठाने के लिए क्यों जाता ? उन्होने कहा कि सपा को मालूम है कि वह उप चुनाव हार जाएगी ऐसे में वह साथ में चुनाव नहीं करवाना चाहती है।

उन्होंने कहा कि आखिर क्या कारण है कि सपा मिल्कीपुर में चुनाव नहीं चाहती है । उन्होने कहा कि इसका फैसला जनता करे कि भाजपा नहीं चाहती चुनाव या सपा नहीं चाहती चुनाव ।

दीपोत्सव पर ऑनलाइन करें दीपदान, घर पहुंचेगा अयोध्या प्रसाद, प्राधिकरण ने शुरू की पहल

अयोध्या।अयोध्या में दीपोत्सव को लेकर तैयारियां शुरू है। दिवाली से एक दिन पहले 30 अक्टूबर को एक बार फिर राम नगरी एक और विश्व रिकॉर्ड का साक्षी बनेगा। विश्व में पहली बार 30 हजार लोग एक साथ 28 लाख दीप प्रज्वलित करेंगे।

दीपोत्सव के एक दिन पहले 29 अक्तूबर को ही गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड की टीम 55 घाटों पर बिछाए गए दीपों की गणना करने पहुंच जाएगी। ड्रोन से इन दीपों की गणना की जाएगी। दीपोत्सव पर गिनीज बुक की टीम बकायदे मौके पर मौजूद रहकर इस विश्वरिकार्ड का साक्षी बनने के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को प्रमाण पत्र भी देगी।

अयोध्या विकास प्राधिकरण ने भी दीपोत्सव-2024 के अवसर पर "एक दीया प्रभु श्री राम के नाम" कार्यक्रम का शुभारंभ किया है। इसमें घर बैठे भी आप दीपोत्सव में शामिल हो सकते है। ऑनलाइन माध्यम से दीये का दान कर सकते है। दीपों के इस महापर्व में आप भी अपना सहयोग प्रदान कर सकते हैं। श्रद्धालुओं के ऐसे भक्ति-भाव को ध्यान में रखते हए इस वर्ष भी दीपोत्सव महापर्व के अवसर पर 'एक दीया राम के नाम' कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। इसके लिए आप अयोध्या विकास प्राधिकरण की वेवसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है।

बहराइच की घटना पर जताया विरोध

अयोध्या।बहराइच में रामगोपाल मिश्रा की हत्या की घटना में अयोध्या में भी रोष व्याप्त है । इस अवसर पर अयोध्या तपस्वी छावनी पीठाधीश्वर जगदगुरु परमहंस आचार्य ने बहराइच निकलने का प्रयास किया लेकिन प्रशासन के निवेदन पर वे मान गए ।

बताया जाता है कि वे बहराइच पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे थे । इस अवसर पर जगदगुरु परमहंस आचार्य ने कहा कि बहराइच में दुर्गा विसर्जन के दौरान समुदाय विशेष के द्वारा रामगोपाल मिश्रा की नृशंस हत्या बहुत दुखद है । उन्होने कहा कि मैं बहराइच जा रहा था लेकिन प्रशासन ने मुझसे निवेदन किया कि माहौल ज्यादा बिगड़ सकता है इस लिए न जाएं।

उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन मैंने दिया है । उन्होने कहा कि इस तरह की घटना में इंडिया गठबंधन सपा कांग्रेस के लोगों का हाथ है जिससे आये दिन हो रहा है बहन बेटियों के लव जिहाद कहीं 35 टुकड़े, कहीं हो रही है पत्थर बाजी, तो कहीं लग रहा है देश विरोधी नारा । उन्होने कहा कि हिंदुओं की हत्याएं लगातार हो रही है । किसी भी मुस्लिम त्यौहार पर हिंदुओं के द्वारा न तो कभी पत्थर बाजी की गई और न ही किसी को करंट लगाया गया और न ही नाखून उखाड़े गए । उन्होने कहा कि क्रिया की प्रतिक्रिया में अगर किसी हिंदू ने बयान दे दिया तो कहेंगे कि रसूल की शान में हुई है गुस्ताखी, सर तन से जुदा का लगता है नारा । उन्होने कहा कि मदरसे में आतंकवादी ट्रेनिंग दी जाती है और मस्जिदों में मीटिंग होती है । उन्होने कहा कि न जाने किस गली मोहल्ले और मस्जिद से निकल आए सरफराज । उन्होंने कहा कि उन्होंने अपना कफन मंगा लिया है और अगर मरना भी पड़े मर जाएंगे लेकिन अन्याय को बर्दाश्त नहीं करेंगे ।

सपा मुखिया पूर्व मुख्यमंत्री अखलेश यादव ने पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय पवन के घर जाकर दिया बच्चो को आशीर्वाद

अयोध्या ।सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पूर्व मंत्री तेज़ नारायन पांडेय पवन के लखनऊ आवास पर जाकर उनके पुत्र शत्रुंजय को आशीर्वाद दिया । बृहस्पतिवार की शाम पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन के लखनऊ आवास पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पहुंचकर उनके पुत्र शत्रुंजय को आशीर्वाद दिया ।

 इस दौरान उनके साथ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव/प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी भी मौजूद थे । सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव श्री पांडेय के आवास पर लगभग एक घंटा रुके । इस अवसर पर पूर्व मंत्री पवन पांडे की पत्नी और बेटी गौरी ने शाल ओढ़ाकर व बुके देकर राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का स्वागत किया । इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि शत्रुंजय के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।

 महानगर प्रवक्ता राकेश यादव एडवोकेट ने बताया कि इस मौके पर राष्ट्रीय सचिव/प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन, अति पांडे , पंकज पांडे,गौरी, संजीत सिंह इत्यादि लोग मौजूद थे ।

निर्मल शर्मा सहकारी गन्ना बिकास समिति गनौली के निर्विरोध चेयरमैंन निर्वाचित

अयोध्या। गन्ना किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जायेगा समिति में सुधार के लिए हर संभव कार्य होगा इसी पेराई सीजन में बदलाव दिखाई देगा यह बातें आज नव निर्वाचित चेयेरमैंन निर्मल शर्मा नें बोर्ड के सदस्यों की पहली बैठक में कही, शासन द्वारा नियुक्त डायरेक्टर राम प्रेस यादव नें कहा कि गनौली गन्ना बिकास समिति के चुनाव में हुआ परिवर्तन किसानों के लिए हित में क्रांति लेकर आएगा, उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी जी और रूदौली विधायक रामचंद्र यादव की उम्मीदों पर खरा उतरने का भरषक प्रयास किया जायेगा ।

इस अवसर पर डायरेक्टर सुधारानी सिंह, राजेश कुमार गौतम, राजेन्द्र सिंह, रितु यादव, अमृत लाल वर्मा, सुरेश कुमार निषाद, सोनादेवी वर्मा, राकेश कुमार यादव मनमोहन पाण्डेय उपस्थित थे नामांकन के दौरान विधायक रामचंद्र यादव, चेयरमैन शीतला प्रसाद शुक्ला, तेज तिवारी, प्रधानगण विक्रमा यादव, राकेश वर्मा, जंग बहादुर यादव, राम बरन चौहान राजेश यादव, अमरेश यादव, सभासद गण रुदौली आशीष कैलाश बैश्य, रामराज लोधी, कुलदीप सोनकर, पूर्व जिला पंचायत सदस्य राम भवन रावत, सत्तन लाल गौतम, राम लखन रावत, डॉ. सुरेन्द्र यादव, पूर्व डायरेक्टर आफताब खां, किसान नेता दिनेश दूबे, बीरेंद्र शर्मा,पंकज शर्मा, संजय वर्मा, अभिमन्यु यादव, प्रदीप वर्मा, राजेश कुमार यादव, पूर्व ऊऊउ राम देव यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।