आगामी त्यौहारों को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर की बैठक
सोहावल अयोध्या । आगामी त्योहारो को ध्यान मे रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नैय्यर ने रौनाही थाना परिसर मे बैक कर्मियो तथा व्यापार मंडल के व्यापारियों के साथ रुबरु हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता थाना प्रभारी पंकज सिंह संचालन क्राईम इंस्पेक्टर अब्दुल रहमान ने किया।व्यापार मंडल की ओर से एसएसपी को पुष्प,गुच्छ देकर सम्मानित करते हुए सुचिता गंज बाजार सोहावल चौराहा पर लगने वाली जाम की समस्या तथा जन समाज विद्यापीठ इंटर कालेज मुबारकगंज के प्रधानाचार्य प्रदीप यादव ने स्कूल के आसपास असमाजिक तत्वो के होने से छात्र छात्राओ के साथ होने वाली समस्या से अवगत कराया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी को क्षेत्र गश्त बढाने तथा त्योहार को ध्यान मे रखते हुए जन समस्याओ को हर संभव हल करने का निर्देश दिया।व्यापारियों से चर्चा करते हुए नैय्यर ने व्यापारियो से सुरक्षित एवं कानून व्यवस्था के बीच काम करने किसी असमाजिक तत्वो को आसपास पाए जाने पर तत्काल सूचना तथा व्यापारियों को दीपावली के अवसर पर अधिक धनराशि को बैक अथवा घर तक,पहुचने मे असुरक्षित महसूस होने पर जोखिम न उठाते हुए विभाग से पुलिस गार्ड की मदद लेने की सलाह दी। दुकानो एवं घरो मे अग्निशमन सेवा लगाए जाने तथा बचाव से संबधित उपाय करने तथा जन सुरक्षित जीवन उपलब्ध कराने का वादा किया।दुकानो मे सीसीटीवी कैमरे का संचालन एवं रिकार्डिग चैक करते रहने की सलाह दी। जिससे घटनाओ को अंजाम देने वालो की पहचान कर आरोपित को जेल भेजने मे आसानी हो। इस मौके पर कारी जलालुद्दीन ,फरीद अहमद, विकास वर्मा , सभासद आशीष श्रीवास्तव, व्यापार मंडल अध्यक्ष वीरभद्गुप्ता , प्रधान नदीम मलिक
राजकमल मिश्र, मेराज अहमद प्रेम जायसवाल, संतोष,जायसवाल, लाल मोहम्मद, सहित स्थानीय पुलिस कर्मी बैठक मे मौजूद रहे।
Oct 19 2024, 19:25