जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह के निर्देश पर होगा वितरण
अयोध्या।जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने बताया कि बाल विकास परियोजना मसौधा, जनपद अयोध्या के अन्तर्गत विभिन्न वार्डों में संचालित सभी 85 आंगनबाडी केन्द्र जिनमें नगर निगम अयोध्या के 12 वार्डों के 61 आंगनबाडी केन्द्रों तथा नगर पंचायत भरतकुण्ड के 12 वार्डों के 24 आंगनबाडी केन्द्रों सम्मिलित है में माह जुलाई, 2024 से माह सितम्बर, 2024 तक के कुल 03 माह के राशन (पुष्टाहार) का वितरण दिनांक 18.10.2024 को आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के माध्यम से पंजीकृत लाभार्थी समूह में प्रातः 09ः00 बजे से सांय 05ः00 बजे तक (सम्पूर्ण वितरण पूर्ण होने तक) वितरित होगा।
इन 85 आंगनबाडी केन्द्र जिनमें नगर निगम अयोध्या के 12 वार्डो के 61 आंगनवाडी केन्द्रों तथा नगर पंचायत भरतकुण्ड के 12 वार्डों के 24 आंगनबाडी केन्द्रों पर 06 माह से 03 वर्ष की लाभार्थी श्रेणी में 3627 बच्चें, 03 वर्ष से 06 वर्ष की लाभार्थी श्रेणी में 3187 बच्चें, गर्भवती/धात्री माताओं की श्रेणी में 1017 एवं अतिकुपोषित श्रेणी के 16 लाभार्थी पंजीकृत है, अर्थात् 7847 लाभार्थियों में उक्त खाद्यान्न बॉटा जायेगा। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में खाद्यान्न प्रतिमाह बॉटा जाता है, परन्तु शहरी क्षेत्रों में इसकी आपूर्ति एवं वितरण त्रैमासिक होती है, जिसे प्रतिमाह किये जाने की कार्यवाही शासन द्वारा की जा रही है। यह खाद्यान्न माह जुलाई, 2024 से सितम्बर, 2024 का है, जिसे 09 बाल विकास परियोजना अधिकारी व 05 मुख्य सेविका तथा बाल विकास परियोजना अधिकारी, मसौधा, दिनेश कुमार की निगरानी में वितरित कराया जायेगा।
सभी बाल विकास परियोजना अधिकारी व मुख्य सेविकाओं का कार्यक्षेत्र विभाजित कर अपनी निगरानी में खाद्यान्न वितरण कराने व सायं 04ः00 बजे तक जिला कार्यक्रम कार्यालय में सूचना उपलब्ध कराने को निर्देशित किया गया। यह व्यवस्था शासन की पारदर्शिता, सभी पात्र लाभार्थियों को योजना से आच्छादित करने तथा हर पात्र लाभार्थी तक विभाग की पहुँच बनाने के उद्देश्य से की गई है हर कार्यकत्री को निर्देशित किया गया है कि खाद्यान्न वितरण का शुभारम्भ अपने क्षेत्र के सभासद के कर कमलों से करावें तथा वितरण का साक्ष्य रक्षित करें।
उक्त जानकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी अजय कुमार त्रिपाठी ने दी।
Oct 17 2024, 19:29