बसपा गरीबों की पार्टी है जो सबके हक व अधिकारों की करती है बात - विश्वनाथ पाल
अयोध्या। बहुजन समाज पार्टी गरीबों की पार्टी है जो सब के हक हकूक अधिकारों की बात करती है, सरकार बनने पर संविधान के अनुसार सबको भागीदारी देने का काम करती है। आने वाले समय में रिकॉर्ड मतों से मिल्कीपुर से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी रामगोपाल कोरी ही विजई होंगे और बहन मायावती के हाथो को मजबूत करेंगे। उक्त बातें विधानसभा मिल्कीपुर में राजा के बाजार (देवगांव) में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने कही ।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में जब-जब बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनी प्रत्येक सरकारों में पार्टी की मुखिया बहन मायावती ने सर्व समाज के गरीबों के लिए कार्य किया! लाखों लाख की संख्या में बेरोजगार लोगों को स्थाई रोजगार देकर उनके चेहरे पर मुस्कान लाने का प्रयास किया है । चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद सालिम अंसारी कहा है कि बहुजन समाज पार्टी एक विचारधारा है जो बहुजन समाज को इस देश का हुक्मरान बनाना चाहती है, उन्होंने सम्मानित जनता जनार्दन से बसपा प्रत्याशी रामगोपाल कोरी को भारी मतों से जिताने के लिए अपील किया। मंडल प्रभारी अयोध्या दिलीप कुमार विमल, महेंद्र प्रताप आनंद, रवि प्रकाश मौर्य, सर्वेंद्र अंबेडकर, मोहम्मद असद ने भी कहा कि सबको शिक्षा सुरक्षा रोजगार मिले इसलिए बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी रामगोपाल कोरी को विजई बनाना होगा।
चुनाव जनसभा जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार पासी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिला प्रभारी प्रदीप भारती,वंश राजपाल, सूरज कोरी, जिला उपाध्यक्ष मुस्लिम शेख, जिला महासचिव गुरु प्रसाद निषाद, विधानसभा अध्यक्ष मिल्कीपुर अमरनाथ शर्मा, विधानसभा महासचिव योगेंद्र प्रधान, वरिष्ठ नेता अकबर खान, विधानसभा प्रभारी द्वारिका पाल, चंद्र कुमार कोरी, विधानसभा अध्यक्ष गोसाईगंज रविंद्र भारती, विधानसभा अध्यक्ष आयोध्या राम मिलन कोरी, विधानसभा अध्यक्ष बीकापुर सुरेश कुमार कोरी, अनुराधा कोरी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य उषा कोरी , जागेश्वर कोरी, जीत बहादुर रावत, राजन पासी, भगवती पासी, भगवती प्रसाद सरोज, राम चरण पासी, राम पिआरे पासी,आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
Oct 17 2024, 18:48