पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने किया खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ
अयोध्या।दो दिवसीय प्रधानमंत्री खेल प्रतियोगिता बाबाबाजार का पूर्व सासंद लल्लू सिंह ने दीप प्रज्जवलन तथा ध्वजारोहण कर उद्घाटन किया। श्री राम सेवक इण्टर कालेज बाबा बाजार में आयोजित प्रतियोगिता के समारोह स्थल पर पहुंचने पर आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा मार्ल्यापर्ण कर पूर्व सांसद का स्वागत किया गया।
मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया।
प्रतियोगिता में कबड्डी की 25, वालीबॉल की 18 तथा रस्साकसी की 16 टीमें भाग ले रहीं है। लोकसभा के सभी ब्लाकों में अयोजित प्रतियोगिताओं के विजेता तथा उपविजेता का लोकसभा स्तर पर फाइनल खेला जाएगा।
पूर्व सांसद ने कहा कि प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए केन्द्र व प्रदेश सरकार ने उकई योजनाओं को मंजूरी दी है।
जिससे ओलंपिक व अर्न्तराष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में प्रदेश के खिलाड़ी बेहतर प्रर्दशन कर सकें। अच्छे खिलाड़ी तैयार करने के लिए शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में खेल की सुविधाएं बढाई जा रही है। खेल विकास कोष का गठन किया जा रहा है। इस प्रकार छोटे आयोजनों से खिलाड़ी को प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है।
मौके पर ब्लाक प्रमुख राजीव तिवारी, राजेश सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, सुधीर सिंह मुन्ना, विश्वनाथा सिंह, संतोष मिश्र, सच्चिदानंद दास, शिव कुमार पाठक, डा पवन कुमार सिंह, शिव शंकर तिवारी, राकेश तिवारी, अरविंद व्यास, विनोद श्रीवास्तव, राजेश सिंह, शेर बहादुर सिंह, सुशील चन्द्र मिश्र सहित बड़ी संख्या स्थानीय लोगों की मौजूदगी रही।
Oct 16 2024, 19:48