/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png StreetBuzz अमेठी में एक सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की मौत Amethi
अमेठी में एक सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की मौत
अमेठी। जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जगदीशपुर रायबरेली मार्ग पर नौडांड़ के पास तेज रफ्तार ट्रक और बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को इलाज के लिए तत्काल सीएचसी जगदीशपुर में भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टरों ने तीनों युवकों मृत घोषित कर दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर शाम मोहनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत शंकरगंज के रहने वाले दो युवक जबकि रानीगंज के रहने वाले एक युवक के साथ तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर मोहनगंज से जगदीशपुर जा रहे थे। जैसे ही यह लोग जगदीशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नौडांड़ के पास पहुंचे सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रक में तीनों को टक्कर मार दिया। जिसमें तीनों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी।

जगदीशपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर धीरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि सूचना पर तत्काल पुलिस ने तीनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। जिसमें अमित कुमार (28) पुत्र बनारसी निवासी शंकरगंज, आकाश कुमार (18) पुत्र शिवकुमार निवासी शंकरगंज और राजकुमार (26) पुत्र छंगू निवासी रानीगंज के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि घटना के बाद ट्रक ड्राइवर ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है। तीनों मृतकों के घर वालों को सूचित करते हुए पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही में जुटी हुई है।
किसानो ने छुटटा जानवरों को स्कूल मे किया बन्द

अमेठी। छुट्टा जानवरों से परेशान किसान परेशान है। खेती की हरियाली उजाड रहे है।धान की फसल पककर तैयार है। जानवर अनाज कच्चा चबा रहे है। जनता की खेती को छुटटा जानवर गटक रहे है।

 कितने किसानो फसल बर्बाद हो गयी सरकार के गौ संरक्षण एव सम्वर्द्धन की सोच मतदाताओ को भरी पड रही है। इस कानून के लागू होने के बाद सरकार ने गौ संरक्षण केंद्र की व्यवस्था नही कर पा रही है। जो बने हुए है। उनमे चारा,भूसा,दाना आदि कागजो पर खर्च हो रहा है। गाये तडप तडप कर जान अपनी दे रही है। 

प्रधान,सचिव ,पशु चिकित्सक और बीडीओ मिलकर सरकारी खजाना लूट रहे है। ऐसी हालत मे किसान धीरे धीरे उग्र हो रहे है। किसान प्रशासन और शासन के खिलाफ आवाज बुलंद कर रहे है। किसानो ने मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय मे छुटटा जानवरो को स्कूल में बंद कर दिया।प्रधान प्रतिनिधि और किसानों के बीच हुई तीखी बहस भी हुई। जिले के तहसील मुसाफिरखाना अंतर्गत ग्राम बहोरखा का मामला है। खण्ड बिकास अधिकारी का कहना है कि छुटटा जानवर को पकडने की टीम गांव गांव जाकर पकड रही है। समस्या दूर करने की बात कही।

अमेठी में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत 472 बीसी सखी सक्रिय

अमेठी । जिलाधिकारी निशा अनंत और मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल के कुशल नेतृत्व में अमेठी जनपद की महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) के तहत गठित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को बीसी सखी (बैंकिंग कॉरेस्पॉन्डेंट सखी) के रूप में प्रशिक्षित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत जनपद अमेठी में वर्तमान में 472 बीसी सखी सक्रिय रूप से कार्यरत हैं। 

अप्रैल 2024 से अगस्त 2024 के बीच इन बीसी सखियों ने लगभग 5.84 लाख व्यक्तियों के साथ कुल ₹221 करोड़ का लेन-देन किया, जिस पर उन्हें ₹54.10 लाख का कमीशन प्राप्त हुआ। इस दौरान, इन महिलाओं ने न केवल अपने परिवार की आर्थिक स्थिति में सुधार किया, बल्कि अपनी क्षमता का उपयोग करते हुए आजीविका के नए स्रोतों को वा अपने कौशल को भी विकसित किया।

बीसी सखियों की सफलता में अमेठी के टॉप 10 सखियों का योगदान

जनपद में बीसी सखी के रूप में काम करने वाली महिलाओं में से कई ने विशेष कौशल और समर्पण के साथ बड़ी सफलता अर्जित की है। जनपद की टॉप 10 बीसी सखियों में शामिल हैं:

1. राधा कुमारी – विकासखंड जगदीशपुर, ग्राम इमली गांव

2. अनीता देवी – विकासखंड शुक्ल बाजार, ग्राम किसुनी

3. बिना रानी – विकासखंड भादर, ग्राम मवैया

4. कंचन सिंह – विकासखंड संग्रामपुर, ग्राम भौसिंहपुर

5. निकिता यादव – विकासखंड जगदीशपुर, ग्राम कमरौली

6. इत्शिता बानो – विकासखंड तिलोई, ग्राम कूरा

7. अलका – विकासखंड अमेठी, ग्राम बियसिया

8. प्रतिभा – विकासखंड सिंहपुर, ग्राम फतेहपुर

9. गायत्री देवी – विकासखंड तिलोई, ग्राम करौंका

10. रेविका सिंह – विकासखंड मुसाफिरखाना, ग्राम गन्नौर

इन महिलाओं ने अपने कौशल और समर्पण से न केवल अपनी आय में वृद्धि की, बल्कि समाज में एक सकारात्मक बदलाव भी लाया है।

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में निरंतर प्रयास

मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल ने उपायुक्त स्वतः रोजगार को निर्देशित किया है कि जनपद में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के उद्देश्य से उनके कौशल के अनुसार उन्हें प्रशिक्षित किया जाए। उन्होंने कहा कि इन महिलाओं को ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान या अन्य माध्यमों से प्रशिक्षण देकर उनकी आय में वृद्धि की संभावनाओं को और मजबूत किया जाएगा। 

साथ ही, पात्र लाभार्थियों को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत दी गई व्यवस्थाओं के अनुसार योजनाओं से आच्छादित करने के प्रयास किए जाएंगे, ताकि कोई भी महिला इस लाभकारी योजना से वंचित न रहे।

इस पहल का उद्देश्य जनपद की महिलाओं को न केवल आर्थिक रूप से मजबूत करना है, बल्कि उन्हें समाज में आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने की दिशा में अग्रसर करना है।

 सरकार और प्रशासन की इस महत्वपूर्ण योजना के चलते जिले की महिलाएं आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ते हुए अपनी आर्थिक स्थिति में बड़ा बदलाव ला रही हैं।

टेन्डर नहीं खुला,सड़क मार्ग निर्माण चालू, मामले की जांच होगी

अमेठी।जिला पंचायत अमेठी के खेल निराले है। अभी टेन्डर खुला नही और सड़क निर्माण कार्य चालू है। इस खेल से दाल मे काला नजर आ रहा है। अपर मुख्य अधिकारी भी सच्चाई के आगे घुटने टेक रहे है। जिला पंचायत अमेठी के राजापुर-कौहार शाहगढ मार्ग पर

फरहदिया नाला पुल से जगदीशपुर होते हुए पूरे गूंगा की ओर लेपन मरम्मत का काम के जिला पंचायत अमेठी ने टेन्डर निकाला था। मंगलवार को टेन्डर खुलना था।लेकिन सड़क मार्ग निर्माण कार्य चल रहा है।

जिला पंचायत अमेठी का खेल निराला है। जहॉ रिश्वत ना लेने की। और रिश्वत ना देने की बात हो रही। लेकिन आज जिला पंचायत का राग उलटा पुल्टा नजर आ रहा। सड़क के निर्माण मे पेटी कॉन्ट्रेक्ट पर काम धडल्ले से चल रहा है।

अपर मुख्य अधिकारी अमेठी ने बताया कि 1790439 रूपए का टेन्डर किया गया है। सड़क पर निर्माण कार्य चल रहा है। इसकी जानकारी नही है। यदि ऐसा है तो प्रशासन कार्यवाही करेगा। दोषी के खिलाफ कार्यवाही प्रशासन करेगा। और जांच पड़ताल के बाद ही कुछ कह पायेंगे।

जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश कुमार अग्रहिर ने बताया कि निर्माण कार्य की जांच होगी। उसके बाद प्रशासन सख्त कार्यवाही होगी।

सक्रिय सदस्यता अभियान की कार्यशाला संपन्न

गौरीगंज, अमेठी। गौरीगंज स्थित जिला भाजपा कार्यालय पर जिला अध्यक्ष भाजपा राम प्रसाद मिश्रा जी की अध्यक्षता में सक्रिय सदस्यता की कार्यशाला संपन्न हुई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा उत्तर प्रदेश के प्रदेश मंत्री एवं जिला प्रभारी अमेठी शंकर गिरी एवं पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा सुलतानपुर जगजीत सिंह छंगू रहे।

मुख्य अतिथि शंकर गिरी ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं कार्यकर्ताओं को सक्रिय सदस्य बनने के लिए 50 साधारण सदस्यता रेफरल कोड से अनिवार्य है 50 सदस्य जो भी कार्यकर्ता बनाए हैं वही सक्रिय सदस्य बनेगा जिसका शुल्क ₹100 है ₹100 का शुल्क नमो ऐप से ऑनलाइन जमा करने पर सक्रिय सदस्य बनने के पात्र होंगे सभी मंडल अध्यक्षों को अलग-अलग अपने मंडलों में सक्रिय सदस्यता बनाने की दिशा निर्देश एवं योजना रचना बनाई गई।

पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा सुलतानपुर जगजीत सिंह छंगू ने संबोधित करते हुए कहा कि सक्रिय सदस्यता अभियान में सर्वस्पर्शी सर्वव्यापी एवं सर्वग्राही होना आवश्यक है समाज के सभी वर्गों के नागरिक भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय सदस्य बने एवं आगे पदाधिकारी के चयन में सब की भागीदारी एवं सहभागिता आवश्यक है।

प्रवक्ता चन्द्रमौलि सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कार्यशाला का संचालन जिला महामंत्री सुधांशु शुक्ला ने किया। कार्यशाला में प्रमुख रूप से दुर्गेश त्रिपाठी निवर्तमान जिला अध्यक्ष भाजपा दयाशंकर यादव राष्ट्रीय परिषद सदस्य एवं पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा अमेठी चन्द्रप्रकाश मिश्र मटियारी पूर्व विधायक राकेश त्रिपाठी जिला महामंत्री भवानी दत्त दीक्षित जिला उपाध्यक्ष राकेश सिंह पूर्व जिला उपाध्यक्ष गिरीश शुक्ला जिला उपाध्यक्ष अंजनी सिंह सुरेश तिवारी आशा बाजपेई निमिषा त्रिपाठी उपमा सरोज जिला उपाध्यक्ष प्रशान्त शुक्ला उमरमण सिंह घनश्याम चौरसिया हरनाम सिंह सूर्यनारायण तिवारी शंकरबक्स सिंह अनिल सिंह प्रभात शुक्ला मनोज पासी जयप्रकाश तिवारी सत्यनारायण सिंह राज किशोर पांडे तौसीफ खान अतुल सिंह जिला मंत्री दीपचंद पांडे अजय सिंह संतोष दुबे शाहिद सभी प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

किसी भी व्यापारी का शोषण नहीं होने पायेगा: प्रदेश अध्यक्ष अतुल तिवारी

अमेठी। खाद बीज , दवा विक्रेताओं की समस्याओं के निदान हेतु गठित आॅल इंडिया एग्रो इनपुट एसोसिएशन अमेठी के प्रथम अधिवेशन में विशिष्ट अथिति के रूप में गौरीगंज विधायक राकेश प्रताप सिंह ने व्यापारियों को सुरक्षा के साथ उनके सम्मान की रक्षा का आश्वासन दिया,अतीत के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि ने प्रदेश अध्यक्ष अतुल त्रिपाठी का अमेठी आगमन पर स्वागत किया साथ जनपद के व्यापारियों को संगठन के साथ जुड़कर व्यापार करने की प्रेरणा दिया।

व्यापारियों को सभी प्रकार से संगठन से जोड़ने की बात कही प्रदेश अध्यक्ष अतुल त्रिपाठी ने साथ ही किसी भी व्यापारी का शोषण नहीं होने पाएगा ये आश्वासन दिया । सुरेश वर्मा प्रांतीय मंत्री कन्नौज ने आॅनलाइन व्यापार को कृषि क्षेत्र शासन से तत्काल प्रभाव से रोकने की मांग की। जिला बांदा, फतेहपुर ,बाराबंकी, अंबेडकर नगर, रायबरेली ,महोबा प्रयागराज आदि जनपदों के जिला अध्यक्षों ने व्यापारियों को संबोधित किया। जिला कृषि अधिकार निदेशक सत्येंद्र कुमार, जिला कृषि अधिकारी डॉ राजेश कुमार ,कृषि रक्षा अधिकारी हरिओम मिश्रा ने सम्मानित करने के लिए व्यापारियों का आभार जताया जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला ने सभी अतिथियों और व्यापारियों के सम्मेलन को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया ।

जिला महामंत्री शैलेंद्र जायसवाल, जिला संगठन मंत्री अशोक मौर्य व गौरव सिंह, कोषाध्यक्ष मोहम्मद शमीम, और उपाध्यक्ष भोला सिंह,राम किंकर तिवारी , मो असद अली, शिवराम कौशल, संतोष अग्रहरि, जफर भाई, रामराज जायसवाल, पुनीत जी आदि उपस्थित रहे। संरक्षक उमाशंकर शुक्ल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिला अध्यक्ष प्रतापगढ़ , प्रभारी अमेठी राजकुमार मिश्रा संचालन किया राधेश्याम मुसहरा और राम सरोज राजपूत बांदा ने प्रभारी राजकुमार मिश्रा को अमेठी संगठन के निर्माण में योगदान के लिए धन्यवाद दिया।।

" झूठ की पतंग "ने दिखाए समाज को आईना- डाॅ ओम प्रकाश शुक्ल

अमेठी। जिले के विकास खण्ड संग्रामपुर के ग्राम पंचायत संग्रामपुर के मल्लूपुर निवासी डाॅ ओम प्रकाश शुक्ल ने “झूठ की पतंग “ कविता संग्रह लिखा है। कवि डॉ श्री शुक्ल ने पूरी सिद्दत और निडर होकर बिना किसी लाग-लपेट

के अंतरमन के द्वंद को अपनी कविताओं में बखूबी अभिव्यक्त किया है। तेजी से गिरते सामाजिक मूल्यों के प्रति कवि ने अपनी कविताओं में प्रस्तुत किया है ।उन्होंने गिद्ध ,आजाद गुलाम ,मैं बिकाऊ हूं ,रावण,महाभारत प्रवचन बाबा भेड़ जैसी कविताओं में प्रस्तुत की है। वही दूरगामी परिणामों को लेकर कवि

ओमप्रकाश शुक्ल ने अपनी रचना लिखी है कि ना हो उदास हो तू-बस अडिग रहे, श्रम से बढ़ो-

कुछ नया गढ़ो, विश्व गुरु, दौड़ेंगे ज़रूर जैसी कविताओं में उनका आशावादी दृष्टिकोण साफ-साफ दिखाई देता है। जीवन किन-किन रूपों में खिलता है, खिलखिलाता है और सिमटता है और मिटता है। यह सारे प्रश्न कवि के अंतर्मन को मथते रहे हैं।”झूठ की पतंग “कविता संग्रह उसी की परिणति है। साहित्य के क्षेत्र में यह उनकी तीसरी पुस्तक है ।इस पुस्तक में 57 कविताएं जो समाज का एक आईना एक प्रतिबिंब के रूप में कवि ने जीवन के चक्र को दिखाया है।यह पुस्तक राष्ट्रीय चेतना का जीवंत दस्तावेज़ है।

अवधी साहित्य संस्थान अमेठी अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ अर्जुन पाण्डेय ने कवि डाॅ ओम प्रकाश शुक्ल की रचना "झूठ की पतंग " गिरते सामाजिक मूल्यो के लिए नई राह साबित होगी।

तीन बदमाश 3 लाख 35 हजार लूटकर हुए फरार पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी

अमेठी में लूट की बड़ी वारदात सामने आई जहां बैंक में पैसा जमा करने जा रहे टेंट व्यवासाई से बाइक सवार तीन बदमाशों ने तमंचे के पल पर 3 लाख 35 हजार रुपए लूट लिये।घटना को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश असलहा लहराते हुए मौके से फरार हो गए।दिन दहाड़े बीच सड़क हुई वारदात के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची है और मामले की जांच में जुट गई है।

दरअसल ये पूरा मामला मोहनगंज थाना क्षेत्र के जगदीशपुर रोड स्थित 200 बेड अस्पताल के पास का है जहां पास के गांव राजा फत्तेपुर के रहने वाले टेंट व्यवासाई कन्हैया लाल यादव आज दोपहर करीब 3:30 बजे बैग में 3 लाख 35 हजार रुपए रखकर बाइक से बीओबी बैंक जा रहा था। कन्हैया अभी अस्पताल के पास पहुंचा ही थे कि पीछे से अपाचे बाइक सवार तीन बदमाश पहुंचे और उससे पता पूछने लगे। कन्हैया पता बताते ही बाइक सवार बदमाशों ने उसे पर तमंचा तान दिया और बाइक की हैंडल में लटका रुपए से भरा लेकर फरार हो गए।बीच सड़क हुई वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। पीड़ित किसी तरह मोहनगंज थाने पहुंचा और पूरे घटना की जानकारी पुलिस को दी।सूचना मिलते ही प्रशासनिक अमले में भी हड़कप मच गया और सीओ अजय सिंह समेत एसएचओ राकेश सिंह दलबल के साथ मौके पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर अपराधियों की धर पकड़ में जुट गए हैं।पूरे मामले पर मोहनगंज एसएचओ राकेश सिंह ने कहा कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। बदमाशों की तलाश के लिए नाकेबंदी की गई है जल्दी बदमाशों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

पीड़ित ने कहा

वही पीड़ित कन्हैया लाल यादव ने कहा कि वो 3 लाख 35 हजार रुपए लेकर बीओबी बैंक जमा करने जा रहा था तभी पीछे से अपाचे बाइक सवार तीन युवक पहुचे और पता पूछने लगे।जब मैंने पता बताया तो उसमें पीछे बैठे युवक ने मुझपर तमंचा लगा दिया और रुपयों से बहरा बैग लेकर फरार हो गए।

पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा कस्बा जायस में फ्लैग मार्च कर लिया गया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा

जिलाधिकारी अमेठी व पुलिस अधीक्षक अमेठी श्री अनूप कुमार सिंह द्वारा त्यौहारों दुर्गा पूजा, दीवाली एवं छठ पूजा के दृष्टिगत शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु जनपद भ्रमण के दौरान थानाक्षेत्र जायस/कस्बा जायस में आमजनमानस में विश्वास व सुरक्षा का वातावरण बनाये रखने हेतु पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया एवं आमजनमानस से आपस में प्रेम-सौहार्द बनाए रखने व आपस में मिलजुलकर त्यौहार मनाने हेतु एवं अफवाहों पर ध्यान न देने तथा अफवाहों को फैलने से रोकने आदि के सम्बन्ध में आमजन को जागरूक व पालन करने हेतु अपील की गयी तथा प्रभारी निरीक्षक जायस व गश्त/पिकेट ड्यूटी में लगे पुलिस बल को सर्तकतापूर्वक ड्यूटी करनें के संबंध में आवश्यक आदेश/निर्देश दिये गये ।

कांग्रेस जिला महामंत्री अनुपम पाण्डेय बने रेलवे सदस्य

अमेठी। सांसद किशोरी लाल शर्मा ने प्रस्ताव भेजा। कि अनुपम पाण्डेय को उत्तर रेलवे उपभोक्ता समिति का सदस्य पद पर मनोनीत किया जाए। मण्डल प्रबंधक लखनऊ ने सदस्य पद पर मनोनयन की चिट्ठी भेजी।

जिसके मिलते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओ मे खुशी है। कांग्रेस कमेटी अमेठी जिला महामंत्री अनुपम पाण्डेय को उत्तर रेलवे उपभोक्ता समिति के सदस्य के लिए प्रस्ताव भेजा। कांग्रेस सांसद किशोरी लाल शर्मा ने मण्डलीय प्रबंधक उत्तर रेलवे लखनऊ को प्रस्ताव पारित कर भेजा। जिस पर मण्डल प्रबंधक ने अनुपम पाण्डेय को उत्तर रेलवे उपभोक्ता समिति सदस्य मनोनीत कर दिए।

जिला कांग्रेस महामंत्री अनुपम पाण्डेय ने अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा को गुलदस्ता भेट कर उनका अभिनन्दन किए। कांग्रेस सांसद श्री शर्मा ने अनुपम पाण्डेय को बधाई दी। तथा बेहतर काम करने की बात कही।