/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png StreetBuzz जयप्रकाश नारायण जी की 122वीं जयंती पर गोष्ठी mirzapur
जयप्रकाश नारायण जी की 122वीं जयंती पर गोष्ठी

मीरजापुर। शहर के मध्य वासलीगंज स्थित श्री साईं इन्फोटेक पर सम्पूर्ण क्रांति के जनक, लोकतंत्र के सच्चे प्रहरी, भारत रत्न, लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी की 122वीं जयंती पर कायस्थ समाज द्वारा गोष्ठी का आयोजन कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।

इस अवसर पर गोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे डॉ. शक्ति श्रीवास्तव ने कहा कि "सिंहासन खाली करो कि जनता आती है का उद्दघोष करने वाले लोकनायक की जयंती पर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित उनके स्मारक पर ताला लगवा कर पुलिसिया घेराबंदी करते हुए किसी को भी उनकी प्रतिमा तक न पहुंचने देने का सत्ताधारी दल का संकल्प भी एक प्रकार की तानशाही में ही आता है और किसी भी प्रकार की तानाशाही का विरोध करने वाले लोकनायक के सच्चे अनुयायी इस घृणित कृत्य की घोर निन्दा करते हुए प्रत्येक जनपद व नगर में आज जयप्रकाश नारायण जी की जयंती का आयोजन कर रहे हैं।

गोष्ठी का संचालन कर रहे अखिल भारतीय कायस्थ महासभा (युवा संभाग) के प्रदेश सचिव शिवम श्रीवास्तव ने कहा कि जयप्रकाश नारायण जी देश के एक ऐसे महानायक थे, जिन्होंने भारतीय राजनीति को बुनियादी रूप से प्रभावित किया तथा राजसत्ता को सुधारने का बीड़ा उठाकर सक्रिय राजनीति में लिप्त रहते हुए भी व्यक्तिगत स्तर पर सदैव सत्ता सुख को ठुकराने का कार्य किया।

इस अवसर पर उपस्थित कायस्थ जनों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन करते हुए मनोज चित्रांश ने कहा कि लोकनायक जी के शब्दों से सही मायने में युग की सच्ची वाणी मुखरित हुई। लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी के उक्त जयंती समारोह में मुख्य रूप से डॉ. शक्ति श्रीवास्तव, शिवम श्रीवास्तव, मनोज श्रीवास्तव, सुधीर श्रीवास्तव, रजत श्रीवास्तव, एड . सुधांधु श्रीवास्तव, ओम प्रकाश श्रीवास्तव, दिव्यांश श्रीवास्तव, आयुष श्रीवास्तव, यश शेखर, समर्थ श्रीवास्तव, श्रेष्ठ शेखर, दीपक श्रीवास्तव व राघव जी इत्यादि शामिल रहे।

Mirzapur :ममरी गांव में जमीन विवाद को लेकर अधेड़ की हत्या

मीरजापुर। मड़िहान थाना क्षेत्र के ममरी गांव में जमीन विवाद को लेकर शुक्रवार की आधी रात धारदार हथियार से धर्मराज यादव 50वर्ष की हत्या कर दी गयी। घटना की सूचना पर मड़िहान पुलिस मौके पर पहुँचकर छानबीन में जुट गई है।

धर्मराज यादव व शिवशंकर मौर्या के बीच जमीन विवाद चल रहा था। राजस्व कर्मियों द्वारा नापी के बाद मामला और तूल पकड़ लिया। एक पक्ष द्वारा समाधान दिवस पर शिकायती पत्र देकर लेखपाल पर पक्षपात करने का आरोप लगाया जा रहा था। शिवशंकर मौर्या का कहना था कि चारागाह की जमीन पर कब्जा कराया जा रहा है, और उसकी जमीन को चारागाह की जमीन बताकर परेशान किया जा रहा है। मामले में निस्तारण के लिए दशहरा त्योहार बाद पुनः पैमाइस के लिए समय दिया गया था।

लकड़ी बीनने गई महिला का दो दिन बाद जंगल में मिला शव, परिजनों में कोहराम

ड्रमंडगंज।ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के मड़वा धनावल गांव में गुरुवार की शाम दो दिन से लापता 58 वर्षीया महिला का शव खैरहिया जंगल में मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया।

मड़वा धनावल गांव निवासी राम गोविंद मौर्य उर्फ गोदमनि की 58 वर्षीया पत्नी छोटकी मौर्या मंगलवार सुबह दस बजे के करीब घर से सूखी लकड़ियां लेने के लिए पास स्थित खैरहिया जंगल की ओर गई थी। शाम तक घर नही लौटने पर पति रामगोविन्द ने काफी खोजबीन की लेकिन पत्नी का पता नही चला। गुरुवार को जंगल में मवेशियों को चराने के लिए चरवाहों ने छोटकी मौर्या का शव देखा तो महिला के पति को सूचना दी।

चरवाहों के साथ शाम को रामगोविन्द खैरहिया जंगल पहुंचा जहां पत्नी को मृत अवस्था में देखकर रोने बिलखने लगा। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष ड्रमंडगंज अरविंद सरोज एस आई भरत राय, अवधेश कुमार सिंह,हेड कांस्टेबल मूलचंद वर्मा खैरहिया जंगल पहुंचें। थानाध्यक्ष ने घटना की जांच पड़ताल करते हुए महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मृत महिला राम गोविंद की दूसरी पत्नी थी।मृतका निःसंतान थी। अपने जेठ के लड़के संतोष को गोद लिया। घर में संतोष की पत्नी बुधनी देवी मृतका और उसके पति की देखभाल करती थी संतोष रोजगार की तलाश में मुंबई गया है।

परिजनों और ग्रामीणों ने महिला को किसी जहरीले जंतु के काटने की आशंका जताई है।थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सरोज ने बताया कि महिला जंगल में सूखी लकड़ियां बीनने गई थी संभवतः किसी जहरीले जंतु के काटने से मौत हो गई है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा।

दान पेटी के विवाद में युवक की गोली मार कर हत्या करने वाले हत्यारोपी ने किया सरेंडर

मीरजापुर। देहात कोतवाली क्षेत्र के गुरसंडी गांव में दान पेटी के विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या करने वाले हत्यारोपी ने इनकाउंटर के भय से कोतवाली में पहुंचकर सरेंडर कर दिया है। हाथ में तख्ती लेकर थाने पहुंचे हत्यारोपी त्रिनयन दुबे बक्श देने की गुहार लगाते हुए दिखाई दिया है जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। बताते चलें कि देहात कोतवाली के गुरसंडी चौकी क्षेत्र में 1 अक्टूबर को पुरानी रंजिश और दान पात्र के विवाद में 30 वर्षीय युवक की मां के सामने त्रिनयन दुबे ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

 दिनदहाड़े हुई इस निर्मम हत्या के बाद 4 आरोपियो को पुलिस ने गिरफ्तार किया था जबकि मुख्य आरोपी की तलाश हो रही थी। पांचवे और मुख्य आरोपी ने इनकाउंटर के डर से सरेंडर कर दिया है। इसको लेकर तरह तरह की चर्चा है। त्रिनयन दूबे पुत्र रामनारायण दूबे ग्राम दूबे पचेर पोस्ट गुरूसण्डी थाना कोतवाली देहात की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त 1 अदद लाइसेन्स शस्त्र (एसबीबीएल), 3 अदद जिन्दा कारतूस व 6 अदद खोखा कारतूस को भी बरामद किया गया है।

76,000 मूल्य के भारतीय जाली नोट व नकली नोट छापने में प्रयुक्त उपकरण बरामद

मीरजापुर। जनपद में जाली नोटों का कारोबार संचालित किया जा रहा है। पुलिस ने जाली नोटो का कारोबार करने वाले गैंग का पदार्फाश करते हुए इन्हें गिरफ्तार किया है। कब्जे से ? 76,000 मूल्य के भारतीय जाली नोट व नकली नोट छापने में प्रयुक्त उपकरण बरामद किया गया है। बताते चलें कि थाना कछवां क्षेत्रांतर्गत ग्राम कटका से मोटर साइकिल सवार मुलायम गौतम पुत्र छेदी लाल गौतम निवासी जोगीवारी थाना औराई, भदोही व दिलीप गौतम पुत्र कैलाश गौतम निवासी जोगीवारी थाना औराई जनपद भदोही को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार मुलायम गौतम के कब्जे से 200-200 रुपए के कुल 100 जाली नोट 20,000 रूपए व दिलीप गौतम के कब्जे से 200-200 रुपए के कुल 50 जाली नोट 10,000 रूपए बरामद किया गया। जिनकी निशानदेही पर ग्राम मुंसीलाटपुर स्थित ग्राहक सेवा केन्द्र से अन्य 2 राहुल प्रताप राणा पुत्र दिनेश चन्द्र निवासी हरियावां थाना भदोही जनपद भदोही व अवनीश कुमार पुत्र जंगलीराम निवासी कुनवीनपुर थाना औराई जनपद भदोही को गिरफ्तार किया गया तथा जन सेवा केन्द्र से 1 अदद प्रिंटर, से 2 अदद लैपटाप व 46000 रुपए के जाली नोट बरामद किया गया। पूछताछ में गिरफ्तार लोगों द्वारा बताया गया कि उन लोगों द्वारा ग्राहक सेवा केन्द्र के आड़ में जाली नोटों को छापकर बाजार में खपा देते है। जिससे विभिन्न प्रकार के सामानों की खरीदारी कर भौतिक लाभ उठाते है।

तालाब में तीन बच्चों की डूबने से हुई मौत मचा हड़कंप

मीरजापुर‌। जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जिसे देख सुनकर लोग सिहर उठे हैं। जानकारी के अनुसार गुरुवार को थाना विन्ध्याचल क्षेत्रांतर्गत ग्राम दुहौवा स्थित यादव बस्ती में तालाब में नहाते समय तीन बच्चों अतवारी बनवासी पुत्री संजय बनवासी 12 वर्ष, परदेशी बनवासी पुत्र बब्लू बनवासी 7 वर्ष तथा गिद्दर बनवासी पुत्री कलट्टर 10 वर्ष सभी निवासीगण हर्रई थाना विन्ध्याचल की डूबने से मौत हो गई है। जानकारी होते ही गांव में जहां हड़कंप मच गया है वहीं परिजनों का रो-रो कर बुराहाल हो उठा है। तालाब में नहाने समय तीन बच्चों के डूबने की खबर होते ही मौके पर जहां लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी तो वहीं सूचना पर पुलिस के उच्चाधिकारी व थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर सभी बच्चों के शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

श्रीमद्भागवत कथा अंतिम दिन सुदामा चरित्र, परीक्षित मोक्ष का वर्णन सुनकर श्रोता हुए भावविभोर

ड्रमंड गंज मिजार्पुर । स्थानीय विकास खंड के ग्राम पंचायत गलरा निवासी श्रोता श्री मती यशोदा देवी यजमान आषुतोष तिवारी के घर चल रहे सप्त दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के सातवें दिन कथा व्यास राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित डाक्टर ब्रह्मानन्द शुक्ला जी महाराज ने सुदामा चरित्र और परीक्षित मोक्ष आदि प्रसंगों का सुंदर वर्णन करते हुए बताया सुदामा जी भगवान श्री कृष्ण के परम मित्र थे भिक्षा मांगकर अपने परिवार का पालन पोषण करते थे गरीबी के बावजूद भी हमेशा भगवान के ध्यान में मगन रहते थे पत्नी सुशीला सुदामा जी से बार-बार अनुरोध करती है कि आपके मित्र द्वारिकाधिश से जाकर मिलो मैंने सूना है वो बड़े दयालु है शायद वह हमारी मदद कर दें पत्नी के आग्रह करने पर सुदामा जी द्वारका जाते हैं और द्वारपाल भगवान कृष्ण को बताता हैं कि सुदामा नाम का एक ब्राह्मण आया है सुदामा का नाम सुनते ही भगवान कृष्ण नंगें पैर दौडकर आते हैं और अपने बचपन के मित्र को गले से लगा लेते हैं।

उनका दीन दशा देखने बाद कृष्ण की आंखों से अश्रु की धारा प्रवाहित होने लगती है।और अपने मित्र सुदामा को सिंहासन पर बैठाकर भगवान सुदामा के चरण धोते हैं। तथा पटरानियां सुदामा जी से आशीर्वाद लेती हैं इसके बाद सुदामा जी विदा लेकर अपने निवास स्थान पर आते हैं तो देखा कि भगवान कृष्ण की कृपा से झोपड़ी की जगह महल बने हुए हैं लेकिन सुदामा जी अपनी मां की बनी कुटिया में भगवान का सुमिरन करते हैं। इसके बाद शुकदेव जी ने राजा परीक्षित को सात दिन तक श्रीमद्भागवत कथा सुनाई जिससे उनके मन से मृत्यु का भय निकल गया। तक्षक नाग आता है और राजा परीक्षित को दास बनाता है। राजा परीक्षित कथा श्रवण के कारण भगवान के परमधाम को स्थापित हो जाता है इस दौरान कथा आयोजक यसोदा देवी आशुतोष तिवारी अर्चना तिवारी शिव प्रसाद तिवारी कृष्ण दत्त मिश्र बालेन्दु मणि त्रिपाठी सुधीर सिंह पूर्व विधायक भगवती प्रसाद चौधरी योगेन्द्र तिवारी अशोक तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।

दहेज हत्या कि आरोपीत महिला गिरफ्तार

राजगढ़,मिजार्पुर। मड़िहान थाना पुलिस द्वारा दहेज हत्या के अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्ता गिरफ्तार की गई। बीते 26 जून को विजय प्रकाश सिंह पुत्र स्व0 रघुनन्दन सिंह निवासी अकोढ़ी थाना विन्ध्याचल द्वारा नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध वादी की पुत्री को दहेज की मांग को लेकर मारने पीटने, प्रताड़ित करने तथा हत्या के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । जिसके आधार पर थाना मड़िहान पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए विवेचना प्रारम्भ की गई।

गुरुवार को उप निरीक्षक सुनील कुमार मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना मड़िहान क्षेत्र से अभियुक्ता अंशु उर्फ प्रतिमा सिंह पुत्री श्रीनिवास सिंह निवासी पटेवर थाना मड़िहान को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

नाबालिग के साथ दुष्कर्म का आरोपीत गिरफ्तार

राजगढ़,मिर्जापुर। मड़िहान पुलिस द्वारा नाबालिग के साथ दुष्कर्म के अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त गिरफ्तार किया गया। बीते 2 अक्टूबर को एक व्यक्ति द्वारा नामजद अभियुक्त के विरूद्ध नाबालिग पुत्री को चार माह पूर्व बहला फुसला के भगाने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना मड़िहान पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई।गुरुवार को उप-निरीक्षक श्यमा बदन यादव मय पुलिस टीम द्वारा साक्ष्य संकलन व प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर थाना मड़िहान क्षेत्र से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त परमहंस उर्फ पिन्टू पुत्र मुन्नी उर्फ रामआसरे निवासी शिष्टा कला थाना मड़िहान को अंतर्गत धारा 363,366,376(3) भादवि व ¾(2) पाक्सो एक्ट में गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया।

मानसिक रोग शिविर में 167 रोगियों का इलाज एवं स्वास्थ्य परीक्षण संपन्न

राजगढ़ मिजार्पुर / सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ के अस्पताल मे मानसिक रोग इलाज एवं प्रशिक्षण शिविर लगा जिसमें 167 रोगियों का इलाज हुआ। राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य शिविर में आए रोगियों को मानसिक रोग के लक्षण एवं उपचार के बारे में बताया गया तथा उससे संबंधित रोगों की दवा दी गई।

जनपद से आए मानसिक रोग निवारण डॉक्टर राहुल सिंह एवं डॉ सौरभ कपूर ने रोगियों का इलाज किया। इस दौरान क्षेत्र के 90 महिला एवं 73 पुरुषों का इलाज किया गया एवं उन्हें दवा वितरित की गई। इस मौके पर राजगढ़ के चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर पवन कश्यप ने बताया कि जिला चिकित्सालय की तरफ से यह कैंप लगाया गया है जिसमें मानसिक रोग से संबंधित रोगियों का इलाज एवं परीक्षण किया गया है।

इस मौके पर डॉक्टर संतलाल,अभिषेक सोनकर, श्वेता वर्मा, सुधा मिश्रा,बृजभूषण सिंह, के अलावा मरिज नंदलाल चंद्रावती चंद्रशेखर सरिता चिरौजी दिनेश अमित हीरावती खुशबू आदि लोग उपस्थित रहे।