हैण्डबाल प्रतियोगिता में विजेता व उपविजेता टीम को किया गया पुरस्कृत
अमेठी। जिला खेल कार्यालय के उपक्रीड़ाधिकारी मो0 मोसर्रफ खॉ ने बताया कि वर्ष 2024-25 में जूनियर बालक/बालिका वर्ग की जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं के उपलक्ष्य पर आज डॉ0 भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम अमेठी में जूनियर बालिका वर्ग हॉकी एवं जूनियर हैण्डबाल बालक वर्ग प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि राजेश मसाला मार्केटिंग मैनेजर हिमांशु अग्रहरी द्वारा किया गया।
उन्होंने बताया कि आयोजित प्रतियोगिता में हॉकी बालिका वर्ग की टीम-ए (रानी सुषमा देवी बालिका इण्टर कालेज, रणवीर नगर, राजकीय इण्टर कालेज अमेठी, स्टेडियम ट्रेनीज अमेठी व फौजी फैक्टरी) तथा टीम-बी (फौजी फैक्टरी, शिव प्रताप इण्टर कालेज अमेठी, फौजी फैक्टरी, शिव प्रताप इण्टर कालेज अमेठी व स्टेडियम ट्रेनीज अमेठी) के मध्य खेला गया जिसमें फौजी फैक्टरी ने 7-3 से रानी सुषमा देवी बालिका इण्टर कालेज, शिव प्रताप इण्टर कालेज अमेठी ने 3-1 से रणवीर नगर, फौजी फैक्टरी ने 3-2 से राजकीय इण्टर कालेज अमेठी, स्टेडियम ट्रेनीज अमेठी ने 3-2 से शिव प्रताप इण्टर कालेज अमेठी तथा स्टेडियम ट्रेनीज अमेठी ने फाइनल मुकाबले में 3-1 से फौजी फैक्टरी को हराकर स्टेडियम ट्रेनीज अमेठी विजेता हुई।
इसी क्रम में हैण्डबाल बालक वर्ग की टीम-ए (रामनगर क्लब, जंगल रामनगर क्लब, गांधी इण्टर कालेज, रणवीर इण्टर कालेज व गांधी इण्टर कालेज) तथा टीम-बी (सेंपियन पब्लिक स्कूल, रणवीर इण्टर कालेज अमेठी, सेपियन पब्लिक स्कूल, महाकाल स्पोर्ट्स क्लब व रणवीर इण्टर कालेज अमेठी) के मध्य खेला गया जिसमें सेपियन पब्लिक स्कूल ने 20-15 से रामनगर क्लब, रणवीर इण्टर कालेज अमेठी ने 23-11 से जंगल रामनगर क्लब, गांधी इण्टर कालेज अमेठी ने 21-14 से सेपियन पब्लिक स्कूल, रणवीर इण्टर कालेज अमेठी ने 26-16 से महाकाल स्पोर्ट्स क्लब तथा रणवीर इण्टर कालेज अमेठी ने फाइनल मुकाबले में 32-31 से गांधी इण्टर कालेज अमेठी को हराकर रणवीर इण्टर कालेज अमेठी विजेता हुई।
उन्होंने बताया कि उक्त प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व फुटबाल खिलाड़ी अमेठी सरवन कुमार द्वारा विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाड़ियों व आफीसियलों को पुरस्कार वितरण किया गया तथा इस अवसर पर उपक्रीड़ाधिकारी अमेठी शमीम अहमद एवं मो0 मोसर्रफ खॉ, जीवन रक्षक राम आसरे सहित जिला खेल कार्यालय अमेठी के अन्य समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।
Oct 10 2024, 20:58