/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png StreetBuzz मंडलीय चिकित्सालय के सभागार में रक्तदाता सम्मान समारोह का आयोजन mirzapur
मंडलीय चिकित्सालय के सभागार में रक्तदाता सम्मान समारोह का आयोजन

मीरजापुर। राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के अवसर पर बुधवार को मंडलीय चिकित्सालय के सभागार में रक्तदाता सम्मान समारोह का आयोजन प्रधानाचार्य मेडिकल कॉलेज डॉक्टर विश्वजीत दास की अध्यक्षता तथा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर एस के श्रीवास्तव के निर्देशन में किया गया।

जिसमे ज्वाइंट डायरेक्टर डॉक्टर अरविंद सिंह मुख्य अतिथि के रूप में रहे। मंच का संचालन जन सम्पर्क आधिकारी राम कुमार गुप्ता ने किया। बताया अगला सम्मान समारोह जून में होगा। सबसे ज्यादा रक्तदान कराने वाले श्री साई परिवार सेवा संगठन के अध्यक्ष शुभम गुप्ता तथा सचिव विकाश मिश्रा व दुर्गेश चौरसिया, अनुराग कसेरा को प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान पर देव गुप्ता, तृतीय स्थान पर रॉबिन हुड आर्मी रही। इसके अलावा आईडीए के राहुल चौरसिया, प्रेम क्लब सोसाइटी के सीता राम, रोटरेक्ट विंध्याचल के शुभम् गुप्ता, आल इंडिया हिंदू नाई समाज के मोनू शर्मा, रोटरी क्लब मिर्जापुर के अध्यक्ष शशांक टंडन व सचिव अभीषेक पांडे को सम्मानित किया गया।

रक्तदाताओं में भाई लाल विश्वकर्मा, संतोष साहू, अनूप साहू, श्रृष्टि अग्रवल, मोहम्मद सबाब, स्वरूप गुप्ता को सम्मानित किया गया।

जहर देकर मारने का आरोप लगाते हुए महिलाओं ने किया प्रदर्शन, कार्रवाई की मांग

मीरजापुर। जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र के मसारी गांव में उड़द का बरा खाकर एक ही परिवार के तीन लोगों की हुई मौत और अन्य के अचेत होने के मामले में नया मोड़ आ गया है। पचासों की संख्या में जिला मुख्यालय पहुंची महिलाओं ने एक महिला को आरोपित करते हुए बरा में जहरीला पदार्थ खिलाकर मारने का खुला आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। महिला के कार्य व्यवहार पर अंगुलियां उठाते हुए महिलाओं ने उक्त महिला की भूमिका को शुरू से ही संदिग्ध बताया है।

ग्रामीण मजदूर सभा के राष्ट्रीय पार्षद को जिला बदर करने के अन्यायपूर्ण निर्णय का जताया विरोध

मीरजापुर। सीतापुर में हरगांव से निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य, भाकपा (माले) के राज्य स्थायी समिति सदस्य व पार्टी के सीतापुर जिला सचिव तथा अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा (बेग्रामस) के राष्ट्रीय पार्षद अर्जुन लाल को जिला बदर करने के अन्यायपूर्ण आदेश के बारे में विरोध जताते हुए मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया है।

इस दौरान जीरा भारती ने कहा कि सीतापुर जिले के हरगांव में दलित सामाजिक पृष्ठभूमि से आने वाले लोकप्रिय जन नेता अर्जुन लाल का 2021 में जिला पंचायत सदस्य चुने जाने के बाद से लगातार उत्पीड़न किया जा रहा है। 2022 में भी उन्हें जेल भेजा गया था। जन प्रतिनिधि और भाकपा (माले) नेता के रुप में अर्जुन लाल जनता के मुद्दों पर लगातार मुखर रहे हैं और लोकतांत्रिक तरीकों से प्रशासन को घेरते रहे हैं।

हरगांव ब्लॉक स्तर से लेकर जिला मुख्यालय तक धरना-प्रदर्शन करने, भ्रष्टाचार की मुखालफत करने सहित दलितों, गरीबों व किसानों को न्याय दिलाने के लिए उनके संघर्षो का नेतृत्व करते रहे हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव 2021 से लेकर विगत लोकसभा चुनाव 2024 में अर्जुन लाल ने विपक्ष की मजबूती के लिए काम किया। इस नाते वे प्रभावशाली शक्तियों की आखों की किरकिरी भी बने। उनके खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई वास्तविकता से परे, मनगढंत व झूठे आरोपों पर आधारित है।

पूर्वाग्रह युक्त होकर उनकी आपराधिक छवि गढ़ने की कोशिश की गई है, जो वास्तविकता से रती भर भी मेल नहीं खाती है। उनका सार्वजनिक व व्यक्तिगत जीवन साफ-सुथरा है। उन्हें फंसाने के लिए मुकदमों में फर्जी नामजद किया गया। कहा इस कार्रवाई को वापस नहीं लिया गया तो हम सभी विरोधी प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे। इस दौरान काफी संख्या में संगठन से जुड़े हुए लोग मौजूद रहे हैं।

Mirzapur : मकान पर कब्जा दिलाने के लिए नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

मीरजापुर। नगर के रामबाग निवासी प्रकाश मोदनवाल पुत्र कन्हैया लाल मोदनवाल ने मकान पर कब्जा दिलाये जाने के सम्बन्ध में नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंप न्याय की गुहार लगाई है।

उन्होंने बताया है कि दुकान के लिए उन्होंने जमीन किराये पर लिया था मालिक द्वारा उक्त मकान की चाभी उनको को दिया था जिसपर उनका मकान पर कब्जा दखल चला आ रहा था। इसी बीच 26 सितंबर 2024 समय 10 बजे रात्रि उनके मकान में लगे ताले को कटर मशीन से काटकर विपक्षीगण द्वारा अपना ताला बन्द कर लिया गया है। जिससे उनकी रोजी रोटी प्रभावित हो रही है।

उन्होंने अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाते हुए ताला खुलवाकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।

Mirzapur : बेटे की हत्या का आरोप लगाते हुए पीड़ित परिवार ने एसपी से लगाई फरियाद

मीरजापुर। गोदाम में संदिग्धावस्था में फांसी पर झूलते हुए बेटे की लाश मिलने पर हत्या का आरोप लगाते हुए आएं परिवार को आज भी न्याय और कार्रवाई के लिए भटकना पड़ रहा है। नगर के शहर कोतवाली क्षेत्र के तरकापुर फुलवारियों निवासी अमरनाथ पुत्र स्वर्गीय बुद्धराम ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।

आरोप लगाते हुए बताया है कि उनका बेटा दीपू मुमताज के यहां गाड़ी चलाने का काम करता था। मुमताज का धन्धा सगरा विन्ध्याचल में पूराने कनरन्तरी (टीना) को ठीक करके अपना गोदाम बना रखा है। जहां दीपू काम किया करता था। 4 अक्टूबर 2024 को सुबह में कहकर गया गोदाम जा रहा हूं काम करने के लिए, किन्तु शाम को लगभग 5 बजे गोदाम मालिक ने फोन द्वारा सूचित किया की दीपू ने फॉसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलने पर तुरन्त हम लोग मौके पर पहुंचे और देखा की पुलिस मौजूद है और दीपू को फांसी के फन्दे से उतारा जा चूका है।

सिर्फ मुझको ही अन्दर जाने दिया और मैने देखा की सर फटा हुआ है और बाई ऑख फेंकी हुई है। आंख मुंह नाक से खून बह रहा था तथा पेट में जहाँ पर खून के निशान दिखाई दे रहे थे किन्तु समस्त चोटे को छिपाने के लिए पेन्ट से पोत दिया था। दीपू की लाशको देखने के पश्चात मैंने दरोगा से कहां की मेरे पुत्र को मार कर फन्दे से लटका दिया है। किन्तु मेरी एक भी नहीं सुनी गई। दरोगा ने मेरे उपर दबाव बनाकर अपनी इच्छा अनुसार लिखवा लिए जिस से मैं संन्तुष्ट नही हूं।

जबरजस्ती शव को एक पुलिस के साथ लेकर पोस्टमार्टम कराने हेतु पुलिस लाईन पोस्टमार्टम हाउस लेकर आये और अभी तक पोस्टमार्टम की रिपोर्ट तक भी उन्हें नहीं दी गई है। जबरन पोस्टमार्टम के बाद शव को हम लोग को दिया गया है और कहा भी जाकर अन्तिम संस्कार कर दो मुझे पूरा यकीन है कि मरे पुत्र दीपू की हत्या की गई है। प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए जांच कराकर मुल्जिमनों के खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही करने की मांग की गई है।

भावा बाजार में मिली युवती को पुलिस ने परिजनों को सौंपा

राजगढ मिर्ज़ापुर /राजगढ़ थाना क्षेत्र के भावा बाजार में मिली युवती को पुलिस ने उड़के परिजनों को सौप दिया है।विंध्याचल दर्शन करने गयी किशोरी परिजनों से बिछड़ कर सोमवार की रात परिजनों से बिछड़ कर भावा बाजार पहुंच गई थी।

चंदौली जनपद के मुगलसराय अलीनगर की 23 वर्षीय ज्ञान भारती अपने परिजनों जे साथ विंध्याचल दर्शन करने के लिए आई थीं। दर्शन करने के बाद युवती अपने परिजनों से बिछुड़ गई और भटकती हुई भावा बाजार पहुच गयी।भावा बाजार में रोती हुई युवती गश्त में निकले पीआरबी पुलिस को 12 बजे रात अकेली दिखाई दी। पीआरबी पुलिस थाना राजगढ़ थाना पर सूचित किया।

उच्च अधिकारियों के कुशल निर्देशन में थाना एक्शन मोबाइल द्वारा युवती की माँ दुर्गाबती देवी को खोजकर युवती ज्ञान भारती को सकुशल परिजनों को सुपुर्द कर दिया।युवती की माँ दुर्गावती ने राजगढ़ पुलिस की बहुत सराहना किया l थानाध्यक्ष राजगढ़ अमित कुमार ने सब इंस्पेक्टर रामकिशोर यादव एवं पूरे टीम को इस कार्य के लिए बधाई दिया है।

पुलिस की मौजूदगी में दिनदहाड़े चोरों ने बाइक पर किया हाथ साफ

राजगढ़ मिर्ज़ापुर /राजगढ़ थाना क्षेत्र के नदीहार बाजार स्थित स्टेट बैंक में पैसा निकालने आए युवक की बाइक पर पुलिस की आँखों के सामने दिनदहाड़े चोरों ने हाथ साफ कर दिया।

पीड़ित ने राजगढ़ थाना पर बाइक चोरी हिने की तहरीर देकर कार्यवाही का मांग किया है।सूचना पर पहुची पुलिस बैंक में लगा सीसीटीबी फुटेज खंगालने में लगी हुई है।क्षेत्र में आये दिन हो रही चोरी की घटनाओं से क्षेत्र के लोग सहमे हुए हैं।हौसला बुलंद चोर पुलिस को चकमा देकर दिनदहाड़े चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, जो पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है।

चोरों के हौसला के सामने पुलिस बौना साबित हो रही है।सोनभद्र जनपद के बैड़ाड गांव निवासी गोपाल सिंह का लड़का अजय सिंह सोमवार को बाइक लेकर स्टेट बैंक नदिहार रुपये निकालने आया था।बैंक के सामने बाइक खड़ी कर बैंक में पैसा निकालने के बाद जब वापस बैंक से बाहर आया तो बाइक गायब थी।आसपास खोजबीन किया।परन्तु बाइक नही मिली।अजय सिंह इसकी जानकारी बैंक पर ड्यूटी कर रहे पुलिस को दिया।

बाइक चोरी होने की जानकारी होते ही मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गयी।सूचना पर राजगढ़ थाना की पुलिस बैंक पहुचकर बैंक में लगे सीसीटीबी फुटेज खंगालने लगी।जिसमे बाइक लेकर जा रहा युवक दिखाई दे रहा है।परन्तु बैंक के सीसीटीबी कैमरे में चोर का चेहरा साफ दिखाई नही दे रहा है।जिससे चोर की पहचान करने में कठिनाई हो रही है।

आक्रोशित भीड़ का आरोप है कि बैंक में घटिया किस्म का कैमरा लगाकर कोरम पूरा किया गया है।बाइक मालिक गोपाल सिंह ने राजगढ़ थाना पर बाइक चोरी होने की तहरीर देकर कार्यवाही का मांग किया है।इस संबंध में राजगढ़ थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि स्टेट बैंक के सामने से बाइक चोरी होने की तहरीर मिली है।जाच की जा रही है।जल्द ही बाइक चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

अलग-अलग हादसे में छह घायल, दो गंभीर

राजगढ,मिर्जापुर। राजगढ़ थाना क्षेत्र में अलग-अलग हुए बाइक दुर्घटना में एक महिला सहित 6 लोग घायल हो गए। राहगीरों एवं पुलिस के सहयोग से सभी घायलों को सीएचसी राजगढ़ में भर्ती कराया गया।

घायलों में दो की हाल गंभीर होने पर उन्हें ट्रामा सेंटर मिर्जापुर रेफर कर दिया गया। खम्हरिया गांव निवासी 30 वर्षीय अखिलेश, 28 वर्षीय नवनीत सोनवर्षा गांव के पास अनियंत्रित बाइक से गिरकर घायल हो गए। वहीं दूसरी घटना में बिसहार निवासी 32 वर्षीय महेश को सामने से बाइक से पहुंचे जोगनी निवासी 18 वर्षीय अवधेश ने टक्कर मार दिया। जिसमें दोनों गिरकर घायल हो गए।

दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया गया। जिनकी हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर मिर्जापुर रेफर कर दिया। तीसरी घटना में 35 वर्षीय चंदा देवी निवासी ददरा पहाड़ी बाइक से गिरकर घायल हो गई। चौथी घटना में बंदरदेवा निवासी राकी 16 वर्ष बाइक से गिरकर घायल हो गए।

सभी घायलों को राजगढ़ सीएचसी में भर्ती कराया गया है। आकस्मिक ड्यूटी में तैनात चिकित्सक डॉ. महेंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है। आमने-सामने के टक्कर में घायल अवधेश एवं महेश की हालत गंभीर होने पर ट्रामा सेंटर मिर्जापुर रेफर कर दिया गया है।

सीमेंट ही नहीं विश्वास और भरोसा भी प्रदान करना हैं ध्येय: शैलेन्द्र अग्रहरि

मिर्ज़ापुर। नगर के विंध्य ट्रेडिंग कंपनी के प्रधान कार्यालय में व्यापारियों की हुई बैठक में सीमेंट की उपयोगिता पर चर्चा हुई। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि नगर के युवा समाजसेवी, वैश्य नेता शैलेन्द्र कुमार अग्रहरि उपस्थित रहे। जिन्होंने अपने संबोधन में आज के कार्यक्रम पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए बताया कि जहां मिर्ज़ापुर-सोनभद्र में पूरे जोशो खरोश के साथ सीमेंट इंडस्ट्री के धाकड़ ब्रांड mycem सीमेंट की रिटेल व्यापारियों के बीच इंट्री हुई है।

वहीं इसकी उपयोगिता और गुणवत्ता भी देखने को मिल रहीं हैं। कहा यह देश का बेहद विश्वासनीय ब्रांड है। मैं भी एक दशक से भी ज्यादा समय से इस ब्रांड को बखूबी जानता हूं और परखा भी है। जिसके अनुभवों को कार्यक्रम में उपस्थित व्यापारियों के साथ साझा करते हुए उन्होंने लोगों को इसके क्वालिटी के बारे में भी जानकारी दी। इस दौरान उपस्थित व्यापारियों का उत्साहवर्धन किया गया तथा सीमेंट उद्योग के बारे में जानकारी दी गई।इस मौके पर Shailendra Rastogi सहित अन्य लोगों ने भी आगंतुकों के प्रति विशेष आभार जताते हुए mycem सीमेंट की उपयोगिता बताई है।

*मीरजापुर : पहाड़ी पर घुमने आने वाले लोगों को ब्लैक-मेल कर धन उगाही करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 4 गिरफ्तार*

मीरजापुर। जिले के चुनार कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पहाड़ी पर लोगों को डरा-धमकाकर व ब्लैक मेल कर धन उगाही करने वाले गिरोह का पुलिस ने खुलासा करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने बाइक भी बरामद किया है। 5 अक्टूबर 2024 को भोनू अली पुत्र स्वर्गीय मुनीर निवासी रमसीपुर थाना रोहनिया, वाराणसी चुनार क्षेत्रांतर्गत दुर्गाजी पहाड़ी पर घूमने आएं हुए थे जहां घुमते समय उन लोगों से अवैध पैसा मागंने व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में चुनार कोतवाली पुलिस को लिखित तहरीर दी गयी थी।

तहरीर के आधार पर थाना चुनार पर 352 बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी। मामले में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला सम्बन्धित अपराधों में अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन व क्षेत्राधिकारी चुनार के नेतृत्व में थाना चुनार पुलिस को सफलता हाथ लगी। थाना चुनार पुलिस मय टीम द्वारा सोमवार 7 अक्टूबर 2024 को जरिए मुखबिर सूचना आधार पर थाना चुनार क्षेत्रांर्गत दुर्गा जी पहाड़ी से कमलेश पाल पुत्र रमाशंकर पाल निवासी कूबा खुर्द (तरंगा) थाना चुनार, निशान्त उर्फ गोलू जायसवाल पुत्र मुन्ना जायसवाल निवासी टहुआं थाना पडरी, लवकुश यादव पुत्र विराहू यादव निवासी सराय टेकौर, दिनेश शर्मा उर्फ नाटे पुत्र कन्हैया शर्मा निवासी टेकौर, को गिरफ्तार किया गया। मौके से 2 अदद मोटर साइकिल व 2 अदद मोबाइल फोन बरामद किया गया है।

जिनसे पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा बताया कि वह लोग दुर्गाजी पहाड़ी पर घुमने आने वाले लोगों की छुपकर फोटो, वीडियो बनाकर ब्लैक-मेल कर पैसा वसूलते है तथा पैसा न मिलने पर उनके मोबाइल आदि छीन लेते है। इस प्रकार का कृत्य पूर्व में भी उन लोगों द्वारा करीब 25 से 30 बार किया जा चुका है।