/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png StreetBuzz *मीरजापुर : पहाड़ी पर घुमने आने वाले लोगों को ब्लैक-मेल कर धन उगाही करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 4 गिरफ्तार* mirzapur
*मीरजापुर : पहाड़ी पर घुमने आने वाले लोगों को ब्लैक-मेल कर धन उगाही करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 4 गिरफ्तार*

मीरजापुर। जिले के चुनार कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पहाड़ी पर लोगों को डरा-धमकाकर व ब्लैक मेल कर धन उगाही करने वाले गिरोह का पुलिस ने खुलासा करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने बाइक भी बरामद किया है। 5 अक्टूबर 2024 को भोनू अली पुत्र स्वर्गीय मुनीर निवासी रमसीपुर थाना रोहनिया, वाराणसी चुनार क्षेत्रांतर्गत दुर्गाजी पहाड़ी पर घूमने आएं हुए थे जहां घुमते समय उन लोगों से अवैध पैसा मागंने व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में चुनार कोतवाली पुलिस को लिखित तहरीर दी गयी थी।

तहरीर के आधार पर थाना चुनार पर 352 बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी। मामले में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला सम्बन्धित अपराधों में अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन व क्षेत्राधिकारी चुनार के नेतृत्व में थाना चुनार पुलिस को सफलता हाथ लगी। थाना चुनार पुलिस मय टीम द्वारा सोमवार 7 अक्टूबर 2024 को जरिए मुखबिर सूचना आधार पर थाना चुनार क्षेत्रांर्गत दुर्गा जी पहाड़ी से कमलेश पाल पुत्र रमाशंकर पाल निवासी कूबा खुर्द (तरंगा) थाना चुनार, निशान्त उर्फ गोलू जायसवाल पुत्र मुन्ना जायसवाल निवासी टहुआं थाना पडरी, लवकुश यादव पुत्र विराहू यादव निवासी सराय टेकौर, दिनेश शर्मा उर्फ नाटे पुत्र कन्हैया शर्मा निवासी टेकौर, को गिरफ्तार किया गया। मौके से 2 अदद मोटर साइकिल व 2 अदद मोबाइल फोन बरामद किया गया है।

जिनसे पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा बताया कि वह लोग दुर्गाजी पहाड़ी पर घुमने आने वाले लोगों की छुपकर फोटो, वीडियो बनाकर ब्लैक-मेल कर पैसा वसूलते है तथा पैसा न मिलने पर उनके मोबाइल आदि छीन लेते है। इस प्रकार का कृत्य पूर्व में भी उन लोगों द्वारा करीब 25 से 30 बार किया जा चुका है।

आध्यात्मिक सम्राट कचहरी बाबा आश्रम में 40वां निर्वाण दिवस

मिर्जापुर। धर्मक्षेत्र के प्रख्यात सन्त ब्रह्मलीन चक्रवर्ती सम्राट कचहरी बाबा आश्रम में सोमवार, 7 अक्टूबर को 40वें निर्वाण-दिवस पर आयोजित वार्षिक श्रृंगार तथा भण्डारा का आयोजन किया गया, जिसमें संतों का सम्मान किया गया।जिले के कोने-कोने से आए सन्तों एवं महंतों की उपस्थिति रही। सम्मेलन में कचहरी बाबा के त्याग, साधना एवं सिद्धि को अनुकरणीय बताया गया तथा उनके आदर्शों को साकार करने पर बल दिया गया।

आश्रम में आए सभी सन्तों का सम्मान कचहरी बाबा आश्रम के महंत श्रीकांत महाराज, कोतवाल तेजबलीदास एवं दिव्यानन्द के साथ आश्रम कमेटी के संरक्षक सुरेश त्रिपाठी, एडवोकेट, अध्यक्ष विजय सिंह, एडवोकेट तथा सचिव आशीष दुबे ने किया। प्रमुख महंतों में हाई माई आश्रम के महंत द्वारिका बाबा, गैबीघाट हनुमान मंदिर के महंत रामानुज महाराज, बालनाथ आश्रम, बरकछा के महंत धर्मराज महाराज, लोहदी के वाहे गुरु महाराज, कबीर मठ के राधे महाराज, पंचू महाराज, विजय नारायण दास आदि थे।

आश्रम कचहरी बाबा के जयकारे से गूँज रहा था। आश्रम की उस चारपाई को जिस पर कचहरी बाबा शयन करते थे, फूलों से सजाया गया था। पूजन के बाद हवन में श्रद्धालु नर-नारियों के आहुति- मन्त्रों से परिसर गूँज रहा था। परंपरा के मुताबिक भारी संख्या में जनपद न्यायाधीश सहित न्यायिक अधिकारियों ने भी आश्रम में आकर अपनी उपस्थिति से आयोजक मण्डल का उत्साहवर्धन किया। इसके बाद आम श्रद्धालुओं के लिए भंडारा शुरू कर दिया गया। नगर का सर्वाधिक विशाल भंडारा इसी आश्रम में सन्चालित होता है।

उड़द का बरा खाने से एक ही परिवार के दो लोगों की मौत, चार की हालत गंभीर अस्पताल में भर्ती, हड़कंप


मीरजापुर। उड़द का बरा खाने से एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई है जबकि चार की हालत गंभीर बनी हुई है जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि देर शाम कड़ी खाने से तबियत बिगड़ी थी जिसके बाद सभी को उल्टी दस्त होने पर अस्पताल पहुंचाया गया था। सभी मृतक और बीमार है एक ही परिवार के सदस्य बताएं जा रहें हैं। फूड प्वाइजनिंग से मौत होने की आशंका जताई जा रही है। परिवार में दो लोगों की मौत से कोहराम मच गया है।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के टिकापुर मसारी गांव की घटना बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार रविवार 6 अक्टूबर 2024 को कोतवाली देहात के चौकी गुरसण्डी क्षेत्रांतर्गत ग्राम टीकापुर मसारी में एक परिवार में शाम को बरा बना था जिसकों खाने से परिवार के कुल 6 सदस्यों को अचानक उल्टी होने लगा जिससे सभी लोग बिमार हो गये, जिन्हें पड़ोस के लोगों द्वारा जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान 2 लोगों की मौत हो गयी है, तथा 4 लोग कि स्थिति खराब होने पर पड़ोसियों द्वारा इलाज हेतु प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया जहां बिमारों का इलाज के उपरान्त स्थिति सामान्य है। सूचना पर पुलिस के उच्चाधिकारी व कोतवाली देहात पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर मृतकों के शव को कब्जें में लेकर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई है।

मृतकों का विवरण

पतिया देवी पत्नी टेढ़ई बिंद 65 वर्ष,
सीता कुमारी पुत्री मुन्नुलाल बिंद 13 वर्ष
बीमारों का विवरण-
रमाशंकर पुत्र टेढ़ई बिंद 40 वर्ष,
रानी देवी पत्नी आशीष 25 वर्ष,
टेढ़ई पुत्र स्व0कल्लू बिंद 70 वर्ष,
गीता देवी पुत्री मुन्नु बिंद 6 वर्ष,
मां विंध्यवासिनी मंदिर में जूता पहन कर चढ़ने पर सहायक विकास अधिकारी कृषि निलंबित

मीरजापुर। विंध्याचल में शारदीय नवरात्र मेला के दौरान सेक्टर मजिस्ट्रेट प्रतीक कुमार सिंह, सहायक विकास अधिकारी (कृषि) सिटी द्वारा विंध्यवासिनी मंदिर पर अपने मूल ड्यूटी स्थल को छोड़कर अपने जानने वालों को दर्शन करवाने मंदिर गए थे।

 उक्त सेक्टर मजिस्ट्रेट मंदिर परिसर में जूता पहनकर जाने एवं अपना ड्यूटी स्थल छोड़कर जाने की घटना का संज्ञान लेकर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देश के अनुपालन एवं अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व शिव प्रताप शुक्ल की जांच आख्या पर उक्त सेक्टर में सेक्टर मजिस्ट्रेट को तत्कालीन प्रभाव से उप निदेशक कृषि विकेश पटेल द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। बताते चलें कि सेक्टर मजिस्ट्रेट प्रतीक कुमार सिंह, सहायक विकास अधिकारी (कृषि) सिटी को जूता पहनकर मंदिर में देख नगर विधायक रत्नाकर मिश्र ने भी जमकर फटकार लगाई थी। समझा जा रहा है कि विधायक की नाराजगी को भांपते हुए यह कार्रवाई की गई है।

विंध्याचल धाम:सांस्कृतिक कार्यक्रम का डीएम ने दीप प्रज्जवलित कर किया शुभारम्भ

मीरजापुर। मां विन्ध्यवासिनी देवी के धाम विन्ध्याचल में चल रहे शारदीय नवरात्र मेला के दौरान स्थानीय रोजवेज परिसर में उत्तर प्रदेश विन्ध्य तीर्थ विकास परिषद (पर्यटन, संस्कृति विभाग) एवं जिला प्रशासन के द्वारा आयोजित नव दिवसीय विन्ध्य महोत्सव-2024 के तृतीय दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारम्भ मां विन्ध्यवासिनी देवी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने किया। तत्पश्चात अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मीरजापुर श्याम सुन्दर केसरी व जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के द्वारा मंच पर कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले दलो के कलाकारो को देवी चित्र, चुनरी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

सांस्कृतिक कार्यक्रमो में लोकगायक पतालू यादव मीरजापुर भजन, लोकगायिका कल्पना गुप्ता व लोकगायक गणेश प्रसाद गुप्ता के द्वारा लोकगीत, आनन्द देवा मीरजापुर माता अष्टभुजा देवी व विंध्याचल के महिमा आधारित लोकगीत, मीरजापुर की रागिनी चन्द्रा देवी देवी गीत व कजरी गायन की प्रस्तुति कर लोगो को भक्तिमय किया गया। भदोही के रमेश भवरा देवी गीत, लक्ष्मी रागिनी लोकगायन की प्रस्तुति दी गई। उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र प्रयागराज सौजन्य से आए हरियाणा के कलाकार मनोज जाले एवं दल के द्वारा हरियाणवी लोकनृत्य प्रस्तुत कर लोगो का मनोरंजन कराया गया।

तत्पश्चात संस्कृति विभाग लखनऊ की कलाकार एवं प्रयागराज निवासी दीप शिखा एवं दल के द्वारा ढेढिया नृत्य प्रस्तुत कर मनोरंजन कराया गया। कार्यक्रम का संचालन राजेन्द्र तिवारी उर्फ लल्लू तिवारी, संजय श्रीवास्तव के द्वारा किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व शिव प्रताप शुक्ल, नगर मजिस्ट्रेट लाल बहादुर सिंह, डिप्टी कलेक्टर शक्ति प्रताप सिंह के अलावा अन्य सम्बन्धित अधिकारी व गणमान्य लोग उपस्थित रहें।

*शारदीय नवरात्र मेला के दूसरे दिन विन्ध्य महोत्सव का विधायक ने किया शुभारम्भ*

मिर्जापुर- मां विन्ध्यवासिनी देवी के धाम विन्ध्याचल में चल रहे शारदीय नवरात्र मेला के दौरान स्थानीय रोजवेज परिसर में उत्तर प्रदेश विन्ध्य तीर्थ विकास परिषद (पर्यटन/संस्कृति विभाग) एवं जिला प्रशासन के द्वारा आयोजित नव दिवसीय विन्ध्य महोत्सव-2024 के द्वितीय दिन शुभारम्भ विन्ध्यवासिनी देवी के चित्र पर मायाल्र्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर मा0 विधायक नगर श्री रत्नाकर मिश्र ने दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया। तत्पश्चात मा0 विधायक नगर श्री रत्नाकर मिश्र जी के द्वारा मंच पर कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले दलो के कलाकारो को देवी चित्र, चुनरी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में लोकगायक बद्री कवि मीरजापुर के लोकगीत/बिरहा, लोकगायक अजीत उपाध्याय गोरखपुर के द्वारा भजन प्रस्तुत कर शुभारम्भ किया गया। तत्पश्चात जनपद मिर्जापुर की अन्तर्राष्ट्रीय लोकगायिका उषा गुप्ता के द्वारा ‘माई वरदानी तू ही दानी सज्ञानी तू ही तोहरे कृपा पर संसार हो....’ देवी गीत प्रस्तुत कर उपस्थित श्रोताओं को भक्तिमय किया गया। ध्रुव इण्टरटेंन्मेंट लखनऊ के द्वारा भरतनाट्यम की प्रस्तुति अपनी टीम के साथ की गई। उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र प्रयाराग के कलाकार आनन्द किशोर एवं दल के द्वारा ढेढिया नृत्य प्रस्तुत कर लोगो का मनोरंजन भी कराया गया। तत्पश्चात लखनऊ के कारवां फाउडेशन के द्वारा लोकनृत्य प्रस्तुत कर लोगो का मनोरंजन कराया गया। कार्यक्रम का संचालन राजेन्द्र तिवारी उर्फ लल्लू तिवारी, संजय श्रीवास्तव, रक्षा उमर के द्वारा किया गया।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, नगर मजिस्ट्रेट लाल बहादुर सिंह, डिप्टी कलेक्टर शक्ति प्रताप सिंह के अलावा अन्य सम्बन्धित अधिकारी व गणमान्य लोग उपस्थित रहें। दिनांक 06 अक्टूबर 2024 सांस्कृति मंच पर मीरजापुर के सुरेश मौर्या, नीतीश कुमार, कुसुम पाण्डेय एवं बबलू राम दीवाना, जनपद बस्ती की शुचिता पाण्डेय, के द्वारा भजन व देवी कजरी तथा उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक प्रयागराज के सौजन्य से हरियाणा के कलाकार मनोज जाले एवं दल के द्वारा आकर्षक हरियाणवी नृत्य का प्रस्तुतिकरण किया जाएगा।

नवरात्र मेला में चल रहे विन्ध्य महोत्सव का विधायक नगर व डीएम ने दीप जलाकर किया शुभारम्भ


मीरजापुर। मां विन्ध्यवासिनी देवी के धाम विन्ध्याचल में चल रहे शारदीय नवरात्र मेला के दौरान स्थानीय रोजवेज परिसर में उत्तर प्रदेश विन्ध्य तीर्थ विकास परिषद (पर्यटन, संस्कृति विभाग) एवं जिला प्रशासन के द्वारा आयोजित नव दिवसीय विन्ध्य महोत्सव-2024 का शुभारम्भ विन्ध्यवासिनी देवी के चित्र पर मायार्ल्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर विधायक नगर रत्नाकर मिश्र व जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया।

इसके पूर्व रोडवेज परिसर विन्ध्याचल में ही सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ के द्वारा केन्द्र सरकार एवं प्रदेश सरकार के द्वारा संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के वृहद प्रचार प्रसार हेतु लगाए गए चित्र प्रदर्शनी का फीता काटकर विधायक नगर व जिलाधिकारी द्वारा उद्घाटन किया गया। तत्पश्चात प्रदर्शनी में भ्रमण कर अवलोकन किया गया। विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी नवरात्र मेला में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केन्द्र बना हुआ हैं, जिसमें भारी संख्या श्रद्धालु पहुंचकर प्रदर्शनी को देखकर सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों के बारे में जागरूक हो रहें हैं।

सांस्कृतिक कार्यक्रम के पश्चात विधायक नगर द्वारा उपस्थित श्रद्धालुओं, जन समुदाय को सम्बोधित करते हुए विन्ध्य क्षेत्र की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि वर्ष में प्रत्येक तीन माह में एक नवरात्र आता है। उन्होंने कहा कि चैत्र नवरात्र से शुभारम्भ होकर आषाढ के बाद क्वार माह में नवरात्र आता है इसके बाद पूष एवं माघ माह में भी नवरात्र का वर्णन शास्त्रो में उल्लेख मिलता है। उन्होंने बताया कि चैत्र नवरात्र एवं शारदीय नवरात्र के बारे में सभी को भलीभाति मालूम हैं परन्तु अन्य नवरात्र को गुप्त नवरात्र कहा जाता हैं। उन्होंने कहा कि इस दौरान हम सभी लोग मां दुर्गा आदिशक्ति की आराधना करते है, इसमें अधिकांश लोग नव दिनों तक निराजली व्रत रहते हैं।

उन्होंने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी पूरे नवरात्र भर केवल नीबू और पानी का सेवन कर व्रत रहते हैं। उन्होंने बताया कि गत नवरात्र के दिनो में प्रधानमंत्री अपने अमेरिका भ्रमण के दौरान भी जब उन्हें भोजन पर आमंत्रित किया गया तो वहां पर भी वे केवल नीबू पानी पीकर मां शक्ति से आराधना करते है कि इतना शक्ति प्रदान करे कि समाज में फैली असमाजिकता, भ्रष्टाचार आदि को मुक्त करते हुए देश को एक मजबूत राष्ट्र बनाते हुए जन-जन की सेवा कर सकें।

उन्होंने कहा कि आज भी प्रधानमंत्री तपस्वी जीवन व्यतीत कर रहें हैं। उन्होंने प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चर्चा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी दिन रात जन सेवा कर रहे है। उन्होंने कहा कि तमाम सरकारे आई और गई लेकिन मां विन्ध्यवासिनी के धाम के लिए किसी ने चिन्ता नही की जबकि लगभग हर प्रदेश के बड़े नेता व मुखिया यहां आकर दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया है। उन्होंने कहा कि विन्ध्याचल सकरी गलियों के कारण पहले यात्रियों को दर्शन करने व आने जाने में काफी दिक्कते होती थी विधायक नगर ने कहा कि विन्ध्याचल के सर्वांगीण विकास के लिए मुख्यमंत्री से मेरे द्वारा विस्तृत चर्चा कर उसके विकास हेतु अनुरोध किया गया, उस अनुरोध को स्वीकार करते हुए मुख्यमंत्री जी ने विन्ध्य कारीडोर एवं उसके सर्वांगीण विकास की सहमति दी और आज विन्ध्याचल का भव्य रूप आप सभी के सामने कारीडोर के रूप में खड़ा आगे भी और विकास के कार्य चलते रहेंगे।

उन्होंने कहा कि विन्ध्य कारीडोर के निमार्ण से जहां यहां आने वाले दर्शनार्थियों, श्रद्धालुओं की बढ़ोतरी हुई है वही पर विन्ध्याचल के लोगो एवं यहां के व्यापारिक प्रतिष्ठानों का कम से कम 5 गुना आय में बढ़ोतरी भी हुई हैं। उन्होंने कहा कि कारीडोर के निर्माण से प्रधानमंत्री आत्म निर्भर भारत के तहत नए-नए रोजगार सृजित हो रहे और उनके सपने साकार हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि 2019 में आयोजित कुम्भ मेला को एक भव्य रूप बनाकर प्रधानमंत्री जी व मुख्यमंत्री द्वारा दिया गया जिससे करोड़ो लोगो का आवागमन हुआ और उस कुम्भ मेला से विन्ध्याचल में भी बड़ी संख्या में दर्शनार्थियों के आने से आमदनी में बढ़ोतरी हुई थी।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की यह धारणा है कि देश व प्रदेश का प्रत्येक व्यक्ति आत्म निर्भर होकर खुशहाल रहे। उन्होंने नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रो में होने वाले रामलीलाओं तथा अन्य सांस्कृतिक विधाओं की चर्चा करते हुए कहा कि हमारे रामलीलाओं व सांस्कृतिक लोक नृत्यों में हमारी संस्कृति, संस्कार आदि समावेश होता था, डाडिंया लोकनृत्य देवी की आराधना का प्रतीक लोकनृत्य परन्तु कहीं-कहीं इन पारम्परिक लोक विधाओं व लोकनृत्यों में पश्चिमी सभ्यता की मिलावट से हमारी संस्कृति व संस्कार प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि आयोजित होने वाले रामलीलाओं, डाडिंया नृत्यों व अन्य लोक विधाओं के आयोजन में उसका मूल स्वरूप दिखाया जाए ताकि आने वाली पीढ़ी अपने आराध्य देवो के बारे में जानकारी प्राप्त कर सके तथा उनमें अपनी संस्कृति व संस्कार की भी सीख मिल सकें। उन्होंने इस अवसर पर विन्ध्य महोत्सव आयोजको, सभी उपस्थित कलाकारो व स्रोताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया।

तत्पश्चात विधायक द्वारा मंच पर कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले पद्मश्री उर्मिला श्रीवास्तव सहित सभी दलो के कलाकारो को देवी चित्र, चुनरी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने विधायक नगर को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत व अभिनन्दन किया तत्पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित होने वाले सभी कलाकारो को सम्मानित करते हुए आभार प्रकट किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमो में लोकगायक रमापति पाल के द्वारा देवी गीत एवं बेचनराम बिन्द लोकगायक के द्वारा भजन प्रस्तुत कर शुभारम्भ किया गया। तत्पश्चात जनपद की नवोदित कलाकर गार्विका गीत के द्वारा देवी गीत प्रस्तुत कर उपस्थित श्रोताओं को भक्तिमय किया गया। कथक नृत्य में मर्मग्य मनीष शर्मा के द्वारा कथक नृत्य के माध्यम से मां दुर्गा की आराधना एवं महिषासुर मर्दिनी सहित अनेक प्रस्तुति अपनी टीम के साथ की गई।

जनपद की लोकगायिका पद्मश्री उर्मिला श्रीवास्तव के द्वारा देवी कजरी के अलावा श्रोताओं की मांग पर कई देवी गीत व भजन प्रस्तुत कर लोगो को भक्तिमय करते हुए उनका मनोरंजन भी कराया गया। तत्पश्चात जनपद के बिंक्स डांस क्लास गु्रप के द्वारा गणेश वन्दना, शिव तांडव योगा नृत्य एवं कई विधाओं पर कथक नृत्य प्रस्तुत कर लोगो का मनोरंजन कराया गया। कार्यक्रम का संचालन राजेन्द्र तिवारी उर्फ लल्लू तिवारी, संजय श्रीवास्तव, रक्षा उमर के द्वारा किया गया।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व शिव प्रताप शुक्ल, नगर मजिस्ट्रेट लाल बहादुर सिंह, डिप्टी कलेक्टर शक्ति प्रताप सिंह, उत्तम पाण्डेय के अलावा अन्य सम्बन्धित अधिकारी व गणमान्य लोग उपस्थित रहें। सांस्कृति मंच पर पतालू यादव, कल्पना गुप्ता गणेश प्रसाद का लोकगायन, भजन गायक आनन्द देवा का देवी गीत व भजन कार्यक्रम, भदोही के रमेश भंवरा एवं लक्ष्मी रागिनी एवं मीरजापुर की रागिनी चन्द्रा के द्वारा भजन व देवी कजरी तथा उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक प्रयागराज के सौजन्य से हरियाणा के कलाकार मनोज जाले एवं दल के द्वारा आकर्षक हरियाणवी नृत्य का प्रस्तुतिकरण किया जाएगा।

लापता किशोरी बरामद, भगाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

सुजीत सिंह 'राजपूत'

मीरजापुर। जिले के मड़िहान थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी घर से अचानक लापता हो गयी। खोजबीन के बाद नही मिली तो मड़िहान थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया। तहरीर के आधार पर छानबीन के बाद पुलिस चार दिन बाद किशोरी को बरामद कर ली। पूछताछ में किशोरी ने बताया कि गांव का एक युवक बहला-फुसलाकर भगा ले गया था। शुक्रवार की सुबह आरोपी युवक को पुलिस ने 137/2-87 बीएनएस धारा में गिरफ्तार कर जेल भेज दी।

सितंबर माह में थाना क्षेत्र के एक गांव से किशोरी लापता हो गयी थी। खोजबीन के बाद परिजनों को नही मिली। गांव का एक युवक भी उसी दिन से गायब था। आशंका थी कि किशोरी को बहला फुसलाकर युवक कहीं भगा ले गया। जांच पड़ताल के बाद युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस तलास में जुट गई। दूसरे दिन बरामद किशोरी द्वारा बताया गया कि उसे बहला फुसलाकर ले गया। और उसके साथ अश्लील हरकत भी की।शुक्रवार की सुबह उपनिरीक्षक सुनील कुमार की टीम ने आरोपी संजीत कोल को हरिहरा पुल के पास गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया। मड़िहान थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि किशोरी का मेडिकल कराने के बाद आरोपी को जेल भेजा गया है।

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ग्राम चैपाल का किया गया आयोजन

मीरजापुर। भानु चन्द्र गोस्वामी, चकबन्दी आयुक्त, उत्तर प्रदेश के निदेर्शानुसार के क्रम में जनपद के ग्राम पिपराड़ाड़, परगना कंतित, तहसील सदर में ग्राम चैपाल पूर्व सूचना एवं व्यापक प्रचार-प्रसार के उपरान्त जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, की अध्यक्षता में आयोजन किया गया।

जिसमें अपर जिलाधिकारी (भू0/रा0)/उप संचालक चकवन्दी सत्य प्रकाश सिंह व बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी नरेन्द्र सिंह व चकबन्दी अधिकारी, अतुल प्रकाश यादव व सहायक चकबन्दी अधिकारी सुवोध कुमार सिंह, चकबन्दीकर्ता व चकबन्दी लेखपाल आदि अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। ग्रामीणों व काश्तकारों ने चैपाल में अपनी समस्याओं को सक्षम अधिकारीगण के सामने रखा। जिलाधिकारी द्वारा अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि ग्राम के सम्बन्धित वादों का सुनवाई व यथासम्भव समझौता के आधार पर त्वरित गति से अविलम्ब निस्तारण किया जाय, जिससे कि आगामी सीमांकन व कब्जा परिवर्तन की अवधि तक वाद अवशेष न रह जाय तथा सीमांकन की कार्यवाही निर्विघ्न रूप से पूर्ण करायी जा सके।

ग्राम चैपाल के दौरान विजय कुमार सोनकर पुत्र मानिकचन्द सोनकर ने प्रार्थना पत्र देकर मांग किया कि गाटा संख्या 308 रकबा 2 बीघा 12 विस्वा जो बन्दोबस्त 1289 फसली वर्ष में तालाब अंकित था, उसको पुन: तालाब घोषित किया जाय। उक्त के बावत परिवादी को बताया गया कि सुसंगत साक्ष्यों सहित सक्षम न्यायालय चकबन्दी अधिकारी, रामबाग में वाद योजित करें। इसी तरह सन्तरा देवी पत्नी त्रिवेणी निवासी पिपराड़ाड़ के द्वारा बताया गया कि जोत चकबन्दी अधिनियम की धारा-5(सी) के अन्तर्गत घर बनाने की अनुमति के बावजूद कुछ लोगों द्वारा व्यवधान डाला जा रहा है।

सभी पक्षों को बुलाकर मौके पर सीमांकन हेतु सुलह कराकर मामले का निस्तारण कराया गया। इसी क्रम में विभिन्न न्यायालयों में दाखिल वादों को मौके पर मौजूद पीठासीन अधिकारियों ने सुलह समझौते के आधार पर पक्षों से बात करके समस्या को हल करने का प्रयास किया गया। जिलाधिकारी के निदेर्शानुसार गाटा संख्या 1155 में स्थित कब्रिस्तान एवं स्कूल का विवाद हल कराया गया, जिससे वर्षों पुराना विवाद का अन्त हुआ। ग्राम चैपाल में जनता की सहभागिता सराहनीय रही। ग्राम चैपाल के दौरान अपर जिलाधिकारी (भू0/रा0)/उप संचालक चकबन्दी सत्य प्रकाश सिंह द्वारा यह भी बताया गया कि यह प्रक्रिया चकबन्दी ग्रामों में अनवरत रूप से चलती रहेगी।

मीरजापुर में भीषण सड़क हादसा: ट्रैक्टर और ट्रक में भिड़ंंत, ट्रैक्टर पर सवार दस मजदूरों की मौत, तीन घायल

मीरजापुर। जिले के कछवां थाना क्षेत्र के कछवां-मिर्जामुराद जीटी रोड पर बड़ा हादसा होने से अफरातफरी मच गई। अनियंत्रित ट्रक ने ट्रैक्टर में पीछे से मारी टक्कर, हादसे में ट्रैक्टर सवार 10 लोगों की हुई मौत, तीन लोग गम्भीर रुप से घायल, ट्रैक्टर सवार 10 मजदूरों की मौके पर हुई दर्दनाक मौत। मौके पर पहुंच पुलिस ने घायलों को ईलाज के लिऐ बीएचयू वाराणसी भिजवाया है। पुलिस ने मृतकों का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिऐ भेजा है, दर्दनाक हादसे की खबर सुनते ही मौके पर पहुंचे एसपी मीरजापुर अभिनंदन ने पुलिस को दिए आवाश्यक दिशा निर्देश। कछवा थाना क्षेत्र के कछवा मिर्जामुराद जीटी रोड का मामला।मौके पर एसपी सहित प्रशासन और पुलिस के अधिकारी पहुंचे। सुबह तक बचाव कार्य चलता रहा।

भदोही जिले के औराई थाना क्षेत्र के तिउरी गांव में छत की ढलाई का काम समाप्त कर देर रात ट्रैक्टर से चालक सहित 12 मजदूर वाराणसी के मिर्जामुराद थाना अंतर्गत अपने गांव बीरबलपुर लौट रहे थे। ट्रैक्टर के पीछे पीछे बाइक से मजदूरों का मेठ भी चल रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार औराई की तरफ से आ रहा ट्रक अनियंत्रित होकर बाइक को  टक़्कर मारते हुए ट्रैक्टर से टकराया।

टक्कर इतनी जोर दार थी की ट्रैक्टर कुछ ऊपर उछल कर सड़क के बगल नाले में चला गया । फिर ट्रक उसके ऊपर से होते हुए नाले में फंस गया। नाले में पानी भरा था। कुछ की जोरदार टक्कर तो कुछ की नाले में दबने से मौत हो गई। लगभग रात 12:30 बजे घटी घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सीओ सदर अमर बहादुर सहित आस पास के थानों की फोर्स पहुंचकर राहत बचाव कार्य शुरू किया। नाले से शव निकाले गए तो सड़क पर स्थित क्षत विक्षत शवों को हटवाया गया।

गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को ट्रामा सेंटर वाराणसी भेजा गया। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया। एसपी अभिनन्दन और सीओ सदर ने लोगों को समझा बुझाकर जाम समाप्त कराया। वाहनों का आवागमन सूचरू रूप से शुरू हो सका। मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह और एसडीएम गुलाब चंद्र भी मौके पर पहुंचे। वाहनों के बिखरे टुकड़ों को हटाने का कार्य चल रहा था। सड़क हादसे में  भानु प्रताप (26), अनिल कुमार (35), सूरज (24), विकास (24), नानक (18), नितिन (22), मुन्ना (25), टेर्रू (25), सनोहर (24), प्रेम शंकर (40) की मौत हो गई है। जबिक जमुनी , आकाश, आजय गंभीर रूप से घायल हो गए है। इन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।