एनयूजेआई प्रयागराज ने महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री को जयंती पर किया नमन
प्रयागराज। नेशनल यूनियन आँफ जनॅलिस्ट प्रयागराज इकाई ने राष्ट्र पिता महात्मा गांधी और धरती के लाल पूर्व प्रधान मंत्री लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती पर नमन किया। इस अवसर पर संगठन के पदाधिकारियों ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को नमन करते हुए उनके विचारों पर चर्चा की और उन्हे आत्मसात करने का संकल्प लिया।
संगठन के कर्नलगंज कार्यालय में सम्पन्न हुए इस कार्यक्रम में संगठन के जिला अध्यक्ष कुन्दन श्रीवास्तव ने कहा कि महात्मा गांधी को सच्ची श्रद्धांजलि तभी अर्पित होगी जब हम उनके विचारों को आत्मसात करेंगे।
कार्यक्रम में वरिष्ठ उपाध्यक्ष उमेश चन्द्र श्रीवास्तव ने लाल बहादुर शास्त्री की सादगी भरी जीवन शैली पर प्रकाश डालते हुए एक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि जब शास्त्री जी को प्रधानमंत्री नेहरू जी ने विदेश जाने के लिए कहा तो उन्होंने विदेश जाने से इन्कार कर दिया।शास्त्री जी का विदेश न जाने की मात्र एक वजह थी कि उनके पास नये कपड़े नही थे।उनको लगता था कि पुराने कपड़े को पहन कर हम अगर विदेश जाते है तो इससे देश की गरिमा गिरेगी।
लेकिन शास्त्री जी अपने पुराने वस्त्र के बारे में किसी से जिक्र नही करना चाहते थे।इसलिए उन्होंने विदेश जाने से मना कर दिया।यह बात नेहरू जी को जब पता चली तो उन्होंने विचार किया कि शास्त्री जी स्वाभिमानी व्यक्ति है वह किसी से कपड़ा नही लेंगे।नेहरू जी के मन में विचार आया की शास्त्री जी को उनके जन्मदिन पर अगर कपड़ा भेट किया जाय तो वह भेट को स्वीकार कर लेंगे।और एसा ही हुआ नेहरू जी से गिफ्ट का पैकट पाते ही शास्त्री जी ने उस पैकेट को जन्मदिन की पार्टी में ही सबके सामने खोला। उन्होंने नये वस्त्र को देखकर विदेश जाने की घोषणा कर दी। शास्त्री जी के बारे में आगे बोलते हुए उमेश चन्द्र ने कहा की लाल बहादुर शास्त्री जैसे व्यक्ति विरले ही पैदा होते है।
महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर आयोजित हुए इस कार्यक्रम की अघ्यक्षता एनयूजेआई के प्रयागराज ईकाई के अध्यक्ष कुन्दन श्रीवास्तव तथा संचालन महामंत्री राजीव कुमार सिंह ने की। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से महामंत्री राजीव कुमार सिंह,मधुर दरबारी, संगठन मंत्री अखिलेश शुक्ला,वीरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, धर्मेंद्र कुमार श्रीवास्तव, मंत्री इमरान खान,आमिर अन्सारी,सैयद मुहम्मद, प्रतिक आदि सदस्य व पदाधिकारीगण मौजूद रहे।
Oct 03 2024, 22:38