आजमगढ़: कर्मचारियों ने एनपीएस यूपीएस के खिलाफ निकाला आक्रोश मार्च , पुरानी पेंशन बहाली की किया मांग
निजामाबाद (आजमगढ़)। अटेवा एनएमओपीएस के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर जिला मुख्यालय पर पेंशन आक्रोश मार्च निकाला गया। जिसके क्रम में अटेवा आजमगढ़ द्वारा भी पेंशन मार्च आयोजन किया गया।जिसमें जिला प्रशासन द्वारा अनुमति न मिलने के कारण पेंशन आंदोलन कार्यक्रम को ब्लॉक स्तर पर वितरित कर दिया गया।
जिस क्रम में ब्लॉक अध्यक्ष सूर्यभान चौहान के नेतृत्व में तहबरपुर में पेंशन आक्रोश मार्च निकाला गया। जिसमें ब्लॉक के समस्त विभागों के कर्मचारी और समस्त शिक्षक, शिक्षा मित्र व अनुदेशक साथियों ने एनपीएस, यूपीएस व निजीकरण खिलाफ आक्रोश मार्च निकाला। और पुरानी पेंशन के अपने अधिकार की मांग को दोहराया।
इस दौरान ब्लॉक कोषाध्यक्ष महेंद्र मौर्य ने कहा कि "पेंशन हम सबका संवैधानिक अधिकार है, एनपीएस व यूपीएस हमारे ऊपर जबरदस्ती थोपा जा रहा है। यह किसी भी तरह से देश व कर्मचारियों के हित में नहीं है। जनता को जबरदस्ती बरगलाया जा रहा है। हम सब जब तक पेंशन बहाल नहीं हो जाती तब तक आंदोलन जारी रखेंगे।
इस दौरान आक्रोश मार्च में
सफाई कर्मचारी के ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र राम, कृषि अधीनस्थ सेवा के जिला अध्यक्ष तेजू सिंह यादव , अटेवा ब्लॉक महामंत्री दिनेश कुमार यादव, संजय मौर्य, विपिन मौर्य, अशोक यादव, अरुण चौहान, पवन वर्मा, दिनेश पाल, लालजी, संदीप राय, जनार्दन, मनीष श्रीवास्तव, रविनन्द, अमित सिंह, नीरज सिंह, पंकज, रमेश चौधरी, मनोज, धीरेन्द्र प्रसाद, आलोक रंजन, अटेवा महिला प्रकोष्ठ प्रभारी गीता यादव, विन्दुमती, पंकज यादव, परिमला समेत दर्जनों महिलाए कर्मचारी व सैकड़ों शिक्षक कर्मचारी मौजूद रहे। और अपने मांगों के समर्थन में नारे लगाए।
Sep 30 2024, 13:20