/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1721991960731886.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1721991960731886.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1721991960731886.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1721991960731886.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1721991960731886.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1721991960731886.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1721991960731886.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1721991960731886.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1721991960731886.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1721991960731886.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1721991960731886.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1721991960731886.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1721991960731886.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1721991960731886.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1721991960731886.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1721991960731886.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1721991960731886.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1721991960731886.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1721991960731886.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1721991960731886.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1721991960731886.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1721991960731886.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1721991960731886.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1721991960731886.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1721991960731886.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1721991960731886.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1721991960731886.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1721991960731886.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1721991960731886.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1721991960731886.png StreetBuzz कालाबाजारी करने वालों से सख्ती से निपटेगी सरकार : मुख्यमंत्री डॉ. यादव Madhya Pradesh
कालाबाजारी करने वालों से सख्ती से निपटेगी सरकार : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि उर्वरक की मांग बढ़ने पर कालाबाजारी, अवैध भंडारण, नकली उर्वरक निर्माण की संभावना रहती है। पुलिस का सहयोग लेते हुए निरीक्षण और चेकिंग की व्यवस्था को बढ़ाया जाए। कालाबाजारी करने वालों, मिलावट, मिस ब्रांडिंग और नकली उर्वरक खपाने वालों पर कठोरतम कार्रवाई की जाए। उर्वरक अवैध परिवहन पर नियंत्रण के लिए एक जिले से दूसरे जिले में उर्वरक मूवमेंट पर सतत् निगरानी रखें। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शनिवार को मुख्यमंत्री निवास से सोयाबीन उपार्जन, खाद उपलब्धता और वितरण की वीडियो-कॉन्फ्रेसिंग में कलेक्टर -कमिश्नर से चर्चा कर उक्त निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि खरीफ 2024-25 के लिए प्रदेश में खाद की पर्याप्त उपलब्धता है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का प्राइस सपोर्ट स्कीम में मध्यप्रदेश को सोयाबीन उपार्जन की दी गई स्वीकृति के लिए आभार व्यक्त करते हुए प्रदेश में उपार्जन के समुचित बेहतर प्रबंध करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश में प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहित किया जाए ताकि आवश्यकतानुसार डीएपी के स्थान पर एनपीके, लिक्विड नैनो यूरिया के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए किसानों को ज्यादा से ज्यादा जानकारी दी जाए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कलेक्टरों को निर्देशित किया कि राजस्व अमला जनप्रतिनिधियों के साथ फसलों की क्षति आंकलन सुनिश्चित करें। खाद भंडारण के लिए डबल लॉक की आवश्यकता होने पर कृषि उत्पादन आयुक्त से समन्वय कर आवश्यक कार्रवाई की जाए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अमानक स्तर का खाद-बीज विक्रय, भंडारण और परिवहन करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिये।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि रबी 2024-25 के लिए खरीफ 2024 के अनुसार ही उर्वरक वितरण के पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश में रबी 2024-25 के लिए भी पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध हैं। सभी जिला कलेक्टर बेहतर तैयारी कर लें, वितरण व्यवस्था में कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए वरिष्ठ अधिकारियों से समन्वय कर कार्रवाई सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश में प्रधानमंत्री मोदी के विज़न अनुरूप प्राकृतिक खेती को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा दिया जाए। एनपीके और लिक्विड नैनो यूरिया के उपयोग के लिए किसानों को ज्यादा से ज्यादा प्रोत्साहित करें।किसानों द्वारा इनके उपयोग से देश की अन्य राष्ट्रों पर निर्भरता भी कम होगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने खरीफ 2024 में एनपीके का उपयोग 45 प्रतिशत होने पर प्रसन्नता जताई जो कि वर्ष 2023-24 में मात्र 26 प्रतिशत था। उन्होंने जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट की मालवा क्षेत्र में खाद के 3 रैक और उपलब्ध कराने की मांग के अनुरूप कार्रवाई के निर्देश अधिकारियों को दिए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने खाद के व्यवस्थित वितरण के लिए अधिकारियों को डबल लॉक केन्द्रों पर अतिरिक्त बिक्री काउंटर खोलने के निर्देश भी दिए हैं।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्राइस सपोर्ट स्कीम पर सोयाबीन उपार्जन की कार्रवाई संवेदनशीलता से करने को कहा है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा निर्धारित मात्रा के अतिरिक्त सोयाबीन का उपार्जन प्रदेश सरकार करेगी। प्रदेश में 25 सितम्बर से ई-उपार्जन पोर्टल पर किसानों के पंजीयन की कार्रवाई प्रारंभ हो गई है। अधिक से अधिक किसानों से पोर्टल पर पंजीयन कराया जाए। आगामी 20 अक्टूबर तक किसानों का पंजीयन होगा। इसके बाद उपार्जन के लिए स्लॉट बुकिंग की कार्रवाई 21 दिसम्बर तक होगी। किसानों से 25 अक्टूबर से 31 दिसम्बर 2024 तक सोयाबीन का उपार्जन प्रदेश के 1400 केन्द्रों पर किया जाएगा। आवश्यकतानुसार इसमें परिवर्तन भी किया जा सकता है। किसानों को भुगतान ऑनलाइन किया जाएगा। प्रदेश में 7 जिले दतिया, भिंड, कटनी, मंडला, बालाघाट, सीधी एवं सिंगरौली को छोड़कर शेष सभी जगह सोयाबीन का उपार्जन होगा। इन जिलों से प्रस्ताव आने पर सोयाबीन उपार्जन पर विचार किया जाएगा।

बैठक में सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग, मुख्य सचिव वीरा राणा, कृषि उत्पादन आयुक्त मोहम्मद सुलेमान, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय डॉ. राजेश राजौरा, अपर मुख्य सचिव परिवहन एस.एन. मिश्रा, अपर मुख्य सचिव कृषि अशोक वर्णवाल, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय संजय शुक्ला, सचिव एवं आयुक्त कृषि एम. सेल्वेन्द्रन, आयुक्त जनसंपर्क डॉ. सुदाम पी. खाड़े, संचालक कृषि अजय गुप्ता और एमपी मार्कफेड आलोक कुमार सिंह मौजूद थे। कॉन्फ्रेंसिंग से कृषि मंत्री ऐदल सिंह कंषाना, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय एवं जन-प्रतिनिधियों ने बैठक में वर्चुअल सहभागिता की।

सांसद आलोक शर्मा के प्रयासों से भोपाल वासियों को जल्द मिलने जा रही एक और सौगात


सांसद आलोक शर्मा के प्रयासों से कोलकाता की फ्लाइट जल्द शुरू होने जा रही है। अभी भोपाल से अन्य शहरों के लिए ट्रैफिक का काफी दबाव है और ऐसे में जनता की ओर कई बड़े शहरों के लिए फ्लाइट्स की डिमांड लगातार आ रही थी। सांसद आलोक शर्मा ने जनता से जुड़े इस मुद्दे को गंभीरता से लिया है। सांसद शर्मा ने शनिवार को दिल्ली में केंद्रीय विमानन मंत्री के. राममोहन नायडू से मुलाकात कर भोपाल से कोलकाता के लिए फ्लाइट शुरू करने की मांग रखी। जिस पर विमानन मंत्री ने इसे स्वीकार कर नवंबर से कोलकाता की फ्लाइट शुरू करने का आश्वासन दिया है। जल्द ही इसका शेड्यूल जारी होगा। भोपाल से पुणे की फ्लाइट अगले महीने से शुरू होने जा रही है। जिसकी बुकिंग भी एक-दो दिन में शुरू हो जाएगी। सांसद आलोक शर्मा ने भोपाल से पुणे फ्लाइट के लिए केंद्रीय विमानन मंत्री का आभार व्यक्त किया। साथ ही सांसद शर्मा ने भोपाल से लखनऊ, भोपाल से चंडीगढ़, भोपाल से गोवा एवं भोपाल से रीवा के लिए फ्लाइट शुरू किए जाने पर भी केंद्रीय मंत्री से चर्चा की। इधर, भोपाल का राजाभोज एयरपोर्ट पर अन्य डेस्टिनेशन के लिए उड़ान सेवा शुरू करने की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। ज्ञात रहे कि भोपाल से अन्य बड़े शहरों के लिए एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए सांसद आलोक शर्मा लगातार प्रयासरत है। भोपाल से पुणे, भोपाल से कोलकाता, भोपाल से लखनऊ, भोपाल से रीवा और अन्य शहरों के लिए उड़ान सेवा शुरू होने से भोपाल में ट्रैफिक का दबाव कम होगा। साथ ही जनता को एवं अन्य शहरों में पढ़ रहे स्टूडेंट्स को आने जाने की सुविधा सुलभ हो जाएगी।

लगातार बढ़ रही डिमांड

एक तरफ समय की कमी और ट्रेनों में रिजर्वेशन नहीं मिलने से जनता की परेशानी और बढ़ जाती है। यही कारण है कि भोपाल और आसपास के क्षेत्र की जनता की ओर से लगातार फ्लाइट्स की डिमांड आ रही है। सांसद आलोक शर्मा के प्रयासों से भोपाल से देश के अन्य शहरों के लिए तो फ्लाइट्स मिलेगी ही साथ ही अंतरराष्ट्रीय उड़ाने भी राजा भोज एयरपोर्ट से शुरू जल्द शुरू होंगी। उल्लेखनीय है कि सांसद आलोक शर्मा द्वारा राजा भोज एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की शुरुआत के लिए आवश्यक कस्टम की स्वीकृति और इमीग्रेशन चेक की स्वीकृति पहले ही करा ली गई है। एक अक्टूबर से राजा भोज एयरपोर्ट 24 घंटे सेवा हेतु खुला रहेगा।

सूर्यवंशी के आदेश पर जुर्माना, तो गाँधी गिरी अपनाने वाले सांसद के कहने पर FIR

भोपाल! हिंदुस्तान को स्वच्छ बनाने की पहल खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा झाड़ू लगा कर की गई थी वहीँ इस अभियान के शुरुआत में कई बड़े दिग्गज अभिनेता, नेता, और कर्मचारी वर्ग ने बहुत बढ़-चढ़ कर इस अभियान में हिस्सेदारी की थी इसके बाद इसका जिम्मा सभी शहरों ने भी उठाया और अपने-अपने शहर और गाँव के लिए भी कई तरह के अभियान चलाए इसी तरह इस अभियान को लोगों का भरपूर समर्थन मिला और अभियान को सफलता मिली !

लेकिन बीते दिनों झीलों की नगरी कहीं जाने भोपाल राजधानी में अनोखा मामला देखने को मिला है जिसमें एक युवक भोपाल के VIP रोड पर राजा भोज की प्रतिमा के सामने बड़े तालाब में पेशाब करते हुए नजर आ रहा है भोपाल में जागरूक नागरिक द्वारा उसकी वीडियो बना कर वायरल कर दी गई वीडियो वायरल होने के बाद मीडिया,शासन, प्रशासन जागा और इस कु-कृत्य पर कार्यवाही की मांग उठने लगी वहीं STREETBUZZ ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी जिसके बाद नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी द्वारा नगर निगम कॉमिशनर को सख्त निर्देश दिए की सबंधित पर जुर्माना लगाकर सख्त कार्यवाही की जाए जिसके बाद नगर निगम के आला अधिकारीयों ने RTO के सहयोग से सीहोर पहुँच कर सबंधित व्यक्ति पर कार्यवाही कर 5000 का जुर्माना लगाया और आगे से ऐसे किसी भी कु-कृत्य के लिए सख्त हिदायत भी नगर निगम के आला अफसरों द्वारा सबंधित को दी !

गाँधी गिरी अपनाने वाले सांसद ने महापौर रहते साफ की थी थूकों की पीक

जिस समय वीआईपी रोड के किनारे राजभोज सेतु का निर्माण किया गया था, यहां तफरीह करने जाने वालों का मजमा लगा रहता था। यहां घूमने के लिए पहुंचने वाले लोगों ने चंद दिनों में ही ब्रिज की दीवारों को पान और गुटखे की पीक से लाल कर दिया। इस स्थिति को देखते हुए तत्कालीन महापौर आलोक शर्मा ने गांधीगिरी का रास्ता अपनाया था। उन्होंने लोगों को गंदगी फैलाने से रोकने का कहने की बजाए खुद बाल्टी और पोंछा थामा और गंदगी साफ की थी। नतीजा यह हुआ कि इसके बाद लोगों ने राजा भोज सेतु की दीवारों पर पान और गुटखे की पीक से चित्रकारी करना बंद कर दिया है ! 

अब इस मामले का वायरल वीडियो देखते हीं तत्काल भोपाल सांसद आलोक शर्मा ने कमीशनर भोपाल हरिनारायण चारी मिश्र को फोन कर इस मामले पर तुरंत FIR कर कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिए थे जिसके बाद थाना कोहफ़िज़ा में पेशाब करने वाले व्यक्ति के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है!

ग्राम छिदगांव तमोली में बच्चों को सुरक्षित स्पर्श व असुरक्षित स्पर्श की जानकारी दी - मल्हारे


लेपटॉप पर कोमल मूवी दिखा कर जागरूक किया

हरदा। ग्राम छिदगांव तमोली शासकीय नवीन माध्यमिक शाला में बच्चों को लेपटॉप पर कोमल मूवी दिखाई गईं। तिनका के अनिल मल्हारे ने बताया की स्कूली बच्चों को सुरक्षित स्पर्श व असुरक्षित स्पर्श पर आधारित फिल्म के माध्यम से यौन शोषण से बचाव की जानकारी दी गईं। गलत हरकत करने एवं उनके स्पर्श में छुपी मंशा को फिल्म में विस्तार पूर्वक दर्शाया गया है फिल्म को दिखाने के पीछे उद्देश्य बच्चों को आत्मरक्षा में सक्षम बनाना है। जिले में बढ़ती छेड़छाड़, बलात्कार, मर्डर, अपरहण की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए तिनका संस्था के अनिल मल्हारे एक और कराटे खेल के माध्यम से बालक बालिकाओं को शारीरिक रूप से मजबूत बना रहा है तो दूसरी और सेशन के माध्यम से मानसिक रूप से मजबूत भी बना रहा है। स्कूल में बच्चों को सेशन में बताया सुरक्षित स्पर्श वह स्पर्श है जो आपको सहज और खुश महसूस कराता है। असुरक्षित स्पर्श वह स्पर्श है जो आपको असहज और डरा हुआ महसूस कराता है। छोटी उम्र के बच्चे नासमझी के कारण कई बार बाल यौन अपराध का शिकार हो जाते हैं। फिल्म से बच्चों को बचाव के तरीके बताए। बच्चों को बताया कोई व्यक्ति गलत हरकत करे तो तुरंत शोर मचाएं जोर से चिलाते हुए गांव की ओर भागे चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 व डायल 100 पर कॉल करे माता पिता टीचर को जानकारी दी जाए आपको कोई अनजान व्यक्ति खाने को दे तो नहीं खाना है,इस दौरान 20 बालिका और 18 बालक कुल 38 बच्चे उपस्थित रहे इस मौके पर शिक्षक बोरासी सर, कोच अनिल मल्हारे उपस्थित रहे।

Bhopal News : स्वच्छता के दुश्मन... बड़े तालाब में गंदगी करने से नहीं चूक रहे... जानें क्या है मामला


भोपाल। स्वच्छता सर्वेक्षण में पिछड़ा हुआ खड़े रहना राजधानी भोपाल की सरकारी एजेंसियों की इकलौती हार नहीं है। बल्कि शहर के जिम्मेदार नागरिकों ने भी इस स्थिति में तड़का लगाने में कसर नहीं छोड़ी है। यहां वहां गंदगी फैलाकर शहर को दूषित करने में जुटे लोग कभी राजधानी की जलरेखा कहलाने वाले बड़ा तालाब को भी नहीं बख्श रहे हैं।

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे एक दूषित मानसिकता के व्यक्ति के लिए सफाई पसंद लोग कड़ी सजा की मांग करते नजर आ रहे हैं। इस विडियो में दिखाई दे रहा एक कार सवार युवा वीआईपी रोड पर स्थित राजा भोज प्रतिमा के ऐन सामने पेशाब करता दिखाई दे रहा है। देर रात में घटे इस घटनाक्रम के दौरान किसी राह चलते व्यक्ति द्वारा रोके जाने पर भी इसने अपनी दूषित मानसिकता को बड़े तालाब में बहाने से नहीं रोका। बेशर्मी का आलम यह है कि बार बार मना करने के बाद भी वह युवा तालाब में गंदगी कर बेफिक्री से अपनी कार में जा बैठा। साथ में मौजूद उसके अन्य साथी भी इस गंदगी के पैरोकार की हरकतों को सुकून से बैठे देखते नजर आए।

जागरूक ने बनाया वीडियो, किया शेयर

वीआईपी रोड के व्यस्त मार्ग और राजधानी की शान माने जाने वाले राजा भोज प्रतिमा के सामने अपनी कुंठित मानसिकता दर्शा रहे इस युवा को एक राह चलते व्यक्ति ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया। बाद में इसी व्यक्ति ने इस विडियो को सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया। इस विडियो में गंदगी फैलाते युवा का चेहरा और उसका कार नंबर भी दिखाई दे रहा है। जिसके आधार पर इसके लिए सजा की मांग की जा रही है।

महापौर ने अपनाई थी गांधीगिरी

जिस समय वीआईपी रोड के किनारे राजभोज सेतु का निर्माण किया गया था, यहां तफरीह करने जाने वालों का मजमा लगा रहता था। यहां घूमने के लिए पहुंचने वाले लोगों ने चंद दिनों में ही ब्रिज की दीवारों को पान और गुटखे की पीक से लाल कर दिया। इस स्थिति को देखते हुए तत्कालीन महापौर आलोक शर्मा ने गांधीगिरी का रास्ता अपनाया था। उन्होंने लोगों को गंदगी फैलाने से रोकने का कहने की बजाए खुद बाल्टी और पोंछा थामा और गंदगी साफ की थी। नतीजा यह हुआ कि इसके बाद लोगों ने राजा भोज सेतु की दीवारों पर पान और गुटखे की पीक से चित्रकारी करना बंद कर दिया है।

एक मुहिम यह भी 

राजधानी भोपाल के स्वच्छता अंबेसेडर सैयद फैज अली ने शहर के उन स्पॉट को चयनित किया है, जहां लोगों ने गंदगी के अंबार लगा रखे हैं। फैज ने नगर निगम अमले और अपनी टीम के साथ मिलकर ऐसे स्थानों पर सफाई करवाई। इसके बाद यहां सुंदर पेंटिंग, पौधा रोपण और लोगों के बैठने जैसे इंतजाम भी करवाए। फैज का यह अभियान पुराने शहर से लेकर राजधानी की नई आबादी के कई स्थानों तक पहुंचा है। जिसका नतीजा यह है कि कल तक जिन जगहों के पास से गुजरने में लोग नाक सिकोड़ते नजर आते थे, अब वे इन स्थानों पर कुछ पल सुकून के गुजार पा रहे हैं।

शिकंजे में सरगना : मप्र से लेकर तक गुजरात तक शराब बहाने वाला रमेश चंद्र रॉय आया पुलिस गिरफ्त में


इंदौर:- गुजरात में शराब तस्करी मामले में मध्य प्रदेश के बड़े शराब कारोबारी , कंस्ट्रक्शन कारोबारी रमेश चंद्र राय को बीते दिनों इंदौर में उनके निवास से गुजरात पुलिस में गिरफ्तार किया है जो प्रदेश भर में सुर्खियों में बन गया है। दरअसल रमेश चंद्र राय पर गुजरात में शराब तस्करी के मामले वर्षो से पुलिस रिकार्ड में दर्ज थे , और अब तक मध्य प्रदेश में अपनी तगड़ी पकड़ के चलते बचते आए परंतु प्राप्त जानकारी के अनुसार गुजरात पुलिस प्रशासन पर बढ़ते दबाव के चलते उक्त कार्रवाई की गई है ,

आपको बता दे की गुजरात में शराब पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है और वर्षों से गुजरात में मध्य प्रदेश के शराब ठेकेदार मोटा मुनाफा कमाने के चक्कर में गुजरात सीमा से लगे मध्य प्रदेश के जिलों में ठेकों के नाम पर शराब की तस्करी करते आए हैं , सूत्रों के अनुसार ऐसा बताया जाता है की प्रतिदिन मध्य प्रदेश के धार इंदौर खरगोन बड़वानी से झाबुआ अलीराजपुर जिलों के माध्यम से करोड़ों रुपए की अवेध शराब गुजरात में भेजी जाती है और शराब ठेकेदार प्रतिदिन लाखों करोड़ों की काली कमाई करते हैं और इस पूरे खेल में आबकारी विभाग सहित पुलिस प्रशासन का भी पूरा सहयोग बताया जाता है।

जिसको लेकर बीते दिनों रमेश चंद्र राय को गुजरात में शराब तस्करी के दर्ज मामलों को लेकर वर्षों बाद कार्रवाई की गई है। आपको बता दे की रमेश चंद्र राय पर पूर्व में भी मध्य प्रदेश में ही कई मामले पुलिस में दर्ज हुए और अपनी कार्यशैली को लेकर ये खासे बदनाम रहे हैं , ऐसा बताया जाता है कि रमेश चंद्र राय की अपने पार्टनर ठेकेदारों से ही अनबन बनी रहती है, इनकी गिरफ्तारी के बाद शराब कारोबारीयो में हड़कंप मचा हुआ है, मक्सी में बियर फैक्ट्री के मालिक रमेश चंद्र राय झांसी में 500 एकड़ की कॉलोनी भी काट रहे हैं झांसी सतना और ग्वालियर में भी कई अन्य प्रकरण इन पर दर्ज है और यूपी के बड़े माफियाओ और गैंगस्टर से संबंधों की बात भी सामने आई है, इन पर इनकम टैक्स और ई.ओ.डब्ल्यू की जांच भी चल रही है।

वही बताया जाता है कि वर्ष 2019 और 20 में इंदौर और झाबुआ क्षेत्र में इनकी लाइसेंस शराब दुकानों का करोड़ों रुपया बाकी चल रहा है फिलहाल उनके नाम पर महाकाल वाइन शॉप का ठेका धार में है, लगातार इस तरह के मामले सामने आने के बाद गुजरात पुलिस ने कार्यवाही की है , आपको बता दें कि रमेश चंद्र राय मध्य प्रदेश के शराब कारोबारी में एक बड़ा नाम है जो झांसी के रहने वाले हैं और उनके परिवार के कुछ लोगों पर भी अवैध शराब से जुड़े आबकारी विभाग और पुलिस में कई मामले दर्ज बताए जाते हैं, इसके अलावा बताया जाता है कि इनकी शुरुआत कपड़ों के छोटे व्यवसाय से हुई थी फिर इन्होंने प्रॉपर्टी के काम में हाथ डाला और वहीं से शराब ठेकेदारी भी शुरू की, जिसके बाद आज अरबो खरबो का बिजनेस खड़ा किया है, ये सरकारी निर्माण ठेको में भी हाथ आजमाते है।

जानकारी के अनुसार झांसी विकास प्राधिकरण में एक करोड़ से अधिक रुपए की बकाया राशि के चलते इन्हें एक बार हवालात भी भेजा जा चुका है, इंदौर सहित अन्य जिलों में खासकर गुजरात से सटे जिलो में शराब के मामले में उनकी हुकूमत चलती है, झाबुआ में उनके बेटे मनीष राय के नाम से भी शराब दुकान थी, जिसमें शासकीय ड्यूटी न भरने के चलते मनीष को डिफाल्टर घोषित किया गया था और वारंट भी जारी हुए थे, झाबुआ जिले में ही इनकी बहु के नाम की दुकान होने व गड़बड़ी के चलते बहु पर प्रकरण दर्ज हुआ था जिसके फरार होने के चलते पुलिस झांसी सहित यूपी तक गिरफ्तार करने पहुची थी।

सबसे बड़ी बात शराबबंदी वाले प्रदेश गुजरात में भी शराब तस्करी को लेकर इन पर कई मामले दर्ज हुए हैं , बताया जाता है कि शराब कारोबारी रमेश चंद्र राय अच्छी खासी पकड़ रखते हैं जिसके कारण मध्य प्रदेश में कानुनी कार्यवाही से बचते रहे हैं। अब गुजरात पुलिस की कार्यवाही के बाद मध्य प्रदेश पुलिस भी कार्यवाही करेगी या अपनो राजनीतिक पकड़ से ये हाई प्रोफाइल कथित माफिया युही कारोबार चलाता दबंगई करेगा आने वाला वक्त ही बताएगा।

तीन सडकें... जो अपने दायरे में दरों को ही नहीं, 3 हजार दिलों को भी जोड़ रही हैं...

भोपाल! दूर तक घना जंगल। बिखरे-बिखरे से कई गांव। गर कहीं जाना हो, तो अगले दिन सूरज उगने का इंतजार करना पड़ता था, क्योंकि शाम हो जाने के बाद तो घर से निकलना मुश्किल था। एक तो बियाबान कच्चा रास्ता, घुप्प अंधेरा, डरावना सा जंगल और उसमें रहने वाले जंगली जानवरों का भी खौफ। शाम ढलते ही अपने घरों में बंद हो जाना ही उनका जीवन था। यही पीढ़ा थी, उन बैगा परिवारों की, जो बालाघाट जिले के परसवाड़ा ब्लॉक के सुदूरस्थ छोटे-छोटे गांवों और मंजरे टोलो में रहते थे।

पर अब इनके दिन वैसे नहीं रहे। बिखरे-बिखरे से गांवों को जोड़ने के लिये बनीं 3 सड़कें इन बैगा परिवारो के जीवन में एक नया उजाला लेकर आईं हैं। बैगा समुदाय विशेष रूप से पिछड़े और कमजोर जनजातीय समूह (पीवीटीजी) में आते हैं। इसलिए उनकी बसाहट क्षेत्र में पीएम जन-मन योजना से कई विकास कार्य हो रहे हैं। बालाघाट जिला पीएम जन-मन में शामिल है। यहां के परसवाड़ा ब्लॉक में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से 3 सड़कें बनाई गई हैं। नाटा से पांडाटोला (4.85 किमी), बड़गांव से साल्हे (4.50 किमी) और पांडाटोला से बीजाटोला (0.811 किमी), यही वो 3 सड़कें (कुल लंबाई 10.16 किमी) हैं (जो पहले पगडंडिया हुआ करती थीं), इन्होंने बैगा परिवारों के कष्टमय सफर को अब आसान बना दिया है। इसमें पांडाटोला से बीजाटोला तक बनी 811 मीटर सड़क पीएम जन-मन योजना में रिकार्ड 164 दिनों में हुई। इसका निर्माण इसी साल 16 मार्च को शुरू हुआ था और 26 अगस्त को काम पूरा हो गया। यह पीएम जन-मन योजना से बनी देश की संभवतः ऐसी पहली सड़क है, जिसका सीधा लाभ पीवीटीजी के बैगा परिवारों को मिल रहा है।

इन 3 सड़कों से क्षेत्र के 30 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले 3 हजार से अधिक बैगा परिवार अब हर वक्त, हर घड़ी, हर मौसम में एक-दूसरे से जुड़ गये हैं। एक रोड बनने से विकास के कई द्वार खुल जाते हैं। इन सड़कों के बनने से क्षेत्र के सारे बैगा परिवार अपने ब्लॉक, जिले, राज्य के साथ पूरे देश से जुड़ गये हैं।

सड़क एक - फायदे अनेक

ये सड़कें जिन गांवो में बनी हैं, उसके दायरे में ऐसे कई मजरे-टोले हैं, जो इनका उपयोग कर रहे हैं। यह सड़कें डोरली, चकटोला, कातलाबोडी, टिकरिया, कूकड़ा, उरूरगुड्डा, बारिया, डंडईटोला, मोहर, नारवाड़ी सहित घने जंगलों के बीच बसे बैगा परिवारों के लिए विकास का नया रास्ता खोल रही हैं। करीब 30 किमी के दायरे में रहने वाले करीब 3 हजार से अधिक बैगाजन अब सरकारी राशन दुकानों से राशन पा रहे हैं। इन्हीं सड़कों का लाभ लेकर बच्चे स्कूल जा रहे हैं। लोग बाजार जा रहे हैं। किसान मंडी तक पहुंच रहे हैं। इन सड़कों के बनने से मरीजों को अस्पताल और पास के बड़े कस्बों तक आने-जाने की बारहमासी सुविधा भी मिल गयी है।

एम एल बी में सम्पन्न हुई जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता, अपर्णा चौबे रहीं प्रथम

भोपाल! एम एल बी कन्या महाविद्यालय, भोपाल में दिनांक 25 सितंबर को हिंदी पखवाड़ा के अंतर्गत जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता के विषय हिंदी का राष्ट्रीय और वैश्विक परिदृश्य, हिंदी की संवैधानिक स्थिति, भारतीय ज्ञान परंपरा और हिंदी,देवनागरी लिपि की वैज्ञानिकता आदि रहे। इस कार्यक्रम में भोपाल जिले के विभिन्न महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने हिस्सा गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ सुधीर कुमार शर्मा ने किया ।

प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ प्रज्ञा थापक, डॉ विजयलक्ष्मी राय, डॉ सुमन अग्रवाल सम्मिलित रहीं। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अपर्णा चौबे (सरोजिनी नायडू महाविद्यालय) ने प्राप्त किया गया। द्वितीय पुरस्कार नैनी तिवारी (शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या महाविद्यालय) ने प्राप्त किया गया। तृतीय पुरस्कार असरा सुल्तान (शासकीय विधि महाविद्यालय भोपाल) द्वारा प्राप्त किया गया। इसके अलावा सतीश ओझा ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। इस अवसर पर हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ सविता भार्गव ने उद्बोधन में कहा -"जिस भाषा में हम सोचते हैं उसी भाषा में यदि हम लिखेंगे तब हमारी भाषा समृद्ध होगी। "

डॉ सुधीर कुमार शर्मा ने प्रतियोगिता का उद्देश्य बताते हुए कहा- "हम हिंदी भाषा को जाने और अपने दैनंदिन काम हिंदी भाषा में करने का प्रयत्न करें। "

इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के हिंदी विभाग के सभी प्राध्यापक,विभिन्न महाविद्यालयों के दल प्रभारी,प्रतिभागी और शोधार्थी उपस्थित रहे।

पर्यटन शांति के लिए... आईआईएचएम जोड़ेगा कॉलेजों को, क्विज के जरिए देंगे संदेश

भोपाल। पर्यटन को व्यवस्थित, सुरक्षित और शांति के साथ आनंदमय बनाने की दिशा में प्रयास तेज हैं। जानकर, समझकर और अपनी जिम्मेदारी मानकर इसके लिए लोगों की सकारात्मक सहभागिता क्या हो, इसको लेकर भी मंथन जारी है। राजधानी स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट ने इसी धारणा को आगे बढ़ाने के लिए शुक्रवार को एक बहुआयामी आयोजन की रूपरेखा बनाई है।

इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट (IIHM) के प्राचार्य डॉ रोहित सरीन ने बताया कि इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, भोपाल 27 सितंबर को अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन दिवस पर विशेष कार्यक्रम आयोजित करेगा। जिसका विषय "पर्यटन और शांति" रखा गया है।

इस अवसर पर "QUIZZARD 3.0" नामक एक अंतर-महाविद्यालयी क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। डॉ. रोहित सरीन ने बताया कि इस दिन को मनाने का उद्देश्य पर्यटन के सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक और आर्थिक महत्व के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि इसे दुनियाभर में मनाया जाता है, ताकि पर्यटन की उस क्षमता को उजागर किया जा सके, जो जीवन, समुदायों और राष्ट्रों को बदलने की शक्ति रखता है।

डॉ सरीन ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. एके भट्टाचार्य, (IFS ), एमडी बम्बू एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट फाउंडेशन होंगे। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में अनुनय एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी की संस्थापक सुश्री माही भजनी मौजूद रहेंगी।

उद्योग एवं निवेश प्रोत्साहन के लिए हर जिले में हों सकारात्मक एवं ठोस प्रयास: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि सरकार की नीति है कि स्थानीय स्तर पर लोगों को अधिकाधिक संख्या में रोजगार मिले। इसके लिए उद्योगों के विकास और निवेश प्रोत्साहन के लिए राज्य सरकार उद्योगपतियों की पूरी मदद करेगी। लघु उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए बाजार उपलब्ध कराए जाएंगे। सागर संभाग के प्रमुख क्षेत्रीय उद्योगों जैसे पीतल, अगरबत्ती, फूड इंडस्ट्रीज, टूरिज्म, बीड़ी और फर्नीचर के उद्योग को बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएं। हमारा प्रयास है कि उद्योगपतियों का व्यवसाय दोगुना हो जाए। उन्होंने कहा कि उद्योग एवं निवेश प्रोत्साहन के लिए हर जिले में सकारात्मक एवं ठोस प्रयास किए जाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि उद्योग एवं निवेश के लिए लोगों को प्रोत्साहन एवं सहयोग की कमी नहीं रहेगी। हर जिले में अलग-अलग काम करने की संभावनाओं को तलाशा जाए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव वीडियो कांफ्रेंसिंग (वर्च्युअली) से समत्व भवन में 27 सितम्बर को सागर में होने वाली रीजनल इंन्डस्ट्री कॉन्क्लेव के संबंध में संभाग के जन-प्रतिनिधियों, उद्योगपतियों और प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा कर रहे थे।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि "एक जिला-एक उत्पाद" के अंतर्गत क्षेत्र के उत्पादों पर विशेष ध्यान दिया जाए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मेसर्स मीनाक्षी मेटल्स के एलएन चतुर्वेदी, मेसर्स पारसनाथ ग्लास टफ्फ प्रा. लि. सागर के राहुल जैन, मेसर्स इंस्प्रिट इंडस्ट्रीज, अर्ध-शहरीय औद्योगिक संस्थान ग्राम गौरगांय, छतरपुर के अर्पित अग्रवाल, एमआरपी एग्रो लि. टीकमगढ़ के मनीष जैन, योग्य इक्विपमेंट प्रा.लि. निवाड़ी के संतोष सूरी, खजुराहो पल्सेस निवाड़ी के राकेश अग्रवाल, होटल मोहन राज विलास पन्ना के मनोज केशरवानी से चर्चा की और सुझाव लिए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सागर संभाग में शिक्षा के क्षेत्र में काम करने के लिए भी निर्देशित किया।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कलेक्टर्स और कमिश्नर्स को निर्देशित किया कि कॉन्क्लेव की व्यवस्थाओं में अड़चने नहीं रहें। उन्होंने सभी जिलों में उद्योग विस्तार एवं निवेश संभावनाओं के संबंध में जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए की स्थानीय जन-प्रतिनिधियों और उद्योगपतियों के साथ विस्तृत चर्चा कर कार्य-योजना बनाएं। वर्तमान संसाधनों के साथ जो जहां से काम कर रहा है उसे मदद दिलाई जाए। खिलौने, मिल्क प्रोडक्ट, आटा मिल, राइस मिल आदि स्थापित करने की संभावनाओं पर होमवर्क कर काम शुरु किया जाए। स्व-सहायता समूहों को जोड़कर काम करें। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि वे सागर में 27 सितम्बर को रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि पन्ना रामपथ गमन एवं कृष्ण पाथेय में भी शामिल है। इस क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। पन्ना में मिलने वाले हीरे की कटिंग के लिए राज्य सरकार उपयुक्त व्यवस्था करेगी। निवाड़ी के विधायक श्री अनिल जैन ने कहा कि ओरछा में टूरिज्म की अपार संभावनाएं है, यहां पर पर्यटकों के लिए भोजन- आवास की बेहतर व्यवस्था करने से टूरिज्म को और बढ़ावा मिलेगा।

बैठक में स्थानीय जन-प्रतिनिधियों और उद्योगपतियों ने अपने- अपने जिले में उद्योग एवं निवेश की संभावनाओं के संबंध में सुझाव दिए। विधायक श्री शैलेन्द्र जैन ने सुझाव रखा कि अगरबत्ती उद्योग के लिए बाहर से बांस लाने पर अगरबत्ती की कीमत बढ़ जाती है, अत: प्रयास किया जाए कि गुणवत्तापूर्ण बांस का स्थानीय स्तर पर उत्पादन हो। उन्होंने बताया कि नौरादेही अभ्यारण्य को टाइगर रिजर्व घोषित होने से पर्यटकों की संख्या में वृद्धि हुई है। इस क्षेत्र के आस-पास पर्यटकों के लिए आवास और भोजन की उचित व्यवस्था किए जाने के सुझाव दिए। पन्ना जिले से विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि बफर जोन घोषित होने से यहां की कई माइंस बफर जोन में चली गई हैं। माइंस को लेकर कुछ क्षेत्र को चिन्हित कराने का सुझाव दिया गया।

बैठक में बताया गया कि 27 सितम्बर को सागर में आयोजित रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में पांच देशों, मंगोलिया के राजदूत गैनबोल्ड दंबजाव और थाईलैंड के महावाणिज्यदूत डोनाविट पूलसावत सहित ईरान, केन्या, अल्जीरिया आदि के प्रतिनिधि शामिल होंगे। बैठक में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन कश्यप, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोविंद सिंह राजपूत और उद्योग विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार, सांसद राहुल सिंह लोधी और स्थानीय विधायक गोपाल भार्गव, शैलेंद्र जैन, बृजेंद्र प्रताप सिंह वर्चुअली जुड़े।