14 अक्टूबर को किसानो की समस्याओं को लेकर एडीएम कार्यालय परिसर संभल में करेंगे आंदोलन
संभल।भारतीय किसान यूनियन (BRSS) द्वारा ग्राम - सोंधन मो. पुर में जन जागरण बैठक का आयोजन किया गया ।बैठक में बोलते हुए जिला अध्यक्ष संभल कामेन्द्र चौधरी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार किसान के हित में अच्छा कार्य कर रही है ।
परंतु जनपद में प्रशासनिक स्तर पर फैले भ्रष्टाचार के कारण किसान, अवाम को उसका लाभ नहीं मिल पा रहा है । पात्रों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है जबकि अपात्र लाभ ले रहे हैं जिससे आवाम नाखुश है । आने वाली 14 अक्टूबर को किसानो की समस्याओं को लेकर बड़े पटल पर ए डी एम कार्यालय परिसर संभल में आंदोलन किया जाएगा ।
संगठन विस्तार करते हुए कार्यकारिणी द्वारा दिनेश कुमार यादव को जिला सचिव संभल, मुनेश कुमार सैनी को युवा तहसील अध्यक्ष संभल, राकेश यादव को ग्राम अध्यक्ष, अतरपाल सैनी को ग्राम उपाध्यक्ष एवं साबिर अहमद को ग्राम उपाध्यक्ष, विजेंद्र यादव को ग्राम उपाध्यक्ष, चंद्रपाल सिंह को ग्राम उपाध्यक्ष एवं साबिर अहमद को ग्राम सचिव, मनोज यादव को ग्राम उपाध्यक्ष एवं इंद्रजीत सिंह सैनी को ग्राम सचिव नियुक्त किया गया ।
युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप शर्मा, युवा मंडल अध्यक्ष अरुण चौधरी, जिला अध्यक्ष संभल कामेन्द्र चौधरी, जिला उपाध्यक्ष संभल मिंकू चौधरी, जिला महामंत्री संभल अनमोल कुमार, ब्लॉक अध्यक्ष संभल बृजपाल सिंह, जिला अध्यक्ष संभल (संत मोर्चा) गंगानंद गिरि महाराज, सरदार गुरु वचन सिंह, हेमंत कुमार अशोक कुमार, राजपाल, संजीव, बंटी, उमेश आदि लोग उपस्थित रहे ।
Sep 25 2024, 20:53