आजमगढ़: गोमाडीह में लगा स्वास्थ्य मेला, 260 मरीजों को किया गया जांच
आजमगढ़। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के गोमाडीह में शुक्रवार को ग्राम प्रधान की ओर से स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। मेले में कुल 260 मरीजों को परामर्श एवं इलाज किया गया । मेले में पंजीकरण,बीपी एवं शुगर नापने तथा मरीजों के देखने के लिए अलग-अलग स्टाल लगाए थे। जनपद के अलग-अलग स्थानों से आए सर्जन डॉ. पीके राव, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. चंद्रकेश कुमार, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. राजेश यादव, फिजिशियन मुकेश सिद्धार्थ, डॉ. अविनाश कुमार गौतम, स्त्री रोग विशेषज्ञ सुषमा के अलावा डॉ. विजय कुमार, डॉ. पृथ्वी नाथ, डॉ. राजेंद्र यादव, डॉ. उपेंद्र नाथ, डॉ. राम अवतार, डॉ. सनोज कुमार, डॉ. अभिषेक कुमार, डॉ. आरएन सिद्धार्थ ,डॉ. सौरभ आदि ने अपनी सेवाएं दीं। इस अवसर पर , डॉ. राजेश कुमार गौतम ,मंगेश कुमार भारती, राहुल भारती, प्रधान उषा देवी, प्रधान प्रतिनिधि अनिल कुमार ,उमेश राय, सुखारी यादव ,सुनील दुबे, शशि शुक्ला, प्रमोद राय ,राधेश्याम मौर्य, केदार, दुर्गा यादव, कैलाश सिंह, श्री चंद ,खेलावन सरोज आदि ने सहयोग किया । डॉ. राजेश कुमार गौतम ने सभी का आभार व्यक्त किया।
Sep 22 2024, 11:59