शमशाबाद में बाढ़ का विकराल रूप,165 गांव प्रभावित,मंडी समिति कायमगंज का टीन शेड खाली करवाने की मांग
फर्रुखाबाद जय जवान जय किसान लोक शक्ति संगठन के पदाधिकारियो ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया है।
जिसमें कहा है कि कायमगंज मंडी समिति में तीन सेट खाली करवाने के लिए कई बार प्रार्थना पत्र एसडीम कायमगंज रविंद्र सिंह चौहान को दिया जा चुका है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है विकासखंड शमशाबाद क्षेत्र में भयंकर बाढ़ के चलते तराई के करीब 165 गांव प्रभावित हैं ।
जिसमें ग्रामीणों को करोड़ों रुपए की फसल व अन्य व्यंजन और माल का नुकसान ग्रामीणों को झेलना पड़ता है l यह क्षेत्र ज्यादातर अचनकापुर से 20 सहायक की मढैया तक जमीन खाली होने की वजह से गंगा का सारा पानी गांव में उतर आता है स्थिति को देखते हुए अचनकापुर से 20 से मढैया तक लगभग 4 से 5 किलोमीटर तक गंगा का तटबंध बनवा दिया जाए ।
जिससे यहां पर संक्रमित बीमारियां और किसी व्यक्ति को डूबने की समस्या ना हो वहीं बाढ़ राहत सामग्री फर्रुखाबाद के तराई क्षेत्र हैबतपुर गढ़िया से लेकर शमशाबाद क्षेत्र तक बाढ़ का मंजर अपना विकराल रूप ले चुका है लगभग एक दर्जन से ज्यादा गांवो का संपर्क शहर से टूट चुका है l इस भयंकर स्थिति को देखते हुए कम से काम ज्यादा संख्या में 9 बाय स्टीमर की सहायता व डॉक्टरों की टीम व मेडिकल व्यवस्था तत्काल उपलब्ध कराए जाने की मांग की है ताकि ग्रामीण के जान माल की सुरक्षा हो सके l
Sep 19 2024, 18:51