संडे मार्केट पर रोक लगाने पर व्यापारियों में उबाल, दर्जनों व्यापारियों ने डीएम को दिया ज्ञापन
फर्रुखाबाद फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले दर्जन दुकानदारों ने बुधवार को कलेक्टट पहुंचकर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया जिसमें कहा है कि शहर के फुटपाथ पर व्यापारी अपनी अपनी दुकानें "सण्डे मार्केट" के रूप में चौक से घुमना तक फर्रुखाबाद में लगाते हैं । उसी से अपने व अपने परिवार का भरण-पोषण करते है।
सण्डे को दुकानें लगाने पर रोक लगा दी गयी, जिस कारण हम लोगों के सामने रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गयी है। इस संबंध में फुटपाथ की दुकानदार लिखित रूप से देनें को तैयार है कि कोई भी दुकान मुख्य मार्ग पर न लगाकर फुटपाथ पर लगेगी और कोई भी रास्ता या मार्ग अवरूद्ध नहीं किया जायेगा।
व्यापारीगणों की दुकानें पूर्व की भांति त्योहार तक लगाने की अनुमति प्रदान की जाए l इस दौरान नितिन गुप्ता ,राम कश्यप
आमिर केशव पान्डेय ,मोहन अग्रवाल ,सचिन अग्रवाल ,
अमान ,अखिलेश सिंह, नौसाद, वसी, फैसल ,आसिफ, निहाल,शारुख
बबलू,रामू
अतीम,अनबर, सुमित,गौरव ,आमिर, सरताज, आशीषमिश्र
चाँद अहमद
Sep 18 2024, 18:51