स्वच्छता की बैठक में अधिकारियों को दिए डीएम ने दिशा निर्देश
फर्रुखाबाद l "स्वच्छता ही सेवा है"- 2024 विषय पर बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिला अधिकारी डॉक्टर वीके सिंह की अध्यक्षता में आयोजन किया गया l जिलाधिकारी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया। अनुमान है कि 48 घंटे पश्चात गंगा नही का जल स्तर बढ़ेगा।
बाढ़ प्रभावितों को राहत सामग्री का सतत वितरण जाये रहना चाहिए। रोग प्रभावित क्षेतों में इवा वितरण जारी रखें। गाँवों में सफाई कराएं व निरीक्षण भी करें। कल आयुष कैम्प अपरान्ह 02:00 बजे से लगेगा। आगामी समय में प्रभारी मंत्री के आगमन व निरीक्षण के समय संबंधित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि की उपस्थिति अवश्यंभावी है। सभी BDO अपने क्षेत्र की व्यवस्था के लिए जिम्मेदार होगे।
जिला चिकित्सालय का निरीक्षण होगा। इससे पूर्व जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सफाई अभियान होगा। ग्रामीण क्षेत्रों के सफाई कर्मी अपना होल साफ रखना सुनिश्चित करें।, स्वच्छता अभियान का शुभारम्भ सांसद विधायक करेंगे। स्वच्छता अभियान की कमान नगर पालिका, फईखाबाद संभालेंगे। सफाई अभियान में वार्ड मेंबर सफाई भी उपस्थित रहे l शुभारम्भ एम एल सी द्वारा भी किया जाए, चिकत्साधिकारी को निर्देशित किया कि सरकारी जिला पंचायत राज अधिकारी अपात्र व्यकि में आबास जांचोपरांत खाली कराएं। सभी विकास, सफाई व निर्माण ध्यान देना सुनिश्चित करें।
जनपर सुभारम्भ प्रातः 8 कार्यों पर ताकि प्रदेश समुचित स्तर पर अभियान कर बजे, अम्बेडकर मूर्ति स्थल से होगा। कल गंगा जलस्तर रह कर कार्य - बढ़ने पर सभी अधिकारी सचेत बैठक में संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी सहित राजन मिश्रा उपस्थित
रहे।
Sep 16 2024, 19:01